Ehsaas Shayari In Hindi : वजूद शीशे का हो तोपत्थरों से मोहब्बत नहीं करते,एहसास-ए-चाहत ना मिलेतो हस्ती बिखर जाती है. सब भूल जाता हूँआप के सिवा यह क्या मुझे हुआ हैक्या इसी एहसास कोदुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है.
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ !!जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं !!
जाने वाले दिल को पत्थर कर गए फिर किसी को देखकर दिल धड़का ही नहीं
मिल जाए फिर कोई बहाना मुश्किल है मेरा उसकी गली में आना मुश्किल है भूला हूँ कुछ इस क़दर मैं उसको अब तो उसकी याद भी आना मुश्किल है
ज़मीन से उठाकर दिल में बैठा लिया;नज़रों में समां कर, पलकों में सजा दिया;इतना प्यार दिया आपने हमकों कि;मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया।
मैं वादा करता हूँ अपनी अधूरी ख्वाहिशों से मिलूंगा तुम्हें किसी जनम में मैं
आँखों ने आसुओं की बारिश नहीं की दिल से प्यार किया कोई साज़िश नहीं की खतावार नहीं फिर भी माफ़ी मांगते रहा तुमने मुझे समझने की कोशिश नहीं की
रहे ना हम उसके ना वो हमारा है इस दरिया का ना कोई किनारा है ग़लत फ़हमियों में हम दोनों रहे ना झूठ चाहिए ना सच गवारा है
दर्द हल्का है साँस भारी है,जिए जाने की रस्म जारी है।Dard Halka Hai Saans Bhari Hai Jiye Jaane Ki Rachna Jari hai
नहीं मिला कोई मुझे मेरी तरह शहर में थे सारे तेरी तरह मैं सबकी ज़रुरत था ज़रुरत तक किसी ने समझा नहीं मुझे मेरी तरह
जब लगा था ‘तीर !!तब इतना दर्द ना हुआ था !!जख्म का एहसास तब हुआ !!जब कमान देखी अपनो के हाथ !!
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,और रिश्ते से बनता है कोई खास.
मोहब्बत तो एक एहसास है,जिससे हो जाए वही खास है.
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,के कानों कान किसी को खबर नही होती।
मुझे आग भी अपनी लगती है मुझे धुप से भी अब प्यार है मुझे दर्द भी मीठा लगता है अब गम ही मेरा यार है
मोहब्बत हवा की तरह होती है, ये दिखाई नहीं देती पर महसूस होती है।
वो खुद भूखी रह लेगी।लेकिन अपने हिस्से की रोटी भीअपने बच्चों में बांट देगी।ऐसी होती है माँ
यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते… किसी को अपना कैसे मानेंगे
जब तक माँ की दुआएं साथ होती है,तब तक किस्मत बदल जाती है।किस्मत का असली खेल तो,माँ के गुजर जाने के बाद ही शुरू होता है
भगवान से ऊंचा दर्जामाँ का क्यों होता है?क्योंकि भगवान तोकर्मों के हिसाब से फल देते हैंलेकिन माँ हमें अपना सब कुछहमारी करतुते देखे बिना दे देती है
ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना,दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना,हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए,इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना.
हुआ इम्तिहान मोहब्बत का और वो दो पल में हार गए
मैं उस के सामने सेगुज़रता हूँ इस लिए,तर्क-ए-तअल्लुक़ातका एहसास मर न जाए.
अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होतातो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता।
तेरे नाम से मुहब्बत की है, तेरे एहसास से मुहब्बत की है, तू मेरे पास नही फिर भी, तेरे याद से मुहब्बत की है ।
खता हो गई तो सजा सुना दो,दिल मे इतना दर्द क्यो है वजह बता दो,देर हो गई है याद करने मे जरूर,लेकिन तुम्हे भुला देंगे ये खयाल दिल से मिटा दो…
मैं बता नहीं सकता कि मैं आपके बारे में कैसा महसूस करता हूँ। मैंने कोशिश की है और मेरे पास हमेशा सिर्फ दो ही शब्द मिले – प्यार और मोहब्बत।
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
एक अजनबी से लेकर जान पहचान तक का सफर इजी थोड़ी होता है.
वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं !!जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं !!चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें !!पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं !!
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर !!तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ !!
किमत पानी की नही प्यास की होती है,किमत मौत की नही साँस की होती है,प्यार तो हर कोई करता है इस दुनिया मे,पर किमत प्यार की नही विश्वास की होती है…
वो मेरी बातें दबाती रही मुझ काफिर से रिश्ता निभाती रही मैं बेवफा हूँ जानती थी वो मेरी नीयत ज़माने से छुपाती रही
मुझसे वफ़ा का वादा करके औरों में खैरात बाटी वो शख्स खुदको जाने क्यों खुदा मानता है
ऐसे लोग अक्सर अकेले रह जाते हैं जो लोग खुद से पहले दूसरों का सोचते हैं
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..
वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं !!जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं !!चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें !!पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं !!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है;दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है;कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है;कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है।
झम-झम बरसतेएहसास-ए-सावन में ,तुम्हारा प्यार चाहिए.
बहुत छाले हैं उसके पैरों मेंकमबख्त उसूलों पर चला होगाBahut chhale Hain Uske Pairon MeinKambakht usool on per Chalna hoga
पढ़े लिखे नहीं थे वो शायद गलतियों को हुनाह का नाम देते रहे मुझे बदनाम करना पसंद था उन्हें और हम उन्हें ये काम देते रहे
“माँ” यानी एक बुलेट प्रूफ जैकेटजो खुद पर गोली खा सकती है,लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देगी।
जो घर से दूर रहते हैं,वही समझ सकते हैं,की माँ क्या होती है।
ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है, मोहब्बत आज भी तुम से बेहिसाब है…
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए….,अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये
मुझे मालूम नही मेरी आँखों को तलाश किसकी तुझे देखता हूं तो मंजिल का एहसास होता है|
चलते चलते फिर गली वो आ गयी जिस गली में अब हमारा कोई नहीं
किसी द्वारा आपको गहरा प्यार करना आपको ताकत देता है जबकि किसी को गहराई से प्यार करना आपको हिम्मत देता है।
हम दिल के सच्चे !!कुछ एहसास लिखते है !!मामूली शब्दों में ही !!सही कुछ खास लिखते हैं !!
बच बच कर चलता रहा कांटों से उम्र भर मालूम हुआ एक फूल दर्द देकर चला गया
खुद को इतना मज़बूत कर लिए है हमने वो क्या उसकी याद भी आना मुश्किल है
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और, ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।
सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ, इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी..!!!
इंतजार अगर लम्बा हो जो चलता हैमगर इंतजार एकतरफ हो,तो सिर्फतकलीफ देते हैं !!
जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर, तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा!!😍
एहसास भी है रिश्तों का है वफ़ा,जिसने भरी महफ़िल में खुद इज़हार किया,,अब भी है क्या वो मुझसे खफा।
ना जाने यह कैसी मोहब्बत है तुझसेबात नहीं होती फिर भी दिल को फ़िक्र बस तेरी होती है
जब तक खुद पर न गुजरे, एहसास और जज़्बात मजाक लगते हे.
अब उदास होना भी अच्छा लगता है !!किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है !!मैं दूर रहकर भी किसी की यादों में हूँ !!यह एहसास होना भी अच्छा लगता है !!
तेरे शर्ट की खुशबू जो एहसास दिलाती हे, महंगे से महंगे इतरो में वो बात नहीं हे.
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे ये रूठे हुए लोग मुझसे मनाये नहीं जाते
कभी यह मत कहना कि,दुनिया में कोई तुम्हें प्यार नहीं करताआज भी तुम जब तक घर ना पहुंचोतो “माँ” की आंखें दरवाजे पर ही होती है।Love you maa ❤️😘
में इतना सौभाग्यशाली हूँ जो मुझे तुम मिली हो, मुझमे इतनी कमियां होने के बावजूद भी मुझसे इतना प्यार करती हो।
सुबह घर में जब तक माँ नहीं जगती,ऐसा लगता है जैसे सुबह ही नहीं होती।
आज जरुरत है जिसकी वो पास नहीं है अब उनके दिल में वो एहसास नहीं है तड़पते है दो पल बात करने को शायद अब वक़्त हमारे लिए उनके पास नहीं है
सुरज कॆ सामने रात नही होती,सितारो सॆ दिल की बात नही होती,जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.
इंतज़ार अगर लंबा हो तो चलता है मगर एकतरफा हो तो बस तकलीफ देता है
उन से दूर होने के बाद !!दर्द का एहसास पता चला !!जब वो बहुत दूर चले गए !!मौत का रास्ता पता चला !!
दूर से सबको दूसरों की ज़िन्दगी अच्छी लगती है पर अगर सब नज़दीक से अपनी ज़िन्दगी देखेंगे तो सबको अपनी ज़िन्दगी अच्छी लगने लगेगी।
इस बात का एहसास किसी पर ना होने देना की तेरी चाहतो से चलती है मेरी सांसे।
किये जितने सवाल उससे वो उतनी हामी भरता था आशिक़ों की थी कमी नहीं वो कैसी मोहब्बत करता था