Family Problem Shayari In Hindi : जिस प्यार को हम ढूढ़ने गए पुरे संसार में, वो प्यार मिला मुझे आपने ही परिवार में। मिलकर रहना साथ में, कभी न हो तकरार आपस में हो प्रेम जी, ऐसा हो परिवार।
#मुस्कुराओगे जो हर समय तो ये ज़िन्दगी# निखर जाएगी, तनाव में रहोगे तो #पता भी नहीं लगेगा कब ये #खूबसूरत ज़िन्दगी निकल जाएगी।
कभी किसी की इतनी परवाह मत करो,कीवो,बेपरवाह हो जाए।
वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको … 🙂इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते … ।। 🤨😲
दिखावे के रिश्तो में रहने से अच्छा हैउनके साथ रहो जहा तुम्हे सबसे जादा प्यार दिया जाता है..!!
इंसान सिर्फ एक कारण से 😢 अकेला पड़ जाता हैं,जब उसके अपने 😌 ही उसे गलत समझने लगते हैं … ।।
“मेहनत खामोशी से करो, तुम्हारी सफलता तुम्हारा शोर हो।” ~फ्रैंक
सुख में तो सब साथ देते हैं,लेकिन जो दुख में साथ दें,वह परिवार ही होता है।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई ,,किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई..!!
मुश्किलों से पीछा छुड़ाना चाहते हो तो कामना नहीं उसका सामना करो।
जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है,माँ होती है तो घर में तो भगवान का वास होता है।
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
ज़िंदगी किसी के लिए नहीं बदलतीबस जीने की वजह बदल जाती है..!!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता हैं,लेकिन किस्मत और नसीब नही।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई, किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई.|
मुझे पता है कि एकमात्र चट्टान जो स्थिर है,मुझे पता है कि एकमात्र संस्था जो कर्मशील है,वह परिवार है.
कुछ देर रुकने के बाद, फिर से चल पड़ना Dost,हर ठोकर के बाद संभलने में Waqt लगता है।
आप उस व्यक्ति को कभी नहीं हरा सकते,जो कभी हार नहीं मानता हो।
मेरे लिए पैसा कुछ नहींपरिवार सब कुछ हैं..!!
#तनाव इंसान को ज़िंदा #लाश बना देता है।
सोचो अगर Kismat पहले ही लिखी जा चुकी है,तो कोशिश करने से क्या फायदा लेकिन यह भी तो हो सकता है,,की Koshish करने से ही मिलेगा।
लड़ना चाहता हूँ अपनों से,पर डरता हूँकि कहीं जीत गया तो हार जाऊंगा।
मेरी मां मुझ पर करती है गर्व, मेरे पिता की मैं हूं शान, निभाऊंगा मैं रिश्ते सभी, जब तक रहेगी मुझमें जान।
अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती,क्यूँकि हर सवेरे मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।
जिंदगी मेरी खूबसूरत 💐 फूलों का बगीचा है ,पर कुछ लोगो 👫 की वजह से इसमें कांटे 😵 उग आए ,इसलिए दुआ 🤲 है जल्द वो मेरी जिंदगी से चले जाए … ।। 😓
परिवार से प्यार करते हो, बताने से क्यों डरते हो, उन्हें भी तो पता चले, उनके लिए कइयों से लड़ जाते हो।
माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे.|
आग लगा लो सीने में,जब तक लाख ना आए महीने में।
सभी खुश परिवार एक दूसरे से मेल रखते हैं, प्रत्येक दुखी परिवार अपने तरीके से नाखुश है.|
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,माँ की याद में दुआ नजर आती है।
मुश्किलें अगर आसानी से हल हो सकती तो उनका नाम मुश्किल नहीं होता।
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,माँ का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।
यह जिंदगी है साहब,बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे।
समझदार बनिए गुस्से में लिया गया,कोई भी निर्णय सही नहीं होता।
वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।
मिट्टी के मटके की कीमत,और परिवार की कीमत,सिर्फ वही जानते है,जो इन्हें बनाते है।
आपके सच्चे परिवार को जो बंधन जोड़ता है,वह रक्त का नहीं,बल्कि एक-दूसरे के जीवन में सम्मान और हर्ष का है.
ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले आज,दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है।
जिस परिवार के सभी लोग आत्मनिर्भर हो गए हों,वैसे परिवार में तनाव नहीं के बराबर होते हैं
जो #आप बन सकते थे वो बनने के लिए कभी भी #बहुत देर नहीं हुई होती है.
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ लेकिन,मगर दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो।
Degree ना होना फायदेमंद होता है,Degree वाले एक ही काम कर सकते हैं,,जिनके पास Degree नहीं वह कुछ भी कर सकते हैं।
दुनिया से प्यार करना है तो,सबसे पहले अपने परिवार से करो,जहाँ प्यार हमेशा निस्वार्थ होता है।
#नादानियाँ और मजाकियां जबसे गुम हुईं #तनाव ने हर इंसान पर कब्ज़ा# कर लिया
अपनी किस्मत पे नाज करना अच्छा नहीं होता,हमने बारिश में भी जलते हुए घर देखें हैं।
“चाहे मित्रता हो या संबंध, सभी बंधन विश्वास पर ही निर्मित होते हैं. इसके बिना, आपके पास कुछ भी नहीं।”
मेरी हर आह 😣 को वाह मिली है यहाँ…..कौन कहता है दर्द 💔 बिकता नहीं है !
किसी पर कभी भी बहुत ज्यादा निर्भर ना रहे क्योकि,अंधेरो में परछाई भी साथ छोड़ देती है।
रिश्तों की कदर भी,पैसो की तरह कीजिये जनाब।दोनों को गँवाना आसान है,और कमाना मुश्किल।
माँ तेरा हाथ तो उठ गया सर से पर जानता हूँकी तेरा साया और तेरा आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।
नया दिन है नयी बात करेंगे कल हारकर सोये थे,आज फिर नयी शुरुआत करेंगे।
तुम्हे अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी क्युकि,लोग बुरे वक़्त में सिर्फ सलाह देते है साथ नहीं।
कार्य खुद नहीं होते, उन्हें करना पड़ता है,अस्तितव मे लाना पड़ता है।
अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं, परिवार के माहौल से मिलते है
प्यार ढूँढना है तो अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा हैं वो चार दिन का प्यार हैं फिर ज़िन्दगी बेकार हैं
महानता कभी ना गिरने में नहीं,हर बार गिरकर उठ जाने में है।
अपनों के साथ होने पर हर मुश्किल आसान हो जाती है, अपनों के साथ रहने पर हर मंजिल मिल जाती है।
अरे ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने में 😲 ..बड़े बड़े तूफान रुक जाते है .. जब आग 🔥 लगी हो सीने में .. ।।
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,,कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।
इंसान खुद की गलती पर,अच्छा वकील बनता है।और दूसरो की गलती पर सीधा,जज बन जाता है।
महानतम कार्य यह नही के आप कभी गिरे नही,बल्कि हर बार गिरकर आप तुरंत उठ जाओ।
बेस्ट इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी
ज़िन्दगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए, जिन्हे हम अपनी ज़िन्दगी मानते थे।
नपैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है,लेकिन अपने परिवार को हरख़ुशी देना बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है..!!
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
एक अलग ही ख़ुशी मिलती हैं जब मेरा परिवार मेरे साथ बैठा होता हैं
वाफिक तो मैं भी हूँ,दुनिया के तौर-तरीकों से,,पर जिद्द तो यहां अपने हिसाब से जीने की हैं।
मदद का दिखावा करने वाले यहाँ लाखो मिल जायेंगे, लेकिन मदद करने वाला यहाँ पर एक भी नहीं दिखेगा।
जब भी इस देश में #चुनाव होता है हर तरफ बस #तनाव ही तनाव होता है जीतने की #ख़ातिर न जाने क्या कर जाएँ नेता वोटरों पर हर तरह का #दबाव होता है
लोग सिर्फ पैसा कमाने पर ध्यान देते है। खुशनसीब होते है वो लोग जो अपने परिवार का प्यार कमाते है।
गलती भूल जाओ मगर सबक हमेशा याद रखना।
दिलासा देते हैं लोग की यूं हर वक्त ना रोया करो,मैं कैसे बताऊं कि कुछ दर्द सहने के काबिल ही नहीं होते।
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगेमाँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे