Education Shayari In Hindi : कीमत हर एक चीज की होती हैं,पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं… शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है, मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,सूरज को निकलने में वक्त लगता है,किस्मत को तो हम बदल नही सकते,लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
आँखों में जीत के सपने हैं,ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये!!यदि आप कर लेंगे तो!!आपका विकास कभी नहीं रुकेगा!!
शिक्षा में मुख्य रूप से वे चीजें शामिल हैंजिन्हें हमने अनसुना किया है..!!
शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती, इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए।
बेटा तुम मेरी जिन्दगी में उजाले की एक नई किरण बनकर आए हो। हमेशा यूं ही खुश रहना!
जब तक ग़लती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं हैं।
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है, ये कबीर बतलाते है , क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को , ईश्वर तक पहुंचाते है ! Happy Teachers day
ना जाने क्यूँ हमे अक्सर सताती है,वो स्कूल लाइफ हमे बड़ी याद आती है.
लड़कियाँ होती है तभी कोचिंग में दिल लगता है,खूबसूरत हो तो मुश्किल से पढ़ाई में मन लगता है.
अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान…शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान…
मुझे बस जूनून की हद तक उत्सुकता है..!!
दिल को शिक्षित किए बिना मन को शिक्षित करना,बिल्कुल भी शिक्षा नहीं है..!!
ये कोचिंग वाला प्यारकभी न टिकता यारदो दिन आये मौज उड़ाएचौथे दिन हुए फ़रार
जिंदगी की सारी खुशियां सारी उम्मीदें बेटा बस तुमसे है, तुमसे ही मेरा दिन और तुमसे ही मेरा जीवन है।
” जब सपने तुम्हारे है, तो पूरा भी तो तुम ही करोगे ना, हालत तुम्हारे हिसाब से नही चलेंगे, और न सपने तुम्हारे हिसाब से। ”
जिसे खुद पर विश्वास हो वो यही कहता है, मेहनत कर, किस्मत का लिखा भी बदलता है. Study Shayari
हर दिन 15-15 घंटे पढ़ने के लिए Energy नही ,बल्कि जुनून चाहिए ,जो की हर किसी के पास नही होता….
क्या बताये… कैसे कैसे# मिल जाते हैं लो#ग ,#रहमदिल क्या हुए रोज# छल जाते हैं लोग🙂🙂।
कोचिंग की जरूरत ही क्या हैमुलायम योगी की सरकार मेंनौकरी तो यूँही मिल जाती हैकुछ घूस और व्यवहार में
गणित को लगाना सिखाया आपने, हमारे लिए इसको आसन बनाया आपने, डांट-फटकार कर सब बच्चो को पढाया, एग्जाम का नंबर देखकर हंसी चेहरे पर आया.
जहां ज्ञान है वही सुख है,बिना ज्ञान पूरा जीवन दुख है।Jahan Gyan hai vahi Sukh hai,Bina Gyan pura jivan dukh hai.
जब तक कोई बेरोजगार होता है,तब तक वह बड़ा ही ईमानदार होता है.
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दियातुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू।–Unknown
बिना तेरे एक पल भी नहीं मुझे गंवारा, तू ही साथी, तू ही हमारा है सहारा।
अपनी नजरों से देखो जग को नयी दृष्टि से, ज्ञान की रौशनी से हो दिलों को रोशनी से.
सुनहरी है आज़ादी शहीदो के खून से ऐसे शाहिदो के आगे अपना सर झुकाते हैं।
जिंदगी में कभी उदास ना होना कभी किसी बात पर निराश ना होना ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली हैरजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़ेमस्त रहे,स्वस्थ रहे
पढ़ने वालों के लिए परीक्षा और परिणाम,ख़ुशी की बात होती हैं.–UnknownPadhne waalo ke liye pariksha aur parinam,Khushi ki baat hoti hai.
मानव खुद को सर्व गुण संपन्न कर सकता है यदि वह अध्ययन कर सकता है।
बात करते-करते तेरा शर्माना दिल ले गया,कुछ पूछने पर तेरा मुस्कुराना दिल ले गया
होंठो पर मुस्कान थी,कंधे पर बस्ता थापर सुकून के मामले मेंवो जमाना सस्ता था
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो।
सुख में तो सभी साथ दे जाते हैंलेकिन एक बेटी ही ऐसी होती हैजो हर दुख में भी साथ खड़ी रहती है।
इम्तेहान- जो ज़िन्दगी रोज़ लेती है,परिणाम- जो ज़िन्दगी छुपाए बैठी है।–UnknownImtehan jo zindagi roz leti hai,Parinam jo zindagi chupaye baithi hai.
ज्ञान बांटने से बढ़ता है, जो इस बात को समझ ले वही आगे बढ़ता है।
आज के युग में शिक्षा ही सबकुछ है, अशिक्षित व्यक्ति वर्तमान समय में अंधे के समान है।
दुल्हन वहीं जो पिया मन भाये, शिक्षा वहीं जो रोजगार दिलाये।Funny Education Shayari
कन्धों पर बस्ता था पर वो कभी आज की ज़िम्मेदारियों की तरह बोझ नहीं लगा करता था।
जिस दिन एक सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाये ,तब मान लीजिएगा ,की आप कामयाब हो गए ।
स्कूल – जल्दी चल भाई देर हो गयी तो लास्ट बेंच पर बैठना पड़ेगाकॉलेज – जल्दी चल भाई देर हो गयी तो फर्स्ट बेंच पर बैठना पड़ेगा
अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञानशिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान
मेरा अभिमान हो तुम, माना थोड़े शैतान हो तुम, पर सच तो यही है बेटा, इस घर की जान हो तुम।
कोई भी व्यक्ति शिक्षा के बिना, ऊंचाईयों को नहीं छूं सकता !
बेटी किसी पर बोझ नहींमाँ बाप का सहारा है बेटी…पढ़ लिख कर शिक्षित हो जाएतो भविष्य का उजाला है बेटी…
हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश भुगतान करता है।
ऑनलाइन आशिकों👨 को बेरोजगार ना समझो,गर्लफ्रेंड,👩 ढूंढना भी एक तरह का रोजगार ही है।😁😁😂😂😛😛
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस हमारी ख्वाइश बदल जाती है, उसी तरह कोई बुरा नहीं होता बस हमारी सोच बदल जाती है!
अगर लोग छोटी छोटी नादानियाँ नहीं करते!!तो कुछ भी बड़ा बुद्धिमत्तापूर्ण काम नहीं होता!!
घर को स्वर्ग बनाती नारी, घर की इज्जत होती नारी, देव भी करते जिसकी पूजा, ऐसी प्यारी मूरत है नारी।
पुस्तकों के समेटे खजाने में,छिपी है शिक्षा की अमर वाणी।
हर पल बस मस्ती और खेलने का जज़्बा था, तब गावं का वो छोटा सा स्कूल ही हमारा क़स्बा था।
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है,इस जहान में केवल माँ ही है, जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है” मेरी माँ ”
” मंजिल तक पहुंचने के लिए, कोई साथी नही होगा, तुम्हे वहा तक खुद जाना होगा। ”
शिक्षा एक भक्ति है जो इसमें लीन हो जाएगा वह ज्ञान प्राप्त कर लेगा ।
एक हारा हुआ ईन्सान,हारने के बाद भी स्माईल करे तो,जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
मत पूछ की मेरी मंजिल कहा है, अभी तो सफर का इरादा किया है, ना हारेंगे हौसला उम्र भर, किसी और से नहीं, खुद से ये वादा किया है।
एक बात तो तय है चाहे कहे न कहे, आपकी यादें हमेशा रहेगी हम साथ यहाँ रहे ना रहे।
तुम ठहरी सरकारी नौकरी जैसी,और मैं ठहरा बेरोजगार।जितना शिद्दत से चाहा तुम्हे,उतनी ही शिद्दत से ठुकराया तुमने।
वैसे तो दोस्तों मां को शब्दों में, लफ्जों में बयां नहीं कर सकते लेकिन हमने मां के लिए कुछ शायरी लिखि हैं। आप पढ़ सकते हैं।
अगर आप अपनी गलतियों से सीख लेते हैं, तो गलतियां आपके लिए सीढ़ी है।
संग पढ़े बचपन के साथी कौन कहां कल जाएगा !स्कूल में जो संग बिताया यह वक्त बहुत याद आएगा !
शिक्षा मिलता सबसे ज्यादा सस्ता है, पर जीवन में इसी का ज्यादा महत्ता है.Education Shayari
प्यारी सी सूरत देखकर,मुझे उनसे प्यार हो गया,फिर उनसे मिलने को,मेरा दिल बेकरार हो गया
ज़िंदगी भर ना रुकना, ना हार मानना, हर कठिनाई से अपना दमन बचाना है।
क्लास में तीन तरह के स्टूडेंट होते हैं1 – पढाई करने वाले2 – गुमसुम रहने वाले3 – जो कसम खाके आते हैं कि न खुद पढ़ेंगे और न किसी और को पढ़ने देंगे
एक सीखतमाम जिंदगी की उम्मीद बन गईंवो कोई और न कर सकाजो जादू शिक्षा कर गई ।
शिक्षा को लेकर कोई कुतर्क नहीं होना चाहिए, शिक्षा के भीतर कोई धर्म, जाती, समाज या वर्ग नहीं होना चाहिए।
जिस शिद्दत से मैंने पढ़ाई करने की कोशिश की है,पूरी कायनात ने मुझे सुलाने की साज़िश की है ।😁