1120+ Farewell Shayari For College Students In Hindi | Farewell Shayari In Hindi Vidai Shayari Hindi Mei

Farewell Shayari For College Students In Hindi , Farewell Shayari In Hindi Vidai Shayari Hindi Mei
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: May 8, 2025

Farewell Shayari For College Students In Hindi : फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं। दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

”मिली- जुली खुशी, गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।”

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे पर आशा है कि जहां भी जाओगे खुशियां ही पाओगे।

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं. आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.

आप का साथ धूप में छांव है आप का साथ समंदर में नाव है आप का साथ अंधकार में प्रकाश है कर रहे है आज आप को विदा पर दिल में आपका ही नाम है

मेरे जिन्दगी के पन्ने पलट कर देख मेरे दोस्त, सबसे मजेदार वो स्कूल और कॉलेज के पल मिलेगें।

एक याद हमेशा रहती है, कभी नहीं मरेगी….सच्चे दोस्त साथ रहते हैं और वे कभी अलविदा नहीं कहेंगे।

आंखो से दूर दिल के करीब थामैं उसका और वो मेरा नसीब थासोचा ना था होंगे कभी उनसे जुदारिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था।

आप का साथ धूप में छांव है ,आपका साथ समंदर में नाव है ,आपका साथ अन्धकार में प्रकाश हैकर रहे हैं आज आपको विदापर दिल में आपका ही नाम है

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दियाऔर क्या तारीफ करूं आपकी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।

Program में Error जब आएगा तो कौन बतायेगा, आउटिंग के लिए हमें बाहर ले जाकर कौन हँसायेगा.

समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम की,मजाक न हो तो मस्ती किस काम की,दोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की..!!

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे पर आशा है कि जहां भी जाओगे खुशियां ही पाओगे

रिश्ते कांच की तरह होते हैं, कभी कभी उन्हें टूटा ही छोड़ देने में भलाई होती है ना कि उसे जोड़ते हुए चोट खाने में।

मैं तुम्हारे लिए इतना  Emotional हूँ, अगर मैं दिन में एक बार तुम्हारे बारे में सोचता हूं, तो फिर तुम 24 घंटे तक दिलो दिमाग में रहती हो।

जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों केनुक़ूश आने वाले कारवाँ के रहनुमा बनकर चलो

बस रुँधे कंठ है यूँ विकल कर दिया दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया आपकी ये जुदाई कठिन हो गई इस विदाई ने हमको सजल कर दिया

कुछ भी संभव है, जब आपके पास सच्चे दोस्त हैं आपको सपोर्ट करने के लिए।

विदा होकर आप हमसे दूर हो जाओगे, हम आपके बिना रह नही पाओगे।

तुम्हें जहाँ लगे तुम्हारी जरूरत नहीं है, वहां से खुद को चुप चाप अलग कर लेना चाहिए।

टूट गया दिल, बिखर गए अरमान, मरने से पहले तुम्हें आखरी सलाम।

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई हो रही है आज आपकी विदाई हम करते है ईश्वर से प्रार्थना पूरी हो जीवन की हर कामना

जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर बस अब याद में सिमट गया है, कुछ अनकहे से ख्वाब और कुछ खट्टीमिठी याद बन के रह गया है.

बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं, जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.

यदि आप इतने हिम्मत वाले है कि अलविदा कह सकें, तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी.

अंत मे मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ आप सब लोग जहाँ भी रहे खुशियां सदैव आपके साथ रहे।

जीवन की नैया डगमग थी किनारे लगा दिया जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो खुद को मिटा कर हमें बना दिया।

आपको हमेशा आस-पास रहने में बहुत मज़ा आया है। कंपनी के उतार-चढ़ाव में साथ रहने के लिए धन्यवाद। अलविदा और ऑल द बेस्ट!

तुम्हारी यादों के समंदर में गोता लगा आया हूँ, आज फिर मैं कॉलेज का चक्कर लगा आया हूँ।

कॉलेज छूट जाने के बाद, कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं… कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.

विदाई समारोह में भाषण की शुरुवात में आप किसी कविता, शायरी से शुरुवात करते है तो बेहतर माना जाता है।

“इतने लंबे समय और सारी मछलियों के लिए

मेरे अब तक के सबसे अच्छे सहयोगी को अलविदा! इन सभी वर्षों में हमने कितनी अद्भुत बॉन्डिंग साझा की और मैं इसके लिए आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता।

एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता

कलेजा रह गया उस वक़्त फट करकहा जब अलविदा उस ने पलट कर

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई, तुम चले हो तो कोई रोकने वाल भी नहीं.

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलनालौट कर हम ज़रूर आएँगे

आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं, तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं।

आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं, तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं।

दोस्तों बहुत याद आएगी तुम्हारी,हर दिन हर एक पल बाद याद आएगी तुम्हारी।

”आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं… आपको हम विदा आज कर दें मगर, बॉस आप जैसा नहीं है कहीं।”

तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगामगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगाबशीर बद्र

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझेतू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।

अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिले सूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले।

“ माना कि ये दौर बदलते जायेंगे। आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे।मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी,सच कहते हैं हम आपको इतनी जल्दी नहीं भूल पायेंगे। ”

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके

जो व्यक्ति आपके Emotions से साथ खिलवाड़ करता है, और आपको प्यार नहीं करता ऐसे व्यक्ति के साथ रहना मूर्खता कही जाती है।

विदाई की घडी आयी है सबके आँखों में आँसू लाई है , आपके पूरे हो हर खाब दुआ ये सबके जुबान पर आई है

गुजर जाते है खूबसूरत लम्हें, यूँ ही मुसाफिरों की तरह, यादे वहीं खड़ी रह जाती है, रुके रूस्तों की तरह…

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकीविदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।

शुभकामनाएं और आशीर्वाद यहीं है हमारी, दुनिया की हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.

तेरे जैसा बॉस ना मिलेगा दुबाराबहुत गोली दी है खुलासा है हमारा

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,ना हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है।

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिनलेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।

खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि तुम्हे कभी याद आएँगेपर इतना तो ऐतबार है हमे खुद परआप हमे कभी भूल नही पाएँगे।

कल शुरुआत लेकर आया, कल अंत लेकर आया, हालांकि बीच में कहीं हम सबसे अच्छे दोस्त बन गए।

हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते, हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते, कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता, कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते.,

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझेतू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजलनासिर काज़मी

है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।

आपका हर पल इंतजार करेंगे हमआप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हमआपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर हैपर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।

अक्सर विद्यालय में सीनियर्स, अध्यापकों और कार्यालय में सीनियर्स की विदाई होती रहती है उनकी विदाई के समय फेयरवेल का कार्यक्रम रखा जाता है।

आपके लिए कुछ भी कर पाना मेरा हमेशा फ़र्ज़ रहेगा, मैं कितना भी कर लूँ आपके लिए मेरे गुरू जी आपका मेरे सर पर क़र्ज़ रहेगा।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगामगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा आज तो आसमान में बादल भी नहीं है सुना है आज आपकी है विदाई इसलिए सबकी आंखें भर आई

अगर आप किसी लड़की को हसाते हो तो इसका मतलब वो आपको पसंद करती है, अगर आप किसी लड़की को रुला दो तो इसका मतलब वो आपसे प्यार करती है।

ये यादें ये बातें अब और कहाँ होंगी, इतने खूबसूरत दिन और रातें ज़िन्दगी में अब और कहाँ होंगी।

याद आएंगे कल से अब वो पल, जब मस्ती करते थे हम हर पल, कभी तुम पीटते थे टीचर से, कभी हम, याद आएंगे वो पल|

विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है।

“ चमन से रुख्सत-ए- गुल है न लौटने के लिए,तो बुलबुलों का तड़पना यहां पे जायज़ है। ”

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल,पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब..!!

Recent Posts