Emotional Sad Shayari In Hindi : आज मेरे आइना ने भी कह दिया, तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता !! तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है, तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !
नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर, न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर !
जो बच गया है… एक बार खंज़र वो भी मार ले… क्यों किसी की ख़ाहिश मैं अपनीं ख़ुशी के लिए तोड़ दूँ…!!
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई.
अगर मुझे समझना चाहते हो, तो बस अपना समझो।
भूल सी गयी हो तुम मूझे,समझ नही आ रहा…हम आम हो गएया, कोई और खास हो गया||
एक ख्वाहिश थी अपनों के साथ रहने कीमगर अपनों ने उसे ख्वाहिश ही रहने दिया..!!
“अभी तो बोहुत खुसी मिल रही है उसे झूटे लोगो से तडपेगा मुझे पाने के लिए के लिए जब मेरे सचे पियार का एहसास होगा।”
परिणाम दर्द से राहत नहीं है नतीजा किसी दर्द का नमक नहीं, क्योंकि आंसू भी नमकीन होते हैं !!
खुद को जीने की तसल्ली, मैं बहाने नहीं देता अब तेरी याद भी आये तो मैं आने नहीं देता
जिसको जितना जाना उसको इतना जाना है आना एक मजबूरी थी जाना एक बहाना है
इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके.
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आसवही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज।
वो मेरी बातें दबाती रही मुझ काफिर से रिश्ता निभाती रही मैं बेवफा हूँ जानती थी वो मेरी नीयत ज़माने से छुपाती रही
अब उसे बोलकर आ गए हैं हम आना नहीं है तो फिर जा हमेशा के लिए
दर्द तो सबको होता हैकोई सेहता है और किसी से सहा नहीं जाता !
तुमसे भी तो गलतियां हो सकती है ना हर बार मुझपे इलज़ाम ज़रूरी है क्या
खो गए हैं हम तेरी यादों में, आँखों के सागर में बह गए हैं हम।
जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं..Jisse milna kismat me nahi hoti,Usse mohabbat bhi beimtaha hoti hain..
जिन रिश्तो में Understanding नही होती…ऐसी Relationship ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती!!
अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.
जिस परिंदे को अपनी उड़ान से फुरसत ना थी कभी,आज हुआ तनहा तो मेरी ही दिवार पे आ बैठा !!
गैर थे कौन, कौन अपने थे हम ये समझ ही ना पाए हमने देखा जिधर भी चेहरे बदले ही नजर आए
“मन जब टूटता है तो लहर आंख के कोने में गिर जाती है, सीने में न जाने कितने आंसू दब जाते हैं।”
तेरी जुदाई में इस तरह हम तड़पते हैंकि जैसे टूटकर बादल घने बरसते हैं..!!
मोहब्बत की राहों में चलते चलते, हम खुद को खो गए, बेख़बर रह गए। धूल सी हो गई आँखों में चिपके, ज़िंदगी के रंग उड़ गए, बेख़बर रह गए।
मुझे डर नहीं अब कुछ खोने कामैंने जीते जी अपनी ज़िन्दगी ही खो दी !
फर्क नहीं पड़ता कि कौन आपको पाने के लिए मरता है मानो तो ये रखता है कि आपको खोने से कौन डरता है
😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
कल तक मुझे जिंदगी माना करते थे आज किसी और के आगोश में हैं समझ नहीं आ रहा मदहोश हैं या फिर वो पूरे होश में हैं…
वो शायर होते हैं जो शायरी लिखते हैं, हम तो बदनाम शायर सिर्फ आह भरते है।
जब बहुत दर्द होता है, जब जब इतना दर्द होता है, जब हमारा खास इंसान वक्त के साथ अनजान हो जाता है !!
“यूँ ही नहीं टूटता है दिल इश्क़ में, इसके लिए वफ़ा करनी पड़ती हैं।”
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा !! बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !!
“गिरे हुए पत्ते जानते हैं। इसका मतलब है यादों के साथ जीना। शायद मेरे मन में समय की लय में आ जाऊं।”
अपने ही लोग लूट लेते हैं , वरना गैरों को क्या मालूम कि , दिल की दीवार कहां से कमजोर है…
ज़िंदगी का सफ़र है ये, दर्द भरी कहानी है ये। हर रोज़ नया रंग धारण करती, पर एक ख़्वाब बिखरी है ये।
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया, तन्हाई में रोना एक राज बन गया😢 दिल के दर्द 💔को चेहरे से जाहिर न होने दिया बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया❤
ऐसे ना जाओ छोड़कर मुँह मोड़कर दिल तोड़कर बैठे हैं जले दिल के पास तेरी ही दी शौल ओढ़कर
मैंने कहा रंगो से इश्क़ है मुझे,फिर जमाने ने हर रंग दिखाया मुझे।
एक बार थाम के तो देखो मेरा हाथ लोग महफ़िलों में चिराग़ों की तरह जल जाएँगे
दर्द मेरे दिल का किसने देखा है,मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है,हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं,महफ़िलमें लोगों ने हमें हस्ते देखा है।
कुछ लम्हों के सहारे, अब हम अपने दिन गुज़ार लेते हैं… खामोशियों से रिस्ता जोड़ चुके हैं, तन्हाइयों को अपना प्यार देते हैं
दिल मे बहुत दर्द है डॉक्टर को दिखाया तो पता चला की खून में वफाओं की कमी है!
कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब सिलसिला हैं ये “ज़िंदगी” का.. कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा कर के रोया!! ??
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था, अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है…!
मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया,लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई के सिवा कुछ और नही दिया..!!
दिल टूट गया है तेरे बिना, ख्वाबों की दुनिया छूट गयी है हमसे।
आँसुओं का स्वाद अपडेट करें #आंसुओं का स्वाद अपडेट करो प्रभु, जानिए सुख है या गम !!
ज़िन्दगी में कभी किसी पर मत भरोसा करो, चलना है तो बस अपने पैरों पर चला करो।
क़ैद करता हूँ हसरतें दिल में ,फिर इन्हें खुदखुशी सिखाता हूँ …. 😢 💔 😢
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,तेरे बिना ख़ुशी भी परे लगती है!
“अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो. वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो।”
सब चले जाते हैं महफिल सेपर तेरी खुशबू नहीं जातीजिंदगी गुजरी चली जाती हैन्यू सैड शायरी पर तेरी यादें नहीं जाती ।
मेरी तस्वीर देखकर लोगों ने कहा इसे ज़बरदस्ती हसाया गया है
किस्मत के मौको को देखो, वक्त के घेरों को देखो, कल का आप इंतज़ार न करो, जो आज है आप बस उसी को देखो।
काश तू ए और कहे बस बहुत हु गया अब नहीं रहा जाता तेरे बिन
अब तो नींद भी नहीं आती तुम्हारे ख्वाब, खुली आंखों से भी देख लेती हूँ।
मुश्किलें जरुर है,मगरठहरा नही हूँ मैं,मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं.
कई बार ये सोचकर दिल मेरा रो देता हैकी मुझे ऐसा क्या पाना था जो मेने खुदको भी खो दिया।
मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही,वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया..!!
प्यार करना ही हो तो सच्चे दिल से करना अपनी मर्जी से नहीं क्योंकि दिल मेरा भी दुखता है तकलीफ मुझे भी होती है।
क्या खूब नसीब हमारा है रोना पड़ता है तेरा नाम लेकर कभी मरते थे तेरे नाम पर अब जीना पड़ता है तेरा नाम लेकर…
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थेखरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया।
” सजा मिलती क्यूं नहीं हमें मोहब्बत में,हमने भी तो बहुत दिल तोड़ें तेरी खातिर “
अब उसके जाने से भला क्या होगा कोई हमारे नसीब में भी लिखा होगा
दर्द तो हम रोज सह रहे हैंपर कम्बखत मौत आती ही नहींखता क्या हुई थी हमसेसाली ये जिंदगी बताती ही नही..
अगर वो पूछे हमसे किस चीज़ का गम हैतो ग़म किस चीज़ का है अगर वो पुछले हमसे !
“हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।”
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो
• बदलते मौसम की बात ना करें मैने तो इंसानों को रंग बदलते देखा है.!
अगर कोई लड़का आपके लिए रोता हैतोह समझो आपके लिए उससे अच्छा कोई नहीं
कुछ गम…कुछ ठोकरें…कुछ चीखें उधार देती है…कभी कभी जिंदगी…मौत आने से पहले ही मार देती है…