1846+ Failure Shayari In Hindi | असफलता पर सुविचार

Failure Shayari In Hindi , असफलता पर सुविचार
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: May 6, 2024

Failure Shayari In Hindi : असफ़ल हो जाते हैं वो लोगजो केवल शारीरिक परिश्रम करते हैंऔर सफल हो जाते है वो लोग,जो कार्य को लगन और ध्यानएकाग्र करके करते हैं.स्वेट मार्डेन सफ़ल होने पर ख़ुश होना जरूरी हैंपर उससे ज्यादा जरूरी असफ़लतासे सीख लेना होता हैं.

गरीबी में पले हुए बच्चे ज्यादा!समझदार होते है क्योंकि!!वे बारिश और धूप को!मार, बचपन में देख चुके होते.!!

यदि जिदंगी में कामयाब होना चाहते हो!तो खुद पर यकीनकरना सीखो घमंड नहीं,!!क्योंकि घमंड कुछ दूर तक साथदेता है किंतु यकीन हमेशा!साथ देता है और साहस भी!!

बार बार असफल होने पर भीउत्साह न खोना ही सफलता है.

“समय के साथ चलो वरना समय आगे निकल जाएगा और तुम पीछे रह जाओगे।”

असफलता से सफलता का सृजन कीजिये.निराशा और असफलता,सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं.

एक तरफ़ा ही सही प्यार प्यार है,उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है!

सफलता का जश्न मनाना ठीक हैलेकिन विफलता के सबक पर ध्यानदेना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

अगर तुम किसी चीज को पसंद नहीं करते हो तो उसे बदल दोअगर उसे बदल नहीं सकते तो अपना रवैया बदल दो।

●•● जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं।

“😢💔 और एक दिन खुद को तराशने का हुनर सीखने निकल पड़ा लो आज फिर मैं एक नए अंदाज में गिर पड़ा। 💔😢”

आप कितनी धीरे चलते हैं ये मायने नहीं रखता, मायने ये रखता है कि आप रुकें नहीं।

हल्ली चांगल्या कामालामांजरांपेक्षा माणसेच जास्त आडवी येतात.

“विफलता प्रगति में सफलता है।” –अल्बर्ट आइंस्टीन

जिन्दगी और मौत के संघर्ष के बीच में सिर्फ मेहनत करना चाहिए

सफलता कभी अंतिम नहीं होती , विफलता कभी घातक नहीं होती . जो मायने रखता है वो है साहस .

हम ना बदलेंगे, वक़्त की रफ़्तार के साथ, जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।

जेव्हा एक बीज काळोख्या अंधारातून,कठोर जमिनीतून उगवू शकतेतर तुम्ही का नाही.

हम भी बहोत हिम्मत वाले थे,पर तेरी कमी ने मुझे रुला ही दिया!

ये दृष्टिकोण कहावतें दर्शाती हैं कि सही विचार और व्यवहार जब हम उन्हें अपने जीवन में लागू करते हैं तो सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।

सपना एक देखो!!मुश्किल हजार आएगी लेकिन वो!मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब!!कामयाबी शोर मचाएंगी…!

अवघड आहे कठीण आहेम्हणून सोडून दिल असत तरस्वराज्य उभच राहील नसतं.

●•● सफलता कभी अंतिम नहीं होती , विफलता कभी घातक नहीं होती, जो मायने रखता है वो है साहस।

दुनिया गीत गाएगी तेरे अबकी बारी देखना, चूक रहे न कोशिश में कुछ, एक ऐसी पारी तुझे खेलना होगा।

तुम्हाला हवे होते पण मिळाले नाहीम्हणून निराश होऊ नका ;कदाचित त्याने तूमचे चांगले होणार नसेल.

अपना काम छोड़करदूसरो को ख़ुश करने में लगे रहना,असफलता और दुःख दोनों देता हैं.

कधीही कुणाच्या भावनांबरोबर खेळू नकाकारण तुम्ही हा खेळ सहज जिंकालपण समोरच्या व्यक्तीला तुम्ही या खेळातआयुष्यभरासाठी हरवून बसाल.

पहिलं स्वप्न भंग झाल्यावरहीदुसरं स्वप्न बघण्याची हिंमतम्हणजे जीवन.

डोक शांत असेल तर निर्णय चुकत नाही,भाषा गोड असेल तर माणसं तुटत नाहीत.

मैं इमानदारी से मानता हूँ कि जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना जिस चीज से आप नफरत करते हैं उसमे सफल होने से बेहतर है .

Chess ♟️ के चाल मे राजा को मार दे लेकिन रानी तो अपने पास है।

“ बिना असफलता प्राप्त कियेआप जीवन में कभी भी कोईमहान उपलब्धि हासिल नहीं कर सकते…!!

न हरता, न थकता न थाबंताप्रयत्न करण्यांसमोर कधी कधीनशीब सुध्दा हरत.

लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर, गले लगाने की ज़रूरत है।प्यार भी है और तकरार भी, सिर्फ़ मुस्कराने की ज़रूरत है।

ठोकर लगने के बाद भीअगर इंसान को चलना ना आये,तो इसमें सिर्फ और सिर्फइंसान का दोष है।

जो खैरात में मिलती कामयाबी!!तो हर शख्स कामयाब होता!फिर कदर न होती किसी हुनर की!!और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।)!

ए नसीब जरा एक बात तो बता,तू सबको आज़माता हैया मुझसे ही दुश्मनी है।।

जुर्म का पता नहीं,बस सजा दिए जा रही है जिंदगी!

एक लीडर वो होता हैं जो रास्ता जानता हैं !रास्ते पर चलता हैं और रास्ता दिखाता हैं !!

असफल होकर जो सफल होता है, वो जीवन में दुबारा बिफल नही होता है.

ये पारावर छूट गया तो क्या ? नया सागर ढूंढ लेंगे, हम वो कश्तियां नहीं जो तैरना छोड़ देंगे !!

ज़िन्दगी है जीने का नामज़िन्दगी है मुस्कुराने का नाम,आज में जीते हुए ज़िन्दगीहै ये कडवी यादो को भूल जाने का नाम।

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैवह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है

माना आज तू बिखरा है एक रोज तू निखरेगा ही, ढला है जो आज सूरज, कल सुबह फिर निकलेगा ही।

असफलता तब होती हैजब हम अपने आदर्शों और उद्देश्योंऔर सिद्धांतों को भूल जाते हैं।

सफलता आसान है, बस सही करो, सही तरीके से करो और सही समय पर कहो।

वो बाग किया जिसमें हरियाली ना हो, वो डाली क्या जिसमें कांटे ना हो।

कर्तव्याची दोरी नसली कीमनाचा पतंग कुठेही फडफडत राहतो.

मैं असफल नहीं हुआ मुझे अभी10,000 तरीके मिले हैं जो काम नहीं करेंगे।

काश खुशियों की कही दुकान होती और हमारी वहा पहचान होती आप का हर पल खुशियों से भार देते कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती।

चींटी द्वारा इकट्ठा किया गया अनाज, मक्खी द्वारा जमा किया गया शहद,और लोभियों द्वारा संचित किया गया धन, समूल ही नष्ट हो जाता है।

सुंदर चरित्र आणि कर्तव्यकुणाकडूनच उसने मिळत नाही.ते फक्त स्वत:च निर्माण करावे लगते.

स्वतःची तुलना इतरां बरोबर करू नका,तसे केल्यास तुम्ही स्वतःचा अपमान करत आहात.

प्रत्येक क्षणाचा आनंद घेऊन जगा.कारण गेलेली वेळ परत येत नाही.आणि येणारी वेळ कशी असेल सांगता येत नाही.

“आजकल दुनिया में आबाद होने से पहले बर्बाद होना पड़ता है।”

यदि  आप  40 साल  के  हैं  और  कभी  असफल  नहीं  हुए  हैं  तो  आपको  वंचित  रखा  गया  है .

अपने सपने याद रखो और उनके लिए लड़ो.आपको पता होना चाहिए कि आप जीवन से क्या चाहते है,मात्र एक चीज़ है जो आपके सपने को असंभव बनाती है :असफलता का डर.

बुडणाऱ्यांना किनाऱ्यावरुन सूचना देतात,ते सामान्य आणि स्वत:चा जीव धोक्यात घालूनत्यांना वाचवतात ते असामान्य !

दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा,हैरान तो आँखें है, तडपती है तेरे दीदार को!

●•● हर असफलता के साथ मेरी प्रतिष्ठा बढती जाती है।

●•● एक मिनट की सफलता बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है।

अपने किरदार को!मौसम से बचाए रखना!!लौट कर फूलों में!वापस नहीं आती खुशबू!!

असफलता से सफलता का सृजन कीजिये. निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं.

चांगल्यातुन चांगले निर्माण होतेवाईटातून वाईट.

जो लोग अपनी जिद पर अड़े रहते हैं, वह बार-बार असफल होकर भी सफल होने की चाह अपने मन से ख़त्म नहीं कर पाते हैं।

प्रसिध्दी ही अशी बाब आहेजी कितीही मिळाली तरीमाणसाची तहान भागत नाही.

प्रत्येक असफलता शिक्षा पद होती हे, चाहे वो असफलता व्यक्तिगत हो, व्यावसायिक हो आध्यात्मिक हो,

गिरने के डर से रूक मत जाना, अपने सपनों को सरहद मत लगाना, जीत तो होगी पर पहले हार के लिए आत्मबल को मज़बूत करना होगा ।

जेव्हा आपली नखं वाढतात तेव्हा आपण नखं कापतो बोटं नाही,त्याच प्रमाणे जेव्हा गैरसमजातून नाती तुटायची वेळ येते,तेव्हा अहंकार तोडा नाती नाही.

असफल  वह  व्यक्ति  है  जिसने   गलती  की  , लेकिन  वह  उस  अनुभव  का  लाभ  नहीं  उठा  पाया .

जगात सारी सोंगे करता येतात,पण पैशाच सोंग करता येत नाही.

असफलता  कोई  विकल्प  नहीं  है . सभी  को  सफल  होना  है .

बिना रणनीति के आप कितनी भी मेहनत कर लो,इसका परिणाम आपको सदैव असफलता ही दिखेगा।

Recent Posts