Fouji Shayari In Hindi : #उन दो आँखों के आगे समन्दर भी हारा होगा जब मेहँदी वाली हाथों ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!! #वो छोरी खुशकिस्मत होया करे जिसका पति फौजी होया करे!!!
#जिद पर अड़ जाये तो रुख मोड़ दे तूफानों का अभी तेवर ही कहाँ देखा हैं आपने फौजी भाइयों का!!!
आर्मी तो है देश की शान!!जिन्दादिली है जिसकी पहचान!!
देश भक्तों की मृत्यु से स्वतंत्र हुए है, हमकोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना भारत माँ की देन है, हम
कड़कती धुप और कपकपाते ठण्ड में भी खड़े है, ऐ दुश्मन हमारे इरादे पर्वत से भी बड़े है।
#ऐ जिंदगी जब तुझे समझ लिया तो मौत क्या चीज हैं तू ही बता ऐ वतन तुझसे बड़ी भी कोई चीज हैं!!!
नींद उड़ गई है यह बात सोच करकि हमने क्या किया देश के लिए आज फिर सरहद पर खून बहा है सिर्फ मेरी नींद के लिए
हमें ढूंढ़ने के लिए आपको और बेहतर होना पड़ेगा हमें पकड़ने के लिए आपको और तेज़ होना पड़ेगा लेकिन हमें हराने के लिए…. शायद आप मज़ाक कर रहे हैं।
फोजी अपनी जवानी!!हिन्दुस्थान के लिए नाम कर देता है!!जय हो भारत माता की!!
#जिनके होठों पे हँसी और पाँव में छाले होंगे हाँ वही लोग मेरे वतन के चाहने वाले होंगे!!!
हम गिरेंगे उठाएंगे फिर चलेंगेहम अपनी मंजिल पर फतेह जरूर करेंगे
दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा, या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा.!
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता हम वहाँ भी क़दम रखते हे जहाँ कोई रास्ता नहीं होता
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,हम वहाँ भी क़दम रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता..!!
#हर फौजन यही दुआ करती हैं भगवान उससे लम्बी उम्र उसके पति को दे!!!
रिव्वायत सी बन गयी हैंदेशभक्ति तो जनाबबस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.जय हिन्द
पूरी रात जागने वाले जरूरी नहीं आशिक़ ही हो,वो हिन्दुस्तान पर मर मिटने वाले जवान भी हो सकते हैं।Respect Indian Army
जब आप खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो जब आँख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो
हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे, या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे ! भारतीय सेना !
#वो नशा कहाँ बाबु सोना के प्यार में जो नशा हैं हाथ में तिरंगा लिए फौजी के किरदार में!!!
अपनी माँ से पहले भारत माँ की रक्षा वो करता है, फौजी है वो अपने जज्बात से पहले फर्ज निभाता है.
#ना तो हमें कश्मीर में ससुराल चाहिए ना ही हमें वहाँ कोई मकान चाहिये बस हमारा एक भी फौजी अब तिरंगे में लिपट कर ना आये अब बस ऐसा ही हिंदुस्तान चाहिए!!!
उड़ोगे हमारी नींदे अगर तो हम चैनो सुकून भी छीन लेंगे अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से दोबारा आँख दिखाए तो जमीन भी छीन लेंगे
जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.जय हिन्द
#ठंड उनको लगती हैं जिनके कर्मो में दाग हैं हम तो फौजी हमारी तो आँखों में भी आग हैं!!!
दूध मांगोगे तो खीर देंगे,अगर उंगली उठाई हमारे HINDUSATN पर तो चीर देंगे
सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान हैजन्म दिया उसने एक वीर जवान कोजिसकी जिंदगी अब देश के नाम है।
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया….जय हिन्द
#कितने भी ब्रांडेड कपडे पहन लो फौजी ड्रेस के आगे सब फेल हैं!!!
वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगाशहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा
#वतन की मोहब्बत में खुद को तपायें बैठे हैं मरेंगे वतन के लिये शर्त मौत से लगाये बैठे हैं!!!
सारे जहाँ से अच्छाहिंदुस्तान हमाराहम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।परबत वो सबसे ऊँचा हमसायाआसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।
❣️Army Lover❣️ 😎क्यों मरते हो 🤨Yaro 👰सनम के Liye💢 ना देगी दुपट्टा 🧣कफ़न Ke💥 Liye मरना😍 Hai तो मरो वतन🌐 Ke Liye 🇮🇳“तिरंगा” Milega 🛌कफन Ke Liye😎
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे,जब तक रहेगी एक बूंद भी लहू कीभारत मां का आंचल कभी नीलाम नहीं होने देंगे।
आसान कोनी फौजी कहलाना, रगों में जज्बाता की जगह लोहा भरना पड़े हैं ।। जय हिन्द
मेरे चेहरे पर खुशी है क्योंकिबॉर्डर पर खड़े मेरे भाई है,रक्षाबंधन का पर्व आया है तोमेरी तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाई है।
जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं, जो जख्मी होने के बाद भी दुश्मन को मार गिराए उसे फौजी कहते हैं.
#पगली तेरी याद तो आती हैं पर वतन के मोहब्बत में दम ज्यादा हैं!!!
#वो नशा कहाँ बाबु सोना के प्यार में जो नशा हैं हाथ में तिरंगा लिए फौजी के किरदार में!!!
ये भारतीय सेना है, दुश्मन के घर में घुसना भी जानती है, और घुसकर उन्हें मारना भी जानती है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है!हम लहरायेंगे हर जगह यही तिरंगा,हमें नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!!
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं, वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं।
वा छोरी खुशकिस्मत होया करै, जिसका पति फौजी होया करै. जय हिन्द
#हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया!!!
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का , यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा,सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है..!!
पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,दुश्मन की औकात नही, ये अपनो की गद्दारी है.
न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हे भारत माता के विरो ने दुश्मनो को चुन – चुन करके मारा हे
हौसला बारूद रखते हे वतन के कदमों में जान मौजूद रखते हे हस्ती तक मिटा दे दुश्मन की फौजी हे हम फौलादी जिगर रखते हे
फौजी देश के लिए अपनी जान लुटा देते है, ये शान से मरते हुए हमें जीना सिखा देते है !
“न झुकनेदिया तिरंगेको न युद्ध कभीये हारेहैं✌ भारतमाता तेरेवीरों नेदुश्मन चुनचुन करमारे हैं
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने कायही तो मजा है फौजी होकर जीने का
#आत्मा ही नहीं दिल भी रोता हैं जब कोई फौजी देश के लिए शहीद होता हैं!!!
वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफ़न!!उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन!!
हमारे कल के लिए एक फ़ौजी!!उनका आज न्योछावर करता हे!!
जो पानी से नहाता है वह सिर्फ लिबास को बदलता है, और जो पसीने से नहाता है वह इतिहास को बदलता है.!
तेरे खिलाफ़ क्या तूफान, क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे!!आज बाधा बनके जो खड़े हैं, कल तुझे ये सलामी करेंगे।
छिपकर करता है तू हमला,ये तो कायरता की निशानी है,क्या भारत इसका जबाब न देगा,ये समझना तेरी सबसे बड़ी नादानी है।
सेना के नोजवान जब उठते हैं तो निजाम बदल जाते हैं ।भगतसिंह जैसे लोग तो आज भी पैदा होते हैं बस उन सबके नाम बदल जाते हैं।
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैंमरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जल के देख लेना,कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल कर देख लेना..!!
#कश्मीर में कभी सर्दी नहीं होती मुम्बई में कभी गर्मी नहीं होती मुझे भी शौक हैं घर जाकर त्योंहार मनाने का अगर ये जिस्म में वर्दी नहीं होती!!!
फ़ौजी में एक अलग ही बात होता हैं, देश के लिए मर-मिटने का जज्बात होता हैं.
#नौकरी फौज की होगी समय सर्दी का होगा चिता बारूद पर जलेगी और कफ़न वर्दी का होगा!!!
कोई छूटा हुआ भारत का टुकड़ा,कश्मीर पाने की कोशिश कर रहा है,जैसे कोई टूटा हुआ नाखून,फिर हाथ पाने की कोशिश कर रहा है…!!
वतन की मोहब्बत में हम खुद को तपाते बैठे हैं, मरेंगे सिर्फ वतन के लिए, शर्त मौत से लगाए बैठे हैं.!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!!
ना कोई दर्द, ना कोई आराम,बस जिंदगी है देश के नाम..!!
कितने इश्क़ लिख गये, कितने इश्क़ सिखा गये,असली इश्क़ क्या होता है, पुलवामा के शहीद दिखा गये.
तिरंगे को हम लहरा के आयेंगेया फिर तिरंगे में लिपट कर आयेंगे
जिनके होठों पे हंसी,और पांव में छाले होंगे।हां वही लोग मेरेवतन के चाहने वाले होंगे
हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है,ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।
पूरी रात जागने वाले जरूरी नही की आशिक ही हो, वो हिंदुस्तान पर मर मिटने वाले सैनिक भी होते है।