Fauji Shayari In Hindi : अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.जय हिन्द मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.जय हिन्द
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना कभी तपती धूप में जल के देख लेना कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की कभी सरहद पर चल के देख लेना जय हिन्द 🙏
मैं तिरंगा लहराकर वापस लौटूँगा या फिर तिरंगे में लिपटकर लौटूँगा, लेकिन मैं वापस अवश्य लौटूँगा।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।
चढ़ गए जो हंसकर सुली पर,जिनहोने जान गवायी हैं|खाई जिंहोने गोली सिने पर,भारत मां के दर्शन उन्हों ने ही पाई हैं|
आतंकों को भेजूंगा मैं #मौत के देशतेरे लिए पहनूंगा कफ़न मै तिरंगे सा खेश
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे एक जवान ने, पाकिस्तानी जवान को, खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो, हमे तो रोज कुते मारने पडते है।
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है Indian Army Zindabad
क्या खूब लिखा है एक फौजी ने अपने डायरी में, पाना है जो मुकाम वो मुकाम अभी बाकी है, करना है एक काम देश के लिए, वो काम अभी बाकी है।
चीर के बहा दू लहूँ दुश्मन के सीने का,यही तो मजा है फ़ौजी होकर जीने का।
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai jiसुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . . !
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम हैलेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है
न झुकने दिया तिरंगे को, न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने, दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा,जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा..!!
जो भी किया वतन के लिए तो मौत क्या बड़ी चीज है, जब दिल में हो हिन्दुस्तान तो ये वतन तू ही बता मेरे लिए तेरे से बड़ी क्या चीज है।
आर्मी तो है देश की शान,जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!
शहीद हो कर जंग नही जीती जाती है, शहीद कर के जंग जीती जाती है!
सरहद पर एक फौजीअपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बतका कर्ज चुका रहा हैं।
दिल में सम्मान रख कर उन्हेंहम शत शत प्रणाम करते हैं..इंडियन आर्मी के हर जवान अपनेसीने पर गोली झेल लेते हैं..
जो पूरी #रात जागते हो, ये जरूरी नहीं कि वो #आशिक हो,कुछ #देश पर मिटने वाले #फौजी भी होते है।
वतन की मोहब्बत हम में खुद को तपाये बैठे है, हम मरेंगे तो वतन के लिए ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
डरना हमने सीखा नहीं झुकना हमारी फितरत नहींमैं आर्मी का जवान हूं कोई चलती फिरती मूरत नहीं
वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। #भारत माता की जय
मेरा मुल्क ही मेरी जान हैं, इसकी रक्षा करना मेरी शान है, यही भारतीय सेना की पहचान है
ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है जय हिन्द
सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है,जन्म दिया उसने एक वीर जवान को जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है।
आज़ादी की कभी श्याम नहीं होने देंगेशहीदों की कुर्बानी कभी बदनामी न होने देंगेजब तक बची हे एक बून्द भी लहू कीतब तक भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देंगे।
कड़ाके ठंड और तेज धुप में भारतीय फौजी सीमा पर अपना फर्ज निभा रहा है, वो भारत मां से किये वादे का कर्ज चुका रहा है।
तेरी याद तो बहुत आती हे मुझे पगली पर वतन के मोहब्बत में दम ज्यादा हे
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.!
हमारे सभी फौजी भाइयों को सभी बाधाओं के खिलाफ देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
सरहद पर एक फौजीअपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बतका कर्ज चुका रहा हैं।
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो, वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है|
फौजी भी कमाल के होते हैं,जेब के छोटे बटुए में #परिवार,और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं,चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army 🙏🙏
नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि,हमने क्या किया अपने #देश के लिए,,आज फिर #सरहद पर खून बहा मेरी एक #नींद के लिए।
वीरशहीद जोओढ़ करआये हैकफ़न,उनकोदेश औरदेशवासियों काशत–शतनमन.
खद्दर ने फिर से कोई खेल खेला है, आज फिर से ख़ाकी लाल हुई है।
तुम्हारी शौर्य गाथा सूर्य हैं, आसमा हो तुम हमारा साहस तुम हो और हमारा अभिमान भी तुम
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,यही तो मजा है फौजी होकर जीने का।
जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,अक्सर इनके इश्क़ ❤️ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.
देश की हिफ़ाज़त करना होता है हमारा फर्ज़ भारत मां के हर बेटे का अदा करते है हम कर्ज़।
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया. जय हिन्द
एक फौजी के सिर पर देशभक्ति का हमेशा जूनून होता है, ऐसा जुनून पैदा नहीं किया जाता, ये तो उनके खून में होता है !
वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते मरना, वतन पर जान फिदा करना, प्रभु हमको सीखा देना।
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.वो फौजी होया करै.जय हिन्द
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।सेना है तो हम हैं।जय हिन्द
जो वतन पे मिट जाते हे वो मरकर भीअमर हो जाते हे,ये वतन पे मर मिटने वालो तुम्हे सलाम करता हु,तुम्हारी हर साँस में तिरंगा बसता हे।
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो।कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै।।जय हिन्द
हम चैन से सो पाए, इसलिए वो चैन से सो गया।वो एक #फौजी था, जो आज फिर #शहीद हो गया।
ना किसी धर्म के लिए जीते है ना ही किसी धर्म के लिए मरते है वो हमारे फौजी भाई हैं जो सिर्फ देश के लिए जीते है और देश के लिए मरते है।
वतन पर जाँ लुटाने का नया पैगाम आया हैं, सरहद पार दुश्मन को हमने झुकना सिखाया हैं.
होगी तुम्हारी जिन्दगी सनम के नाम पर मगर वतन के नाम पर हे जिन्दगी हमारी
अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे,तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा, ये मुल्क मेरी जान है, इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है।
वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो।अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो।।जय हिन्द
दूध और खीर की बात करते हो मगर हम तुम्हे कुछ भी नहीं देंगे कश्मीर की तरफ नजर भी उठाई तो तो लाहौर भी छीन लेंगे हम
मेरे खून की कीमत को चुका देना सिर्फ हिंदू को मुस्लिम से गले लगा देना। मैं सरहदों पर खेलता रहूंगा खून होली। तुम अपनी ईद और दीपावली मना लेना।
इस लिए वो #कुर्बान हो गया,क्योंकि अपने देश के लोगों को जो बचाना था।👮🏻♀️👮🦁
जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.जय हिन्द
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक होकुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो।कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै।।जय हिन्द
बाजी तक लगा देते है फौजी अपने जान की जब बात चलती है हिन्दुस्तान की।
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैंमरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थेसरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा थाऔर वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था
दिल में जूनून, आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की जान निकल जाए, आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।
मुझे गर्व हे उस हर एक बन्दे पर जो आर्मी के लिए तैयारी कर रहा हे क्योकि जिगरा चाहिए अपने देश वतन की रक्षा करने के लिए
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
चीरकर बहा दूं खून दुश्मन के सीने का, यही तो मज़ा है फौजी होकर जीने का।
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.जय हिन्द
न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !
रिव्वायत सी बन गयी हैं देशभक्ति तो जनाब,बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं..!!
जिक्र अगर हीरो का होगा तो, नाम देश के वीरों का होगा !