Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi : तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं, कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं। जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे, हम सँभलते रह जायेंगे, तुम फ़िरसे फिसलाओगे।
तन्हा रातों में हमें बोहोत रोना आता है क़सम से चांद तू मुझे उनकी याद दिला देता है।
कौन कहता है आईना जरूरी होता है तुम अपने बारे में मुझसे पूछ सकते हों
मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश, तू ही मेरा इश्क, तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश.
कितना हसीन चेहरा है आपका दिल मेरा दिवाना है आपका लोग कहते है आपको चांद का टुकड़ा पर मेरे लिए चांद भी टुकड़ा है आपका।
अब अदरक इलायची की जरूरत कहा मुझे एक तेरा नाम लेते हैं.और ये चाय महक जाती है
इन आंखों को जब-जब उनका दीदार हो जाता हैदिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है
खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म ना हो, जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो।
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे, मोहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे, और सांस बनकर हम आएंगे।
लाख दुआ तुम कर लो चाहे.. मुझसे दूर जाने की..मेरी दुआ भी है उसी खुदा से.. तुम्हे करीब लाने की.
कभी दूर हो कभी पास हो तुम, मेरी नमकीन सी ज़िन्दगी में मिठास हो तुम।
मुस्कुराहट भी बड़ी ही अजीब पहेली हैजितना दिखाती है उससे अधिक छुपाती है
गुस्सा करने के बाद भी Care करना, यही तो होता है सच्चा प्यार।
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम। Behad khyal rkha karo tum apna meri Aam si zindagi me bahut khas ho tum.
कोई न मेरी तरह तेरे नाज उठाएगा कोई न मेरी तरह तेरी खुशियाँ चाहेगा और भी चाहने वाले होंगे तेरे लेकिन कोई न मेरी तरह तुझ पर प्यार लुटायेगा.
सौ बार जिस को देख के हैरान हो चुकेजी चाहता है फिर उसे इक बार देखना
मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता, ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं।
फूल तब खफा हुए मुझसे,तेरे जिस्म की खुशबू लिए मैं बगीचे में गया
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे, फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..
पता नहीं लोग होंठ से होंठ कैसे मिला लेते है यहाँ तो नज़रे मिल जाए तो होश नहीं रहता।
बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना, यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देते है लोग।
डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए, हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।
जुल्फ़े सिर्फ दांयी तरफ मत रखा करो,बांया झुमका खुद को महफूज़ नहीं समझता…
बड़ी आरजू थी महबूब को बेनकाब देखने कीदुपट्टा जो सरका तो कमबख्त जुल्फें दीवार बन गयी
आपके होठो को अपने होठो से लगाना हैं बस इसी रात को पाने का हर के बहाना हैं
खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो, जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो।
तुम्हारी निगाहें है इतनी कातिल,तुम्हीं बताओ कैसे संभाले ये दिल.
स्टेटस लगाकर अपने दिल की बात का इज़हार करते है, सीधे-सीधे क्यों नहीं कह देते आप मुझसे प्यार करते हैं.
उसको सज़ने संवरने की ज़रूरत ही नही …… उसपे सज़ती है हया भी किसी ज़ेवर की तरह !!
मैं तो उससे सारी बहस बस जीतने ही वाला था कि, उसने दोनो हाथ उठा कर बाल बांधने शुरू कर दिये..!!
नज़र से दूर हैं फिर भी फ़िज़ा में शामिल हैं की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल हैं
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है, यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है.
दीदार से ही आपके, नशा ना जाने क्या चढ़ जाता है, दिल सुनता ही नहीं मेरी बस आपकी ओर बढ़ जाता है.
जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार। जान के लिए कर दू कुरबान यारी। अब आपसे हि क्या छुपाना। आप ही तो है जान हमारी।
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबरकभी हमारी आँखों से पूछो कितने लाजवाब हो तुम
अब तो हमारा #दिल भी यह कहने लगा है की अगर आप हमारी #जिंदगी में आ जियेंगी तो हमारी “जिंदगी” पहले से कई ज्यादा सवर जाएगी।
एक इंच भी छोड़ने का मन नहीं करता……………! किसी झगड़े की ज़मीन सी लगती हो तुम……………..!!
वही चहरा वही आँखे वही रंगत निकले जब भी कोई ख़्वाब तराशु तेरी ही मूरत निकले।
आंसू तेरे #निकले और आँखें मेरी हो, दिल तेरा ”धड़के” और धड़कन मेरी हो, खुदा करे हमारी #दोस्ती इतनी गहरी हो, की नौकरी तुम करो और #सैलरी मेरी हो।
कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी। Koi chahiye jo keh tum kamyab ho jao rishta me khud le kar aungi.
तेरा हसीन चेहरा देखने के बाद दिल ने फिर से हिम्मत की है प्यार करने की।
ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ, पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ।
अजी सिर्फ़ ख्वाब होते तो और बात होती आप तो बे-इन्तहा ख्वाहिश बन बैठे हो
बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह, खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो, सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं, गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।
जिसे याद करने से होंठों में मुस्कुराहट आ जाए एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम !
इन आँखों का जब जब दीदार हो जाता हैदिन कोई भी हो मेरे लिए त्यौहार हो जाता है
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है, जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है…!!
काश इक दिन ऐसा भी आये, हम तेरी बाहों में समा जाएँ, सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाएँ.
आपके चहरे में ज़रूरकुछ ना कुछ तो बात हैवरना युही नहीं दिल आपकी एक झलक का दीवाना होता।
घर सजाने का काम बाकी है,आप अपनी तस्वीर क्यूँ नही देती….!!!
ये नर्म लहज़ा प्यारी बाते सिर्फ तेरे लिए हैमैं इस लहज़े में सबसे बात भी नही करता!
जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी,जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी,जब-जब में भीगा तेरी याद आयी,अब रहा नहीं जाता, छतरी लौटा दे भाई
हुस्न वालों को संवरने की जरुरत क्या हैवो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं
जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे, हम सँभलते रह जायेंगे, तुम फ़िरसे फिसलाओगे।
मोहब्बत की नुमाइश करने वालों, वो भी प्यार करते हैं जो इजहार नही करते हैं.
कान खोल कर सुन लो जान लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान। Kan khol kar sun lo jaan, ladenge jhagdenge lekin soyenge sath me hi jaan.
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल, क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है.
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाएँ
कभी ग़म तो कभी तनहाई मार गयी, कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी, बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने, आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
माथे पर एक बिन्दी और उस पर तोड़ा कुमकुमइस सुन्दरता के आगे.सारे जवाहरात है गुमसुमGood Morning Dear
गाल पे गिरती ज़ुल्फ़े, तिरछी नज़र, लब पे जाम, हाथों में पैमाना.. हाँ मैंने क़यामत देखी है..
तेरे चहरे की रोशनी से रोशन मेरी रात है पास है तू मेरे जब तारों को भी चांद का साथ है।
यह बारिश का मौसम बड़ा सुहाना लगे, एक शाम चुरा लूँ अगर तुझे बुरा ना लगे, तेरे पास वक़्त हो अगर तो याद कर लेना मुझे, तुझे याद करते-करते मुझे वर्षों हो गए।
न जाने क्या मासूमियत तेरे चेहरे परतेरे सामने आने से ज्यादातुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
रात भर जागते रहने का सिला है शायद, तेरी तस्वीर सी महताब में आ जाती है।
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम। Behad khyal rkha karo tum apna meri Aam si zindagi me bahut khas ho tum.
उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका कर होश हमारा उड़ा के रख दिया, दिल जो पत्थर सा था काटकर उसने उसमे भी एक घर कर दिया।
किसकी खूबसूरती का दीदार करें हमआज वो और ताजमहल दोनों आमने सामने हैं
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है मज़ा आ जाता है जब उनसे मुलाक़ात होती है जब देखते है उनके ख़ूबसूरत चहरे को मेरे लिए वही पूरी क़ायनात होती है।
कभी दूर हो कभी पास हो तुम, मेरी नमकीन सी ज़िन्दगी में मिठास हो तुम।
यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख, कही तुम्हारी आंखों में खो ना जाऊं, तुम्हारे प्यार के नशे में पगली, जागते-जागते कही सो ना जाऊं।
अग़र इशारों में बात करनी थी तो पहले बताते !हम शायरी को नहीं आंखों को सज़ाते !!
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।