969+ Duniyadari Shayari In Hindi | 'दुनियादारी' पर चुनिंदा शेर

Duniyadari Shayari In Hindi , 'दुनियादारी' पर चुनिंदा शेर
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: August 23, 2024

Duniyadari Shayari In Hindi : मतलबी जमाना है, नफरतो का कहर है, ये दुनिया दिखती शहद है, पिलाती जहर है। खुद से ही पूछते हैं, आस पास ढूंढते हैं, हम खोए हैं दुनिया में हर किसी सी रास्ता पूछते हैं।

मैंने उसको इतना देखा जितना देखा जा सकता था लेकिन फिर भी 2 आँखों से कितना देखा जा सकता था

किसी के बाप की बेटी कीइतनी औकात नही जो हमे रुला सके.

रात खोले थे कुछ पुराने ख़त, ~ फिर मुहब्बत दराज़ में रख दी

बुरे है हम तभी तो जी रहे हैअच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना, और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना।

सच बोल तो रहा हूँ मगर यह भी है पता, दुनिया मैं इसके बाद अकेला रहूँगा मैं – काज़िम जरवली

जैसी दुनिया वैसे हम, मतलबी दुनिया🌏मतलबी हम ।

मतलबी दुनिया से मेरा एक सवाल है, कोई बता दे वफ़ा करने वालों का क्या हाल है?

तुम मेरी दुनिया हो,इसमें कोई शक मत करना।ये इंतज़ार की घड़िया है,इन घड़ियों में कभी मत थकना।

विश्वास करना सामान्य बात है, लेकिन उसे समझना बहतरीन है। (Believing is common, but understanding is better.)

जिनसे मिलकर तुम गुरूर करते होवो हमसे मिलने के लिए तरसते है.

वक़्त वक़्त की बात है,आज आपका है तो उड़ लीजिये,कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे।

हम सिर्फ तभी तक अच्छे हैंजब तक आप अच्छे हैं.

जब तक पास पैसा है, तब तक ही दोस्त पूछते हैं, हाल कैसा है !

खफा होने से पहलेमेरी जिंदगी से दफा हो जाना.

दुनिया विरोध करे तो तुम डरो मतक्यूंकि दुनिया पत्थर उसीपेड़ को मारती हैजिसपे फल लगते है।

” इश्क़ के सिवा कुछ भी नहीं है इस दुनिया में कमबख़्त पता तब चल जब मेरा दिल टूटा । “

कागजो पर तो अदालते चलती हैहम तो रॉयल छोरे हैफैसला On The Spot करते है.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

इतना Attitude मत दिखा पगलीमेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है.

थोड़ा वक्त और ठहर जाओ,शोर भी सुनाई देगा औरअखबारा मै नाम भी.

जाना जनम जानेमन कहने तक ही नहीं ये रिश्ता पूरे दिल से पूरी ज़िन्दगी निभाउंगा

तुम मिलोगे सबसे मगरहमारी ही तलाश में.

हो एक छोटा सा सपना, के तेरे साथ हो मेरी दुनिया, और उस सारी दुनिया की मैं तेरी पूरी करूं खुशियां।

musafir hi musafir har taraf hain magar har shakhs tanha ja raha hai मुसाफिर ही मुसाफिर ही हर तरफ हैं मगर हर शख्स तन्हा जा रहा है

ऐ दिल तू क्यों रोता है,ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता हैं.

मी खरोखर भाग्यवान आहेजो मला तुझ्यासारखा मित्र मिळाला.तू माझा प्रिय मित्र होता व नेहमी राहशील..!

हसत राहो तुम्ही करोडो मध्येखेळत राहो तुम्ही लाखो मध्येचकाकत राहो तुम्ही हजारो मध्येज्याप्रमाणे सुर्य राहतो आकाशा मध्ये..!🎂💥🎉

वैसे ये जादू पहली बार हुआ है एक शख्स से मुझे प्यार सौ बार हुआ है हार जाते हैं दिल उसके आगे अच्छे अच्छे पर वो किसी को दिल देने की कोशिश भी नहीं करता

दुनिया की ये रीत पुरानी है, हर एक की दर्द भरी कहानी है, उम्मीद है सिर्फ़ खुशियों की जबकि सुख-दुःख ही जिंदगानी है.

दुनिया में हर वो शख्स अकेला है, जिसने सच्चे दिल से किसी को चाहा हो।

जंग भीड़ से नहीं,जिगर से जीती जाती हैं.

” दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है। “

” गाँव की आँख से बस्ती की नज़र से देखा एक ही रंग है दुनिया को जिधर से देखा । “

दोस्ती होती नहीं, भूल जाने के लिए, दोस्त मिलते नहीं, बिखर जाने के लिए, दोस्ती करके खुश रहोगे इतना, की वक़्त ही नहीं मिलेगा, आंसू बहाने के लिए।

प्यार तो दूर की बात है किसी कासाथ भी नही चाहिए अब.

” ग़म-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है कोई चले भी आओ कि दुनिया से जा रहा है कोई । “

ठंड रखो जनाब उड़ेंगे परअपने दम पर.

” ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती है दुनिया मर जाएँ तो जीने की दुआ देती है दुनिया।”

डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !

जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते, जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते !!

मित्र माझा खास त्याच्याशिवाय जीवन उदास प्रत्येक सुख दुखात सोबत असतो हाच,वाढदिवसाच्या अनेक शुभेच्छा देतो तुला आज

इस अनजान सी दुनिया में मेरे दोस्त बहुत है, मगर सभी मतलबी है इस बात का अफ़सोस बहुत है.

नवा गंध, नवा आनंदअसा प्रत्येक क्षण यावानव्या सुखांनी, नव्या वैभवांनीआपला आनंद द्विगुणित व्हावावाढदिवसाच्या शुभेच्छा🎂💥🎉

अपनी चलती हैतभी तो दुनिया जलती है.

मतलब की इस दुनिया में कोई तुम्हारे साथ क्यों देगा, मुफ्त में तो यहां कफ़न भी नहीं मिलता, तुम्हें बिना मतलब के प्यार कौन देगा।

कहते है पीनेवाले मर जाते है जवानी में हमने तो बुजुर्गों को जवान होते देखा है मैखाने में

चलो ये भी एक इशारा है तुम ग़ुस्से में भी मेरी तरफ देखती हो

समर शेष है, शपथ धर्म की लाना है वह कालविचरें अभय देश में गाँधी और जवाहर लाल

क्षमाशील हो रिपु-समक्षतुम हुये विनत जितना हीदुष्ट कौरवों ने तुमकोकायर समझा उतना ही।

वो कांच जैसी साफ़ है मैं धुल भरा एक पत्थर मुझमे भी नूर आ जाए वो देखे जब मुझे हस कर

जो तुझे लिखूँ तो तेरा तलबगार समझती है दुनिया, जो कुछ और लिखूँ तो बेरोज़गार समझती है दुनिया।

तुम्हारी तरह हमकोरिश्तों की सौदेबाजी नहीं आती।।

अरे जिंदगी जीने का औकात बता रहे हैं वो मुझे जिनकी औकात मेरे एटीट्यूड के बराबर भी नहीं ।

ये दुनिया है यहां हर चीज बदलती है, इंसान बदलते है, मकान बदलते है, अगर मुराद पूरी न हो सके तो भगवान भी बदलते हैं.दुनिया शायरी

” आज भी बुरी क्या है कल भी ये बुरी क्या थी इसका नाम दुनिया है ये बदलती रहती है । “

अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोगआज भी जिन्दा हैं.

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.

पर्दों की सारी हदें पार हो गयी वो मुझे मुझसे बेहतर जानती है आ गए उसके इतने करीब हम के हवा भी गुजरने को इजाज़त मांगती है

” जो चाहो वहीं नहीं मिलता है बाकी इस दुनिया में सबकुछ मिलता है।”

rasm-e-duniya to kisi taur nibhate jao dil nahin milte bhi to haath milate jao रस्म-ए-दुनिया तो किसी तौर निभाते जाओ दिल नहीं मिलते भी तो हाथ मिलते जाओ

दुनिया को अच्छा-बुरा बताने वाले, ये बदलती रहती है तू इतना जान ले.Duniya Shayari

तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है,लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है.

सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.

अमीरी मायने नही रखती साहबकारनामे हैसियत बताते हैं.

वो पहले भौंके फिर काटने लगेकुछ काम पड़ गया मुझसे इसलिएअब चाटने लगे.

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,बल्कि वो हैं जो दिल से निभाया जाए.Duniya Shayari

लोग खोजने है तोपरवाह करने वालों को खोजिएयूज करने वाले तो आपकोखुद ही खोज लेंगे।

तुझको खबर नहीं मगर एक बात सुन लेबरबाद कर दिया है तेरे दो दिन के प्यार ने।

अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत,जो हद पार करे उसे छोड़ना मत.

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.

मरणासनी बाप की है कहां? चिन्ता में पिता की माया है। सेवा की पड़ी ही है किसको? हाथ तिज़ोरी धन न आया है।

Recent Posts