576+ Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi | flirt shayari

Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi , flirt shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: April 6, 2025

Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi : तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं, कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं। जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे, हम सँभलते रह जायेंगे, तुम फ़िरसे फिसलाओगे।

इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है क्या बताए ये राज़ कैसा है लोग कहते है आप चांद जैसे हो मगर सच तो यह है की चांद आपके जैसा है।

सुना है रब कि कायनात में,एक से बढ़कर एक चेहरे हैं… मगर मेरी आँखों के लिए सारे जहाँ में, सबसे खुबसुरत सिर्फ तुम हो…

पहले मोहब्बत पर नहीं था मुझे ऐतबार जबसे तुझे देखा है मेरी नियत ही बदल गई।

पहली #मुलाकात अब भी याद है, उनको देर हो रही थी, फिर भी मेरा हाथ_पकड़ रखा था !

जब कभी तुम..हमे याद कर के मुस्कराओ हम समझ लेंगे ..हमारी दुआ कबूल हो गयी…….

जो हुक्म करता है, वो इल्तज़ा भी करता है, आसमान कही झुका भी करता है, और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले, इन्तेज़ार मेरा कोई वहाँ भी करता है।

खुशी से अपना दिल आबाद करना,हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।

चांद सा तेरा मासूम चहरा तू हया की एक मूरत है तुझे देख के कलिया भी शर्माए तू इतनी खूबसूरत है।

लोग होते होंगे खूबसुरत…तूम तो कतई जहर हो…

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं

आख़िर कैसे छोड़ दू आपसे मोहब्बत करना, माना तुम किस्मत में नहीं, पर दिल में सिर्फ तुम ही हो.

सितम सारे हमारे छाँट लिया करो, नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करो।

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम, तड़पते दिल की आस हो तुम, बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम, फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम..!!

लोग कहते है खूबसूरत चहरा नहीं दिल होना चाहिएमैंने कहा लोगो को फिर पहले चहरा नहीं दिल देखना चाहिए।

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना, ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी, ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना |

चल काजल लगा ले पलकों पर..क़त्ल का नया इतिहास रचते हैं,आज शाम मेरी महफ़िल में आना..हम एक ग़ज़ल तेरे नाम लिखते हैं..!!

चिरागो में अगर नूर न होता,तो तनहा दिल इतना मजबूर न होता,कसम से हम आपसे मिलने जारूर आते,अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता.

तुम पूछ लेना सुबह से,न यकीन हो तो शाम से,ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

प्यार_तब नहीं होता जब आप चाहते हो.., प्यार तब हो जाता है जब_आप किसी में खुद को ढूंढ लेते हो..!!

तेरे इश्क की जंग में, हम मुस्कुराके डट गए,तलवार से तो बच गए, तेरी मुस्कान से कट गए।

गणित पढ़ते पढ़ते बरसो गुजर गए आपकी आँखों मे झाँका तो जाना सब शून्य है…

जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो, बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो.!!

मेरी किस्मत की लकीरों का तुम ताज बन जाओ… कल की बात छोड़ो तुम मेरे आज बन जाओ…

तेरा यूं ऊँगली दाँतों तले दबाकर मुस्कुराना,हाय!!! मेरी जान लेगा एक दिन ये जाने जाना।

मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है, मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं.

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है दूर हो हमसे तुम्हारी खता है, दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी, जिसके नीचे I Love You लिखा है.

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

आज मौसम में अजीब सी बात है, बेकाबू से हमारे ख्यालात है, जी चाहता है चुरा लूँ आपको आपसे, पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है।

हमको समुंदर का खौफ न दो जनाबहमने हंसते गालों.मे भँवर देखे हैं

तेरी सूरत में चांद नज़र आया तेरी बातों में ईमान नज़र आया तू मेरे क़रीब आजा इस कदर क्युकी हर रात तेरा हुस्न नज़र आया।

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

घंटो तक उनकी मौजूदगी एक तरफ,और जाते वक्त उनका ,पलट के देखना एक तरफ…!!!

जब बात निकली है दिल से, तो दूर तलक जाएगी, तू बस ठहर जा कुछ पल, तुझे तो मितवा की तलब लग जाएगी।

हम तबाह भी हो जायेंगे तुम क़यामत बनो तो सही

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नूर कर दे, जुदा ना हो सकूं इतना मगरूर कर दे, मेरे दिल में बस जाए वफ़ा तेरी, किसी और को ना देखूँ मुझे इतना मजबूर कर दे।

आँखे बयां करती है, दिल में छिपे राज़ जब बज रहे हो दिल में मोहब्बत के साज़

तेरा हंसना भी क्या मुसीबत है,में यहां कोई बात करने आया था

बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम, अक्स तेरा देख कर कह दे ना कोई बेवफा।

तुम्हे देखने की जो आदत पड़ी हैं न….की हर चेहरा ही हमे अब तुमसा दिखता हैं…

कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे एतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ.

तुम ही तुम दिखते हो हमेकुछ तो हुआ ज़रूर है!ये आईने की भूल है यामेरी निगाहों का कसूर है!!

ख़ुदा बचाए तेरी मस्त मस्त आँखों से फ़रिश्ता हो तो बहक जाए ये लड़का क्या है….!!

अगर इजाजत हो आज बारिस की बुँदे जो आपके होठो पे गिरे है उन बूंदों को हम होठो से उठाना है

जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे, हम सँभालते रह जायेंगे, तुम फ़िर से फिसलाओगे।

शाम की लाली, रात का काजल, सुबह की तकदीर हो तुम, चलती फिरती रामसेतु हो, साँस लेती काश्मीर हो तुम!!

तेरे हाथों की मेहंदी देखकर हम फिदा हो गये…! सीना खाली रह गया और दिल तुम ले गयें…!!

तुम्हे हर वक़्त देखना मेरी आदत बन गई है तुम्हे खुदा से मांगना मेरी इबादत बन गई है।

गुलाब जैसे सुर्ख गुलाब है होंठ उनके,नज़र भर देखते रहो तो खिलने लगते है।

आज फिर निकले हैं, वो बेनकाब शहर मेआज फिर भीड़ होगी शहर में

दिल जोरो से धड़कने लगता है जब तुम सामने आ जाती हो एक मुरझाये हुए चेहरे पर भी स्माइल झलकने लगती है जब तुम दिखाई देती हो।

जब खामोश आँखों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,न जाने कब दिन और कब रात होती है।

इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है। ijhar se nahi intzzar se pata chalta hai mohabbat kitni gehri hai.

अगर दूरियों से भी फर्क ना पड़े, तो समझना काफी नजदीक हो तुम !

कभी ये मत सोचना कि याद नहीं करते है हम, रूठे सिर्फ तुम हो पर आज भी प्यार करते है हम.

बेशक़ तुम ताउम्र मत करना,अपने “इश्क़” का इज़हार !

अरे वाह क्या? बात है। जुवा किस्मत खेल जाती है, इस जमाने में ।। तस्वीर देख कर दिल हारना तो आम बात है। दिल देख कर खेलो हमेशा जीत होगी।।

मेरी आँखों में भर गयी है वही…हांँ वही, जिस से जी नहीं भरता….!!

तुझे पलकों पे बिठा के रखू मैं, करके हद से जादा प्यार सीने से लगा के रखू मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हे दिल में छुप के अपनी जान बना के रखू मैं.

लाज़मी नही कि आँखो से ही देखूँ , तुझे सोचना…….. तेरे दीदार से कम तो नही….!!

वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से, हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए। Woh Suna Rahe The Apni Wafao Ke Kisse, Hum Par Najar Padi Toh Khamosh Ho Gaye.

लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा, हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा.

सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होती है और जब होती है तो कोई भगवन या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते।

चाहता तो हूँ कि अब चूम लूँ तुम्हारे इन गालों को मैं पर अपने ही लबों से ख़ुद जल भी तो मैं ही जाता हूँ

मेरे शरारती झुमके जैसे हो गए हो तुम भी हर वक्त बस मुझसे उलझते ही रहते हो

तरी हाथों की मेहँदी देखकर हम फ़िदा हो गयें…! सीना खाली रह गया और दिल तुम ले गयें…!!

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

बहक न जाए कहीं कमबख्त इस चाय की नीयत तुम बार-बार यूँ देर तक कुल्हड़ को होंठो से न लगाया करो !!

आपको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा चांद भी कहता रहा मैं चांद हु।

तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,और इस बात को छुपाना भी इश्क है।

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो.

मेरी मेहबूबा बहुत शर्मीली है, मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है, हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है मोहब्बत अब तो ओर भी गहरी होने लगी है

कभी यूँ भी आओ हमसे मिलने, कि ये दिल्लगी भूल जाओ, और बस दिल लगा बैठो।

Recent Posts