Fool Shayari In Hindi : अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है, माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है. बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है, मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले।
हम जान छिड़कते हैं जिस फूल की ख़ुशबू पर वो फूल भी कांटों के बिस्तर पे खिला होगा माधव मधुकर
रंगीन हो तुम रंगों से भी ज़्यादा,ख़ूबसूरत हो तुम ख़ूबसूरती से भी ज़्यादा,अगर ऐसा सोचते हो तो बेवक़ूफ़ हो तुम सबसे ज़्यादा।
तुम कहते थे ना कि मेरा भी दिन आएगा !!देखो दोस्त !! आज आ गया 1अप्रैल !!
जो फूलोँ को देखकर मचलते हैं, उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।
आज कोई फूल ही बनाने के लिए !!मुझसे प्यार का इज़हार करदो !!
अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता है जिसे हम छोड़ भी नहीं सकते और तोड़ भी नहीं सकते। तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा और छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा
बेवकूफ है वो लोग जो ८ फरवरी को प्रपोज करते हैं,समझदार तो वो है जो १ अप्रैल को प्रपोज़ करें,मान गयी तो कूल,ना मानी दो दीदी, अप्रैल फूल।
हंसना तो हर दिन है लेकिन !!इस दिन जोर से हंसो और हंसाओं !!यार-दोस्त, रिश्तेदारों को मूर्ख बनाकर !!अप्रैल फूल मनाओ !!
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है, मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िन्दगी है, जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ, हार कर खुशियां मनाना भी ज़िन्दगी है.,
आज लड़की को प्रपोज करने केलिये बहुत ही अच्छा मुहुर्त है,1st April पता है क्यो ?👍अरे मान गयी तो cool वर्ना कहे देना बहनाApril Fool…😜🤣
आपकी तारीफ क्या करूँ, आप तो बर्फ की तरह कूल है, आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है, अब ज्यादा नाराज मत होना, क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
एक ही इंसान आज तक मुझे अप्रैल फूल बना पाया है !!मेरा ससुर !!
आप बागों के सबसे हसीं गुल है !!हम तो बस आपके कदमों की धूल है !!अब ज्यादा गुरूर मत करना !!क्योंकि आज अप्रैल फूल है !!
उसने मुझे प्यार दिया सरस्वती समझकर, उसने मुझे प्यार दिया सरस्वती समझकर, पर मैंने उसको जला दिया अगरबत्ती समझकर। हैप्पी अप्रैल फूल्स डे।
हमें कोई काटा चुभा ही नहीं होता, हमारा दिल अगर नाजुक फूल न होता।
सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ, जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ.
मोहब्बत की नजर से किसी और को देखा नहीं मैंने, सूख गया तेरी गुलाब मगर फेका नहीं मैंने।
सुंदर हो, सुशील हो, प्यारे हो, खूबसूरत हो, दिमाग वाले हो, पता करो कि आज ये अफवाह कौन फैला रहा है। Happy April Fool Day
कल तुम्हारा है तुम्हारा था तुम्हारा ही रहेगा !!उस पर केवल आपका ही हक है !!पता है क्यों क्योंकि कल पहला अप्रैल है !!
सोच रहे हैं की आज एक खूबसूरत सा गुलाब देकर कह ही देत है उनसे की हम आपको चाहते हैं अपने पूरे मन से।
फूल बनकर हम महकना जानते हैं, मुस्कुरा के हम गम भूलना जानते हैं, लोग ख़ुश होते हैं हमसे क्योकि, बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं.,
इन हसीनों से रस्म-ए-वफ़ा !!और दिल लगाना सरासर भूल है !!जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का !!समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है !!
जैसे फूल बनाते हैं बगीचे को सबसे सुंदर, वैसे ही आप बनाती हमारी जिंदगी को सबसे सुंदर।
प्रेम ही एकमात्र ऐसा फूल है जो बिना मौसम की सहायता के बढ़ता और खिलता है।
प्यार के समंदर में डूबना चाहते है, प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है, एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है, हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है.,
आपकी तारीफ क्या करूँ, आपतो ‘ICE’ की तरह कूल हैं !!आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है !!अब ज्यादा नाराज़ मत होना क्योंकि आज अप्रैल फूल है !!
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.,
बेटियों के लिए भी हाथ उठाओ दोस्त !!खुदा से सिर्फ बेटा नहीं मांगा करते !!
इक फूल है, फूल किधर जायेगी, बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी।
हर दिन सुबह चिड़िया चेह्चाहाती हैं बाग़ का हर फूल तेरी याद दिलाती हैं पता नहीं आप हमें चाहते हो या नहीं पर हमें आपको बहुत जादा याद आती हैं
मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार !!पर मूर्खो के सरताज को तहे दिल से !!हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
अब आपकी तारीफ मे क्या ही बोले हम, गुलाब के फूल जैसी सुन्दर हैं आप बस यही कहना चाहते है हम।
वो सहन-ए-बाग़ में आए हैं मय-कशी के लिएखुदा करे के हर इक फूल जाम हो जाए |नरेश कुमार ‘शाद’
ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं, जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं.
कोई काँटा चुभा नहीं होता,दिल अगर फूल-सा नहीं होता |
मेरे आने से पहले फूलों को बिछाना कोई नहीं है, मेरा उससे बड़ा दीवाना।
ख़ूबसूरत गुलाब मोहब्बत का पैगाम देते है, आज भी इश्क में आशिक अपनी जान देते है.
वो फूल नही, फूलों की टोकरी थी,वो सचमुच कमाल की छोकरी थी |
दर्द के फूल भी खिलते हैं, बिखर जाते हैं, जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते हैं।
ख़ूबसूरत गुलाब मोहब्बत का पैगाम देते है,आज भी इश्क में आशिक अपनी जान देते है |
जैसे फूलों के साथ बाहर हैं,वैसे ही हर दिल में एक दिलदार है |
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.,
तू सवाल नहीं तू पहेली है !!मेरी मंज़िल तू नहीं तेरी सहेली है !!अप्रेल फूल मुबारक !!
इन हसीनो से रस्मे वफ़ा !!और दिल लगाना सरासर भूल है !!जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का !!समझ लेना उस दिन अप्रेल फूल है !!
वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा परवीन शाकिर
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं तोड़ने वाले को भी खुशबू की सजा देते है.
आप बागों के सबसे हसीन गुल है, हम तो बस आपके कदमों की धुल है।अब ज्यादा गुरूर मत करना क्योंकि आज अप्रैल फूल है।।
एक पागल था !!बिलकुल पागल था !!एकदम पागल था !!पागलों का पागल था !!लेकिन घबराओ नहीं !!आपके सामने कुछ भी नहीं था !!
फ़िजा में महकती शाम हो तुम, प्यार का छलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाये फ़िरते हैं हम याद तुम्हारी, मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.,
आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे, आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे.
कागज का फूल भी महकता है, जब कोई मोहब्बत से दे जाता है.
अकल आपकी बढे अपार !!कोई भी आपको मुर्ख ना कहे मेरे यार !!इसलिए मुबारक हो आपको मूर्खो का पावन त्यौहार !?
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरहनाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरहगम में भी आप हस्ते रहे फूलो की तरहचाहे हम रहे या न रहे
मूर्खों के इस शुभ एवं पवित्र पर्व पर !!मूर्खों के बेताज बादशाह को !!दिल की गहराई से हार्दिक बधाई एवंम शुभकामनाएँ !!!!अप्रैल फूल मुबारकबाद !!
वो सहन-ए-बाग़ में आए हैं मय-कशी के लिए खुदा करे के हर इक फूल जाम हो जाए नरेश कुमार ‘शाद’
तुम कहते थे ना !!कि मेरा भी दिन आएगा !!देखो दोस्त आज आ गया !!
तुम कितने भी फूलो की खुश्बुओं को अपने बदन में समा लो, पर हमारी खुश्बूं तो तुम्हारी संसो मैं है।
सुशील हो, प्यारे हो, खूबसूरत हो, दिमाग वाले हो, पता करो कि आज ये अफवाह कौन फैला रहा है। Happy April Fool Day
जब तुम आईने से दूर जाते हो तो आईना कहता है “अप्रैल फूल अप्रैल फूल !!
मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार पर मूर्खों के !!सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!शुभ अप्रेल फूल !!
फूल बिखराता हुआ मैं तो चला जाऊँगा, आप काँटे मेरे राहों में बिछाईये तो सही.
संस्कारी हो, सुंदर हो, सुशील हो, प्यारे हो, खूबसूरत हो, दिमाग वाले हो, पता करो कि आज ये अफवाह कौन फैला रहा है। Happy April Fool Day
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं !!लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं !!हैप्पी अप्रैल फूल !!
जब आप आईने के पास जाते है तो आइना कहता है,ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल जब आप आईने से दूर जाते है तो आइना कहता हैअप्रैल फूल अप्रैल फूल।।
अजीब ख्वाहिश में हम खो जाए, तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए, हम पे तुम एक एहसान तो करदो, एक बार अपना दिल हमारे नाम तो करदो.,
कांटों से घिरा रहता है चारों तरफ से फूल फिर भी खिला रहता है, क्या खुशमिजाज़ है।
रंगीन हो तुम रंगों से भी ज्यादा !!खूबसूरत हो तुम ख़ूबसूरती से भी ज्यादा !!अगर ऐसा सोचते हो तो !!फूल हो तुम सब से ज्यादा !!अप्रेल फूल मुबारक !!
आपकी तारीफ क्या करूँ,आप तो आइसक्रीम की तरह कूल हैं,आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,अब ज्यादा नाराज़ मत होना ,क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
आप बागों के सबसे हसीं गुल है, हम तो बस आपके कदमों की धूल है, अब ज्यादा गुरूर मत करना, क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
उसने मुझे प्यार दिया सरस्वती समझकर,उसने मुझे प्यार दिया सरस्वती समझकर,पर मैंने उसको जला दिया अगरबत्ती समझकर,हैप्पी अप्रैल फूल्स डे।।
ये नर्म मिजाज़ी है कि फूल कुछ कहते नहीं वरना कभी दिखलाइए कांटों को मसलकर
दर्द के फूल भी खिलते है, बिखर जाते है, जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है.