121+ Family Sad Shayari In Hindi | Family Shayari

Family Sad Shayari In Hindi , Family Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: August 18, 2023 Post Updated at: September 16, 2023

Family Sad Shayari In Hindi : जिस तरह से धीरे धीरे कुम्हार मटका बनाता हैं उसी तरह से परिवार बनता हैं पर बस इसे कभी मटके की तरह फोड़ मत देना आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार हैपैसो का क्या है आज है तो कल नहीं  है

जहां हो हंसता खेलता परिवार, होती है वहां खुशियां हजार !

प्यार के बिना परविरा टूट जाता है, अकसर यह बात लोगों को देर से समझ आती है…

लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है, पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है !

एक हप्ते में सात वार होते है, किंतु आठवां वार नसीबवालों के पास होता है – और वह है परिवार

जिस तरह से धीरे धीरे कुम्हार मटका बनाता हैं उसी तरह से परिवार बनता हैं पर बस इसे कभी मटके की तरह फोड़ मत देना

दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं लेकिन परिवार के लिए पूरी दुनियाँ हैं.

एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से, अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए !

सोचना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए और कमाना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए

हर पल जो मेरे साथ खड़ा वो मेरा परिवार हैं हर दिन जिसके लिए जीता हु मैं वो मेरा परिवार हैं

बहुत मुश्किल हो जाती हैं कभी कभी परिवार संभालना जब बात हर किसी की ख्वाइश पूरी करने की होती हैं

जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है, और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है !

परिवार साथ रहने से नहीं,बल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है।

खुदा करे वो पल कभी खतम न हो जिन लम्हों में मेरे माता पिता मुस्कुरा रहे हो 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

प्यार करो पर शर्त बिना,तकरार करो पर घमंड बिना,ये रिश्तों का माया जाल है साहब,एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं

दुनिया सच कहती है love अंधा होता है, क्योंकि माँ ने हमें बिना देखे ही हमें अपनी जिंदगी में अपना लिया था और बिना जाने ही प्यार किया था

हर खुशी नहीं मिलती मोबाईल के पास,कुछ वक्त निकाला करो परिवार के साथ

आज लाखो रूपए बेकार हैउस एक रूपए के सामनेजो कभी माँ स्कूल जाते वक़्त देती थी

अगर जितना है तो अपने माता पिता का दिल जीतोवरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे

दिल बड़ा रखने वाले हींJoint Family समेटे हुए रखते हैंथोड़े त्याग से हीं तोRelations हमेशा टिकते हैं

आपको लाखों लोग मिल जायेंगे लेकिन, लाखों गल्तियों को बार-बार माफ़ करने वाले, परिवार वाले कभी नहीं मिलेंगे !!

परिवार का मुखिया होना काँटों भरा ताज पहनना होता हैजो कभी तारीफ पाता है, तो कभी ताने सहता है

परिवार का मार्गदर्शन सदैव आपके हित के लिए अच्छा ही होता हैं.

जिस परिवार के सभी लोग आत्मनिर्भर हो गए हों,वैसे परिवार में तनाव नहीं के बराबर होते हैं

मुझे प्यार हैं अपने पिता के हाथो से न जाने कितने बार मुझे अपने गोद में उठाया होगा🙏🙏🙏🙏

घर में सब बहुत प्यार दिखाते हैपर कोई जो बिना दिखाए प्यार करते हैवो है मेरे पापा

प्यार ढूँढना है तो अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा हैं वो चार दिन का प्यार हैं फिर ज़िन्दगी बेकार हैं

यूं ही ना अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये, घर में कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये !

न कोई रास्ता आसान चाहिए,न ही कोई सम्मान चाहिए,एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से,परिवार के चेहरे पर हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए..

हर किसी के जीने का आसरा हैं परिवार सपनो का बसेरा हैं परिवार परिवार नहीं तो कुछ नहीं क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार

बड़े गजब है ये प्यार के रिश्तें इसको तू बेकार ना कर,ले ले हिस्सा भी तू मेरा, पर मेरे भाईघर के बीचो बीच में दीवार ना कर…

अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं, परिवार के माहौल से मिलते है

माँ मेरी ममता की मूरत, पिता जी ज्ञान के सागर बहने घर का सम्मान, मेरा भाई मेरी जान इनके बिना मैं कुछ नहीं मेरा परिवार मेरी जान

बड़े अनमोल है ये भाई के रिश्तें,इनको तू बदनाम ना कर,मेरी जायदाद भी तू ले ले मेरे भाई,घर के बीचो बीच में दीवार ना करमाँ बाप के प्यार का अपमान न कर

मेरे लिए पैसा कुछ नहीं परिवार सब कुछ हैं

आज परिवार ही तेरी जान हैParivaar के बिना तू पूरा बेजान हैजी ले हर लम्हा खुशी का उनके साथक्योंकि परिवार ही तेरी शान है

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है, खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.

एक सुखी परिवार कुछ नहींबस स्वर्ग से पहले आनेवाला स्वर्ग है।

कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है, मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है !

जिस तरह से एक पेड़ की जड़उस पूरे पेड़  को जिंदा रखती हैउसी तरह से एक परिवारका प्यार परिवार को बनाए रखती है

दो बाते ध्यान में रखिये (1) फेमिली प्रोबलेम बातचीत से हल कर लेनी चाहिये तथा (2) प्रोबलेम दूसरो को नहीं बतानी चाहिये

भगवान की पूजा करने से पहलेअपने मां-बाप की पूजा करोक्योंकि मां-बाप bhagwan का ही रूप है

मेरा परिवार मेरी फैमली मेरी जान है, इससे ही मेरी असली पहचान है !!

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…

कितने भी बुरे हालात हो थामे रखते हैं मेरा हाथ मेरा परिवार रहता हैं मेरे साथ चाहे दुनिया छोड़ दे मेरा हाथ 🙏🙏🙏🙏

बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है खुदा के साहब, इनसे बढ़के जहाँ में कोई दौलत नहीं होती !!

बहुत दौड़ा हु मैं ज़िन्दगी में पर ख़ुशी परिवार के साथ ही मिली हैं

क्या आपको कुछ अबतक के सबसे अच्छे शायरी की pdf चाहिए वो भी फ्री तो Download पर क्लिक करे और फ्री में हिंदी शायरी Pdf download करे

मैं जीत जाओ यह जरूरी नहीं है, किंतु मेरा परिवार न हारे यह जरूरी है ।

यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये, अगर परिवार में कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये

मेरा घर एक मंदिर हैं और मेरे माँ बाप इस मंदिर के भगवान्और मैं इस मंदिर का पुजारी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है, असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है !

बाजार से सब कुछ मिल जाता है, लेकिन माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा, साया कभी नहीं मिलता !

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है

मैं अपने घर के आंगन में खोना चाहता हु अपनी माँ की गोद में सोना चाहता हु बहुत दिन हो गए है खुश होए हुए मैं बचपन की कहानिया सुनकर खुश होना चाहता हु 🙏🙏🙏🙏

ना कोई राह आसान चाहिए,ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,एक ही चीज माँगते है रोज भगवान सेअपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…

कोई परिवार तब हीं टूटता है, जब वह किसी को या तो बहुत अधिक आजादी दे देता हैया बहुत ज्यादा बंदिशें लगा देता है

जा जाने किसने ये परिवार बनाया होगा पर जिसने भी बनाया होगा इतना तो यकीन हैं उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर, मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…

आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है, पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है !

ज़िन्दगी में सब कुछ आसान, लगने लगता है जब, हमारा परिवार हमारे पास होता है !

कुछ नहीं मांगता मैं ऊपर वाले से सिवाय इतना खुश रहे मेरे माता पिता चाहे चुकाना पड़े कीमत जितना

रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं.

भोले इंसान से बढ़करकोई बेईमान नहींसच्चे भाई से बढ़करकोई नादान नहींइस दिमाग से बढ़करकोई शैतान हैंऔर माँ बाप से बढ़करकोई भगवान् नहीं 🙏🙏🙏🙏

कौन कहता हैं कामयाब नहीं हु मैं मेरे माँ बाप खुश हैं और क्या चाहिए ज़िन्दगी से

जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है  पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो

बाज़ार से सब कुछ मिल जाता हैलेकिन माँ जैसी जन्नतऔर बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता

जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है.

आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार हैपैसो का क्या है आज है तो कल नहीं  है

कितना एहसानमंद हु मैं ऊपर वाले का जो हर समय मेरे माता पिता का ख्याल रखता हैं

नींद अपने  भुला के सुलाया मुझेअपने आसू गिरा कर हसाया मुझेदर्द कभी देना नहीं उन्हेंउपर वाले ने माँ बाप बनाया जिन्हें

जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ, ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है.

सबसे प्यारा, सबसे सुंदर,मेरे माता पिता का प्यारमेरे खुशियों का बस एक ठिकानामेरा घर, मेरा परिवार🙏🙏🙏

Recent Posts