Feelings Shayari In Hindi : चाहत में हमने उनको बस बेवजह ही चाहा…लेकिन वो हमेशा हमें चाहने की वजह पूछते रहे!! यूं ही रिश्ते तोड़ देने सेजज़्बात खत्म नहीं हो जाते हैक्योंकि दिलों में तो वह भी रहते हैंजो इस दुनिया को छोड़ चुके हैं!!
हो सके तो पास आकर देख लो मेरे दिल का दर्द, फासलों से तो हर चीज छोटी नज़र आती हैं.
किसी को अपनी जान से जयादाचाहने का इनामदर्द ओर आंसु केअलावा कुछ नहीं मिलता
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है.!!मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की.!!
तुम इश्क़ करो और दर्द ना हो मतलब दिसंबर की रात हो और सर्द ना हो
किसी ने दिल जीत लिया, किसी ने दिल हारा था, जो अकेला रह गया, बस वो दिल हमारा था।
हमें बदनाम करते हो बेवफाई हमारे नाम करते हो क्या करें तुमसे शिकायत तुम्हारी अजी आप तो कमाल करते हो
साथ तुम्हारा हरदम चाहते थे तुम्हारे लिए हम आंसू बहाते थे हमने तुम्हें मोहब्बत में मोहब्बत दी मगर तुम हमें हर पल आज़माते थे
इस पार तो बस तकलीफें तकलीफें हैं उस पार पहुंचकर हमें चैन से सोना है
किसी का तोड़ कर दिल, कभी भगवान खुश हुए है क्या बड़े नादान हो यार, अब तुम्हे किस तरह ये बात समझायी जाए
लाखो हसीन है इस दुनिया में तेरी तरह, क्या करे हमें तो तेरी रूह से प्यार है।
वजह नही चाहिये मुझे.. तुझे सोचने कीतू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही..
यहां अपने ही लूट कर जा रहे हैं अब किस पर भरोसा करें हम
उधर से इधर तक अधर तक हो तुम मगर हिज्र के अब सफर पर हो तुम
मेरी रातों को कुछ इस तरह सेतेरा सहारा मिला था… कि अब येतनहाइयां काटे नहीं कटती!!
हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,. तुम समझ न पाओ शायद इस बात को पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो."
चाहेंगे सिद्दत से तुम्हे , तभी तो भुला ना पायंगे मुद्दत से तुम्हे ।। ❣️❣️ Chahage siddat se tumhe tabhi To bhula na paynge muddat se tumhe...
कुबूल है हमें तेरी यादो मेंरात भर जागनातेरे एहसास मेजो सुकून है वो नींद में कहाँ
मिट जाए तो फिर मिटने दे सब ज़ख्म मेरे दिखने दे मैं एक टूटा शायर हूँ मुझे गम मेरे लिखने दे
बहुत कुछ पाने वाले बहुत कुछ.!!खोया करते हैं,इस दुनिया में हँसने.!!वाले सबसे ज़्यादा रोया करते हैं.!!
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !
तुम मानो या ना मानो में धीरे धीरेपागल सा हो रहा हों यार तेरे विना।😔💔💯
जज़्बातों की बातों में किसी को दिलचस्पी नहीं हां मतलब की बात करनी है तो बताओ।
लव स्टोरी तो सिर्फमुवीज मे अच्छी लगती हैएक सच्चा प्यार करके तो देखोआधी रात को आख सेआंसु न आ जाये तो कहना
खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।
सेहन-ए-ख़याल-ए-यार में की न बसर शब-ए-फ़िराक़, जब से वो चाँदना गया, जब से वो चाँदनी गई…. – जौन एलिया
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।
मुझे एक ऐसा शक्श चाहियेजो मुझे उससे मिला दे याफिर भुला दे !😔🥀💯
मै मिलने को तुमसे ‘बहाने’ करू,तू मुस्कुराये और वजह मै बनू।
अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोगआज भी जिन्दा हैं.
मुझे समझना इतना आसान नहीं.!!में गहरा समंदर हूँ.!!खुला आसमान नहीं.!!
इश्क़ है तो शक कैसा अगर नहीं है तो फिर हक कैसा||?
ना जाने क्यू दम घुटने लगा हेशायद वो मुझसे लिपटकर मुझसे ही दूर जा रहा हे
चेहरा देख कर दिल लगाया ही नहीं तुमसेहां सादगी पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने ।❤️☺️
कभी कुछ कहना भूल जाती हूं… तो कभी कुछ पूछना… भूलने में मज़ा तो तब आए… जब जाते समय खुद को ही… तेरे पास भूल जाऊ ।।।
तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता, तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता।
एहसास मेरी मोहोब्बत का उसे भी था बस गम इस बात का था की उसे मुझसे मोहोब्बत नहीं थी।
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है.!!जिनकी मोहब्बत में कभी फर्क नही आता.!!उन्हें माँ बाप कहते है.!!
प्यार के उजाले में गम का अंधेरा आता क्यों है जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है अगर वह मेरा नसीब नही तो खुदा ऐसे लोगों से मिलाता क्यों है
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के
कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने .!!इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं .!!
इस जिंदगी के समंदर मेंतु बेखौफ होकर तैरता चला जा…एक दिन यह समंदर पार हो ही जाएगा!
किसी ने मुफ़्त में पाया हे उसको.!!जो हर दुआओं में मुझे चाहिए था.!!
हम को मिटा सके, ये ज़माने में दम नहीं हमसे ज़माना खुद है, ज़माने से हम नहीं
चल पडे थे मेरे कदम उसी राह पर क्यू मेरे दिल मे ये सवाल आया लौट आया था मैं जिसके रास्ते से निराश होकर क्यू फिर से मेरे दिल मे उसी मंजिल का ख्याल आया
वो जो कहते थे तुम शहर में अकेले हो उनकी मोहब्बत हर गली में निकली
रात के एक भीगे हुए तकिए नेमेरी तन्हाई का आलम बया कर दिया।
तन्हाई में वो लोग बोहोत याद आते हैजो इश्क़ मोहब्बत की बातें करतें थेमग़र दुश्मनी उन्होंने दुश्मनों से ज़्यादा की।
कोई कहता है प्यार नशा होता है, कोई कहता है इश्क़ सज़ा होता है, अगर मोहब्बत करनी है तो सच्चे दिल से करो, क्योंकि प्यार ही जीने की असली वजह होता है
ना कोई परी चाहिए,ना कोई मिस वर्ल्ड चाहिए,मुझे तो पगली तेरे जैसे दिल में बसाने वालीसिंपल सी क़्वीन चाहिए।
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो .!!क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले .!!
फुरसत मिली तो तन्हाई आ गयीगम के साथ रुस्वाई आ गईइन् के साथ साथ आंसू भी आ गए जब तेरी जुदाई की याद आ गयी।
कसूर तो था ही इन निगाहों 👀 का,जो छुपके 🤫 से दीदार कर बैठा,हमने तो ख़ामोश 🤐 रहने की ठानी थी,पर बेवफ़ा ये जुबान 😛 इजहार कर बैठा.
पलको👀 पर रूका है समन्दर🌊 खुमार काकितना अजब नशा🥺 है तेरे इंतजार का
उसके होठ किसी किताब में लिखी खूबसूरत तहरीर से कम नही,ऊँगली रखो तो पढते चले जाने का जी चाहता है.
चले गए है दूर कुछ पल के लिए मगर करीब है हर पल के लिए कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए…!!!
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
बस यूं ही प्यार में इंतजार किए जा रहा हूं…देखो यारो प्यार में कितना हसीन गुनाह किए जा रहा हूं…
प्यार ही करना सीखा है नफरत की कोई जगह नहीं.!!तू ही है इस दिल में किसी और के लिए जगह नहीं.!!
मायुस है हम जिंदगी के इस सफ़र सेमकसद की मोहब्बत और मतलब की दोस्ती से
तलब ये के तुम मिल जाओ….हसरत ये के उम्र भर के लिए!!🥰
मेरी हर आह 😣 को वाह मिली है यहाँ…..कौन कहता है दर्द 💔 बिकता नहीं है !
आज के जमाने का ट्रेंड बन गया है झूठा प्यार और झूठा इकरार। Aaj ke jamane ka trend ban gaya hai jhuta pyar aur jhuta ikrar.
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखतेपर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
छुआ था उसने इक बार रुमाल आज भी सँभाल रक्खा है,
गुजर जाती है ज़िन्दगी, यूँ ही गुजर रहे हैं पल, कोई हमसफ़र मिले न मिले, तू अकेला ही चल।
मोहब्बत कितनी “रंगीन” है किसी से सुन कर देखिये, मोहब्बत कितनी “संगिन” है किसी से कर के देखिये।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
मेरी रूह मेरी कब्र पर आकर कहती है जिसके लिए तू मर गया वो अब औरों पे मरती है
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ शब-ए-ग़म = दुःख की रात