1120+ Farewell Shayari For College Students In Hindi | Farewell Shayari In Hindi Vidai Shayari Hindi Mei

Farewell Shayari For College Students In Hindi , Farewell Shayari In Hindi Vidai Shayari Hindi Mei
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: September 10, 2024

Farewell Shayari For College Students In Hindi : फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं। दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

स्कूल टाइम की वो पैटीज, कॉलेज टाइम के वो समोसे, कही और भी मिलता है क्या।

आज आप जो जा रहे हो, कल से ऑफिस में सबको आपकी याद आएगी, हो सके तो हमे याद करते रहना, हो सके तो हमसे यूँही मिलते रहना||

” आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे, आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे। ”

मिलना बिछड़ना तो दुनिया की रीत है, बड़ी ही अजीब हमारे बीच प्रीत है।

बिछड़ना तो सबके नसीब में होता है, तो क्यों हम इसका इतना गम करें, पर जब हम एक-दुसरे को याद करें, तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.

उदासी तबीयत पे छा जायेगी जब मुझे तेरी याद आएगी।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

प्यार दर्द नहीं देता, गलत आदमी से प्यार करना दर्द देता है।

यह अलविदा नहीं है, मेरे प्रिय, यह धन्यवाद है। ”

कांटों की राह को आपने, गुलों का बिछौना कर दिया, बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का, आपने उसे बौना कर दिया.,

आइये अब हम संक्षेप में विदाई समारोह के भाषण के उदाहरण बताएंगे। आप इन्हे पढ़कर विदाई समारोह के लिए अपने अनुसार भाषण तैयार कर सकते हैं –

बहुत कुछ सिखाया है आपने, हमें इस काबिल बनाया है आपने, लफ्ज़ों में कैसे बयां करू एहसान आपके, खुशियाँ ही खुशियाँ लुटाया है आपने.

कॉलेज एक परिवार होता है, जहाँ हर दिन रविवार होता है, हर दिल में प्यार होता है, पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.

कॉलेज एक परिवार होता हैं जहाँ हर दिनरविवार होता हैं हर दिल में प्यार होता हैंपर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता हैं!!!

जैसा कि आप एक नए रास्ते पर चलते हैं, हम आपको आगे के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और सफलता के अलावा और कुछ नहीं चाहते हैं।

यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे, आप तो जा रहे है पर हमे बहुत याद आयेंगे.

आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.

प्यार न करना दुख की बात है, लेकिन प्यार न कर पाना और भी ज्यादा दुखद है।

तुम हमसे हो रहे हो विदा, पर हमारे दिल से कभी ना होंगे जुदा।

समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम कीमजाक न हो तो मस्ती किस काम कीदोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की

अगर विद्यालय मंदिर है तो शिक्षक इस मंदिर के भगवान् के सामान है, अगर विद्यार्थी जीवन तपस्या है तो शिक्षक इस विद्या का वरदान है।

मुझे विद्यालय फंक्शन संचालन के लिए full script की आवश्यकता है,, और आपकी कोई पुस्तक online available हो तो बताने की कृपा करें,, धन्यवाद

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई हैदिन भी है बेचैन, साँसे थम आई हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

” तुमको भी है खबर, मुझको भी है पता… हो रहा है जुदा दोनों का रास्ता, दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों में रहना… कभी अलविदा ना कहना। ”

जगह की कोई दूरी या समय की चूक उन लोगों की दोस्ती को कम नहीं कर सकती जो एक-दूसरे की कीमत के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़

बिदाई का दर्द फिर मिलने की खुशी के लिए कुछ भी नहीं है।

चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।

डीप इमोशनल लव कोट्स in Hindi :  तू करके देख किसी से प्यार सच्चा, फिर पता चलेगा हमने मुस्कुराना क्यों छोड़ दिया।

आज आप हमसे तो जुदा हो जाओगे दुआ करते है जहा भी जाओगे खुशियाँ पाओगे।

जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, दिल में ही रहते है वो पर कैसे समझाये कैसे.

हर कदम हर पल साथ हैं,दूर होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,आपकी कमी का हर पल अहसास है.

स्कूल मे पढ़ा क्या था सही से याद नही पर कॉलेज का हर एक दिन अच्छे से याद है।

हमने मांगा था साथ उनकावो जुदाई का गम दे गएहम यादों के सहारे जी लेतेवो भूल जाने की कसम दे गए।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.,

आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा, आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा, आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.

आपने अब तक जो ज्ञान प्राप्त किया है वह आपको हमेशा उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगा। हम आप सभी को हमेशा याद रखेंगे। अलविदा मुबारक!

पढ़ाई भी की, लड़ाई भी की, और बहुत कुछ किया हमें सताने के लिए, पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करना सफलता पाने के लिए.

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है,इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो,पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए,जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो..!!

इमोशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ : जब आप आहत होते हैं, तो उस चोट को प्रेरणा में बदलने की कोशिश करें, न कि हार मानने के कारण में।

गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा..!!

कभी अलविदा मत कहना क्योंकि अलविदा का मतलब होता है दूर जाना और जाने का मतलब है भूलना।

मिट्टी से सोना बना दियाभाग्य में नहीं था वो भी दिला दियाविदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी सेपर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।

उसे दरवाजे तक छोड़ने मैं जाता, अगर मेरी आँखों में आँसू न आता..

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है, जूनून की आग में जलना सिखाते है, जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.

” जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया…  यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये। ”

याद बहुत आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे ये दिन गुजरेगी यारा अब तेरे बिन ।।

बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है, जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.

थे कदम के निशां बेहिचक चल पड़े थामते आये हैं हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है हम अगर रो पड़े

आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।

आपका हर पल इंतजार करेंगे हम आप कर दे इशारा तो जन्नत भी छोड़ आएंगे हम आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें

इक शुरुआत सी ख़ुशनुमा हो गई मिल के चलने की रुत सी यहाँ हो गई जीत जाने की लौं आपसे जो मिली वो धुवाँ बन उठी आसमाँ हो गई

उदास क्या होना बदहवास क्या होना, फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना.

“ ये रब ही जाने कि क्या ख्याल अब होगा,ये तय है मन में सभी के सवाल अब होगा,आप तो जान की मानिंद हैं हम सबके लिये,आपके बिन यहां सभी का हाल क्या होगा। ”

वक्त की हो धूप या तेज हो आँधियाँ, कुछ कदमों के निशाँ कभी नहीं खोते, जिन्हें याद क्रेक मुस्कुरा दें ये आँखे, वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते.

आपका साथ धूप में छांव रहा है,आपका साथ समंदर में नाव रहा है आपका साथ अंधकार में प्रकाश रहा है,कर रहे है आज आप को विदा पर दिल में आपका ही नाम रहा है।

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है,देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी,लेकिन होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है..!!

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दियाअब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम।

जिंदगी जीने का सलीका आया हैचार कदम चले साथ तेरे तो जीने का हौसला आया

कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैंपहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैंकहते हैं उस दौर को दोस्ती जिसमेंअनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

आप जहां भी जाओ खुश रहो, जीवन में पुरजोर तरक्की करो, इसी कामना के साथ आपको हमारी ओर से आगे के लिए शुभकामनाएं।

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.

बर्क़ क्या शरारा क्या रंग क्या नज़ारा क्याहर दिए की मिट्टी में रौशनी तुम्हारी है

तुम मेरे दोस्त रहे हो। यह अपने आप में एक जबरदस्त बात है।”

माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.

छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखेशहज़ाद अहमद

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर, महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर, जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो, लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.,

न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया, आज जब आँखें खुली तो विदाई की ये महफिल नजर आया.

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना,की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

Recent Posts