837+ Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi | एकतरफा प्यार शायरी

Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi , एकतरफा प्यार शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 11, 2023 Post Updated at: May 22, 2024

Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi : यह पता ना था कि लोग तोशौक के लिए भी दिल लगाते हैं!!..हमने तो जिंदगी समझकरतुझसे दिल लगाया था!!… चोरी चोरी तुझे इतना चाहाइजहार ए इश्क से डरता रहा!!..इसी डर के चलते मेरा प्यारबस एक तरफा बनकर रह गया!!..

प्यार तुझे किसी और से हैयह जानता है मेरा दिल!!…फिर भी मेरा नादान दिलसिर्फ तेरी ही उम्मीद लगाता है दिल!!…

इस एक तरफा प्यार केकुछ ऐसे अंजाम होते हैं!!जो किस्मत में ना लिखें हो…उसी के नाम दिल पर लिखें होते हैं!!

#चुप चाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी लोगों को सीखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती हैं!!!

मैंने तुम्हें जाने दिया इसका मतलब ये नहीं कि मैं तुम्हें प्यार नहीं करता

“ मेरी जिन्दगी कीहर शाम हसीन हो जाएअगर तेरी मोहब्बतमुझे नसीब हो जाए…!!

इसका एहसास किसी को न होने देना, की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी।

“ एक तरफा प्यार तुमसेबात नहीं होती लेकिनमेरी खामोशियां सब बयां कर देती हैंतुम भले ही मुझसे नजरें चुराओ लेकिनमेरी आंखें सब बयां कर देती है…!!!!

दुआ में कमी रह गई या मेरे इश्क में शायद, तभी मेरी मोहब्बत का तुझे एहसास तक ना हुआ

#तेरी Profile हमेशा Check करता हूँ क्योंकि Message करने का हक़ किसी और का हैं!!!

लोग नही समझ पाएंगे इश्क़ की गहरायी जो किनारे पर डूबने से डरते है। log nahi samjh payenge ishq ki gaharayi jo kinare par dubne se darte ha.

“ लोग दुआओं में अपना प्यार मांगते हैंलेकिन हम अपनी दुआओं मेंअपने प्यार को भुलासके वह शक्ति मांगते हैं….!!

क्यों तुम कुछ नहीं कहते हो, क्यों तुम इतना कुछ सहते हो, क्यों तुम हर दर्द को मुस्कुरा कर भूल जाते हो, क्यों तुम इस रिश्ते को मुहब्बत का नाम देते हो।

“ एक बार खुलकर तुमइनकार भी कर जाते,एक तरफा इश्क मेंहमारे लिए ये भी बहुत होता…!!

प्यार नहीं था मुझसेतो मुझे दुआएं देने लगे!!…तुम्हें मुझसे बेहतर मिल जाएयह बहाने बनाने लगे!!…

जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.

प्यार नहीं छूटता लेकिन दिल टूट जाता है!! 💔💔इस एक तरफा प्यार में सब कुछ लुट जाता है!! 💘💘

“ हम जुबां से कुछ कह ना पाएतुम मेरी आँखें पढ़ ना पाएइस दर्दे दिल की दास्तांअब क्या सुनाएं इस एक तरफाप्यार का दर्द हम सह ना पाए…!!

मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ, तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ, आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ, कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।

हम कहां किसी के लिए खास है यह तो हमारे दिल का अंधविश्वास है

तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा मुझको, जरूरी नहीं ना कि तुम भी करो, एक तरफा ही सही पर तुझसे प्यार रहेगा मुझको

वर्षो बीत गए तेरे इंतजार में पागल हो गया हूं तुझसे एक तरफा प्यार में Warsho beet gaye tere intejar me pagal ho gaya hu tujhase ek tarfa pyaar me

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

#दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार हैं क्यूँ की एक तरफा प्यार आज भी वफादार हैं!!!

“ उम्रभर उसने कहातुम्हारे सीने में दिल नहीं,दिल का दौरा क्या पड़ गया,ये दाग भी धुल गया…!!!

जिन्होंने प्रेम किया है वे भूल नहीं सकते। जो भूल जाता है उसने कभी प्रेम नहीं किया। जिसने प्यार किया है और फिर भी भूल गया है तो उसे प्यार करना नहीं आता

“ इस एक तरफा इश्क की दास्तानका भी मैं क्या बयां करुजिसमें सिर्फ दर्द है, आंसू हैजुदाई है और तरसना है..!!!

#थी किसी और के पीछे वो आ गई सामने मोहब्बत सिखा दी मुझे उसके नाम ने!!!

इस एकतरफा प्यार ने जिंदगी कासबसे बड़ा सबक सिखा दिया!…लोगों को मैं सिर्फ जानता था लेकिन…प्यार ने पहचानना सिखा दिया!…

“ प्यार जब एक तरफा होता हैतो जीने का सहारासिर्फ यादें ही होती है…!!

मोहब्बत कभी ख़तम नहीं होती सिर्फ बढ़ती है या सुकून बन कर या दर्द बनकर। mohabbat kabhi khatam nahi hoti sirf badti hai ya sukoon ban kar ya dard bankar.

किसी एक का तो नसीब बदल दे ये रब मुझे उसके या उसे मेरे नसीब में लिख दे

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना!

वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ, अब हम उन्हें कैसे बताएं, उन्ही से इश्क हुआ।

#में सिंगल नहीं हूँ बस मेरा प्यार एक तरफ़ा हैं!!!

एक तरफा मोहब्बत का ऐसा भी अंजाम होता है, जो नसीब में ना हो उसी का दिल पर नाम होता है

“ इश्क में तुमने मुझेसमझना तो दूर,गलत समझने केलायक भी नहीं समझा…!!!

#बड़े प्यारे होते हैं ऐसे रिश्ते जिन पर कोई हक़ भी ना हो और शक भी ना हो!!!

फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है, ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है, दिल की बातें होठों से नही कहते हैं, ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।

“ जिन्दगी की हरशाम हसीन हो जाए,अगर मेरी मोहब्बतमुझे नसीब हो जाए….!!!

सालों बाद भी याद आऊं तो लौट आना, तुम्हारा पता नहीं मुझे इश्क आज भी है तुमसे

तुम्हें किसी और की बाहों में सोचना हर रोज़ धीरे धीरे मुझे मार रहा है

एक तरफा प्यार…तुमसे बात नहीं होती लेकिनमेरी खामोशियां सब बयां कर देती हैं…तुम भले ही मुझसे नजरें चुराओ लेकिनमेरी आंखें सब बयां कर देती है…

पता नहीं मुझे वो सब क्यों याद है जो तुम भूल चुके हो

“ अभी मेरा साथ छोड़करकिसी और के साथ होउसका साथ छूटेगातब मेरे प्यार की सच्चाई कातुम्हें एहसास होगा…!!!

“ मैंने तुम्हें जाने दिया इसकामतलब ये नहीं है कि,मैं तुम्हें प्यार नहीं करता था…!!

#क्या कसूर था मेरा तुझे चाहने के सिवा सब कुछ मिला तुमसे सिर्फ इस चाहत के सिवा!!!

● अकेले रहना कोई शौक नहीं है हमारा एक मजबूरी लगाती है, देख कर सुकुन मिल जाता है तुझे वर्ना ये दुनिया अधूरी सी लगाती है।

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,जहाँ किसी ने कहा था,कि ठहरो हम अभी आते हैं……….

पसन्द बदल सकती है लेकिन प्यार नहीं बदलता। 💖

बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह, और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह।

किस्मत की आंच पर दिल को जला कर तो देखो, हम एक तरफा आशिकों की बस्ती में आकर तो देखो

किसी से एक तरफा प्यार करना मतलब अपनी बर्बादी खुद चुनना Kisi se ek tarfa yar karna matlab apni barbadi khud chunana

कभी-कभी आप उस व्यक्ति से घृणा करते हैं, जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, क्योंकि वह अकेला है जो आपको दुख दे सकता है

जब आप जानते हैं कि आप किसी को क्यों पसंद करते हैं, तो यह एक क्रश है। जब आपके पास कोई कारण या स्पष्टीकरण नहीं है, तो यह प्यार है।

“ वो आएगी नहीं पर फिर भीमैं इंतजार करता हूँएक तरफा ही सहीपर मैं सच्चा प्यार करता हूँ…!!

“ जब तक तेरे पास हूंमेरे प्यार का एहसास नहीं तुझेजब तुझसे दूर चला जाऊंगातो दुनिया में ढूंढोगे मुझे…!!!

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, म याद न कर पाएं तो माफ़ करना, दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।

किसने कहा मोहब्बत सच हो तो मुकम्मल जरूर होती है,इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था।

#हर एक सच्चा प्यार एक तरफ़ा नहीं होता पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता हैं!!!

आपको प्यार करना सांस लेने जैसा है मैं कैसे रोक सकता हूं?

जिसको आज हम में हज़ारो गलतिया नज़र आ रही है, कभी उनसे ही कहा था, ” तुम जैसे भी हो मेरे हो “..

दिल से चाहो तो सजा देते है,सच्चे इश्क़ को भी दगा देते है,लोग क्या समझेंगे सच्चे इश्क़ की बातें,साथ बैठे पंछियो को भी उड़ा देते है लोग।

“ काश तुम कभी,जोर से गले लगा कर कहो,डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ…!!

मेरा प्यार एक तरफा ही सहीलेकिन पूरा सच्चा है…अगर तुम्हें उसकी कदर नहींतो तुम मेरे प्यार के लायक ही नहीं हो!!

किसी के साथ एक तरफा प्यार करना सबसे बड़ी पीड़ा है।

एक तरफा प्यार की मजा और दिल टूटने की सजा बराबर है Ek tarfa pyaar ki maja aur dil tutane ki saja barabar hai

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।

“ मौत पर भी मुझे यकीन है,तुम पर भी ऐतबार है,देखना है पहले कौन आता है,हम दोनों का इंतज़ार हैं…!!!

बहुत दुख होता है जब आपको किसी से प्यार हो और वो आपको इग्नोर करता जाए Bahut dukh hota hai jab apko kisi se pyaar ho aur wo apko ignore karta jaye

“ तुम सुबह रस्सी परकपड़े सुखाने आती हो,एकतरफा आशिकइसे भी मोहब्बत समझते हैं…!!

हमने उनसे प्यार कर लिया ये जाना ही नही उन्हे कोई प्यारा है या नही Hamne unase pyaar kar liya ye jana hi nahi unhe koi pyara hai ya nahi

#कभी इरादा हो छोड़कर जाने का तो पहले बता देना क्योंकि अचानक हादसे में अक्सर जान चली जाती हैं!!!

Recent Posts