Dukh Shayari In Hindi : सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर, आज जो हम कफन में लिपटे हैं, तो वो रोता क्यों है !! कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा, जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना !!
लोगों को उनके प्यार का पैगाम दिखा दिया इस मामले को सिखाया हो या ना सिखाओ पर सबको एक थाली में खाना सिखा दियाpyar bhari dard bhari shayari
मुद्दतों बाद उसे खुश देखकरये एहसास हुआकाश के उसे हमने बहुत पहले हीछोड़ दिया होता
❝ कोई कहता है प्यार नशा बन जाता हैकोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता हैपर प्यार करो अगर सच्चे दिल सेतो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है ❞
कुछ बचा ही नहीं अब खोने को, अश्क भी निकलते नहीं अब रोने को ।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी,मोहब्बत, मगर जिससे हुई,,हम उसके काबिल न थे।
मेरी उदासी से मत पूछो मैं उदास क्यों हूँमेरे दिल से पूछो मैं उसके पास क्यों हूँ
शायरी में कहाँ सिमटता है दर्द-ए-दिल दोस्तो, बहला रहे हैं खुद को जरा कागजों के साथ💔💘
एक उमर बीत चली हैंतुझे चाहते हुएतू आज भी बेखबर हैं..कल की तरह।
हमें इंतजार आता है, मगर किसी ओर की तरह इंतजार करवाना नही आता है।
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा।
आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर,दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता।
कोई दूसरा हमारा दिल नहींतोड़ता हम खुद अपना दिल तोड़ते हैंएक ऐसी जगह रहकर जहाँहमारी ज़रूरत नहीं होती..!
बहुत रोती हैं ये आंखें ये दिल भी रोता है मेरा न बाकी कुछ रहा मुझमें न बिगड़ा कुछ सनम तेरा 💔
अभी मसरुफ हूँकाफी फुर्सत में सोचूंगा तुम्हेके तुझे याद रखने मेंक्या क्या भूले है हम।
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह जिन्हें हद से ज़यादा वक़्त दिया जाता है💔
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!
कहते हैं सच्चा प्यार जरूर मिलता है फिर मुझे मेरा प्यार क्यों नहीं मिला
दर्द बनकर ही सही रह जाओ मेरे साथ, तेरा साथ पाने के लिए हर दर्द मंजूर है।
आंसुओं से पलके भी खा लेता हूं याद तेरी आती है तो रो लेता सोचा कि भुला दूं तुझे मगर हर बार फैसला बदल लेता हूं
तेरे गुनाह एक तरफ मेरी गलती एक तरफ तेरे सताए आशिक़ों की बस्ती एक तरफ सब पागल हो गए मेरा हाल देखकर मेरे आंसू एक तरफ मेरी हसी एक तरफ
जख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था बे रहम तूने वार किया वो भी दिल ही वार किया।
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहींवोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहींकौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहींमोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं
💘अगर इश्क़ की गली में जा रहे हो तो, दिल टूटने से मत डरना। 💘
चाहकर भी वो रुक ना पाया,और ना चाहकर भी,वो मुझे याद है।…….
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,# जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है।,pyar bhari dard bhari shayari
मोहब्बत ना मिली लेकिन नफरत बहुत मिली,ज़िन्दगी मिली लेकिन राहत ना मिली,महफ़िल में तेरी हर एक को हंसता देखा मैंने,बस हमे ही हंसने की इजाज़त ना मिली.
जानता है दिल मेरा कि, कुछ भी नहीं रहा फ़िर भी उम्मीद सी है, दिले – बेक़रार में
मिल जाएंगे तुमको और भी चाहने वाले दुनिया में, मगर कर न पाएगा कोई मुकाबला मोहब्बत का मेरी.!!
एक फ़साना सुन गए एक कह गए, मैं जो रोया तो मुस्कुराकर रह गए💔
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर, एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर💔
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है…लोग भी,रिश्ते भी, एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी
हमें न मोहब्बत मिली, न प्यार मिला,हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला।अपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी,हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।
“जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को..!अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले
तेरे ऐसे सच्चे आशिक़ है हमदिलमे जिसके प्यार न हो कभी कमसच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती हैना जाने हमारी आँखे क्यों है नम।
जिसे हम सबसे ज़्यादा चाहते हैं,उसी में सबसे ज़्यादा ताक़त होती है,हमें रुलाने की..!
उसने तो दर्द इतना दिया कि सहा न गया !!उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया !!आज भी रोती हूं बहुत उसे दूर देख के !!लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा न गया !!
एक ही दिन में पराया कर दिया उसने, और हम ज़िन्दगी बनाने के ख्वाब देख रहे थे!!!
मिल गयी थी नज़रें आज फिर उनसे आज फिर उन्होंने अनदेखा कर दिया
जो हुआ वो होना नहीं थामुझे भी शायद तब रोना नहीं थारूठना मनाना तो ठीक था लेकिनतू छोड़ जाएगा ये सोचा नहीं था
💔 💔 अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई, तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं
कहते मन की बात बताने से मन हल्का हो जाता है, बल्कि दुसरो को बताने से जख्म और गहरा हो जाता है।
तुझको जाता देख कर दिल घबरा जाता था,तुझे देख कर कभी कभी ये शर्मा जाता था,लेकिन वो प्यार रहा ना वो शर्म रही,जब तेरी याद में मै रो कर रात गुजारता था.
💔 💔 अगर इश्क़ की गली में जा रहे हो तो, 💘 दिल टूटने से मत डरना💔 💔
दुआ करना दम भी उसीदिन निकले,जिस दिन तेरे दिल से हमनिकले
यूं तो हजारों हैं इस जमाने में दिल लगाने के लिए, फिर भी न जाने क्यों ये तेरे चहरे पर ठहरने लगती है।,pyar bhari dard bhari shayari
दोष उनका नहीं हमारा था,क्यूंकि मोहब्बत हमे उनसे हुई,ना की उन्हें हमसे।
मैंने कभी नहीं कहा कितू भी मुझ से बेपनाह प्यार करबस इतनी सी ख्वाहिश है कितू मेरी मोहब्बत को महसूस तो कर।
जब फुरसत मिले चाँद से मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना, सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज तेरे जाने के बाद।
रोना भी छोड़ दिया हमने यह सोचकर !!कि कहीं खुदा मेरे आंसुओं का हिसाब !!तुमसे ना ले ले !!
पता है अफ़सोस कब होता हैजब आप एक मनचाहे इंसान केख़ातिर बहुत सारे चाहने वालोंको ठुकरादें और वो मनचाहा भी न मिले💔
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,कड़वा सच बोला जाए, इससे आपको सच्चेदुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन ‘झूठे दोस्त’ नहीं
शिकवा नहीं किसी से, न किसी से गिला है, हम खुदा से मांग लेंगे जो दुनिया में नहीं मिला!!!
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बादजैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बादमैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनीवो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।
एक दो ज़ख्म नहीं जिस्म है सारा छलनी,दर्द बेचारा परेशान है कहाँ से निकले।
प्यार क्या है ये खुद किये, बिना कोई समझता नही, वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये गणपति बप्पा, के आये बिना समझता नही।
बहुत कुछ है कहने को पर ना जाने क्यु…..अब कुछ ना कहू.. वही बेहतर लगता है।
एक कहानी सी दिल पर लिखी रह गयी, वो नजर जो उसे देखती रह गयी, वो बाजार में आकर बिक भी गए, मेरी कीमत लगी की लगी रह गयी।
ज़माना हवा सा है उसे क्या फिकर जाने कितने पत्तों को पेड़ों से जुदा किया है
तेरे बेवफ़ाई का इल्ज़ाम हम पे आया है, हम तेरी चाहत को खो कर, तुझसे मोहब्बत कर बैठे हैं। 😔💔
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया, भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया।
दिल टूटने के बाद कुछ आयें याना आयें,लेकिन Fake Smile देना इंसान सीखही जाता हैं..!
जिसे सबसे ज़्यादा तेरी क़द्र हो जिसके लिए तेरा चेहरा अब्र हो एक ऐसा लड़का हूँ मैं एक ऐसा लड़का हूँ मैं
दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको,जब अपनों का साथ अचानक छूट जाता है,कुछ कर नहीं पाता कुछ कह नहीं पाता,हर बार ये दिल अकेला रह जाता है.
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी !!बस नसीब का खेल है क्योंकि किस्मत में जुदाई थी !!
❝तौबा तुम्हारी ये गुस्ताख़ यादें,उतर आती है, बिना दस्तक दिल में।❜❜
बात वफाओं की होती तो कभी ना हारते..बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।
कहीं मिले तो कहना उससे एक पागल आशिक़ तेरा नाम गुनगुनाते रहता है
#उनका कोई कसूर नहीं,# ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..
पूछा किसी ने की याद आती है उसकी मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ💔
सब दिखावे की बात है साहेब इश्क़ सच्चा होता तो शकल नहीं देखते लोग
हर पल यही सोचता रहा,के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में;उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,के आज तक नहीं संभल पाए.
फिर एक दिन आप आये हमारी जिन्दगी में, फिर हमने सोचा शायद आप ही थे हमारी हाथो की लकीर में।