1868+ Education Shayari In Hindi | शिक्षा पर शायरी

Education Shayari In Hindi , शिक्षा पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: April 30, 2025

Education Shayari In Hindi : कीमत हर एक चीज की होती हैं,पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं… शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है, मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.

उन साथियों को कभी मत छोड़नाजो दिल से बहुत अमीर हों

पुस्तकें वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं।

बोल कर नहीं कर के दिखाओक्योंकि लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते हैं।

सच्ची बातों को जान लेने का नाम ज्ञान हैं,जो अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाएँ वही महान हैं…

शिक्षा वो परम पूंजी है जिससे हम अमीर भी हो जाते हैं, और जिसकी चोरी का डर भी नहीं रहता !

जब कोई शिक्षक किसी लड़के को उसके पूरे नाम से पुकारता है, तो इसका मतलब बवाल है।

मेरी पहचान तुझसे है, सारी खुशियां तुझसे है, तू है लाखों में एक बेटा, मेरी जिंदगी सिर्फ तुझसे है।

डर मुझे भी लगा फासला देखकर लेकिनमैंने कभी हिम्मत नहीं हारीआगे बढ़ता गया रास्ता देखकरमेरी मंजिल खुद बी खुद नज़दीक आती गयी,मेरी हिम्मत देख कर

जिस व्यक्ति ने शिक्षा ग्रहण नहीं की उसके पास नेत्र तो है परन्तु उसने सृष्टि की ख़ूबसूरती को कभी नहीं देखा।

वादा करो की अब हर अनपढ को पढ़ाओगे अच्छाई की तरफ रुख कर उसका उसे जीने का हर अध्याय सिखाओगे।

ज्ञान ही शक्ति हैं!!जानकारी स्वतंत्रता है!!प्रत्येक परिवार और समाज में!!शिक्षा प्रगति का आधार है!!

“मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती हैमाँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”

शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है, मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.

बेटी की खुशी की खातिरहर दुख झेल जाऊंगा…उसके होठों पर मुस्कान आएउसके लिए कुछ भी कर जाऊंगा…

” बदल जाओ तुम वक्त के साथ, या फिर वक्त को बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो दोस्त, तुम बस हर हाल में चलना सीखो।। “

आप जब Exam में Top करने का सपना देख रहे होते हैं उस समय एक टोपर अपनी नींद त्याग कर पढ़ रहा होता है

शिक्षा मिलता सबसे ज्यादा सस्ता है,पर जीवन में इसी का ज्यादा महत्ता है.

शिक्षा मिलता सबसे ज्यादा सस्ता हैपर जीवन में इसी का ज्यादा महत्ता है

“इस दुनिया में मेरी सबसे बड़ी पहचान मेरा बेटा होगा।” – सारा शाही

बेटी-बहु कभी माँ बनकर, सबके ही सुख-दुःख को सहकर, अपने सब फर्ज निभाती है, तभी तो नारी कहलाती हैं।

अगर आपको लगता है कि आपके शिक्षक सख्त हैं, तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आपको बॉस न मिल जाए।

व्यक्ति अपने विचारों सेनिर्मित प्राणी है,वह जो सोचता हैवही बन जाता है।

बेटे से वंश बढ़ता हैतो बेटी ही वंश को लेकर आती हैअगर बेटा घर की शान हैतो बेटी घर की आन है…

जो सवाल पूछता है वो एक पल के लिए मुर्ख हो सकता है, लेकिन जो कभी सवाल ही नहीं पूछता, वो जीवन भर के लिए मुर्ख हो जाता है।

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

शुरुआत करने का तरीका है कि आप बात करना छोड़ दें और करना शुरू करें

जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है.

अगली बार जब पढ़ाई से Distract होने लगो तब आंखे बंद करपूरी एनर्जी के साथ अपने मन को कहिए ,तू मुझे मेरे लक्ष्य से हटा दे इतनी तेरी औकात नही है ।

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन अभी तोलना आसमान बाकी है

जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो , तो एक बात जरूर याद रखना बेशक पांव फिसल जाए पर जुबान कभी फिसलने ना देना

परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर,अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है,अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

बिखरेगी फिर वही चमक, तेरे वजूद से तू महसूस करना !! टूटे हुए मन को, संवरने में थोड़ा वक्त लगता है !!

हम अब आपके ख्वाबों में मस्त हैं,कोई हमें न टोके हम बहुत व्यस्त हैं

माता पिता के आंसुओं कोअपनी आंखों में लिए फिरती है बेटी…तकलीफ हो उन्हें अगरतो बेचैन रहती है बेटी…

कोचिंग से यारी है यारी रहेगीस्कूल से तो दुनियादारी रहेगीबहे क्यूँ न पैसा ज्ञान के प्रवाह मेंनौकरी हमको सरकारी मिलेगी

हर मुश्किलों से तू लड़ जायेगा जब शिक्षा की दौड़ में तू नंगे पैर नज़र आएगा।

फूलों की महकती महक है बेटीइंद्रधनुष का रंग है बेटीसुरों का संगम है बेटीदेवों का आशीर्वाद है बेटी

माता-पिता का सपना, खूब पढ़े बच्चा अपना, शिक्षा अब बना व्यापार, गरीबों पर बढ़ा अत्याचार।

कर के हम M Phil. व पीएचडी।लगा रहे ठेला सब्जीमंडी में ।।

सबको सब कुछ विरासत  में नहीं मिलता, कोई रातें  बितानी पड़ती है किताबों के साथ ।

माता-पिता की मान प्रतिष्ठावो संभाले रखती है…एक बेटी ही है ऐसा रिश्ताजो दो कुलों का सम्मान रखती है….

किसी भी प्रकार का भय और अधूरी इच्छा ही हमारी दुखों का कारण है

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैहर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता हैडरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी मेंलड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है

काश एक दफा फिर वो दिन हसीन मिल जाए, चाहे कुछ दिन के लिए ही सही एक बार फिर से स्कूल के दिन मिल जाएं।

बचपन में :- बड़ा होकर पायलट बनूँगा,डॉक्टर बनूँगा या इंजीनियर बनूँगा😐::जवानी में :- अरे भाई वो चपरासी वाला फॉर्म,निकला की नही अभी तक😂😂😂

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,ज़िन्दगी तू कहाँदिल की बातों में आ गया।

देख के माहौल आज ,अम्बर’ भी रोया संग ‘रंगा’ के ,क्यों है इस ज़माने पे राज अत्याचारी का।।

सच्ची बातों को जान लेने का नाम ज्ञान हैं,जो अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाएँ वही महान हैं…

हर कठिनायों से अब तुझे आगे बढ़ना है तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है।

उनकी यादों को छुपाकर रखा है,अपने दिल की किताब में,मदहोश रहते हैं उनकी यादों में,इतना नशा नहीं शराब में

शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है, लेकिन पढ़ाई, अच्छी कंपनी और दिखावा उसे खत्म कर देता है ।

दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता अनुसार चमकता है, इच्छा अनुसार नहीं।

रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दो….जिसे जितना साथ देना हैं,वो उतना ही निभाएगा….

न पढ़ने के जितने बहाने ढूढ़ते है,पढ़ने के एक बहाने ढूंढ लेतो जिंदगी संवर जायेगी

अपने दिल💔 की #गहराईयों में,उसका नाम# तो लिख लिया,#पर ये न सोचा के#,तकदीर तो #खुदा लिखता है🙂🙂।

अच्छे लोग और अच्छी किताबें तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।

खोलो इन किताबों को इनमे अपना सुनहरा भविष्य देख लो ,तुम्हारे हर सवाल का जवाब ,तुम्हारी बंद किस्मत की चाभी इन किताबों में है ।

किसी के हिस्से में बोनस आया,किसी के हिस्से में मिठाई आई।

जब भी रूकने का मन करे तो याद रखना तुमइतनी दूर तक बस चलने के लिए नही आये थे ।

हम उन्हें याद करते-करते अक्सर रो जाते हैं,और वो रोमांटक गाने सुनकर आराम से सो जाते हैं

जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों ना आये कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन से समंदर भी कभी सूखा नही करते ।

आजकल बेरोजगार बैठे हैं,कहो तो तुमसे मोहब्बत कर लें।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

लहरो से डरकर नौका पार नही होती ,कोशिश करने वाले की कभी हार नही होती ।

आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

जीना ऐसे चाहिए जैसे कल मरने वाले हो और शिक्षा ऐसे ग्रहण करनी चाहिए जैसे हमेशा के लिए जीने वाले हो।

भले ही न सिर पर छत होया बगल में न हो बस्तापढ़ने का जूनून हो दिल मेंतो जरूर निकलता है रस्ता

Recent Posts