Farewell Shayari For College Students In Hindi : फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं। दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
आपने शुरुवात में थोड़ा सताया भी है, पर अपने भाई के जैसे प्यार जताया भी है, कई रस्तो में परेशान भी किया है, कई बार सही रास्ता भी दिखाया है|
आपके वास्ते, कुछ भी कर जायेंगें,आप कर दें इशारा, तो मर जायेंगें,आपकी हर खुशी, हमको मंज़ूर है,पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें…
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हमगिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आपजिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदाक्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
“ आपको जाने की जल्दी थी तो लो मैं आंखों ही आंखों में,जहां तक छोड़ सकता था वहां तक छोड़ आया हूं। ”
मिट्टी से सोना बना दिया भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया
प्रत्येक शुरुआत का अंत होता है और यह हमेशा अंत के बाद होता है। तो दुखी न हों, आप एक नई शुरुआत में कदम रख रहे हैं।
तुमसे प्यार करना एक गलती थी, मैंने सब कुछ खो दिया। और दुख की बात ये है, कि आपको परवाह भी नहीं है।
कॉलेज एक परिवार होता है, जहाँ हर दिन रविवार होता है, हर दिल में प्यार होता है, पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि तुम्हे कभी याद आएँगेपर इतना तो ऐतबार है हमे खुद परआप हमे कभी भूल नही पाएँगे
काश फिर मिलने की वहज मिल जाए साथ जितना भी बिताया , वो पल मिल जाये चलो अपनी अपनी आँखे बंद कर ले क्या पता ख्वाबो में गुजरा हुआ कल मिल जाये।
कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये, कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.,
आज वो दिन है जब हम सब के दिल भर जाएंगे, पर बस इतना कहूंगा की आप जहाँ भी जाएंगे बहुत याद आएँगे।
शुभकामनाएं और आशीर्वाद है हमारी,हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर..!!
हर दिन खूबसूरत लगता था जहाँ वो जगह है कॉलेज, खूबसूरत लगती थी ये ज़िन्दगी जिस वजह से वो वजह है कॉलेज।
आपका आज जितना खूबसूरत था उस से कई ज्यादा खूबसूरत आपका कल होगा, यकीन है मुझे हमारे स्कूल का एक एक बच्चा सफल होगा।
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई हैदिन भी है बेचैन, साँसे थम आई हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।
एक बात तो तय है चाहे कहे न कहे, आपकी यादें यहाँ हमेशा रहेगी आप यहाँ रहे ना रहे।
फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है।
आपके साथ बिताए लम्हें बहुत ही याद आएंगे, भले ही आप हमसे जुदा हो रहे हो मगर बहुत ही याद आएंगे।
हमारे बीच कोई अलविदा नहीं। तुम जहां भी हो, तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे।
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो खुद को मिटा कर हमें बना दिया
आपके जाने का गम भी है पर आपसे दोबारा मुलाक़ात की आस भी है, आँखों में आंसू है पर दिल के दिलासे पास भी है।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहोपता नहीं कब किससे दिल मिल जाएजो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
मिलो कभी चाय पर, फिर किस्से बनेंगे तुम खामोसी से कहना हम चुपके से सुनेगे।
आप से पहले भी कई आए कई आपके बाद आएँगे, पर सच बोलते हैं खुदा की कसम आप हमे सबसे ज्यादा याद आएँगे।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगें यारा तेरे बिन..!!
सभी ने दिल छू लेने वाले स्वागत गीत गाया है कृपया इनके के लिए तालियां बजाएं। (यह लाइन स्वागत गीत खत्म होने के बाद बोले)
मेरी दुवायें लेते जाइये भाभी अब खाना बनवाएंगीबहुत बॉस बना फिरते थे अब काम करवाएंगी
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी.
हम तब तक हँसे जब तक हमें रोना पड़ा, हम अपने आखिरी अलविदा तक प्यार करते थे, हम सबसे अच्छे थे। ” –
ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते है यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है
अगर विद्यालय मंदिर है तो शिक्षक इस मंदिर के भगवान् के सामान है, अगर विद्यार्थी जीवन तपस्या है तो शिक्षक इस विद्या का वरदान है।
ना जाने फिर कब बैठेंगे ऐसे एक साथ, ना जाने कॉलेज कैंटीन की तरह कब खरचेंगे मिल कर पैसे एक साथ।
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं, पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवनकी तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।
सोचा ना था कभी इतनी जल्दी विदा होने का दिन आएगा, हमको आपसे जुदा होना पड़ेगा।
वो अलविदा’अ का मंज़र वो भीगती पलकेंपस-ए-ग़ुबार भी क्या क्या दिखाई देता हैशकेब जलाली
” अनगिनत आपके हम पर एहसान हैं, फिर भी इस बात से आप अनजान हैं, भाग्य से ऐसे बॉस मिले, आजकल इस जहां में कहां ऐसे इंसान हैं। ”
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगामगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगेरखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।
आप थे तो सफल हो गये, आप थे तो हवा सारे गम हो गये, हम अकेले चले तो बहुत खार थे, आप के साथ राहों में गुल हो गये.,
अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी यादों के पन्नो मे कॉलेज के दिन ही ढूँढता है।
एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते है जब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है
विदाईका येदिन है, माहौल थोड़ागमगिनलेकिनदुआ हैरब से, आप यूंही हंसतेरहो,महकतेरहो, सबकेदिल मेंबसते रहो।
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगामगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगाबशीर बद्र
किसी को अलविदा कहना आसान नहीं है,इस दुनिया में आपके जैसा इंसान नहीं है,सीखा के मुझ को चल दिए आराम करने,फिर भी हमें आपसे कोई शिकवा नहीं है।
फिक्र करूं या जिक्र करूं,आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
लोग आते है जाते है ,हर जगह नई यादे बनाते है आज तुम भी हमें अपनी यादो के संघ छोड़ जाओगे शुभकामनाएं है हमारी, न रहे कोई खवाइश अधूरी तुम्हारी।
आपका हर पल इंतजार करेंगे हमआप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हमआपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर हैपर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।
“ आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे,आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे। ”
किसने कहा जुदाई होगीये बात किसी और ने फैलाई होगीहम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िरहमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे।
रेल देखी है कभी सीने पे चलने वालीयाद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हमनोमान शौक़
कार्यस्थल पर आप जैसा दोस्त होना एक तोहफा है। बिदाई बिदाई आज एक कठिन हिस्सा है!
“अलविदा, वियतनाम! यह सही है, मैं इतिहास हूँ, मैं यहाँ से बाहर हूँ, मुझे घर का लकी टिकट मिला है, बेबी।”
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा हैतेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा हैजब भी भूलने की कोशिश की ऐ दोस्ततू दिल के और भी करीब नज़र आने लगा है.
कहते है की बात हर किसी को बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने होते है औरआईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगीपर आशा है कि जहां भी जाओगीखुशियां ही पाओगी ।
छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे।
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।
बस रुँधे गाला है, यूँ परेशान कर दियादिल हुआ बर्बाद , मन तरल कर दियातेरी ये जुदाई, मुश्किल हो गईइस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।
Friendship एक ऐसा सीमेंट है जिसने पूरी दुनिया को जोड़ कर रखा हुआ है।
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दियाऔर क्या तारीफ करूं आपकी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।