1868+ Education Shayari In Hindi | शिक्षा पर शायरी

Education Shayari In Hindi , शिक्षा पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: April 30, 2025

Education Shayari In Hindi : कीमत हर एक चीज की होती हैं,पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं… शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है, मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.

शिक्षा जिन्दगी की तैयारी नहीं है, शिक्षा खुद जिन्दगी है !

अपने दिमाग की प्रज्ञा से जागो,ज्ञान के पाठ पढ़ो और आगे बढ़ो।

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा,करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी,माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ।

वही सफल होता हैजिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है

माना कि किस्मत मौका देती हैलेकिन मेहनत चौका देती है

शायद फिर वो तक़दीर मिल जायेजीवन के वो हसीं पल मिल जायेचल फिर से बैठें क्लास की उस लास्ट बेंच परशायद वो पुराने दोस्त मिल जाएं

शिक्षा जीवन की स्थितियों को,ठीक तरह से पूरा करने की क्षमता है..!!

हमारे जीवन में वो दिन कभी न आए, जो बेटा तुम्हें हमसे दूर ले जाए।

स्कूल का पहला दिन और आखिरी दिन एक जैसा था,दोनों बार आँखों में आंसू थेपर दोनों बार रोने की वजह अलग थी

शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं।

शिक्षा का उद्देश्य एक खुले दिमाग के साथ एक खाली दिमाग को बदलना है।

ख़ुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।

अगर आप किसी विषय में महारत हासिल करना चाहते है तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दें।

फुर्सत में करेंगे#तुझसे हिसाब-ए-ज़िन्दगी#अभी तो# उलझे है#खुद को सुलझाने में😶😶।

जो माँ-बाप अपनी बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देते है,वो उन्हें जिंदगी भर सक्षम रहने का वरदान देते हैं.

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है!!जिसका उपयोग आप दुनिया को!!बदलने के लिए कर सकते है!!

एक ही व्यक्ति जो शिक्षित है वह वही है जिसने सीखा है … सीखना और बदलना।

पीछे देखने पर अफसोस हो सकता है लेकिन आगे देखने पर हमेशा अवसर ही दिखाई देंगे

औरत खुद एक बहुत बड़ी ताकत है, इतनी बड़ी की मर्द पैदा करती हैं।

बिना शिक्षा के कॉमन सेंस होना!!शिक्षा प्राप्त करके भी!!कॉमन सेंस ना होने से हज़ार गुना बेहतर है!!

जो तेरी चाह में गुजरीवही ज़िन्दगी थी बस,उसके बाद तो बसज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।

इंसानियत का दामन क्यों इतना छोटा हो गया हैं,क्या इंसान बनना इतना मुश्किल हो गया हैं

ज्ञान और संभावनाओं की कोई सीमा नहीं होती बस उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश जारी रखनी है।

पूछ उन्ही की होती है जिनमे ज्ञान का भंडार होता है,और ज्ञान उन्ही के पास होता है जो अपना समय पढ़ाई को देता है।

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है कल का उन लोगों के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं

बचपन से ही शौक था अच्छे इंसान बनने काबचपन खत्म शौक ख़त्म

उस शिक्षा का क्या मोल जो हमारे अन्दर गलत को सही करने का जुनून और निडरता पैदा न कर सके।

डिग्री देख बादशाह समझे, पाकर बने गुलाम।Quin पाने के सिर्फ सपने, क्योंकि नहीं मिला कोई काम।।

जिंदगी का हर पहलू हमने जिया हैजिंदगी का हर इम्तिहान हमने दिया हैऔर तो कुछ नहीं मगर इस हर नाकामकोशिश को शिक्षा ने पूरा किया है ।

श्रद्धा ज्ञान देती हैं,नम्रता मान देती हैं,योग्यता स्थान देती हैं,पर तीनों मिल जाए तोव्यक्ति को हर जगहसम्मान देती है

शिक्षा का सबसे बेहतरीन परिणाम सहनशीलता है।

दो दिन की जिंदगी हैंदो दिन जिना हैंआज हो या कलखुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं

जहाँ ज्ञान है वहीं सुख हैं,बिना ज्ञान पूरा जीवन दुःख हैं.New Education Shayari

शिक्षा का ज्योति जगमगाती राह,अगर तू चलता रहे तो जीवन को मिलेगा उजाला।

पढ़ना आसान नहीं लेकिन और आसान काम करने वाले के हक़ में बस बंजर ज़मीन है आसमान नहीं है ।

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.

कीमत हर एक चीज की होती हैं,पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं…

कामियाबी कैसे मिलती है ये सब का अंदाजा हो जाएगा, जो पढ़ेगा लिखेगा वो राजा हो जाएगा।

सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है।

शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती, इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा प्राप्त किया जाता है !

कन्धों पर ज़िम्मेदारियाँ नहीं बस बस्ते थे, तभी स्कूल के दिनों में हम जी खोल कर हसते थे।

जितना ज्यादा आप पढ़ेंगे, उतना ही ज्यादा चीज़ों के बारे में जान पाएंगे। आप जितना ज्यादा सीखेंगे, उतनी ही अधिक जगहों पर जाएंगे।

ज्ञान की राहों में बिताओ समय, नया दरिया खोलो, करो ज्ञान का उपहार.

जब टीचर अपने टॉपिक से बाहर आकर अपना कुछ अलग ही किस्सा सुनाने लगता है तो गज़ब का टाइम पास होता है

तेरे बहाने तुझे कभी ना आबाद करेंगे सबसे नीचा गिरा कर सिर्फ तुझे ये बर्बाद करेंगे।

भूख चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे बेचते फिरते हैं ,गलियों में ग़ुबारे बच्चे -बेदिल हैदरी।

प्रयास तब भी करें जब परिस्थतियाँ आपके खिलाफ क्यूंकि तब जीत का असली मज़ा आता है।

काश !!! हर सुबह नवरात्रि की अष्टमी सी होती,हर किसी की नजर में बेटियाँ देवी सी होती.

बूझी शमा भी जल सकती है, तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है| हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत भी कभी बदल सकती है||

जब पढ़ाई करने का इच्छुक पढ़ाई छोड़ कर अपना पेट भरने के लिए रोज़गार ढूँढने निकले तो समझो हम फेल हो गए।

स्कूल का ज्ञान एक झरना है, जहाँ कुछ विद्यार्थी अपनी प्यास बुझाते है, कुछ एक दो घूँट पिटे है, और कुछ सिर्फ कुल्ला करते है।

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

दूरी की वजह मजबूरी है हम नहीं, पर आपको हमारे ख्यालों से दूर कर सके ऐसा ज़माने में दम नहीं।

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है ,तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी !!!

सफलता एक घटिया शिक्षक हैं यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते

जिन दोस्तों की दोस्ती स्कूल के कई साल बाद भी बरकरार होती है, उस दोस्ती में एक अलग ही बात होती है।

शिक्षा एक भक्ति है जो इसमें लीन हो जाएगा वह ज्ञान प्राप्त कर लेगा।

ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है..!!

ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये,Exam में अपनी नियत साफ़ रखिये।–UnknownTaaumr bas ek yahi sabak yaad rakhiye,Exam mein apni niyat saaf rakhiye.

घर की दीवार भी अब टूट कर मुँह चिढ़ा रही,बेरोजगारी के जश्न में सबको शरीक होना था।

दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँमाँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान होजाता हूँ।

मुश्किल समय ही हमें मजबूत बनाते है

युवा पीढ़ी को इस काबिल बनाना!!कि वो जीवन भर अपने आप को प्रशिक्षित करते रहें!!ये शिक्षा का असली उद्देश्य है!!

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।

ज्ञान ही शक्ति है सूचना मुक्ति है,हर समाज में हर परिवार में शिक्षा प्रगति का आधार है..!!

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

अकेले रहना बहुत अच्छा हैबजाय उन लोगो के साथ रहनाजो आपकी कद्र नही करते

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

कीमत हर एक चीज की होती हैं,पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं

जब है नारी में शक्ति सारी, तो फिर क्यों नारी को कहे बेचारी।

शिक्षा से ही जीवन की प्रगति होती है,शिक्षा के बिना मनुष्य की दुर्गति होती है।Shiksha se hi jivan ki Pragati hoti hai,manushya ki durgati hoti.

किसी भी कार्य करने के लिए तुरन्त उठो, जागो और तब तक नही रुकना, जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए !

Recent Posts