Farewell Party Shayari In Hindi For Students : अब जाने पर उदास क्या होना, अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि, एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना। मानो आप ही थे मेरा परिवार, और आप ही थे मेरे यार, नहीं कोई था सीनियर आप-सा, संभाला था आपने मुझे हर बार।
विदा कर रहे है और देते है येशुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसेकमाना, फिर मुझसे जरूर मिलनेआना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना।
हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे,यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे.जी भरकर दिल की बात न हो पाई,एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई.
आपकी मंजिल आपकी हौसला आजमाएगीआपके सपनो को आपकी नजरों से हटाएगीकभी पीछे मुड़कर न देखना ए मेरे जिगर के छल्लोंरास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।
विदाई का है दिनमाहौल है गमगीन हैये आशा पूरी हो तुम्हारीहर एक अभिलाषा।
देख जरा नाराज है कोई शख्स तेरे जाने सेहो सके तो लौट आओ किसी बहाने सेतू लाख खफा सही पर एक बार तो देखकोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से।
शिक्षक ईश्वर का वरदान होता है, जिस पर हर छात्र को अभिमान होता है.
ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैंबशीर बद्र
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
यादों की झड़ी सी छाई,हो रही आज आपकी विदाई,कर लेना हमे याद कभी,जो याद हमारी आई।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ थाबे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपकोलेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
फिक्र करूं या जिक्र करूंतेरे बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
हर दिन खूबसूरत लगता था जहाँ वो जगह है कॉलेज, खूबसूरत लगती थी ये ज़िन्दगी जिस वजह से वो वजह है कॉलेज।
खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,कि तुम्हें कभी याद आएंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे
कॉलेज छूट जाने के बाद, कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं… कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.
गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा, रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा
बहुत याद आएँगी ये बातेंकॉलेज में दोस्तों के साथ की मस्तीकैंटीन की प्यारी सी गप शपलड़कियों को कनखियों से देखनाऔर सबका साथ साथ मुस्करा देना
एहसास करा देती है रूह, जिन की बातें नहीं होती इश्क वो भी करते है जिन की, मुलाकातें नहीं होती
हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे,यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे.जी भरकर दिल की बात न हो पाई,एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइस रीत को ख़ुशी से निभाते रहोपता नहीं कब किससे दिल मिल जाएजो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
आप नहीं दिखाते कामियाबी का रास्ता तो नहीं चल पाते हम कभी इस राह पर, नहीं चूका सकता आपका क़र्ज़ मैं चाहकर।
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा। Agar talash krun to koi mil hi jayega magar apke jesa ab aur kon mil payega.
अगला पल बाहें फैलाए आपका इंतज़ार कर रहा है, ये पल भी खूबसूरत था वो भी होगा इसका आप से इज़हार कर रहा है।
शुभकामनाएं और आशीर्वाद है हमारी,हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँहम आपकी याद कभी नहीं खोतेतुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
तुम इसी मोड़ पर हमें मिलनालौट कर हम ज़रूर आएँगे
आप जा रहे है,इधर उदासी छाएगीआप की याद खूब आएगी,जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें।
फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर ना पूरा करूं।
आपके साथ वक़्त कब बीता पता ही नहीं चला, आपने हमारा दिल कब जीता पता ही नहीं चला।
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।
दस्तूर है जमाने का यह पुराना, लगा रहता है यहां आना और जाना,रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना, हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा ||
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगीतुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगीकभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा हैयही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।
अब एक कॉलेज का अड्डा और हम दोस्त चार नहीं मिलेंगे, अब एक ही गाड़ी में हम सब सवार नहीं मिलेंगे।
तुम ऐसे ही अपनी मज़िल की तरफ बढ़ते रहना, हर हाल में तुम सत्य मार्ग पर चलते रहना.
यही शुभकामना है विदाई के इस समारोह में जीत मिले तुम्हें जीवन के हर लक्ष्य में.
हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जातेहर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जातेकोई तो पास होकर भी याद नहीं आताकुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते।
माना की ये दौर बदलते जायेंगे, आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे, मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी, सच कहते है हम आपको एक पल न भूल पायेंगे.
तुझे चाहा तो बहुत पर इजहार ना कर सकेकट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सकेतूने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगीओंर हम थे कि तुझे इन्कार ना कर सके।
आप तो जा रहे है, पर ऑफिस में उदासी छाएगी, आप की याद बहुत आएगी, आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशीसे निभाते रहो पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए जोभी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो
जीवन की नैया डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दियाक्या तारीफ करूं आपकी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।
जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना, फिर मुझसे जरूर मिलने आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.
जब कॉलेज छूटता है, तो बहुतों का दिल टूटता है.
गूँजते रहते हैं अल्फ़ाज़ मिरे कानों मेंतू तो आराम से कह देता है अल्लाह-हाफ़िज़
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा हैतेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा हैजब भी भूलने की कोशिश की ऐ दोस्ततू दिल के और भी करीब नज़र आने लगा है।
गुजर जाते है खूबसूरत लम्हें, यूँ ही मुसाफिरों की तरह, यादे वहीं खड़ी रह जाती है, रुके रूस्तों की तरह…
विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है ,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है
चलो आज से फिर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैंआप सब जूनियर बन कर आओ हम सब सीनियर बन आपकी रैगिंग लेते हैं
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जायेगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!!!
जीवन के सारे आशाओं को पूरा कर देते हैं, गुरू, शिष्य के जीवन को खुशियों से भर देते हैं.
कलेजा रह गया उस वक़्त फट करकहा जब अलविदा उस ने पलट कर
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल जाएगा, पर आप की तरह हमें कौन चाहेगा.
पढ़ाई भी की है लड़ाई भी की हैबहुत कुछ किया है सताने के लिए,पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करनाजीवन में आगे सफलता पाने के लिए.
आखिरी अलविदा कहते हैंहो सके तो स्वीकार कर लेनाजब भी मिले वक्त आपकोतो हमें याद कर लेना।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.
मंज़िल के रास्तों पर चलना सीखा दिया, मेहनत की धुप में चलना सीखा दिया, हमे तो ऊँची लगती थी कामियाबी की डौर पकड़ना पर आपने हमे उछलना सीखा दिया।
हर कदम हर पल साथ हैं,दूर होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,आपकी कमी का हर पल अहसास है.
उस गली ने ये सुनकर सब्रकिया जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं!!!
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोईतुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहींअसलम अंसारी
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
ये हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ परइस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ
ना जाने फिर कब बैठेंगे ऐसे एक साथ, ना जाने कॉलेज कैंटीन की तरह कब खरचेंगे मिल कर पैसे एक साथ।
आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई,जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई।