493+ Fool Shayari In Hindi | फूल शायरी

Fool Shayari In Hindi , फूल शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: October 18, 2023

Fool Shayari In Hindi : अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है, माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है. बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है, मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले।

हर साल अप्रैल में उसे प्रपोज करता हूँ शायद हां बोल दे !!पर पगली हर बार हंस के बोलती है !!“जानू next Round में !!

आपकी तारीफ क्या करू मै आप बर्फ की तरह Cool है,आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,अब ज्यादा नाराज मत हो क्योकि आज अप्रैल फूल है।।

फूल बिखराता हुआ मैं तो चला जाऊँगा,आप काँटे मेरे राहों में बिछाईये तो सही |

अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है, माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है

जिंदगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुश्बू है. प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है. अगर जिंदगी एक दर्द है तो दोस्ती उसकी दवा है |

इस कदर हम आपको चाहते हैं !!कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं !!यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं !!लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं !!

बिना धूप के कोई फूल खिल नहीं सकता और बिना प्रेम के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता

किसी ने मुझ से कह दिया था ज़िंदगी पे ग़ौर कर, मैं शाख़ पर खिला हुआ गुलाब देखता रहा.,

जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है,जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैंं|

आप कहते हो कि हम आपको याद नहीं करते !!पर माँ कसम जैसे ही कैलेंडर पे नज़र मेरी गयी !!याद मुझे सबसे पहले आपकी आ गयी !!!! HAPPY APRIL FOOL’S DAY !!

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी, मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी, जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ, हार कर खुशियां मनाना भी ज़िन्दगी है.,

फूल जैसे लोग अक्सर,काटो जैसे अल्फाज बोलते हैं |

आज ka दिन आप सभी के दिमागों में अकल लाये !!इसलिए सभी मूर्खो को मूर्खो के त्यौहार की शुभकामनाये !!

आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आए, तो बात बन जाए !!आप जैसे बेवक़ूफ़ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे !!तो अप्रैल फूल बन जाए !!

तुझे दुनिया की सारी खुशियां देना चाहता हूँ मैं, जिन-जिन राहो पर तू चलती हैं उन राहो पर फूलो की बौछार करवाना चाहता हूँ मैं।

एक ही इंसान आज तक मुझेअप्रैल फूल बना पाया है।👇मेरा ससुर। ..😣🤣

आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ, हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ.

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.,

यदि आप अपने हाथ में एक फूल लेते हैं और वास्तव में इसे देखते हैं, तो यह क्षण भर के लिए आपकी दुनिया है।

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप, मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप, लोग चाहे कुछ भी कहे आपको, लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप.,

पप्पू: अगर दुनिया के सभी इंसानों का चेहरा एक जैसा होता तो क्या होतागप्पू: वही होता जो गैस सिलिंडर का होता हैकभी इस घर तो कभी उस घर

अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता है जिसे हम छोड़ भी नहीं सकते और तोड़ भी नहीं सकते। तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा और छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा।

जिंदगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुश्बू है. प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है. अगर जिंदगी एक दर्द है तो दोस्ती उसकी दवा है.

इस कदर हम आपको चाहते है की !!दुनिया वाले देख के जल जाते है !!यु तो हम सभी को उल्लू बनाते है !!लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते है अप्रैल फूल्स !!

आपकी तारीफ क्या करूँ !!आपतो ‘ICE’ की तरह कूल हैं !!आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है !!अब ज्यादा नाराज़ मत होना क्योंकि आज अप्रैल फूल है !!

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती, मैं जवाब बनता अगर तू सबाल होती, सब जानते है मैं नशा नही करता, मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती.,

अभी-अभी जिसे में एक प्यारा सा फूल देकर आय हूँ, खुदा कसम उसे मैं अपनी जिंदगी मानता हूँ।

सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ, जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ

फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैंकाँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं |वसीम बरेलवी

तारो से पहाड़ो से या हमसे पूछ लो हर तरफ आपका ही किस्सा हैं चाहे जहा से पूछ लो

तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया, बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया, याद है वो हमारी पेहली मुलाकात, तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया.,

हाँ, अप्रैल फूल डे दुनिया भर में मनाया जाता है!

तू वादा किया था मैं मानता हूं तू वादा किया था !!मैं मानता हूं तू जहर पिया था यह भी मैं जानता हूं !!

आपकी जिंदगी में भी खुशियों के फूलो की बौछार हो, खुदा करे कभी भी आपकी जिंदगी में किसी चीज की कमी ना हो।

मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैं, रोज आंखों से तू ही तो बरसती हैं, किसी गुलाब की बेटी है तू शायद, इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं.,

हम जान छिड़कते हैं जिस फूल की ख़ुशबू पर वो फूल भी कांटों के बिस्तर पे खिला होगा।

आप बागों के सबसे हसीन गुल हैं !!हम तो बस आपके कदमों की धूल हैं !!अब ज्यादा गुरुर मत करना !!क्योंकि आज अप्रैल फूल है !!

माँ-बाप होते हैं माली, जो हमें सींचकर फूल बनाते हैं जब हम बीज होते हैं, तब भी हम पर भरोसा जताते हैं।

सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ, जिस रास्ते से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ.

आज कोई फूल ही बनाने के लिए !!मुझसे प्यार का इज़हार करदो !!

स्वर्ग से तीन चीजें हमारे पास रहती हैं तारे, फूल और बच्चे।

हमे क्या जरूरत खुशबू लगाने की तेरी मोहब्बत में महक कर गुलाब हुए है.

किसने कहा पगली तुझसे कि, हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं, हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं, जिस अदा से तू हमें देखती है.,

फूल से आशिक़ी का हुनर सीख ले तितलियां ख़ुद रुकेंगी सदायें न दे

तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है, खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है? गुलजार

प्यारे हो, खूबसूरत हो, दिमाग वाले हो, पता करो कि आज ये अफवाह कौन फैला रहा है। Happy April Fool Day

किन्ना सोणा तेनु, रबने बनायाकिन्ना सोणा तेनु, रबने बनाया.....मैंने तेनु इक दिन पहलेएप्रिल फूल बनाया

आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ,हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ |

फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता, आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता।

माना जाता है, जब जूलियन से ग्रेगोरियन में कैलेंडर का परिवर्तन शुरू किया गया था, इसलिए यह दिन मनाने का सबसे आम कारण बना।

ना जाने कितनी बार आज मैंने !!मुर्ख कहा है तुझे !!बस बहुत हो गया तुझे मुर्ख कहना !!इतना सच बोलने की आदत कहा है मुझे !!

दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.,

आपको फूल की क्या ज़रूरत !!आप तो खुद ही एक फूल है !!वो भी बड़ी वाली !!

गुलाब का फूल बागो में खिल रहा है, चमेली का फूल चमन में महक रहा है, कमल का फूल पानी में तैर रहा है, और अप्रैल का फूल मेरा एसमएस पढ़ रहा है।

ना जाने कितनी बार आजमैंने मुर्ख कहा है तुझे,बस बहुत हो गया तुझे मुर्ख कहना,इतना सच बोलनेकी आदत कहा है मुझे…!😋😂Happy april fool day.😂

अपनी यादों की ख़ुशबू भी हमसे छीन लोगे क्या किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो

गुलाब का फूल बागो में खिल रहा है; चमेली का फूल चमन में महक रहा है; कमल का फूल पानी में तैर रहा है; और अप्रेल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।

गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे, जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे, तुम इन्हें रखना संभाल के सनम, यही भरे है प्यार से हमारे.,

रूठ जाए अगर किस्मत तो मनाकर देख लो फूल मेहनत के हथेली पर बनाकर देख लो

इस कदर हम आपको चाहते हैं !!कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं !!

अब के हम बिछड़े तो शायद ख़्वाबों में मिलें जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें।

एक पागल था एक बिलकुल पागल था !!एकदम पागल था पागलों का पागल था !!लेकिन घबराओं नहीं आपके सामने कुछ भी नहीं था !!!! हैप्पी अप्रैल फूल्स डे !!

कितना महफूज़ था गुलाब काटों की गोद में लोगो की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया

तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है,खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है?गुलजार

आपकी तारीफ क्या करूं, आप तो बर्फ जैसे कूल है।आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है।अब ज्यादा नाराज मत होना क्योकि आज अप्रैल फूल है।।

शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे, ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।

महसूस तो करते है मगर छू नहीं सकते तुम फूल नहीं, फूल की खुशबू की तरह हो

इन हसीनों से रस्में वफ़ा और दिल लगाना सरासर भूल है,जिस दिन ये इक़रार करें मोहब्बत का !!समझ लेना उस दिन अप्रेल फूल है !!!! अप्रेल फूल मुबारक !!

आनेवाला कल तुम्हारा है, तुम्हारा था, तुम्हारा ही रहेगा… उस पर तुम्हारा ही हक है. सोचो क्यों? क्युकी कल 1st अप्रैल है. Happy fool day

उसके गले लगने की खुशबु अब भी मुझसे आती है ना जाने कैसे वो दूर रहकर भी मुझे दीवाना बनाती है।

आंखे आंखे कैसी आंखे आँखों में गये भूल,मै क्या आपने मुस्कुरा कर देखा मुझको,वो कहती अप्रैल फूल।।

लोग काँटों से बच के चलते हैं,मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं |

Recent Posts