612+ First Love Shayari For Girlfriend In Hindi | पहले प्यार की शायरी

First Love Shayari For Girlfriend In Hindi , पहले प्यार की शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 11, 2023 Post Updated at: July 6, 2024

First Love Shayari For Girlfriend In Hindi : गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है, कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी अब है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम. ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे, जब से तुझे पाया, यकीन भी हो गया.

मुस्कराते चेहरे, ख़ुशबू तेरी बालों की, तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है।

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो, की उसके दिल के सारे गम चुरा लो, इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो.

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिए, कि मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है.

जीने की हमें नई अदा दी है, खुश रहने की उसकी दुआ दी है, ए खुदा उसको सारा जहां देना, जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है…!!

मेरी पहली ख्वाइश से हो तुम, मेरा पहला प्यार हो तुम।

❝ याद मीठी सी दिला कर चले गये,दिल हमारा साथ उठाकर चल गये.सब महफ़िल देखती हे रह गयी,वो मस्त आँखो से पिलाकर चले गये. ❞

चारो तरफ है फैली MOON मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite तकिये को गले लगा के सोना Tight बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला “Good Night”…!!!

कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाबहो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी।Koi chahiye jo keh tum kamyabho jao rishta me khud le kar aungi.

जबसे तुझसे मिला, दिल मेरा ख़ुशी से भर गया, तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है।

तेरे प्यार मैं दो पल की जिंदगी बहुत है, एक पल की हंसी और एक पल की खुशी बहुत है… ये दुनिया मुझे जाने या न जाने, तेरी आंखें मुझे पहचानने यही बहुत है..!

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!

वो प्यार से ज्यादा रिश्ते की इज्ज़त करती थी, इतनी खूबसरत मोहब्बत कोई केसे कर सकता हैं।

आँखों में ना हमको ढूंढो सनम, दिल में हम बस जाएंगे, तमन्ना है अगर मिलने की तो, बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे.

बदलना आता नहीं मुझे मौसम की तरह, मैं हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करता हूँ, तुम समझ न सकोगे जिसे कयामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है.

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है, कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम..

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता है, पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है, ना जाने क्या कशिश है चाहत में, के कोई अंजान भी हमारी, ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है!

नहीं चाहते थे फिर भी एतबार कर बैठे, तुम्हे देखते ही पहली बार में प्यार कर बैठे.

प्यार में सिर्फ खुशी के रिश्ते नही होते, इसमे हिस्सा गम का भी होता है, ये लफ्ज़ो के मोहताज नही होते, लेकिन प्यार में कभी समझोता भी होता है.

कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाबहो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी।Koi chahiye jo keh tum kamyabho jao rishta me khud le kar aungi.

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,बस इतनी ही दुआ करते हैं खुदा से हम,बुझे ना ये शाम कभी जो।।

पहला प्यार तो आखिर पहला ही होता है, दूसरा तो बस दिल और दिमाग के बीच इक समझौता होता है.

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी, हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है !!

जब तलक तेरा सहारा है मुझे, गहरा पानी भी किनारा है मुझे, ना भी चमके तो कोई बात नही, तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।

❝ खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत;वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे! ❞

मेरी पहली ख्वाइश से हो तुम, मेरा पहला प्यार हो तुम.

दिल मे है जो बात होतो पे आने दो, मुझे जज़्बातों की लेहरो मे खो जाने दो आदि हो चूका हु मै तेरी निगाहों का, अपनी निगाहों के समंदर मे डूब जाने दो…

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है !

हमें नहीं पता था कि आखिर इश्क होता है क्या, फिर एक दिन तुम मिले और मुझे मोहब्बत हो गयी।

अदा है ख्वाब है तस्कीन है तमाशा है, मेरी इन आंखों में एक शख्स बेतहाशा है.

सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता हैना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।suno na wo jo lakhon me ek hotahai na mere liye bas wo hi ho tum.

❝ हम उनके हुस्न में इस कदर खो जाते हैंउनको बताने में ज़माने लग जाते हैंएक वो हैं जो पलके उठाते हैंऔर एक ही नज़र में सब कुछ कह जाते हैं. ❞

ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर दुबारा नहीं मिलता।

ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर दुबारा नहीं मिलता

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है

कायनात फीकी पड़ गई तेरी हर अदा के सामने, और मैंने तुझे खुदा मान लिया उस खुदा के सामने।

माना चले गये दूर तुम कुछ पल के लिए, मगर करीब हैं हम हर पल के लिए, भुलाएंगे कैसे आपको एक पल के लिए, प्यार हो चुका है जब हर पल के लिए।

ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे, जब से तुझे पाया, यकीन भी हो गया.

जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है

मोहोब्बत जो पहली होती है वो सच्ची होती है उसके बाद वाली सभी बस दिल बहलाने का एक जरिया होती है।

तुम क्या जानो हाल हमारा..!एक तो शहर बंद, उपर से खयाल तुम्हारा..!!

❝ प्यासे को एक कतरा पाणी काफ़ि है ,इश्क़ में चार पल की झिंदगि काफ़ि हैडूबने को समंदर में जायें कहाँ ,आपकी आंख से टपका वॉह पाणी काफ़ि है . ❞

जिंदगी में अपनों से मिले गहरे जख्म कभी नहीं भरा करते साहब, #मौत की सजा भी कम लगती है जब दिल में रहने वाले रूठ जाते हैं।

प्यार करो एक को पर किसी नेक को,ये कोई मंदिर का प्रसाद नही जो बाट दो हर एक को।

मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनो को, तुमने धड़कना सिखा दिया, जब से मिला हैं प्यार तेरा, ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

कुछ सोचु 🤔 तो तेरा ही खयाल 💭 आता है ,कुछ बोलु 😯 तो तेरा नाम 😍 आता है …कबतक मै छुपाऊ 🤫 अपने दिल ♥️ की बात ,तेरी हर अदा पे हम प्यार आता है … ।।

ना जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम, हमारे हो ही नही सकते उन्ही पर मर रहे है हम.

कितना भी चाहा था तुझे, मगर तू रही बेवफ़ा,तेरी बेरुख़ी से हम दिल के रास्ते भटक गए।

❝ रोम-रोम मे हमारे वो बसे है,नज़रे हमारी और चहरा उनका है,हर साँस मे हमारी वो बसे है,धड़कने हमारी और दिल उनका है. ❞

❝ तुम मुझे मौका तो दो ऐतबार बनाने का;थक जाओगे मेरी वफाओं के साथ चलते चलते! ❞

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर वो मिले भी तो एक किनारा बनकर, हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह, बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर।

माना चले गये दूर तुम कुछ पल के लिए, मगर करीब हैं हम हर पल के लिए, भुलाएंगे कैसे आपको एक पल के लिए, प्यार हो चुका है जब हर पल के लिए।

तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है, मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है.

❝ दिल झुकाया हे तो सर भी झुकना होगा,लग गयी आग तो मुझे ही भुजाना होगा,दिल बेताब को सीने से लगाना होगा,आज पर्दा हे तो कल साम ने भी आना होगा ❞

मेरा सफ़र अच्छा है लेकिन मेरा, हमसफ़र उससे भी अच्छा है….!

उन्हें फरिश्तों में गिना जाता है, जिनका पहला प्यार मुकम्मल हो जाता हैं.

खामोश नजरों से जब बात होती है, मोहब्बत की ऐसे ही शुरुआत होती है, खोये रहते हैं ख्यालों में तुम्हारे ही हम, कब दिन और पता नहीं कब रात होती है।

मुझे दुनिया से कोई लेना देना नही बस तुम मिल जाओ मुकम्मल हो जायेंगे हम Mujhe duniya se koi lena dena nahi bas tum mil jao mojammal ho jayenge ham

मांगते होंगे खुशियां लोग खुदा से, पर मेरी इबादत सिर्फ तुमसे है, चाहते होंगे लाखों मुझे लेकिन, मेरी मोहब्बत सिर्फ तुमसे है।

आपकी तरक्की की बात,हर किसी की जबान पर हो,जब भी कोई मुश्किल आये,आप का प्यार आपके साथ हो.”

खुद को खुद की खबर न लगे, कोई अच्छा भी इस कदर न लगे, आपको देखा है उस नजर से, जिस नजर से आपको नजर न लगे !

तुम्हारा पहला इश्क होने का मुझे बेहद गुरूर था, लेकिन मलाल भी अब बराबरी का है.

साथ तेरा जब होता है, दुनिया भूल जाता हूँ, तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है।

जब भी तुझको हंसते हुए देखता हूं मैं, मेरी दुनिया है तू ही यही सोचता हूं मैं।

अल्फाजों को होंठ पर रख के दिल के राज ना खोला करो, हम सुन लेते हैं आंखों से, तुम सिर्फ आंखों से बोला करो।

मुझे प्यार करना नही आता जितना भी सीखा है तुमसे किया है Mujhe pyar karna nahi ata jitana bhi sikha hai tumse kiya hai

Kiss की कोई भाषा नहीं होती,Kiss की कोई ज़ात नहीं होती,आज कर लो मुझे Kiss,कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत Miss.

क्यों मायके की चौखट लांघते, आपने छुड़ा ली अपनी उंगली,मैं कल भी आपकी बेटी थी, आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी।

बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे, अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा.

क्या लेना मुझे दुनिया से, मुझे तुझसे ही बस काम है, तेरे दिल की मुझको खबर नहीं, मेरे दिल में बस तेरा नाम है..!!

Recent Posts