1868+ Education Shayari In Hindi | शिक्षा पर शायरी

Education Shayari In Hindi , शिक्षा पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 14, 2023 Post Updated at: June 27, 2024

Education Shayari In Hindi : कीमत हर एक चीज की होती हैं,पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं… शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है, मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.

बेरोजगारी का दर्द सिर्फ पढ़ा-लिखा युवा ही जानता है,जब वह खर्च के लिए अपने अनपढ़ बाप से पैसे मांगता है।

मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिए नहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।

शिक्षा ग्रहण करने से जीवन के सूर्य पर लगे सभी ग्रहण हट जाते हैं, शिक्षा ग्रहण करने से जीवन के सूर्य पर लगे काले बादल छट जाते हैं।

हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता हैइसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो l

एक अच्छी शिक्षा बेहतर भविष्य की नींव है..!!

मेहनत के बीच में कोई हर्ज़ मत लाओ, पढ़ो जितना पढ़ सकते हो खुद पर तरस मत खाओ।

आपके पास दो Options है ,या तो आप फालतू काम कर के वक्त जाया करो ,या अच्छे कामों से जिन्दगी बना लें ।

प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा प्रगति का आधार है..!!

ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं,फरक तो बस रंगो का हैं,मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर,ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.

भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है

इरादे जानकर हमारे तुम ऐसे क्यों शर्मा जाती हो,हम तो बस मजाक करते हैं और तुम घबरा जाती हो

शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है !

सफलता की ऊँचाइयों तक, जगमगाए ज्ञान की रोशनी, हर दर्द को हर रोज़ जीने, ज्ञान की है यह बुनाई।

जीवन में नई नई बातों को सीखने पर, जानकारी बढ़ती है, जिसके जरिए मनुष्य को जीवन में आगे बढ़ने के मार्ग मिलते हैं।

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे

झूठी शान के परिंदे हीं ज्यादा फड़फड़ाते हैं, तरक्की के बाज़ के उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती |

तू कमाल है,तो हम भी बवाल है।।

घड़ी कितनी# भी “मूल्यवान” होकिंतु समय को वश में नहीं कर# सकती है..#वैसे ही मनुष्य कितना# भी बलवान हो#नियति को वश# में नहीं कर सकता है🙂🙂।

ऐसे माहौल# में दवा 🧎‍♀️क्या है दुआ क्या है#,#जहाँ कातिल ही खुद पूछे# कि हुआ क्या है?😔😔

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं।

याकीन करो या ना करो मगर बात याकीन की है मेरी जिस्म में मिट्टी सिर्फ और सिर्फ इस जमीन की है।

अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए

अब अपने फैसले मैं, अपने मन से लूँगा, जब तक पढ़ना चाहता हूँ तब तक मैं खूब पढूंगा। Education Shayari in English

शिक्षा प्राप्त करने का मतलब!!केवल ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं होता!!बल्कि उसपर अमल करना भी होता है!!

किसी विदयार्थी का कोई अपना है तो वो है पढ़ाई,बांकी उसके लिए हर चीज़ है पराई।

जिंदगी की थकान#में गुम हो गए# वो लफ़्ज जिसे सुकून# कहते है😔😔।

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,जिसे कल कहते हैं।

बचपन में बोला पढ़ लिख के अपना टाइम आयेगा।सरकार ने बोला ज्यादा पढ़े तो आया जो भी जायेगा।।

हर तुम्हें बेपनाह प्यार करते हैं,मपर अपना हक समझते हैं,इसलिए हम तुम्हें परेशान करते हैं

ये समाज एक खूबसूरत फूल सा खिलेगा, जब समाज का हर व्यक्ति पढ़ा लिखा मिलेगा।

बेशक खेल तुम्हारे होंगे,लेकिन अब चाल हमारी होगी।

सपने उनके सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पँखो से कुछ नहीं होता, हौंसलो से उड़ान होती है।

भरी महफिल में,तेरा मुस्कुराना गजब था,हमें देखना और देखकर,शर्माना भी गजब था

उन्होंने संभाला है मुझे,हर मुश्किल में दिलासा दिया है मुझे,कहने को तो वो मेरी टीचर है,पर उन्होंने मां जैसा प्यार दिया है मुझे!!

कया लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों…… वो लोग ही बिछड़ गए. जो जिंदगी हुआ करते थे.

बेरोजगारी की मार युवा चुपचाप सह रहे है,लेकिन देश की सरकार से कुछ नही कह रहे है।

मुझे देखकर तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता है,बातों-बातों में तेरा शर्माना भी अच्छा लगता है

ज्ञान अगर पाना है…तो दोस्ती किताबों से रखो, मोबाइल से नहीं।

बेटी जो हर वक्त माता-पिता से दूर रहती है…लेकिन सच यह है की वही हमेशा उनकेदिल के बहुत करीब रहती है!..

महान कार्य को करने का एक ही तरीका है जो आप कर रहे हैं उसे पसंद करें।

जिसकी मुस्कुराहट देखकरमेरी आंखों में चमक आ जाती है!…वह बेटी ही तो है जो सबकेदुख समेट कर जी जाती है!..

शिक्षा का अर्थ है!!वो जानना जो आपको पता भी नहीं था!!कि वो आपको पता नहीं था!!

सपने वो नहीं होते जो नींद में देखे जाते है, बल्कि सपने वो होते है जो आपको नींद ही नहीं आने देते।

स्कूल की दोस्ती की सबसे बड़ी खासियत ये थी की यहां हैसियत नहीं बस मज़ाक और हसी देखी जाती थी।

तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।

कोचिंग के बहाने लव हो रहा हैजो सोचा न था वो सब हो रहा हैमाँ बाप भेजे हैं पढ़ने को यारोंबोल तेरा पढ़ना कब हो रहा है

ATTITUDE के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कराना !!

यह जरूरी नही है की उजाला चिरागो से ही हो, शिक्षा से भी घर रोशन होते है।

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता हैमेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

बिना परिश्रम ज्ञान कहाँ और शिक्षा के बिना सम्मान कहां। - अज्ञात

इस कदर अब तुम मुझे,क्यों आजमाने लगे हो,हकीकत तक ठीक था,अब तो सपनों में आने लगे हो

अब अपने फैसले मैं,अपने मन से लूँगा,जब तक पढ़ना चाहता हूँतब तक मैं खूब पढूंगा

हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है ,सफलता का मिलना तो तय है ।

जब भी पढ़ने का मन ना करे ,तो एक बार अपने माता-पिता को देख लेना ।

बिना पढ़ाई के जीवन अधूरा होगा,अध्ययन करने से तेरा हर लक्ष्य पूरा होगा।Bina padhaai ke jivan adhura hoga,adhyayan karne se tera har laksh pura hoga.

जान लगा दो हर काम में, देखा जाएगा जो होगा अंजाम में ।

आज से एक साल बाद आप कामना कर सकते हैं कि काश आप आज ही शुरू हो गए होते

ज्ञान की धारा अमर रहे, सदा उजियार हर विचार रहे। सूरज की तरह रोशनी फैले, शिक्षा का संदेश हमें मिले।

भाग्य का बुरा होना या ना होना सब आज की आपकी उस मेहनत पर निर्भर है।

मैं आत्मविश्वास से लबालब भरा हूँ,मगर देश में बेरोजगारी देखकर डरा हूँ.

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो, जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !

शिक्षा आपकी सबसे अच्छी मित्र है!!एक शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सम्मान किया जाता है!!

जहाँ ज्ञान है वहीं सुख हैं,बिना ज्ञान पूरा जीवन दुःख हैं

राष्ट्रीय बालिका दिवस कब, क्यों, कैसे मनाया जाता है?

पढ़ाई को अगर दिल से नहीं अपनाओगे तो एक दिन ये भी बेवफाई कर जायेगी।

गुरू केवल आपको शिक्षा दे सकता है उसका उपयोग कैसे करना है ये आपके ऊपर निर्भर करता है।

दुनिया में सबसे खुशी का एहसास तब होता है!!जब आप एक लक्ष्य निर्धारित करे!!और उस लक्ष्य को प्राप्त करले!!

शिक्षा किताबो की मोहताज नही होती है, यह तो अनुभव के साथ मिलती है।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैहर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता हैडरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी मेंलड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है

नौ रत्नों से बढ़कर शिक्षा भी एक अनमोल रत्न है जिसकी कोई कीमत नही है।

जो पढाई आज तुम्हे आज दर्द लग रही है अगर इस दर्द को झेलते रहे तो कल ये दर्द तुम्हारी सबसे बड़ी ताक़त बन जाएगी।

Recent Posts