Exam Funny Shayari In Hindi : लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस, चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास. ना वफ़ा होगी, ना वफ़ा की बात होगी, मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी.
कैसे करते हो मेरे लाला, तू पड़ गया स्टडी करके काला, झंडे गाढ़ एग्जाम पेपर में साला..ऑल द बेस्ट मेरे लाला..!
जो सब्र के साथ इंतजार करना और जुनून के साथ मेहनत करना जानते है उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है ॥
सरकारी स्कूल और कान्वेंट स्कूल में फर्क समझ में आ गया।सरकारी वाले जिसे पायजामा कहते हैं कान्वेंट वालों को वो प्लाज़ो के रूप में भा गया।
आज भी निगाहें उस शख्स को खोज रही हैं जिसने कहा था l“बस दसवी कर ले फिर मामला सेट है …!!
कोई मैसेज मत करो आज Mood off है ! 😒😒😒😢
प्रश्न – बच्चों को स्कूल क्यों जाना पड़ता है? क्योंकि स्कूल बच्चों के पास नहीं आ सकता।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक कि वो तुम्हारी कहानी न लिख दे !
सब्र रख ये #मुसीबत के दिन भी #गुज़र #जायेंगे जो आज मुझे देख कर #हँसते हैं #कल_मुझे_देखते ही रह जायेंगे।
इश्क़ ने ग़ालिब हमें निकम्मा कर दियावार्ना हम भइया आदमी थे काम के।
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,कोई हँसता है तो कोई रोता है,पर सबसे सुखी वही होता है,जो शाम को दो पैग मार के सोता है।
प्रश्न – मैं एक पंख की तरह हल्का हूँ, लेकिन सबसे मजबूत आदमी भी मुझे लंबे समय तक नहीं पकड़ सकता। मैं क्या हूँ?उत्तर – एक सांस
जिंदगी गुजर गयी है, दूसरों को प्यार जताने में लेकिन अब नही ! 😒😒😒😢
मैं फ़ैल नहीं हुवा बस मेरी डिग्री कुछ समय के लिए पोस्टपोन हो गयी हैं ।
प्रश्न – एक बार A और C में प्यार हो गया , तो उनको देखकर B भी जलने लगा और एक स्वीट डिश बन गया बताओ बहन डिश किस कौन सी है?उत्तर – जलेबी
दिल इतना खुश है किलाखों दुआएं दिए जा रहा हैजिस मंत्री ने भी हमें प्रमोट कियाउसे बारम्बार नमन किये जा रहा है.
आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये, छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये, करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी, तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये
आज वो फिर हमें रुला कर चली गयीआज फिर वो हमें बहका कर चली गयीदिल हमारा ले गयी और बदले मेंशॉपिंग का बिल थमा कर चली गयी।
#Attitude तो बचपन से है मुझमे, जब #पैदा हुआ तो #डेढ़ साल #मैंने किसी से बात तक नहीं की !!
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा, मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से…
प्रश्न – वह क्या है जिसे आप अपने सीधे हाथ से छू नहीं सकते ?उत्तर – अपने सीधे हाथ का पिछले हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी
हम #मोहब्बत में #No.1 तो #❌Attitude❌ में ♣♣♣Star♣♣♣ है…….. फिर सामने #हुस्न की #मलिका हो या #दुश्मन सब अपने ही fan है
ना थके है अभी पैर, ना ही हिम्मत हारी है हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए तो सफर जारी है ।
शादी में उन्हीं को बुलाएं, जिनकी आपस में बनती नहीं है, सब दूरी बना कर रखेंगे..!!
फिर से याद आया वो अड्डा, जहां जाते थे हम एग्जाम की कॉपी कैसी करनी है discuss करने..!
अगर रिजल्ट खराब हो गया है,तो इसका मतलब यह नहीं किजिंदगी खराब हो गई है फिरफॉर्म भरेंगे और जी जान लगाकर पढ़ेंगे।
प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो ऊपर नीचे तो होती है पर हिलती नहीं?उत्तर – तापमान
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं ज़िन्दगी: नाराज़ होता भी तो क्या कर लेता।
जो लोग सोचना जानते हैं, उन्हें किसी सिखाने वाले की ज़रूरत नहीं होती।
प्रश्न – मछुआरे जाल कैसे बनाते हैं? जवाब – वो ढेर सरे छेद इकट्ठे करते हैं और उन्हें आपस में बांध देते हैं।
देख भाई, एग्जाम खत्म तो मुझे डिस्टर्ब करने की सोचना भी मत …!!
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जानेप्यार के रिवाज़ो को जमाना क्या जानेहोती है तकलीफ लड़की पटाने मेंये घर बैठा लड़की का बाप क्या जाने।
अनुभव की “भट्टी” में जो तपकर जलते है, दुनिया के बाजार में वही “सिक्के” चलते है
प्रश्न – उसका चीज का नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?उत्तर – ढोलक।
प्रश्न –दुनिया की सबसे shocking city कौन सी है? उत्तर – इलेक्ट्रिसिटी (electricity )
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों, हुस्न के पर्चे बहुत है यारों, मोहब्बत करने से पहले सोच लेना, क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?उत्तर – प्यास
जवानी के दिन चमकीले हो गए और हुस्न के तेवर नुकीले हो गए हम इजहार करने में थोड़े ढीले हो गए है और उनके हाथ पीले हो गए
शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।
खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले और जो ग्रुप में मैसेज ना करे उसे ठण्ड में रजाई ना मिले
ये जो लड़कियों के बाल होते हैं, लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं, खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा, तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।
मेरे #लफ्जों से न कर मेरे #किरदार का फेसला, तेरा #वजूद मिट जाएगा मेरी #हकिगत ढूंढते ढूंढते..
प्रश्न – वह क्या है अपनी जगह से हिले बिना ही हमे ऊंचाई पर ले जाती हैं उत्तर – सीढ़ी
उम्र _छोटी है तो क्या हुआ,❓ जीवन का हर #एक_मंज़र देखा है, फरेबी #मुस्कुराहटो के #संग_बगल में छुपा #खंज़र देखा है !!
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ
भाई हूँ मै भाई तू फिकर ना कर .!एग्जाम में तू मेरे आगे बैठा था ..!रिजल्ट की टेंशन न लिया कर …!!
अर्ज़ किया फेसबुक पे न कीजिये पिया मिलान की आसचैट करोगे तुलसी से निकलेगा तुलसीदास।
इम्तेहान- जो ज़िन्दगी रोज़ लेती है,परिणाम- जो ज़िन्दगी छुपाए बैठी है।–UnknownImtehan jo zindagi roz leti hai,Parinam jo zindagi chupaye baithi hai.
कुछ विद्यार्थी इतने महान होते हैं, उन्हेंपरीक्षा के समय ही सबसे ज्यादा नींद आती हैं…!
पिलेंगे तुम्हारा हर एक आसुकभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखोभाबी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड कोकभी हमसे मिला कर तो देखो।
स्कूल की परीक्षा बंद,तो जिंदगी की परीक्षा हो गई शुरू,बता अब खुशियाँ मनाऊँया इससे डरू.
ज़िंदगी अपनी मस्ती में जिया कर इश्क बहुत बुरी चीज है ना किया कर तू अपना पूरा ध्यान करियर पे मोड़ दे इश्क और अपनी गर्लफ्रेंड मेरे लिए छोड़ दे
कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैंने अपना सब पहले से ही बिगाड़ रखा है।
रिजल्ट के लिए वो परेशान नहीं दिखता है,मेहनत का विश्वास चेहरे पर झलकता है.
मरूँगा DAS(10) गिनूंगा #_एक, ☝ यकीन नहीं #आता❓ तो # ☝ ऊँगली करके देख !!
#मुझे #दुश्मनों से भी #खुद्दारी की उम्मीद रहती है, #सर किसी का भी हो, #क़दमों में Accha नहीं लगता !!
जिंदगी सफल बनाने के सिम्पल से फंडे हैं, मां की चप्पल है और बापू के डंडे हैं।
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है, वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
हम चाहते हैं प्यारे दोस्त, तेरी राह के कांटे Fool बन जाए, तू bloody fool से, हैंडसम Cool बन जाए।
प्रश्न – वह क्या चीज है जो पानी से गीली नहीं होती ?उत्तर – परछाई
#मज़बूत_रिश्ते और #कड़क_चाय, ☕ #धीरे_धीरे ☝ #बनते_है ।।
मोहताज नहीं हम किस्मत के , मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।
इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.
पहले मोहब्बतन अंधी थी लेकिन अब उसने इलाज करवा लिया है अब मोहब्बत सूरत भी देखती है और बैंक बैलेंस भी.!!
शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।
पहले स्कूल में थे तो तब Exam दिए, जबकॉलेज में तो वह भी Exam दिए अब इसके बाद ये जिंदगी भी Exam ले रही है।
हमें पसन्द नहीं #चालाकी जंग में भी यारो… जिसे #निशाने पे रखते हैं, #बता के रखते हैं…
कार में पोलिश कर के भी कार उतनी शाइन नहीं करती जितना तुम बिना मेकप के करती हो !
बुरा नहीं #SOCHA मैंने कभी भी किसी के लिए, जिसकी जैसी #SOCHA उसने वैसा ही जाना मुझे !!
छात्र पढ़ाई में क्या-क्या सितम सहते है,ख्वाब में भी परीक्षा का पेपर देखकर डरते है.
सपने में अक्सर देखते है कि परीक्षा छूट गई,अच्छे से नींद भी नहीं आई थी कि टूट गई.
दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग छूटे, अगर फिर रूठे तो दिल टूटे, और अगर फिर रूठे तो निकाल डंडा मार साले को जब तक डंडा न टूटे।
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!