1703+ Fouji Shayari In Hindi | आर्मी शायरी

Fouji Shayari In Hindi , आर्मी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: March 3, 2024

Fouji Shayari In Hindi : #उन दो आँखों के आगे समन्दर भी हारा होगा जब मेहँदी वाली हाथों ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!! #वो छोरी खुशकिस्मत होया करे जिसका पति फौजी होया करे!!!

नमन है उस मां को, जिसने ऐसा सपूत दिया, जो हाथों में तिरंगा लिए, सरहद पर शहीद हुआ।

युद्ध के मैदान में शहीद योद्धा पर कभी शोक मत करो,युद्ध में जीवन का बलिदान करने वालों को स्वर्ग में सम्मानित किया जाता है।भारत माता की जय

#देश की महक हर फौजी की वर्दी से आती हैं उसकी हर धड़कन जय हिन्द के गाने गाती हैं!!!

ऐ वतन तेरे लिए हम हर हद से गुजरेंगे,मातृभूमि की रक्षा करेंगे,और हर तूफान से भीड़ जाएंगे,तभी हम अपने फौजी होने का वादा पूरा कर पाएंगे।

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.!!

कुत्तों की बड़ी तादाद से शेर मरा नहीं करते और भारतीय फौज किसी के बाप से डरा नहीं करते !

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,कितने खुशनसीब हैं वो लोग,जिनका खून वतन के काम आता हैं..!!

अपनी सोच को बदलने की कोशिश करोआतंकवादी बनने से अच्छा फौजी बनो

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की तोड़नी है दीवार नफ़रत की मेरी खुश नसीबी हे मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई इसकी खुश्बू सातों जनम में।

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।सेना है तो हम हैं।जय हिन्द

जिएंगे देश की शान के लिए,मरेंगे इसकी आन के लिए,लहू बहाएंगे तिरंगे के लिए,दुश्मनों की छाती चीर देंगे,अपनी वतन की हिफाजत के लिए।

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.वो फौजी होया करै.जय हिन्द

आप मौज में है क्योंकि आप के रक्षक फौज में है!

दुश्मन को हम मारकर अपनी भारत माँ को जीतते है।जो देश की खातिर हस्ते हस्ते कुर्बान हो जाये वही असली फौजी कहलाते है।

#वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं!!!

आर्मी तो है देश की शान,जिन्दादिली है जिसकी पहचान.

छिपकर करता है तू हमला, ये तो कायरता की निशानी है, क्या भारत इसका जबाब न देगा, ये समझना तेरी सबसे बड़ी नादानी है।

अपना घर छोड़कर जिसने सरहद को अपना ठिकाना बना दिया जान अपनी हथेली पर रखकर देश की हिफ़ाजत को अपना धर्म बना दिया

#मैगनीज का कवर होना और फौजी की Lover होने के लिए नसीब चाहिए!!!

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना,कभी तपती धुप में जल के देख लेना,कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,कभी शरहद पर चलकर देख लेना..!! -जय हिन्द

कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता, वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं।

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे,तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।

एक फौजी ज्यादातर बहुत कम ही जी पाता है, पर जितना भी जीता हैं देश की शान बान बरकरार बनाये रखने के लिए जीता है।

#यह बारिश की बौछारे और तेरा ना आना पागल कर जाता हैं मुझे तेरा मुड मुड कर देख जाना!!!

ना किसी धर्म के लिए जीते है ना ही किसी धर्म के लिए मरते है वो हमारे फौजी भाई हैं जो सिर्फ देश के लिए जीते है और देश के लिए मरते है।

आज़ादी की कभी श्याम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी कभी बदनामी न होने देंगे

अपना घर छोड़कर जिसने सरहद को अपना ठिकाना बना दिया,जान अपनी हथेली पर रखकर देश की हिफ़ाजत को अपना धर्म बना दिया..!!

ना कभी झुका ना कभी हारा, वो है भारतीय फौजी हमारा।

धूप हो या बरसात,दिन हो या रात,हम सब की सेवा के लिएपुलिस का है साथ।Happy Rakhi to Police Man 💐💐

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना कभी तपती धुप में जल के देख लेना कैसे होती है हिफाजत मुल्क की कभी सरहद पर चलकर देख लेना।

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं । एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।। सेना है तो हम हैं जय हिन्द

सलाम हैं इस देश की सेना को जो देशवासियों की खातिर सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं, अपनी नींद खोकर, हमें बेखौफ सुलाते हैं।

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैंऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है देश के उन वीर जवानों को सलाम

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,जब बात चलेगी हिंदुस्तान की..!!

हमारा तिरंगा हवा से नहीं, उन शहीदों की आखरी सांस से लहराता है जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करदी।

जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे..!!

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

देश की आन बान शान  और संतान भी हम देश की हैतीन रंगो से रंग हुआ तरिंग ही हमारी पहचान है

अपना लहू बहाकर वतन की सुरक्षा करते हैइसलिए तो हम भारतीय फौजी कहलाते है।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा.!

अगर अपनी माँ का दूध पिया हैक्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता हैजो छिप कर वार करे हम परवह कायर गीदड़ कहलाता है।

दुश्मन के घर में जो घुस के मारे ,वो इंडियन आर्मी होती है।

#बहुत स्ट्रोंग होती हैं वो लड़की जो फौजी से प्यार करती हैं क्योंकि फौजी की Feeling हर कोई नहीं समझ सकता!!!

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो, वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है…

#फौजी भी कमाल के होते हैं जेब के छोटे बटुएं में परिवार और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते हैं!!!

कभी सनम को छोड़ के देख लेना,कभी शहीदों को याद करके देख लेना,कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना..***वंदे मातरम ***

फौजी भी कमाल के होते है, जेब में छोटे बटवे में परिवार और दिल में हिन्दुस्तान रखते है !! 🌱मेरा भारत महान🌱

फ़ौजी में एक अलग ही बात होता हैं!!देश के लिए मर-मिटने का जज्बात होता हैं!!

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,मौत के साए में जो जिए जाते हैं….जय हिन्द

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैंऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान हैदेश के उन वीर जवानों को सलाम

#वीर शहीद जो ओढ़ कर आये हैं कफ़न उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन!!!

यदि कोई कहे कि उसे मौत से डर नहीं लगता, या तो वो झूंठ बोल रहा है या वो कोई भारतीय सिपाही है।

कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता हैतो अफजल अंदर से चिल्लाता है,“भारत माता की जय” Indian Army

कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो।अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो।।जय हिन्द

हमारा हर पल खुशियों से भरा हैक्योंकि देश की सीमा पर फौजी खड़ा है।

आम शक्श किसी के प्यार में आशिक़ बना फिरा घूमता है, और एक फौजी सिर्फ अपने वतन की महोब्बत का आशिक़ होता है।

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है,इसका रक्षा करना मेरी शान है,यही भारतीय सेना की पहचान है..!!

Àrmy 💂 tøh है Désh🌎 की शान,जिन्दादिली है jíski पहचान.

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया, जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया।

हमने यारी की तो यारी निभाएंगे भी तुम ने गद्दारी की तो तुम्हें मिटायेंगे भी।

आसान कोनी फौजी बनना,दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै।जय हिन्द

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान हैदेश के उन वीर जवानों को सलाम।जय हिन्द

#जो खतरों से लड़ा करे वो खिलाडी होते हैं लेकिन जो गर्दन कटने के बाद भी दुश्मन को मारा करे वो फौजी होते हैं!!!

जो अब तक ना खोला वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है ।।

बाज़ी लगा देंगे अपनी #जान की,जब बात चलेगी #हिंदुस्तान की।👮🏻‍♀️👮🦁

फोजियो के आगे तूफान भी आ रहा होगा जब स्वागन ऑरते अपने हाथों से मंगल सूत्र हाथों की चुडया उतारी होगी .|

हमेशा आगे है होता, वो देश की रक्षा का जिम्मा उठाता है इंडियन आर्मी का हर जवान सुरक्षा का एहसास दिलाता है।

इस देश में हर कोई आजादऔर हर कोई मनमौजी है क्योंकिसरहद पर खड़ा वह वीर फौजी है !

आसान कोनी फौजी कहलानारगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,कभी तपती धूप में जल के देख लेना,कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,कभी सरहद पर चल के देख लेनाजय हिन्द

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं..!!

Recent Posts