Dukh Shayari In Hindi : सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर, आज जो हम कफन में लिपटे हैं, तो वो रोता क्यों है !! कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा, जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना !!
सुना हैं अबकिसी और की बाहों में हो तुमअब हम से किये बातेकिसी और से किया करते होसच में सनम बड़े बेईमान हो तुम
अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे।
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए.
हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,सब कुछ है यहाँ बस तू नही,इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है.
जाना चाहता हूं मगर जिंदगी रास नहीं आती मरना चाहता हूं पर मौत पास नहीं आती उदास हूं इस जिंदगी से क्योंकि उसकी यादें भी तो तड़पाने से बाज नहीं आती
मोहब्बत भी कैसे दिन दिखाता है जिसके पास रह ना चाहो उसी से दूर रहना पड़ता है
कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को,यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है.
“निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,ना लिखने के काबिल छोडा ना जलाने के”
तुझे पाने की कोशिश की बहुत मैने,लेकिन शायद मेरी कोशिश में कमी रह गई,वो कहते थे तुमको कभी दुख ना देंगे,उनके नाम की मेरी आंखो में नमी रह गई.
❝ उदासी तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे कि,कितना दर्द होता है नज़र अंदाज़ करने से। ❞
मैं चाहता हूँमेरी उम्र भी लग जाए उसेमेरी ख्वाहिश है किमेरी मौत का दुख देखे वो..!
न जाने क्यों लगता हैंअब तुमने बहुत देर कर दीपर जब तक एहसास होगाहमारी मोहब्बत कातब तक हमारा पता बदल जायेगा
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए.
तेरी आंखें बता रही हैं, बेवफाई के सारे राज,अब छुपाए नही छुपते, दिल के ये झूठे जज्बात।
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।
वैसे तो हमे चर्चा में रहने का कोई शौक नहीं, लेकिन गली मौहले के लोगो में अपनी चर्चा होती रहती है।
हमने तोड़ दिये वो रिश्ते जो कभी हमारे हुआ करते थे आज हम अकेले रहा करते है।
जब्त कहता है कि खामोशी से बसर हो जाये,दर्द की जिद है कि दुनिया को खबर हो जाये।
तुम्हें आसमानों में क्या दिखा था उस एक शख्स में मुझे खुदा दिखा था जला दी मैंने घर की तमाम चीज़ें उस कागज़ के सिवा जिसपर माँ लिखा था
तुम एक लम्हे में, तोड़ गए थे रिश्ता जो आज बरसों बाद भी, रुला जाते हैं हमें
ज़रूरी नहीं है कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले,कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
दर्द-ए-दिल जुदाई सहना आहसान नही होता, कीमती चीज़ का हर कोई काबिल नही होता यह तो रब की मेहेरबानी है,वरना दोस्त हर किसी के नसीब मैं नही होता.
❝काश बनाने वाले ने थोड़ी हौसियारी दिखाई होती,इंसान थोड़े कम और इंसानियत ज्यादा बनाई होती।❜❜
फिर दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से कुछ ना मिला उनके लिए आंसू बहाने से को जानते थे वजह मेरे दर्द की फिर भी बाज ना आए मुझे आजमाने से
हज़्म कर गए वो मेरा अपनापन,फिर भी वो मुँह से कड़वाहट ही उगलते है।
आज तेरी याद को सीने से लगा कर रोया अपने ख्वाबों में तुम्हें पास बुला कर रोए हजारों बार पुकारा तुम्हें तन्हाइयों में और हर बार तुम्हें पास न पाकर रोया
तुम्हारी नाराज़गी से ज्यादातुम्हारी ख़ामोशीमुझे दुःख देती है।
अगर तुम जुड़े किसी और के साथतो हम भी तुमसे टूटने मेंज्यादा वक़्त नहीं गवाएंगे।
नींद रातों की उड़ चुकी है मेरी,सो जाऊ तो तेरा सपना आता है,तुझे पाना चाहता हूं लेकिन डर लगता है,धोखा खा ना लेना फिर से ये दिल कहता है.
हम से हमको ही चुरा के ले गए,दिल से हमारे सारे अरमान ले गए,ना करना कभी किसी से प्यार,जो कहते थे अपना वो हमारी ही जान ले गए.
राख़ हो जाती हैं सभी ख़्वाहिशें दिल की, दर्द की पनाहों में जब ज़िन्दगी सुलगती है।
उसने पूछा भी लेकिन मैंने कहा कुछ नहीं, दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी💔
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे दिमाग के अंदर हैं, खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख तू भी एक सिकंदर हैं।
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते।
❝ याद करते है तुम्हे तनहाई में,दिल डूबा है गमो की गहराई में,हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में,हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में. ❞
❝हर रोज़ दरवाजे के नीचे से सरक कर आती है सारे जहान की ख़बरें,एक तेरा ही हाल जानना इतना मुश्किल क्यूं है।।❜❜
हम तो उन्हें आज़ाद बैठे हैकैद तो हम है उनकी यादों में।
उन लोगों का क्या हुआ होगाजिनको मेरी तरह गम ने मारा होगाकिनारे पर खड़े लोग क्या जानेडूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।।
जो मेरा था, वो मेरा हो ना पाया;आँखों मे आंसू थे, पर रो ना पाया;एक रोज़ उसने कहा, हम मिलेंगे ख्वाबो मे;और मेरी किस्मत तो देखो,उसी रात मे सो ना पाया.
❝जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं।❜❜
दर्द इतना था मेरे दिल में मैं बता ना सका आंखों में आंसू हैफिर भी गिराना पता चला गया वह शख्स हमेशा केलिए पर मैं अपने दिल की बात बता ना सका
तकदीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई, आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई, मोहब्बत करके क्या पाया मैंने, वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई !!
दिल टूटा है संभलने मे कुछ वक़्त तो लगेगा !!हर चीज इश्क़ तो नहीं की एक पल में हो जाए !!
लोग शोर से जाग उठते है,मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी।
जो नजर से गुजर जाते हैं, वो सितारे अक्सर टूट जाते हैं ! कुछ लोग दर्द को बयां नहीं करते, बस चुपचाप बिखर जाते हैं।
💔मत फेंक पानी में पत्थर, उसे भी कोई पीता होगा, मत रह यूँ उदास जिन्दगी में, तुम्हें देखकर कोई जीता होगा💔
रो पड़ा वो फकीर भी मेरे हाथों की लकीरें देखकर बोला तुझे मौत नही किसी की याद मारेगी।।
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग,दर्द लिखते हैं और आह तक नहीं करते।
एक आखरी ख्वाहिश है मेरी तू सेहरा सजा के आना जब आए मेरी क़बर पे तू फेरा लगा के जाना
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी याद मेरी, रहे जाओ गए जब तनहा तो काम आएंगे हम !
जब इंसान अंदर से टूट जाता है तो,बाहर से मिलने वाली हर खुशी,उसे सिर्फ हसा सकती है.पर अंदर से खुश नहीं रख सकती…!!
खुशियां नही बल्कि दर्द जिंदगी में आ गए, हम तो मरते उन पर आज हमें तन्हा कर गए।
पुरानी किताबों की तरह धूल से भर गयी ज़िन्दगी सुधारी नहीं जा रही भूल से भर गयी ज़िन्दगी
“दिल टूटा है संभलने मे कुछ, वक़्त तो लगेगा साहब,हर चीज इश्क़ तो नहीं, की एक पल में हो जाए।”
💔 💔 वक़्त हर ज़ख़्म का मरहम तो नहीं बन सकता, दर्द कुछ ऐसे होते हैं, ता-उम्र रुलाने वाले💔
हमसे बदल गये वो निगाहें तो क्या हुआ जिंदा हैं कितने लोग मोहब्बत किये
तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर,अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं।
पागलपन की हद से ना गुजरे तो वह प्यार #कैसा होश में तो रिश्ते निभाए जाते है|shayari dard bhari
अब दर्द उठा है तो गज़ल भी है जरूरी, पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है💔
सरे दर्द मुझे ही सौप दिए, ऊपर वाले को इतना भरोसा था मुझ पे।
फुर्सत में याद करना हो तो मत करनाहम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नहीं..
ये दौलत भी ले लो.. #ये शोहरत भी ले लो भले छीन लो मुझसे मेरी,
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है।प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
हम तो उनकी यादों में जी लेते थेहम तो उनकी यादों में जी लेते थेमगर उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया.
दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी। वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
दाद देते है तुम्हारे नज़र अंदाज़ करने के हुनर को जिस ने भी सिखाया वो उद्ताद कमाल का रहा होगा
ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था..
हर तरफ है मोहब्बत के दुश्मन आशिक़ों का कोई अपना नहीं है
सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर, आज जो हम कफन में लिपटे हैं, तो वो रोता क्यों है !!
आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे, मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे, पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे।
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,ज़िन्दगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
बहुत कुछ खोया हमने, बस एक हम ही बचें है।