2090+ Easy Shayari In Hindi | Life Shayari In Hindi

Easy Shayari In Hindi , Life Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: October 6, 2023

Easy Shayari In Hindi : इंसान की चाहत है कि उड़ने कोपर मिले और परिंदे सोचते हैकि रहने को घर मिले। अनुशासन ही है जो आपको आपकीमंज़िल तक पहुंचा सकता है।

बेबी बातें तो रोज करते है चलो आज रोमांस करते है। Baby baten to roj karte hai chalo aaj romance karte hai.

इंसान की सबसे बड़ी ख़ता,यह हैं की वह “भगवान” से पहले“इंसान” के सामने “रोता” हैं….

जी रहे हैं लोग जिन्दगी लेकिनकोई जिंदा नजर नहीं आता।

मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी ❤️ गुजारना चाहती हूँ,वक्त 🕐 नही।

“किसी को समझो या ना समझो,पर किसी को गलत मत समझो I”

जिसे याद करने से होठो पर मुस्कान आ जाए,ऐसा ख्याल हो तुम।

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो शायर।

आया नया साल हँसाने वाला,हम अकेले ना मनाएंगे नए साल की ख़ुशीहमे चाहियें साथी आपके जैसा साथ निभाने वालानए साल की हार्दिक शुभकामनाए।

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती हैहर दर्द के पीछे कोई याद होती हैआपको पता हो या ना होआपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है, तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !

डूबी है मेरी उंगलियाँ मेरे ही खून में,ये काँच के टुकड़ो पर भरोसे की सज़ा है।

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें, तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !

“चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर, क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है… है तो अपनी ही।”

गाय का माखन, यशोधा का दुलार,ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,सावन की बारिश और भादों की बहार,नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी अजनबी दोस्त ऐसे मिले की दोस्ती हो गयी सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे पर हमें उनसे सच्ची मोहब्बत हो गयी !

नफरत सी होने लगी हैइस सफ़र से अब,ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा देखत्म होने से पहले।

हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तो से, साले दुःख की सारी लकीरे मिटा के साथ ले गए !!

तन्हाई की रातों में दिल रोता है, दर्द के सिलसिले को याद करके, ये रिश्ता तुटता है।

ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो,वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो।आज है मेरी कल नहीं,जब तक साथ है साथ रहने दो।

“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,कान्हा से पहले लोग “राधा” का लेते नाम हैं।

क्या गजब मोड़ पर खड़ी है“मोहब्बत मेरी”आगे मंजिल ही नहीं,पर “सफर लाजवाब है”

दिल में वो स्कूल वाली तरंगें उठती है,जब साथ में पढ़े, पुराने दोस्त मिलते है.

मेरे दिल को बना कर ” Teddy ”अपने दिल से लगा लो ना तुममेरे श्यामरख लो महफूज यादो की माफिकदिल से मुझे अपना लो ना तुम

“ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है, तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।”

कभी कड़वी याद मीठे सच याद आते हैं,आज सोचने तक को मन नही करता।मैं कैसा था और कैसा हो गया हूं,लेकिन आज तो यह भी सोचने को मन नही करता।

कैसी पलट गई है ज़िन्दगी, पहले स्कूल ना जाने का बहाना ढूंढते थे अब स्कूल जाने का मौका तक नहीं मिलता।

उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे

मेरी जिंदगी मै#,खुशियां तेरे# बहाने से है,#आधी तुझे सताने से# है,आधी तुझे मनाने# से है😶😶।

इस दौरेसियासत का इतना सा फ़साना है,बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है।

ज़िन्दगी से इतना सबक तो सीख लिया है फिक्र में रहोगे तो खूब जलोगे बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी.

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त…!!

न कसमें बड़ी होती है, न प्यार बड़ा होता है जो अपने वादे निभाए, बस वो यार बड़ा होता है.

जिंदगी हमारी यूं सितम हो गईखुशी ना जानें कहां दफन हो गई।लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।

हर किसी के बस की बात नही रिश्ता निभाना दिल दुखाना पड़ता है किसी और कि खुशी के लिये..

इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है। Izahar se nahi intzaar se pata chalta hai mohabbat kitni gahri hai.

बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें महसूस करने में,वो दिल नीलाम हो गया, जिसपर कभी हकुमत तेरी थी।

“वही रंजिशें वही हसरतें, न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई, है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी, न गुज़र सकी न खत्म हुई।”

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँअपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँकोई मुझसे पहले न बोल देइसलिए सोचा क्यों न आज ही..!!!आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं।

यादें ही बस अब क़िस्मत है यूँ ही ज़िन्दगी बितानी है मैं एक किस्सा था उसका वो मेरे लिए कहानी है

बहत थक गया थाजिंदगी मे परवा करते करते,जब से लपरबा हुआ हूँआराम से हूँ ।

बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का,कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए।

दुनिया फ़रेब# करके हुनरमंद हो गई#,#हम ऐतबार करके गुनाहगार# हो गए🙂🙂।

यूँ तो मोहब्बत की सारी हकीक़त से वाकिफ है हम,पर उसे देखा तो सोचा चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते है..

हर एक चेहरे कोज़ख़्मों का आईना न कहो,ये ज़िन्दगी तो हैरहमत इसे सज़ा न कहो।

“नहीं सोचा था इतनी अजीब मेरी ज़िन्दगी होगी, एक ये दर्द ही मेरी सच्ची बन्दगी होगी !

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा।अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।

तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे, तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे! ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा। हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे॥

भर जायेंगे ज़ख़्म भी तुम ज़माने से ज़िकर ना करना,ठीक हूँ मैं तुम मेरे दर्द की फिकर ना करना।

कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।

याद है मुझे उस गर्व का एहसान होना एक रात पहले पढ़ कर भी इम्तेहानों में पास होना।

बड़ा दर्द देता है समझदारियों का बोझ… दिल कहता है टांग वही बस्ता निकल पढ़ने को तू फिर इक रोज।

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

में भी अधूरा हु तेरे नाम के बिनाजैसे अधूरी है राधा शाम के बिना ।।

जो खुद खुश रहते है,उनसे दुनिया खुश रहती है.Jo khud khush rahte hainunse duniyan khush rahti hai.

किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता, ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।

वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है।

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,और फिर किसी को दिखाओगे नही।

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।

दोस्त की कमी को पहचानते हैं हमदुनिया के छलावे को जानते हैं हमतुझ जैसे पुराने दोस्त का ही सहारा हैतभी तो हंसीखुशी जिंदगी गुजारते हैं हम।

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही।

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।

इश्क हमें जीना सिखा देता है,वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,हर दर्द सहना सीखा देता है।

कल खो दिया आज के लिये, आज खो दिया कल के लिये, कभी जी ना सके हम आज आज के लिये, बीत रही है जिदंगी कल आज और कल के लिये..!!

गलतियां तो किसकी थी ये तो पता नही मगर अब उन रिश्तों मैं वो बात नही..

ना बांधा कोई बंधन ना रस्मो का इक़रार किया तुम दिल को ऐसे भाये बस सीधा सच्चा प्यार किया…..

तू एक नज़र हम को देख ले बस, इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।❤??

थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू दोस्तो से भी करते रहिए, जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।

Recent Posts