1137+ Ehsaan Shayari In Hindi | एहसान शायरी हिंदी में

Ehsaan Shayari In Hindi , एहसान शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: February 15, 2024

Ehsaan Shayari In Hindi : मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा हैमैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है मैं शुक्रिया करू तेरा तो कहाँ तक करूँमैंने सिर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत है

लोग कुछ इस तरह से एहसान जताते हैएक वक्त की रोटी देकर चार वक्त गिनाते हैं

यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया और लोग कहते है- हमें भूल गए हो तुम…😔

शौंक✊ से नहीं❌ किया कौइ🤨 गुनाह😏✊लोग हर😯 बार औंकात😇 पुछ रहे थे..💫💫💫

मेरे 😱ठोकरें खाने 😯से भी कुछ लोगों 🤨को जलन है,🔥🔥कहतें हैं 😦यह शख्स 🤨तजुर्बे में आगे👍 निकल गया🔥🔥🔥

इतिहास वहीं लिखते हैं,जिनके हौसले में दम होता हैं…Itihas wahi likhte hain,Jinke hausle mein dum hota hain..

लेकर गई मोहब्बत को एक ऐसे मोड़ पर जिंदगी ना लौटना मुमकिन था ना बिछड़ना

वो भी जाने क्या दौर था मेरी तू तेरी मोहब्बत कोई और था

एहसान को अपने बीच में आने ना दीजिएइश्क़ है तो इश्क़ कीजिए, वरना जाने दीजिए

मरूँगा😯 10,गिनूंगा😜 एक😱,️यकीन 😣नहीं आता ❌तोऊँगली 😜करके देख💥💥💥

जेब🤑 नहीं काम❌ भारी रखता 👍हूं अपने जलवे से सबको चित 🤨करने की तैयारी 🤟रखता हूं 🔥🔥🔥

झुक के जो आप से मिलता होगा,यक़ीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा हैनिराश न होनाकमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं.

जिसको जितना जाना उसको इतना जाना है आना एक मजबूरी थी जाना एक बहाना है

#खामोशियां Hi Behtar Hai ✌️! Bolne SE log ruthte Bhot Hai…😓

संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.

जिसे सर पर बैठाओ वो नाक में दम कर ही जाता है,किसी के लिए कितना भी करो कम पड़ ही जाता है।

ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.

लड़कियों को कौन बताए क्या सफर है हमारा हमें कहना भी नहीं कुछ हमें सहना भी बहुत है

दूरीयो से ही एहसास होता है कि,नजदीकियां कितनी खास होती है।

अपनों से होती है नाराजगी साहेब गैरों से क्या गिले-शिकवे

आँखों में जीत के सपने हैं..ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी केहर पल अपने हैं.

मैं अकेली खुश हूं, अब  मुझे परेशान मत करो इश्क है तो इश्क़ करो, एहसान मत करो

में खुद ✊को तुझ 🤨से मिटा लुगा🤟 बड़ीऐतिहात 💫के साथ ✊तो🤨 बस निशाँ 😣लगा दे जहा😅 में बसा हुआ हवा है💥💥💥

सच्ची यारी किसी रेहमत से कम नहीं होती रिश्तों की महक भी कभी कम नहीं होती कोई साथ दे अगर हर बुरे वक़्त में तो ये ज़िन्दगी किसी जन्नत से कम नहीं होती

लोग 🤨क़दर तभी✊ करते हैं,👍जब 😟उन्हें मुँह लगाना 😏छोड़ दो.😜😜

हमारे♥️ इश्क ने मशहूर 🤟कर दिया तुझे🤨 ऐ बेवफा💔नहीं तो 😯तू सुर्खियों में🤨 रहे, इतनी औकात 🤟नहीं❌

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रियाYaad bankar jo too mere saath rahti hai tere is ehsaan ka sau baar shukriya.

बराबरी सबके साथ करन बेटा लेकिन! अपने बाप से नहीं!!🔫

उसके साये में मेरे ख्वाब धड़क उठेंगें,मेरे चेहरे पे चमकता हुआ आँचल कर दो।

वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं

अपने चेहरे पर इतना गूरुर ना कर baby🙅🏻‍♂️सब सिर्फ दो दिन की मस्ती है…ये attitude तब तक सलामत हैजब तक “Fair & Lovely”🍦 सस्ती है।

नाम नहीं लूंगा मैं मगर, सुनो मैं तुमसे बहुत नफरत करता हूं

इतनी चाहत के बाद भीतुझे एहसास ना हुआ,जरा देख तो ले दिलकी जगह पत्थर तो नहीं।

हर वक्त काम आता रहा मैं जिनकेमेरे वक्त पे वो एहसान फरामोश निकले..!!

हर वक्त काम आता रहा मैं जिनकेमेरे वक्त पे वो एहसान फरामोश निकले

बेटा 😯गेम तुमने 🎮अच्छा खेला ,👍लेकिन🤨 बंदा तुमने 😟गलत चुन लिया😣😣😣

कितना प्यार है तुमसे वोलफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,महसूस कर मेरे एहसासको गवाही कहाँ से लाऊं

अब उसके जाने से भला क्या होगा कोई हमारे नसीब में भी लिखा होगा

हो खुश रहो खुदा से यही दुआ करते हैं, हमें तुम माफ़ कर दो तुमसे हम इतना ही चाहते हैं।

जिंदगी के ऐसे मोड़ पर हूँ जहां दाढ़ी न काटू तो #चच्चा_ लगता हूँ और काट लूं तो #बच्चा लगता हूँ!

किसी के😜 पैरों पर 😏गिरकर कामयाबी✊ पाने से अच्छा है,👍खुद 🤟अपने पैरों पर😇 खड़े होकर कामयाब🔥 होकर दिखाओ💥💥💥

आज कल वो😱लोग भी😜 कहते है कि🤨हमारा 🙏तो नाम ही 👍काफी है…🔥🔥🔥जिनको 🤨गली में 2 लोग😏 भी नही जानते है💥💥💥

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

दुनिया का #उसूल हैं, जब तक काम है,तब तक नाम हैं वरना दूर से ही सलाम हैं.💯

अच्छा वक़्त जरूर आता है,मगर वक़्त पर ही आता है.

हम तो 🤨इतने रोमान्टिक❤️ है की हम😏 अगर थोड़ी🙄 देर, मोबाइल 📱हाथ मै लेले.. तो 😏वो भी गरम🤨 हो जाता है🔥🔥🔥

ये कैसी रोशनी है कि एहसास बुझ गया​​,​हर आँख पूछती है कि मंज़र कहाँ गए

डूबे हुए को हमने बैठाया था अपनी नांव में यारों और,फिर नाँव का बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया।

आसमान पे बैठ कर सब देखता है खेल नसीबों का कैसे खेलता है तू भी कर तब पता चलेगा तुझे मोहब्बत के ख़ंजर दिल कैसे झेलता है

तस्वीरें लेना भी जरूरी है,📷आईना कभी बीते लम्हे👀 नहीं बताता…!

मेरी अच्छाई का अच्छा सिला दिया उसने,मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने।

हमारे 🤟जीने का तरीका😜 थोड़ा अलग है,😟हम 🤟उमीद पर नहीं❌ अपनी जिद👍 पर जीते है.😇😇😇

वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है, जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता !

डरते 😨तो हम किसी 🤨के बाप से🤟 भी नही😯,बस रिस्पेक्ट ✊ नाम की👍 चीज बीच मे👍 आ जाती है✊✊

बेटे खेल🏆 तो बहुत अच्छा खेला तूने… पर बंदा गलत चुन लिया 🚬

ठहर 😌सके जो😍 लबों पे हमारे,🤟हँसी😁 के सिवा 😜है मजाल 🙄किसकी।🔥🔥🔥

कुछ नहीं मिलता❌ जिंदगी में मेहनत के बगैर💪मुझे मेरा साया भी धूप में आने के बाद मिला…!

😁#Sareef है किसी से लड़ते नहींलेकिन दुनियाँ जानती है किकिसी के बाप से डरते नहीं❎

एक शिकायत है खुदा तुझसे, और शिककायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए, शिकायत ये है की इतने मतलबी क्यों बनाए !

जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो नावहां जाना बंद करदो,चाहे वो किसी का घर हो या चाहेकिसी का दिल.

एहसास हूं एहसास सेही कर मुझे हासिल,छूकर मुझे देखोेगेतो कुछ भी ना मिलेगा।

जब तक आप खुदको तराशते नही हैं,तब तक दुनिया आपकों तलाशती नहीं हैं..Jab tak aap khudko tarashte nahi hain,Tab tak duniya aapko talashti nahi hain..

खौफ😟 तो आवारा 😬कुत्ते भी😁 मचाते है ,पर😣 दहशत हमेशा👍 शेर की🦁 ही रहती है 🔥🔥🔥

आँखें थी जो केह गयी सब कुछ लफ्ज़ होते तो मुकर गए होते 🥀

जिंदगी में परेशान तो हर कोई है साहब, उदासी चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं…! 😉

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.हारो मत..!हार को हराओ.

एेसे ही नम हो चली हैं मेरी आँखें…. तुम तो बिल्कुल भी गुनहगार नहीं. मगरूर नहीं हूँ बस दूर हो गई हूँ मैं… उन लोगों से जिन्हें मेरी कदर नहीं है…!!

सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कोई हाथ से ले जाए पर नसीब से छीना नहीं जा सकता है

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता।

जब कभी एहसान का नाम आया तो हस कर कह दिया, जनता हूं, आदमी हैं जाने पहचाने हुए।।

बनती गयी कहानी जहाँ जहाँ गया वो हर मोहल्ले में उसने किस्से बनाये हैं

Recent Posts