470+ Farewell Party Shayari In Hindi For Students | Farewell Shayari in Hindi

Farewell Party Shayari In Hindi For Students , Farewell Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: February 5, 2025

Farewell Party Shayari In Hindi For Students : अब जाने पर उदास क्या होना, अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि, एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना। मानो आप ही थे मेरा परिवार, और आप ही थे मेरे यार, नहीं कोई था सीनियर आप-सा, संभाला था आपने मुझे हर बार।

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.

बॉस काम ज्यादा ले तो परेशान मत होना, इससे आपका हुनर बढ़ता हैं..

हर कदम हर पल साथ हैं,दूर होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,आपकी कमी का हर पल अहसास है।

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैमिलते तो है घड़ी भर के लिए,मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।

बहुत याद आएँगी ये बातेंमैच देखने के बहाने किसी दोस्त के घर सबकाधमक जाना और घंटो सबका मस्ती करना

दूरी की वजह मजबूरी है हम नहीं, पर आपको हमारे ख्यालों से दूर कर सके ऐसा ज़माने में दम नहीं।

उस गली ने यह सोचकर सब्र किया, जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं..

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं मानतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

तेरे पैमाने में गर्दिश नहीं बाक़ी साक़ीऔर तिरी बज़्म से अब कोई उठा चाहता हैपरवीन शाकिर

मिलें है तो बिछड़ेंगे भी ये तो दस्तूर है, पर दो बिछड़े फिर से मिलते हैं ये भी दस्तूर है।

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

आपके साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,आपके बाद ये समा बहुत सताएगा.

बहुत भारी दुःख भरी खबर आयी हैदिन बैचेन है और धूप घबराई है,आपको हम फेयरवेल दे रहे मगरदिल सुबकने लगा है आँख भर आई है.

आप का साथ धूप में छांव हैआप का साथ समंदर में नाव हैआप का साथ अंधकार में प्रकाश हैकर रहे है आज आप को विदापर दिल में आपका ही नाम है।

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैमिलते तो है घड़ी भर के लिए,मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन. Bahut yaad ayenge ye collage ke din kese din guzaregi yara tere bin.

है विदाई की ये बेलालगा है आँसुओं का रेलापर है खुशी साथ.. है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगीतुम्हे जीवन की नई सौगात।।

आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगे आप कर देइशारा तो मर जायेंगे आपकी हर ख़ुशी हमकोमंजूर हैं पर विदा आपको हम ना कर पाएंगे!!!

हर साँस बोझ सी लगती हैधकन की आवाज शोर सी लगती हैजब से तुम छोड़ गये हो हमेंजिन्दगी एक नाचते मोर सी लगती है।

न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया, आज जब आँखें खुली तो विदाई की ये महफिल नजर आया.

तुम युंही अपनी मज़िल की ओर बढ़ते रहना,हर हाल में तुम विकास मार्ग पर चलते रहना.

इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है,बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है.

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दियाअब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम।

तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगामगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगाबशीर बद्र

विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी हैहर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना हैतहे दिल से हमारी।

मिट्टी से सोना बना दियाभाग्य में नहीं था वो भी दिला दियाविदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी सेपर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।

विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी हैहर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना हैतहे दिल से हमारी।

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आयी है ,दिल भी बेचैन है और सांसे भी थम आयी हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिनहोने लगी बेचैनी और आंख भर आयी है

दिल पर पत्थर रख आपको विदा कर रहे हैं, ना चाहकर भी खुद से जुदा कर रहे हैं।

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते हैयूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते हैएक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।

इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है,बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है।

मेरी दुवायें लेते जाइये भाभी अब खाना बनवाएंगीबहुत बॉस बना फिरते थे अब काम करवाएंगी

विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई.

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।

कॉलेज का वक़्त कब बीत गया पता ही नहीं चला, कब खेल खेल में मैं इतने दोस्तों को जीत गया पता ही नहीं चला।

हमारा रिश्ता हमेशा दिव्या रहेगा, मैं कुछ भी पा लूँ आप मेरे गुरु और मैं आपका शिष्य रहूंगा।

यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाईकी घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हेदुआओं के साथ शुभ विदाई।

देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास, सोच कर मेरा मन बहुत है उदास, चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर, पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं, जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.

छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल हीजाएगा मगर आपके जैसा अब औरकौन मिल पाएगा।

चक्के पे चक्का चक्के पे गाड़ीआप ही वो प्यारे सीनियर हो जिसने हमारी जिंदगी बिगाड़ी

शिक्षक ईश्वर का वरदान है,हर छात्र को अभिमान होता है.

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई, जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई. Aap se ji bhar kr dil ki bat na ho pai jo kabhi na bhule esi mulakat na ho pai.

आपके जाने पर हर तरफ सन्नाटा छायेगा ,आपको याद करके दिल भी उदास होगा,आपको हो न हो आपको याद करकेहमारा दिल जरूर उदास होगा

आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, गुम सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़।

मेरे सीनियर ने –थोड़ा सताया, थोड़ा समझाया,पर हमेशा सही राह दिखाया.आई लव यू ब्रदर

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम कीमजाक न हो तो मस्ती किस काम कीदोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन

जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों केनुक़ूश आने वाले कारवाँ के रहनुमा बनकर चलो।

विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।

ये कॉलेज हमारा दूसरा घर याद रहेगा, कुछ दिनों के लिए नहीं ज़िन्दगी भर याद रहेगा।

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर,पर सही रास्ता बताया भी।

चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।

आपका आज जितना खूबसूरत था उस से कई ज्यादा खूबसूरत आपका कल होगा, यकीन है मुझे हमारे स्कूल का एक एक बच्चा सफल होगा।

जिनको कितना सत्ता लो कभी नहीं रूठतेटीचर हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.

बहुत कुछ सिखाया आपने,इस काबिल बनाया आपने,एहसान लफ्ज़ों में कैसे बयां करूखुशियाँ ही खुशियाँ लुटाया आपने.

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़

आप जैसे सीनियर किस्मत से मिलते हैं जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते हैं चले जाओगे हम को अकेला छोड़कर हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते हैं।

विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई

बर्क़ क्या शरारा क्या रंग क्या नज़ारा क्याहर दिए की मिट्टी में रौशनी तुम्हारी है

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है, जूनून की आग में जलना सिखाते है, जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.

वो अलविदा’अ का मंज़र वो भीगती पलकेंपस-ए-ग़ुबार भी क्या क्या दिखाई देता हैशकेब जलाली

विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई, आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई.

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई, तुम चले हो तो कोई रोकने वाल भी नहीं.

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं।

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझेतू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।

Recent Posts