Emotional Bhai Behan Shayari In Hindi : एक बहन भगवान द्वारा दिया गया उपहार,सबसे अच्छी दोस्त, रिश्तों को बांधने केलिए एक सुनहरा धागा है। दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको..!
भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को, मगर बहनों के जान होते भाई !
तुम बहुत प्यारे हो,इसलिए तो भाई हमारे हो..!!
मेरे ख्वाबो की मंजिलों की तरफ तब और बढ़ जाता हूँ,जब भाई बोलता है, तू मेहनत कर मैं तेरे साथ हूं।।
अर्ज़ किया है…ना इश्क़ करो झूठा,ना प्यार करो फर्जी;ना इश्क़ करो झूठा,ना प्यार करो फर्जी;आगे नही बताऊंगा,मेरी शायरी मेरी मर्जी।😝😝😝🤣🤣
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है की रुलाकर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़ेवो है बहन…
घर भी महक उठता है,जब बहन मुस्कुराती है..!!
तेरे खो जाने से, सालों पहले मेरे भाई, लगा दिल का हर कोना अब सूना है।
हमारे परिवार में एक अनमोल हीरा है जो की मेरी प्यारी बहन है, जिसने हमारे घर को रोशन कर दिया है !!हैप्पी बर्थडे बहन.
बहुत ही खूबसूरत होता है भाई बहन का रिश्ता, जैसे भाई होता है बहन के लिए कोई फरिश्ता।
दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,खूब घुमाया उस बेवफा को बाइक परइसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूं
भाई बहन की शान होती हैं और बहन भाई की जान होती हैं !
तेरी बेवफ़ाई का दर्द बहुत गहरा है,इसे भुलाने के लिए मुझे सबसे दूर जाना पड़ा है।
भाई-बहन के दरमिया लड़ाई ना हो,तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है..!!
💐👯👥💐 “बहन ने भाई को बांधा है प्यार, कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के, यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!” 💐👯👥💐
जिस बहन का नहीं है कोई भाई,हाजिर है उसके लिए मेरी कलाई,और इज्जत कर हर बहन की,क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या पराई..!!
किसी को निचा दिखाना मेरी आदत नही हेऔर कोई भाई को नीचा दिखाके बच जाए,ये उसकी किस्मत में नही है।
दूर जाने से भी बहन भाई का प्यार खत्म नहीं होता।
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती हैं बहनें, हमारी कमियों को भी पहचानती हैं बहनें, फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें।
जैसे दोनों आँखे एक साथ होते है,वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते है..!!
“रब से एक ही दुआ है, मुझे हर जन्म में तुम्हारे जैसे ही बहन मिले। “
ना कभी गिला ना कभी शिकवा करता हूँ,तु सलामात रहे छोटे बस खुदा से यही दुआ करता हूँ..!!
हर बंधन से अटूट है वो रिश्ता,जिसे लोग भाई बहन का प्यार कहते हैं..!!
भाई का रिश्ता तब खास होता है,जब भाई-भाई के साथ होता है,और भाई-बहन का रिश्ता बड़ा होता है,क्योकि वो ही दिल से जुड़ा होता है।
अपनी दुआओं में जो उसका जिक्र करता हैं,वो भाई ही है जो खुद से पहले अपनी बहन की फ़िक्र करता हैं..!!
पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,तेज इरादों से भरा हैं, जों ओर कोई नही, मेरा बड़ा भाई हैं।
दुसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,जितना अपनी बहन के बारे में सुन सको..!!
बड़े अनमोल हैं ये खून के रिश्ते,इनको तू बेकार ना कर!मेरा हिस्सा भी तू रख ले भाई,घर के आँगन मे दीवार ना कर!!
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है..!!
आज दिन बहुत खास है, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना.. तेरे भाई हमेशा तेरे आस पास है
💐👯👥💐 “भाई बहन का प्यार ही अलग है जनाब साल का भाई जब बहन के साथ चले ना तो बहन क वाली फीलिंग आती है.” 💐👯👥💐
लेकिन, मेरे भाई मैंने, तुममें भाई से कहीं ज्यादा पाया, हमने साथ कई, दुख झेले और देखे, तुम्हारे साथ कठिन रास्ते, मुस्कुराते हुए पार किये।
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,मेरे खुशियों की दस्तक भी तू..!!
मैं बहुत भाग्यशाली और खुश नशीब हूँ,क्योंकि मेरे पास हजारो, लाखों में आप जैसा एक भाई है।
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती..!!
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,बहन!! तुम ना होती तो बचपन इतनाप्यारा न होता
दुश्मन भी थर-थर कापता है,जब भाई का हाथ मेरे सर पर होता है।
💐👯👥💐 “भाई बहनों की शान होती है और बहन भाइयों की जान होती है.” 💐👯👥💐
बहन चाहे कितने भी नखरे वाली हो पर एक भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता !
एक बहन का छोटा भाई होना, सबसे प्यारी Feeling है !
लड़ने में आगे बहन होती हैं मनाने में सबसे आगे भाई, खट्टा-मीठा होता है ये रिश्ता, तभी तो इसे सबसे खास कहते हैं।
जैसे सोनो आँखे एक साथ होते हैवैसे भाई बहेने के रिश्ते भी खास होते है
बचपन हमारा कितना खास होता है, जब दो भाई बहन का साथ होता है, जिंदगी में कोई कमी नहीं रह जाती, जब भाई अपनी बहन के पास होता है !
कम कहूंगा तो ज्यादा समझेगी, चुप रहूंगा तो बहुत बोलेगी, मूड न हो फिर भी उसकी बात सुननी पड़ती है, वो बोले वही घर में डिश रोज बनती है।
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,तू जो चाहे वो मेरी राहो में हो हर ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में..!!
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,मुश्किले चाहें जैसी भी हो, निकाल लेंगे कोई रास्ता।
आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,उसके सुकून के खातिर ओ बहना,तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं..!!
जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है,मगर मुसीबत जब भी पड़ती है, तो भाई दौड़ा आता है।
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।
तेरा साथ होना मेरी जिंदगी का खूबसूरत एहसास था, मुझे वो दिन बहुत याद आएंगे जब तू मेरे पास था।
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा…!!
प्यार में यह भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं !
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,मेरे लिए मुसीबत भी तू उसका हल भी तू,कर दे मेरा जो बुरा भाई तू मेरा पर है,मेरे खुशियों की दस्तक भी तू।
बहन छोटी हो या बड़ी हमेशा अपनेभाई की Care करती है
💐👯👥💐 “रिश्ता भाई बहन का कुछ यूं होता है “”किडनी”” तो दे सकते हैं एक दूसरे को पर टीवी का “”रिमोट “”नही दे सकते” 💐👯👥💐
महफ़िल हो या तन्हाई, हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई!
मुसीबत के समय में भाई-बहन एक-दूसरे के लिए होते हैं..!!
भले ही बहन अपने घर को छोड़ कर दुसरे घर चली जाती हो,पर हमारे दिल से कभी नहीं जाती..!!
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे, एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’ और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।
प्रेम से जो देती है वो बहन है,लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है,पूछ कर जो देता है वो पिता है,बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है।
महंगी कार की सवारी में भी आज वो मजा कहाँ, जो मजा बचपन में अपने भाई के साथ साईकिल की सवारी करने में आता था !
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,जिस पर खुशियों का पहरा है,नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है..!!
मेरे होमवर्क की साथी रही, मेरे खेलों में मेरी भागीदार रही, जब लड़ कर मैं घर आया, तब तुम मेरे लिए आंसू बहाती रही, वो तुम हो बहन, प्यारी बहन तुम ही हो।
मैं एक जीवन शैली में विश्वास नहीं करता,लेकिन मैं अभी भी अपने भाई को,फिर से देखने की पूरी उम्मीद करता हूँ।
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, सबसे प्यारा है भैया मेरा, कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
बहन हैं वो रक्षाबंधन का त्योहार जो हमेशा याद रहेगा।
“जैसे गाय को अपनी सींग भरी नहीं लगती, वैसे ही बहन भाई को किसी बात का बुरा नहीं लगता।”
प्यार में यह भी जरूरी हैं,बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!
भाई बहन का प्यार सच्चे प्यार की मिसाल है, जिनके रिश्ते में कभी कोई स्वार्थ नहीं होता !
वो भाग्यशाली हैं,जिनके पास एक बहन होती हैं..!!
दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं।
भाई बहन के रिश्ते में सच्चे प्यार का एहसास होता है भाई बहन का रिश्ता सब रिश्तों में सबसे खास होता है।
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी, सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !