2280+ Education Motivational Shayari In Hindi | Best Education Shayari in Hindi

Education Motivational Shayari In Hindi , Best Education Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Education Motivational Shayari In Hindi : शिक्षा वहीं जो इंसान को इंसान बनाये, व्यर्थ है वो शिक्षा जो आतंक फैलायें। पानी को बर्फ़ में, बदलने में वक्त लगता हैं,ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता हैं…

जीवन में मुश्किल घडी के इम्तेहान अस्थायी हैं परन्तु उस से मिली सीख सदैव आपके साथ रहेगी ।

ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सिखा दे, मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे, हर हाल में खुश रहना सिखा दे, और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे।

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है।

लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।

हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं, हार तब होती है, जब आप उठने  से इनकार करते हैं।

एक सभ्य घर जैसा कोई स्कूल नहीं होता!!और एक गुणवान अभिभावक जैसा!!कोई शिक्षक नही होता!!

अपना मूल्य समझो और विश्वास करो कि आप संसार के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो

मैं अपने बच्चों को नहीं सिखाता की हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या है।

“जो अपनें आप को पढ सक़ता हैं, वो दुनियां मे कुछ भी सीख़ सक़ता हैं I”

अपनी समस्याओं को भगवान से कहें न कि सोशल मीडिया पर !!

रात भर जागता हूँ !!एक ऐसे सख्श की खातिर !!जिसको दिन के उजाले मे भी !!मेरी याद नही आती !!

आज वही कल है, जिस कल की फिकर तुम्हें कल थी

“केवल स्कूल में शिक्षित एक बच्चा, एक अशिक्षित बच्चा है।” – George Santayana (जॉर्ज संतायाना)

कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है, जितना गहरा अधिक कुआँ हो, उतना मीठा जल मिलता है।

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अच्छा करो

वो जो स्कूल के दरवाजे खोलता है, जेल के दरवाजे बंद करता है.

रास्ता तेरा तुझे मंज़िल की और ले जाएगा, पढ़ना लिखना तुझे ज़िन्दगी में बहुत कुछ दे जाएगा।

निर्देश कक्षा के बहार समाप्त हो जाते हैं!!लेकिन शिक्षा जीवन के साथ समाप्त होती है!!

इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं,तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।

मंजिलें उन्ही को मिलती है,जिनके होंसलों में जान होती है।पंखों से कुछ नहीं होताहोंसलों से उड़ान होती है।।

शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा मित्र नही हो सकता है !

प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को त्याग कर होती है

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

जिससे कभी कोई उम्मीद नहीं होती,अक्सर वही लोग कमाल किया करते हैं।

जब से जीवन में सीखना बंद तब से जीवन में जितना भी बंद

कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रों की जरूरत होती है, और ज्यादा कामयाब होने के लिए, अच्छे शत्रुओ की आवश्यकता होती है॥

हौसला देती रहीं… मुझको मेरी बैसाखियाँ, सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रही॥

अगर अपनी औकात देखनी है, तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो॥

जब तक जीवन है सीखते रहो, क्योंकि अनुभव ही सबसे श्रेष्ठ शिक्षक है !

सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है

अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है. इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है

पीछे देखने पर अफसोस हो सकता है लेकिन आगे देखने पर हमेशा अवसर ही दिखाई देंगे

आप मेरे जीवन की आन होआप मेरे जीवन की शान होआप मेरे जीवन की प्रेरणा होआप मेरे जीवन की निर्माता हो

बुरे वक़्त से बड़ा अध्यापक कोई नहीं होता और अध्यापक से बड़ा कोई वरदान नहीं होता ।

शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।

वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा है, हम लड़ेंगे हम ख़ुदाओं से लड़े है।

कोई भी Permanent साथ देनेवाला नहीं है, अगर जिंदगी में आगेबढ़ना है तो अकेले चलना सीख लो।

समने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना, जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना, कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको, बस सितारे चुन-ने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए,खुद से लड़ता हैं,,उसे कोई भी हरा नहीं सकता।

खुद को किसी की अमानत समझकर, हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क है॥

न पढ़ने के जितने बहाने ढूढ़ते है, पढ़ने के एक बहाने ढूंढ ले तो जिंदगी संवर जायेगी।

इतना मत बोलिये की लोग आपके चुप होने का इन्तजार करे बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये की लोग आपको दुबारा सुनने का इन्तजार करे

लाख दल दल हो, पांव जमाए रखिए,हाथ खाली ही सही,ऊपर उठाएं रखिए,कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नहीं सकता,बर्फ बनने तक ,हौसला बनाए रखना।

पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है, ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है, कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ, क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।

तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे,  तू तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे

लाख बदल लो आइना, चेहरा नहीं बदलता, हथेलियों पर खींचने से लकीरें, मुक़दर नहीं बदलता, सोच से ही है सब कुछ, बिन सोचे कुछ नहीं बदलता।

शिक्षा ने ऐसी बहुत बड़ी आबादी पैदा की है जो पढ़ तो सकती है पर ये नहीं पहचान सकती की क्या पढने लायक है.

बुझी शमां भी जला सकते हो!!आंधी से कश्ती निकाल सकते हो!!निरंतर चलते रहो अपने पथ पर!!किस्मत तुम अपनी बदल सकते हो!!

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

देश के कुछ उज्ज्वल दिमाग कक्षा के अंतिम बेंच पर पाए जा सकते हैं

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है, वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है॥

ऊँचे ख्वाबों के लिए,दिल की गहराई से काम करना पड़ता है।यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को,मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

आप कामयाबी की तरफ चलते रहिए, कामयाबी तरफ आती रहेगे!

ज्ञान बांटने से बढ़ता है, जो इस बात को समझ ले वही आगे बढ़ता है।

UPSC बनना तेरी खुद की, खुद से जन्ग हैतेरे साथ कोई हो, या ना होलेकिन Book हमेशा तेरे साथ हो

जो मन उल्टा है !!वो सीढ़ी राह कैसे चलेगा !!

न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

अगर आपके बड़े सपने हैंतो उन्हें नकारात्मकलोगों से बचाए।📚📚📚📚

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता

भाग्य कोई लिखा हुआ दस्तावेज नहीं है, इसे तो रोज रोज स्वयं ही लिखना पड़ता है!

कर्म करो बस तुम अपना लोग उसे जानेगें ही, आज नहीं तो कल ही सही लोग तुम्हें पहचानेगें ही॥

दुनिया की सबसे बेहतर दवाई है जिम्मेदारी,एक बार पी लिया तो जिंदगी भर थकने नहीं देगी।

“भागते रहो अपने लक्ष्यके पीछे,क्यूंकि आज नहीं तोऔर कभी,करेंगे लोग गौर कभी,लगे रहो बस रुकना मत,आयेगा तुम्हारा दौर कभी।”📚📚📚📚

हे बुद्धिमान लोगों ! अपना धन उन्ही को दो जो उसके योग्य हों और किसी को नहीं. बादलों के द्वारा लिया गया समुद्र का जल हमेशा मीठा होता है.

जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती !!मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो !!

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!

कर वक्त बर्बाद अपना समय न यूँ बिताना है, कर मेहनत डटकर यूँ सपने सच कर दिखाना है !

शिक्षा ऐसा ब्रमास्त्र है जिसके उपयोग से, आप दुनिया को बदल सकते हैं !

शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों का नहीं, बल्कि मूल्यों का ज्ञान है !

ज़िन्दगी की खरोचों से न घबराइये जनाब, तराश रही है खुद ज़िन्दगी निखर जाने को।

चमक सबको नज़र आती है, अँधेरा कोई नहीं देख पाता

Recent Posts