Fight Shayari In Hindi : अक्सर हम जिनसे बहुत लड़ते हैं,प्यार भी उन्हीं से सबसे ज्यादा करते हैं. हर इंसान को कभी अच्छे दिनों के लिएतो कभी बुरे दिनों के लिए लड़ना पड़ता है.
“जब तक दिल में जज्बा है, सौभाग्य विनाश नहीं कर सकता।” SAD COMPROMISE QUOTES
क्या सुबह क्या शाम मेरा दिल तो उदास ही था, कैसे मुस्कुराता मैं उन पंछियों को देख मुझसे कोई बहुत नाराज जो था।
जिंदगी के तो अपने ही सफेद काले है किस्से,ए दोस्त तेरा साथ हो तो मैं सब कुछ हंसकर,जी लूं और बना लूं अपने ही अपने किस्से…
यहां हर किसी का राज बहुत गहरा है,ऊपर सच तो अंदर झूठ का चेहरा है।
तुमने आज दिखाया है मतलब,हमको तुम्हे कल हम भी दिखायेंगे।आज तुमने झूठा साबित किया है,हमको कल हम तुमको भी झूठा साबित करके दिखायेंगे।
न लड़ाओ नज़र रक़ीबों सेकाम अच्छा नहीं लड़ाई का
#संघर्ष की राहों में कठिनाइयां तो आएँगी जीवन का सच यही हमें बतायेंगी, बढाते रहना कदम सब कुछ सहते हुए एक दिन ये #जिन्दगी खुशियों से सज जाएगी।
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ! ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई ! सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते !
दुख हमारे तुम सारे बांट लिया करो, होती है जो कोई खता हमसे, कान खींचकर हमें डांट दिया करो। सॉरी बेबी!
नकली लोगों से बेहतर वो अजनबी होते हैं,को थोड़ी देर के लिए ही सही असली मुस्कान छोड़ जाते हैं।
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है, प्यार जता कर अपना बनाते है, कुछ दिनों में ए लोगो के लिए बस हमें तन्हा कर जाते है.
फरक तो पहले पड़ता थाअब तो असर भी नही होता
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारोंना जाने कितने मशहूर हो गयेमुझे बदनाम करते करते.
कहाँ ये जानते थे की रस्में उल्फ़त कभी यूँ भी निभानी होगी,तुम सामने भी होंगे और हमें नजरें झुकानी होगी !!
सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है और कितनी अजीब बात है कि कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और इंसान का कभी पेट नहीं भरता
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा, वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही..
आया अपने बीच में किसी का साया क्यूँ,जब रुलाना ही था, तो फिर हंसाया क्यूँ.
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
तंहा रहना सीख लिया है हमने,फिर भी कुछ ना रह पाएंगे,तुझसे दूर तो जा रही है,पर तेरी दोस्ती बिना जी नहीं पाएंगे।
लिखे बहुत शायर ने हैंअल्फ़ाज़ दोस्ती के नाम के।खुदा का करू मैं शुक्रियामेरे नसीब में भी होऐसे दोस्त जो काम के।
खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,आपके पास क्या है उसपर नहीं.
खून😣 अभी वो ही है, ना ही शोक🔫 बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से☝, रियासते गयी है रूतबा नही,👊 रौब ओर खोफ आज भी वही हें😏
अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो और अपना दिल मेरे नाम कर दो। apna hath mere dil pr rakh do aur apna dil mere naam kar do.
इस Dude के सामने किसी लडकीयोँ का Attitude ज्यादा देर तक नहि टिकता..
कभी आओ इस तरह कि आने में लम्हा और जाने में ज़िन्दगी गुजर जाये।
इतनी लंबी उम्र मत माँग मेरे लिए,ऐसा ना हो की तुम भी छोड दो और मौत भी ना आऐ !!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करेतुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करेरहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन करवो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे
हजारों चेहरों में एक तुम ही थे जिस पर हम मर मिटे वरना,ना चाहतो की कमी थी और ना चाहने वालो की !!
कितना होसियार है मेरा यार, तोहफे में घडी⏰तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है
न जाने क्या बात हो गई, सुबह से रात हो गई, न जाने क्यों रूठ गए हैं वो हमसे अचानक, क्या फिर हमसे कोई गलती हो गई।
अभी जरा वक़्त हैं, उसको मुझे अजमाने दो, वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो...।।
हम सिंगल ही सही,जिसकी Girlfriend है,उसने कौन सी लंका जीत ली है.
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं, लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
मैं चीज़ Original, तू जाली Note है…तेरी Body से ज़्यादा, मेरी Dp Hot है… II
हाँ मैं वही हूँ,जिसका तू कुछ नही उखाड़ सकता ।😈😎💪😝🔥💯😏✌️
जिंदगी ने सिखाया है बुरा वक्त किसी का भी आ सकता है इसीलिए ना रखें किसी से बैर हाथ जोड़कर मांगो भगवान से सबकी खैर
कल वस्ल में भी नींद न आई तमाम शबएक एक बात पर थी लड़ाई तमाम शब
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।
इतना मत पियो मयखाने में कि…गां.ड फट जाये वापस घर जाने में !!
आप दोस्त नहीं दिल का कोई साज है,आप जैसे दोस्त पर हमे दिल से नाज है,अब चाहे जिंदगी नाराज हो या आप नाराज हो,ये दोस्ती वैसी ही रहेगी जैसी आज है।
ऐसा भी क्या झगड़ा कि वो हमारी फिक्र नही करते है, हम हर बार उनका ही जिक्र करते है।
सौ की सलाह लेने से अच्छा है, अनुभव की एक ठोकर खाकर देखो, आपको बहुत ज्यादा मजबूत बना देगी
मेरा स्टाईल और मेरा Attitude दोनों तेरी औकात से बाहर हैं, जिस दिन इसे जान जायेगा, उस दिन जान से जायेगा।
मोहब्बत जताना आता नहीं मुझे,बस लड़ लेता हूं उससे, उसे मनाने के लिए!
मुझसे लड़ने-झगड़ने का हक है तुम्हें,लेकिन छोड़ के जाने का हक बिल्कुल नहीं.
जिन्को मेरी कदर नहींअब मुझे उनकी फिकर नहीं।
गुस्ताखी मुआफ़,मगर,एक बात कहनी है खुदा !कि तेरे इस जहां में,बाकी सब ठीक,मगर,लड़ाई अधिकार पाने की कम,अधिकार जमाने की जियादा है !
तेरे बिन मेरी ज़िंदगी पूरी तरह सन्नाटा,तू मेरी चाय और तू ही मेरी पराठा…Tere bin meri zindagi puri tarah sannnata,Tu meri chai aur tu hi meri paratha..
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम.
ऐसा कोई शहर 🙄नहीं जहा अपना कहर ☝️नहीं,ऐसी कोई गली 👈नहीं जहा अपनी चली 💯नहीं।
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में!
प्यार करके किसी को रुलाते नही हम,दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही हम.
चोद चोद के सुबह हो गईलंड पर पद गेस चबानेचूत फेर के गुफ़ा हो गएरे चोदने वाले ।।
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्नातो कभी मौत का इंतज़ार करते हैवो हमसे क्यों दूर है पता नहींजिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है
हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्च विचारों से जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और यह कोशिश करे यह विचार सत्य के अधिक नजदीक हो.
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी, उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी !!
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
सर झुकाता हु बस खुदा के आगे,और दोस्त मेरा किसी औरके आगे सर झुकने नही देता।
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरहहर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ना तुम समझ सको कयामत तककसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
जीवन में आगे बढ़ने वाले काम करते है,जिन्हें इस बात की समझ ही नही वो लड़ते है.
वो हमसे नाराज होते है तो हम उन्हें प्यार से मना लेते है, हमारे दिल की बात उन्हें बता देते है।
सच्चे योद्धा इसलिए लड़ाई नहीं करते है कि जो उनके सामने है उससे नफरत है, बल्कि वे लड़ाई इसलिए करते है कि जो उनके पीछे होता है उससे प्यार है
इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के,लिए ही आज़माया है।मतलब निकल जाने के बाद,हमें अजनबी बनकर ठुकराया है।
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है ,और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है।
मोहब्बत की दुनिया में कभी ना सच्चे कहलाओगे,झूठे लोगों के साथ मिलकर तुम भी झूठे हो जाओगे।
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है, फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है, इसी बात से मैं परेशान हूँ.
माफ़ कीजियेगा जनाब मैं सबके लिए उप्लब्ध नहीं हूँ मेरी अपनी कहानी है मैं किताबों वाला शब्द नहीं हूँ
जितना कठिन #संघर्ष होता है #जीत उतनी ही शानदार होती है . आत्म -ज्ञान के लिए बहुत #संघर्ष करना पड़ता है .
मेरी आंखों में यही हद सेज्यादा बेशुमार हैतेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्दतेरा ही इंतजार है
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं,वो हंसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर।