1252+ Duniya Shayari In Hindi | बेहतरीन दुनिया शायरी

Duniya Shayari In Hindi , बेहतरीन दुनिया शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 20, 2023 Post Updated at: September 14, 2024

Duniya Shayari In Hindi : बुरे ख्यालों से ये दुनिया नहीं जलती हैं, यहां हवाएं भी खुदा के इशारे से चलती हैं. दुःख, दर्द, गम, आंसू और फ़रियाद है, पता नहीं इस दुनिया में कितने लोग आजाद हैं.

कोई किसी का नहीं होता सच्ची यह बात तभी पता चल गई थी मुझे जब मैं थी छोटी बच्ची।

आजकल दुनिया में खिलौनोंकी जरूरत नहीं पड़ती,क्योंकि लोग दिलों केसाथ बड़े शौक से खेलते हैं।

दोस्त बनकर जो धोखा दे, उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता.

सूरत देखकर लोग अंदाजा लगाते है इसलिए दुनिया को सीरत का पता नहीं चलता है !

घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है, कौन है यहां जो मतलबी नही है। ghada bhi pehle apni pyas bujhata ha kon hai yahan jo matlabi nahi hai.

दुनिया ने हमेशा मेरे होठों पर मुस्कुराहट पाई, पर हकीकत में मेरे दिल में भी बसती है तन्हाई।दुनिया शायरी

कभी मतलब के लिएतो कभी बस, दिल्लगी के लिएहर कोई इश्क ढूढ रहा हैयहाँ ज़िन्दगी के लिए

जब दोस्त धोखा देते हैं, तो ज्ञानरुपी आँखे खुल जाती है.

मतलबी दुनिया सारी और लोग भीसमझ नहीं आता किस पर भरोसा करें।

अब ना कोई उम्मीद है ना किसी से शिकवा है,जो अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा..!!

अपने आप को लोगों परसोच समझकर खर्च किया करोमतलबी लोग मतलब निकाल करआपको पहचानने से इंकार कर देंगे!!

” ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती है दुनिया मर जाएँ तो जीने की दुआ देती है दुनिया।”

कोई कहता है, दुनिया प्यार से चलती है,कोई कहता है, दुनिया दोस्ती से चलती है,लेकिन जब अजमाया तो पता चला की,दुनिया तो बस मतलब से चलती है।

सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।

मतलब का भारकाफी ज्यादा होता हैतभी तो मतलबी निकलते हैतो रिश्ते हल्के हो जाते हैं।

लोगों की तो आपके बारे में बस राय होती है,कोई सच्चाई नहीं।

वो दौर गया जब बेमतलब मिल लिया करते थे,अब तो दोस्त भी घर पर पॉलिसी बेचने आया करते हैं।

दुनिया की भीड़ में भटक रहा हूँ,कुछ खो चुका हूँ, कुछ पाने की आस में।

✍✍✍✍ “यह दुनिया ना प्यार से चलती है ना दोस्ती से चलती है हमने तो यही पाया है यह सिर्फ मतलब से चलती है” ✍✍✍✍

✍✍✍✍ “इस रंगीन दुनिया के अपने अलग ही फसाने है… लोग सिर्फ मतलब तक अपन फिर बेगाने हैं…” ✍✍✍✍

दुनिया में आकर,दुनिया में ना उलझना ही,उस खुदा की पूजा है।

दुनिया वक़्त के साथ बदलती है,अब दुनिया को समझने के लिए,रोज़-रोज़ वक़्त कहा से लाये।

गमों की धूप हो या ख़ुशी के छाँव हो,इस दुनिया में सुकून को कोई तो गाँव हो।

जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,जब वो लोग बदल गए जिन्हेहम अपनी जिंदगी मानते थे।

बहुत से आए थे हमें गिराने,कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.

दुनिया भर के मतलबी रिश्तो नेबस यही बात सिखाईमां बाप से बड़ा इस ‘दुनिया’ मेंऔर कोई नहीं भाई।

” खुश बहुत हूँ कि दिल दुःखा है मेरा ये दुनिया किसी की नहीं क्या होगा ये तेरा। “

पहले लोगोँ ने सिखाया था,कि वक्त बदल जाता है…अब वक्त ने सिखा दिया कि,लोग भी बदल जाते हैँ.

कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया !!

ज़रूरत पड़ने पर हर किसी को अपना बनाते है लोग, और जब ज़रूरत ना हो तो, उन्ही से पीछा छुड़ाते है लोग।

तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं,मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं,,

सुबह से सांझ हो जाती है,मगर दुनिया की दी तकलीफ,कम ना हो पाती है।

वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे, हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे।

“घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..”

दुनिया की आवाज़ से बेख़बर हो गए हैं हम,खुद की आवाज़ को सुनने की चाहत है।

” ग़म-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो नश्शा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें।”

आखिर क्यों पीछा करती है दुनिया, कही हम गलती से उनका कुछ ले तो नहीं आये।

मतलबी लोगों के साथ रहकरतुम भी मतलबी ना बन जानाबस इतना याद रखना किजब तुम्हें धोखा मिला थातो तुम्हें कैसा लगा था!!

बिना मतलब के इस दुनिया में कोई किसी का भला नहीं करता। Bina matlab ke is duniya me koi kisi Ka Bhala ni kr sakta.

मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो,जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे,ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे।

सच्चा दोस्त उसे कहते हैं जो किसी की नजरों में ना गिरने दे, ना किसी के कदमों में गिरने दे, और ना किसी के नजरों में गिरने दे.,

खुद से ही पूछते हैं, आस पास ढूंढते हैं, हम खोए हैं दुनिया में हर किसी सी रास्ता पूछते हैं।

बड़ा अजीब ये दुनिया का मेला है, इतनी भीड़ में भी हमारा दिल अकेला है।

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करेमैं भी हर शख्स कोमोहब्बत के काबिल नहीं समझता.

जब से देखी हमने दुनिया करीब से, लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से,

इस दुनिया में मुसीबतों से लड़ने वाले उतना दुःख नही पाते है,जितना हिम्मत हारने वाले और खुद को न समझने वाले दुःख पाते है.

“बिना रुके, एक लक्ष्य का पालन करना: यही सफलता का रहस्य है।” ~अन्ना पावलोवा

मेरा सनम बड़ा धोखेबाज़ है ,क्यूंकि मतलब के लिए ,,मुझे बेमतलब में प्यार करता है।

वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.

दुनिया के बाज़ार में मत खो जाना,खुद की मोहब्बत का बाज़ार चलाओ।

मतलबी Dost की मीठी बात,सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात

खुद के लिए जीना सीखो यहां कोई किसी का नहीं होता।

जिंदगी में कोई किसी को पाता है और किसी को है खोता, अकेले भी रहना सीखलो मेरे यारों जिंदगी में सब लास्ट फॉरएवर नहीं होता।

अपने आप को आगे रखना मतलबी नहीं है, लेकिन हर समय अपने बारे में ही सोचना मतलबी होना ही है। दोनों के फर्क को समझिए।

मतलबी लोगो का किस्साही खत्म जैसे लोग वैसे हम !

पहले उसने कहा कि दुनिया,प्‍यार” से चलती है,फिर कहा कि दुनिया ”दोस्‍ती” से चलती है,लेकिन मैंने जब सब आजमाया तो पाया,कि दुनिया तो बस ”मतलब” से चलती है।

पत्थर की दुनिया ज़ज्बात नहीं समझती,दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीचपर चाँद का दर्द वो रात नही समझती.

आखिर क्यों पीछा करती है दुनिया, कही हम गलती से उनका कुछ ले तो नहीं आये।

दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता.

अब लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं, सच्चे दोस्त भी अब मतलबी हो जाते हैं.

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो सूरज की तरह जलना सीखो। ~ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

” सूरत देखकर लोग अंदाजा लगाते है इसलिए दुनिया को सीरत का पता नहीं चलता है। “

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है मतलबी लोग की फितरत है की , वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।

सिर्फ़ अज्ञानता का अभाव है इस दुनिया में, खुश-नसीब या बद-नसीब कोई नहीं है दुनिया में.Duniya Shayari in Hindi

अगर भरोसा करना हैं तो खुद पर करो दोस्त ये मतलबी दुनिया हैं,अपना मतलब निकलते ही आपको छोड़ देगी..!!

हमें तुम ना अपना कहो सनम, तुम तो बस अपनी कहो सनम।।

दुनिया इंसान की अच्छाई पर हमेशा चुप रहती है, बात अगर बुराई की हो तो गूंगे भी बोलने लगते हैं।

पहले लोग दिल से बात करते थे, अब लोग मतलब से बात करते है।

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,तरीका बदलो इरादा नहीं !

मतलब का तराजू इतना भरी हैजिसमे तुलती हर दोस्त की यारी हैमाना मतलबी ये दुनिया सारी हैमगर ये मतलबदोस्ती से भी ज्यादा भरी है

तुम लोग जुबा दाई के भी फिर जाते हो अक्सर”हम लोग निभाते हैं बी कौल ओ किसम भी

Recent Posts