576+ Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi | flirt shayari

Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi , flirt shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: April 6, 2025

Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi : तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं, कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं। जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे, हम सँभलते रह जायेंगे, तुम फ़िरसे फिसलाओगे।

काफी पुराने ज़माने का दिल है मेरा, इसे जिस्मों वाली मोहब्बत नहीं आती !

माफ़ करना मेरी गुस्ताखियाँ कुछ बढ़ गई है अब मैं तेरे तस्वीर में तेरे होंटों को चूम लेता हूँ।

एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया,मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया।

एक मुस्कुराहट ही तो चाहते है तुम्हारे लबों पर, यकीन मानो और कोई लालच नहीं तुम्हारी तारीफ करने की

तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं, कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं.

मिलकर जो मुस्कुराहट आयी चेहरे परबाद उसके कोई श्रृंगार उस पर जंचा नहीं

जी भर के देखु अगर आपकी इजाज़त हो चेहरा आपका मेरी नज़रो में शरारत हो।

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है, लब जरा से हिलते नहीं कि नाम तेरा आता हैं।

मैं भी कितना पागल हूं, उससे प्यार करता हूं, जिसको मेरी परवाह ही नहीं।

इस कडी धूप में भी तुम रोमानी महक लाती हो, जब भी तूम छत पे कपडे सुखाने आती हो।

चंद लम्हों को सदियों में जीना है !मुझे तुम्हारे होंठो से लगी चाय पीना है !!

तीर अपने ना आज़माएँ आप, मैं किसी और का निशाना हूँ..!

नाम आपका पल पल लेता हूँ में याद आपको पल-पल करता हूँ में अहसास तो शायद आपको भी है कि हम आपसे कितना प्यार करते है.

उन आँखों की झपकियों को भी सौ दफा सलाम है ए दिलजिन आँखों की पलकों के नीचे मेरी चाहत पनाह लेती है

अगर मेरे हालातों से कुछ मन में बुरा ख़याल आ जाता है, तो परवाह ना करना मुझे अपनी हद में रहना आता है।

मेरे अंधेरे तुम्हे छु कर सवेरे हो गए क्या जादु है तेरे वजूद में हम बेवजह ही तेरे हो गए….!!

नहीं मालूम हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है,बस इतना जानता हूँ कि मुझे तेरी जरूरत है।

कभी रात में मुझे सुलाने आ जाया करो आपका मुस्कुराता चहरा हमें सोने भी नहीं देता।

नींद सी रहती है, हल्का सा नशा रहता है, रात दिन आंखों में एक चेहरा बसा रहता है..!!

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू.

ये आँखें कुछ तलाशती रहती है, कोई तो है जिसका इन्हें इंतजार है।

आज उसके चेहरे का दीदार हुआ काफी दिनों बाद रूबरू मेरा यार हुआ

तू बोले या न बोले तेरे बोलने का गम नहींतू एक बार मुस्कुरा दे सौ बार बोलने से कम नहीं

आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान। Aap kyu nahi samjhte nahi rha jata apke bin apna khayal rkha karo jaan.

चाय की प्याली सा नशा है तुम मेंसुबह होते ही तलब लग जाती है…..

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी, कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी, बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने, आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।

इशारों में बात करनी थी, तो पहले बताते, हम शायरी को नही, आँखों को सजाते…!!

बहक जाती है शराब भी,जब महकता है तेरा “शबाब”, उफ्फ़…! तेरे गुलाबी होंठ हैं या तेरे होंठों जैसा गुलाब…!!

जिंदगी सब कुछ समझाएगी नहीं,इश्क़ करने की उम्र फिर आएगी नहीं।

रात की तन्हाई में तुम्हारा ख्याल ही है एक.. जो मुझे अकेलापन महसूस नहीं होने देता..!!

यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख, कही तुम्हारी आंखो में खो ना जाऊं, तुम्हारे प्यार के नशे मे पगली, जागते जागते कही सो ना जाऊं।

यूँ तो दिल और नियत से तो साफ है हम, बस शब्दों में थोड़ी शरारत लिए फिरते है हम।

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया, खाली ही सही हाथों में जाम तो आया, मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने, यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।

हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।

आज मौसम में अजीब सी बात है,बेकाबू से हमारे खयालात हैं,जी चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे,पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है.

किस लिए देखती हो आइना.. तुम तो खुद से भी खूबसूरत हो.!

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों, वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।

कड़ाके की ठंड थी, उसकी यादों ने बचा लिया.

ऐ खुदा उनकी हर पल हिफाज़त करना अब खूबसूरत चेहरा उदास अच्छा नहीं लगता।

इजाज़त ही नहीं कुछ और हमको देखने की, अभी तो ख़्वाब आँखों में तुम्हारा चल रहा है..!!

मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश, तू ही मेरा इश्क तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश।

रोज एक ताजा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिएतुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है

तेरी तस्वीर सामने रख कर हम आँखें खोला करते है हर सुबह, अपनी क़िस्मत को किसी और के हवाले कैसे कर दूँ….

दिन भर भटकते रहते है अरमान तुझसे मिलने के, ना ये दिल ठहरता है ना तेरा इंतज़ार रुकता है।

ना ही ज़रुरत है सितारों की,ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की,एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,जो वाट लगा दे हज़ारों की.

तेरे चहरे की हया तेरी ख़ूबसूरती की पहचान हैतू मान या ना मान मेरे दिल पर तेरे ही निशान है।

तेरी तस्वीर ज़रूर है मेरे पास मग़र उसकी कोई ज़रुरत नहीं क्युकी तेरे खूबसूरत चहरे को हमने आँखों में बसा रखा है।

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं, आपके सिवा कोई याद आता नहीं।

वो आंखो मे काजल फंसाती है फिर उसकी आँखे मुझे फंसाती है

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान, क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बस्ती है।

आंखें ही, क्या कम थी उस पर काजल भी लगाते हो इश्क में कत्ल के तुम भी क्या हुनर आजमाते हो.

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो।

तौबा…तुम्हारी ये बातूनी आंखें…मुझे कुछ बोलने ही नहीं देती..

उसके मीठे होठ और मुझे शुगर का रोगहकीम साहब तुम रहने दो हमसे नहीं होता परहेज

वो ना आएगा हमें मालूम था इस शाम भी, इंतज़ार उसका मगर कुछ सोचकर करते रहे।

अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है, जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता है।

तुझको देखा… तो फिर… किसी को ना देखा,चाँद भी कहता रह गया, मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।

जबसे मैं तुमसे मिला हूँ, तब से खुद से बिछड़ गया हूँ.

उसके हाँथो की हिना से मेरे इश्क़ की खुशबू आये,मैं उसे चाहूंगा इतना कि मेरे बाद भी उसको हिचकी आये

मेरी हर बात अब वो मान रही है, लगता है वो अब मुझसे रूठ गई है !

नाम आपका पल-पल लेता हूँ मैं, याद आपको पल-पल करता हूँ मैं, अहसास तो शायद आपको भी है, कि आपसे कितना प्यार करता हूँ मैं।

लाजमी है महफिलों मे बवाल होना…!!एक तो “हुस्न कयामत” उपर से “होंठो का लाल” होना

तुम अपनी पायल की झंकार ना सुनाया करोहमारे दिल में.तुम्हारी यादों के घुँघरू बजने लगते हैं

मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता, ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं।

हमें खुश करने के लिए आपकी एक मुस्कराहट ही बहुत है

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल, क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है।

कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है, मोहब्बत करनी हो तो चाय वालों से मिलना।

बड़ा हैरान हूँ देखकर आईना का जिगर, एक तो तेरी कातिल नज़र और उस पर काजल का कहर

ख़ूबसूरत लड़कियां देखकर फिसल जाता हूँ, पर तुझे देखकर संभल भी तो जाता हूँ।

इस कद्र कशिश है तुम्हारी इन अदा में हम अगर तुम होते तो खुद से इश्क कर लेते

Recent Posts