Experience Shayari In Hindi : अनुभवहीनता जिंदगी में नीरसता को बढ़ाता है,हर कदम पर सीखने वाला आगे ही बढ़ता जाता है. ईमानदारी से किया गया परिश्रमऔर परिश्रम से प्राप्त अनुभव हीजीवन में सुख और शांति लाता है.
तेरे बिना न मान लगता है न दिल लगता है i miss you. Tere bina na maan lagta hai na dil lagta hai, i miss you.
यदि आप अपनी सभी समस्याओ का कारण दुसरो को मानते है,तो आप के सफल होने के Chance बहुत कम है।
जो दुनिया नहीं घूमें, तो क्या घूमा, जो दुनिया नहीं देखी, तो क्या देखा.
नौकरी करके आप केवल EMI और बिल ही भर सकते हैं,BMW और AUDI के लिये मालिक ही बनना पड़ेगा।
काम की शुरुवात करने से पैसा नहीं बनता,काम में विश्वास के साथ लगे रहेने,,और मजबूती से टिके रहने से बनता है।
अगर नशा करना है तो मेहनत का करो ताकि बीमारी भी आपको Success की लगे ।
कर्तव्याची दोरी नसली कीमनाचा पतंग कुठेही फडफडत राहतो.
कुछ भी करना समय की बर्वादी नहीं है यदि आप अनुभव को समझदारी से प्रयोग करें.
वक्त अच्छा हो या बुरा बीत ही जाता है।लेकिन बातें ,यादें और लोगहमेशा याद रह जाते हैं।
मनाचे दरवाजे नेहमी खुले ठेवा;ज्ञानाचा प्रकाश कुठुनकधी येईल सांगता येत नाही.
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना।हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें,बस सितारें छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने का सबसे सही तरीक़ा है कि,उस पर बात करना छोड़ो और उसे करना शुरू करो।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
ए दोस्त हम हमेशा तुम्हे दिल सेयाद किया करते है रहो हमेशासलामत तुम बस यही खुदा सेफरियाद किया करते है..!
बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता, जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट, तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
खुशनसीब वो नही जिसका नसीब अच्छा है ! बल्कि खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है !!
अगर सबको हम ही जवाब देते रहेंगे,तो वक्त क्या करेगा?इसलिए कुछ समय के लिए चुप रहो,वक्त अपने आप उन्हें सारे जवाब दे देगा।
अगर आप कुशल ( SKILLED ) है तो आप जितना कमाने के लिए सोचते है. उससे ज्यादा पैसा कमा लेते है.
सुनो जानू आप सिर्फ किचन संभाल लेना आप को संभालने के लिए मैं हूं ना। suno jaanu aap sirf kitchen sambhal lena ap ko sambhlne ke liye me hun naa.
मुझे लगता है हम सब अपने अनुभवों से निर्मित वस्तु हैं.
सब कुछ सीख जाएंगे एक दिन हम भी, अनुभवी हो जाएंगे!
हजार बार तो ली है तुमने तलाशी मेरे दिल❤️ की,बताओं कभी कुछ मिला है,🙄इसमें तुम्हारे👉 प्यार😘 के सिवा ?
वळून कोणी पाहिलं नाही म्हणूनमाळावरच्या चाफ्याचं अडलं नाहीशेवटी पानांनीही साथ सोडलीपण पट्ठ्यानं बहरणं सोडलं नाही.
अनुभवी व्यक्ति कुछ भी नया अनुभव करने से नहीं डरता है।
पराभवाची भीती बाळगू नकाएक मोठा विजय तुमचे सर्वपराभव पुसून टाकू शकतो.
जिंदगी इतनी भी आसान नहीं होती,जिंदगी को आसान बनाना होता हैं…Zindagi itni bhi aasan nhi hoti,Zindagi ko aasan banana hota hain…
अभी कांच हूँ इसलिए दुनिया को चुभता हूँ, जब आइना बन जाऊंगा पूरी दुनिया देखेगी।
आँखों को मंज़िल पर गढ़ाकर,क़दमों को मंज़िल की और बढ़ा कर,थमना नहीं तब तक जब तक दुनिया पर,राज नहीं कर लेते अपना नाम बना कर।
विचार असे मांडा कि तुमच्याविचारांवर कुणीतरी विचार केलाच पाहिजे.
जीवन के वो पल बहुत खास होते हैं,जब परिवार आपके साथ होते हैं…Jeevan ke woh pal bahut khas hote hain,Jab parivaar aapke sath hote hain…
एक नौसिखिया गलती कर के सीखता है अपितु एक अनुभवी व्यक्ति दूसरो की गलती से सीखता है।
कृष्ण हमेशा हमें रास्ता दिखाते हैं।कभी दोस्त बनकर,कभी गुरु बनकर,कभी सारथी बनकर …बस हमें उसे पहचानने की कोशिश करनी है।
जीवन में हिम्मत कभी न हारें, हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें !
बिज़नेस में असफलता मिले तो दुबारा शुरूआत करने से घबराना मत, क्योंकि यह शुरूआत शून्य से नहीं… अनुभव से शुरू होगी.
गुजरे हुए वक़्त शुक्रिया तेरा तूने मुझे कई अनुभवों से सुसज्जित किया आने वाले कल तेरे लिए तैयार हूं मैं अब!!
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.
जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें, आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं!
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो, क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।
उतार और चढ़ाव, जीत और हार खुशी और गम ,यह सबसे बेहतरीन जिंदगी है।
भाषा, ज्ञान और अनुभव किसी की बपौती नहीं। प्रतिभा का सम्मान उसकी योग्यता से होना चाहिए। धर्म, सम्प्रदाय से नहीं।।
जो हारता है, वही जीत की असली कीमत जानता है
अब उम्र बढ़ गई है परदिल आज भी पुरानीयादों के पन्नो मेकॉलेज के दिन ही ढूँढता है
रिस्क लो और ख़ुद का एंपयार खड़ा कर डालो।
ज्याला खरोखरच लक्ष्य गाठायचे आहे,त्याने प्रत्येक गोष्टीकडे लक्ष द्यायला हवे.
जब तक आप खुदको नहीं बदलोगे,तब तक आप जीवन में कुछ भी बदल नहीं सकते हैं…Jab tak aap khudko nahi badloge,Tab tak aapko koi bhi badal nhi sakta hain…
एक कहावत लम्बे अनुभव पर आधारित एक छोटा सा वाक्य है.
मैं निकला सुख की तलाश में रास्ते में खड़े दुखों ने कहा… हमें साथ लिए बिना… सुखों का पता नहीं मिलता जनाब…
किस्मत की लकीरें हमारीबहुत खास है तभी तोतुम जैसे दोस्त हमारे पासहै:: ! !
यदि बिज़नेस में profit नहीं हो पा रहा है तो,इसका मतलब है आपने अभी तक अपने Loss से कुछ नहीं सीखा है।
माझं प्रयत्न इतरांपेक्षा श्रेष्ठ असला पाहिजे अस नाही,पण जो मी काल होतो त्यापेक्षा आज अधिक चांगला हवा.
आराम की तो बस नौकरी होती है,Business में आराम हराम होता है।
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता.
आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये,बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।
तलवारीच्या जोरावर मिळवलेले राज्यतलवार असेतोवरच टिकते.
जिंदगी में अधिकतर रिश्तेओस की बूंद की तरह होते हैं….जरा सी धूप आ जाए तोवह गायब हो जाते हैं।
क़िस्मत आपको दिया हुआ छीन भी सकती है परन्तु अनुभव क़िस्मत का छीना हुआ भी वापस लौटा सकता है।
जब गरीब और अमीर आपस में व्यापार करते हैं,तो धीरे-धीरे उनके जीवन में समानता आती है।
सफलता के नियम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह जानना है कि,लोगों के साथ मिल झूल कर काम कैसे किया जाए।
स्कूल मे पढ़ा क्या थासही से याद नही पर,कॉलेज का हर एक दिनअच्छे से याद है
आप👉 हमसे दूर क्या हुएआपकी यादें 🥺हमारे क़रीब आने 🥰लगी
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.
“जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ, जब आप वहां पहुंचेंगे तो, आप आगे देख पाएंगे !
भुलाये नहीं जाते वो पलजब मैं अपने दोस्तों के साथस्कूल बंक कर जाता थाऔर किसी को पता नहीं चल पाता था
क्या सोच रहे हो सोचने के बजाय अपनी सारी ताकत,problem के solution में लगाओ आपका customer खुश होगा,,और आपको एक नया product मिलेगा।
स्वतःची तुलना इतरां बरोबर करू नका,तसे केल्यास तुम्ही स्वतःचा अपमान करत आहात.
स्वतःच्या कर्तृत्वावर विश्वास ठेवायला शिकातरच इतर तुमच्या कर्तृत्वावर विश्वास ठेवतील.
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल, लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे,
तुम्ही इतरांना जे सुख किंवा दुःख द्यालते सुख दुःख न चुकता तुमच्याकडे परत येईल,हा निसर्गाचा अटल नियम आहे.
बड़ा मुश्किल है जज्बातों को अल्फाजों में लिखना जैसे पानी पर, पानी से, पानी लिखना।
काम शुरू करने से पहले,नकारात्मक भाव का आना,असफलता की निशानी हैं…Kaam shuru karne se pehle,Nakaratmak bhav ka aana,Asafalta ki nishani hain…
जो इंसान इम्तेहान से डर जाए वो प्रथम तो,क्या आखिर स्थान भी प्राप्त नहीं कर सकता।
माना कि तुझसे दूरियांकुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैंपर तेरे हिस्से का वक़्तआज भी तन्हा गुजरता है