2162+ Dukh Shayari In Hindi | दर्द शायरी

Dukh Shayari In Hindi , दर्द शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: October 10, 2023

Dukh Shayari In Hindi : सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर, आज जो हम कफन में लिपटे हैं, तो वो रोता क्यों है !! कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा, जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना !!

क्या दुआ मांगू कि वो लौट आए मेरे पास,क्या वो नहीं जानते कि उनके अलावा कुछ और नहीं मेरी ज़िन्दगी में।

तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये, किसी और को हम अपनाना भूल गये, तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को, बस एक तुझे ही बताना भूल गये..

कितनी आसानी से कह दिया तुमनेकी बस अब तुम मुझे भूल जाओसाफ साफ लफ्जो मे कह दिया होताकी बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ।

जिनके दिल परचोट लगती है ना…वो लोग आँखों से कमऔर दिल से ज्यादा रोते है…।

चाह थी हर खुशी नसीब हो !!हर मंज़िल दिल के करीब हो !!वहां ख़ुदा भी क्या करे !!जहाँ इंसान ही बदनसीब हो !!

ज़हर देता है कोई, तो कोई दवा देता है,जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है।

बहुत जुदा है औरों सेमेरे दर्द की कैफियत,ज़ख्म का कोई पता नहीं औरतकलीफ की इन्तेहाँ नहीं।

❝ख़्वाहिश थी कि वो मुझे याद करे मेरी तरह,ख़्वाहिश थी ख़्वाहिश ही रहीं।❜❜

❝लफ्जों से इतना आशिकाना ठीक नहीं है ज़नाब,किसी के दिल के पार हुए तो इल्जाम क़त्ल का लगेगा।❜❜

कुछ कह गए, कुछ सह गए कुछ कहते कहते रह गए, मैं सही तू गलत के खेल में ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।

ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँकह दू ज़माने से दास्तान अपनी,उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ

मुझे मुर्दा समझ कर रो ले अब अगर मै ज़िंदा हूँ तो तेरे लिए नहीं हूँ💔

हौंसला मत हार,गिरकर ऐ मुसाफिर..!अगर दर्द यहाँ मिलता है तो,दवा भी यहीं मिलेगी..!!

नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं, 💘 मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर💔💘

वो वफ़ा का ज़माना बेवफ़ा निकला, दिल टूटा और सारे ख़्वाब जल गए। 😔💔

“बुरा तो तब लगता है, जब हम एक ही इंसान से,बात करना चाहते हो और वो हमे इग्नोर करता है।”

बेवफा वक़्त था..?तुम थे..?या मुकद्दर था मेरा..?बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

छोड़ जाएंगे तुझे तेरी खुशी के खातिर,लेकिन जब साथ न दे तेरी खुशी,तो लौट आना मेरी खुशी के खातिर..

ये मोहब्बत की रिवायत भी अजीब है, पाया नहीं जिसको उसे खोना भी नहीं है! बसी है मेरे दिल से किसी ख्वाब की सूरत, उस शख्स को मेरा कभी होना भी नहीं है।

हम न समझे तेरी नजरो का तकाज़ा क्या हैकभी पर्दा कभी जलवा ये तमाशा क्या है

मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफसोस हो जाए,कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी,के आप हमसे लिपटकर रोए और हम खामोश हो जाए।

रोने से किसी को पाया नहीं जाता,खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता।वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।

जो हमें समझना ही नहीं चाहता,अब हम उन्हें समझाना ही नहीं चाहते,उन्हें हक़ है कि हमें गलत ही समझे।

मुझ से नफरत की अजब राह निकाली उसनेमुस्कुराता दिल मेरा कर दिया खाली उसने,मेरे घर की रिवायत से वो खूब था वाकिफजुदाई मांग ली बन के सवाली उसने..!!

ना जाने कैसी नजर लगी है ज़माने की,वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की।

एक उम्र बनकर मिले थे एक पल बन कर गुज़र गए हो एक अरसे बाद आज देखा तुम्हें पहले से काफी बदल गए हो

वक़्त गुजर गया लम्हे गुजर गए,हम चुपचाप ये ख़ामोशी सह गए,तुम कहाँ से कहाँ,और हम वहीं रह गए.

💔 💔 तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है, नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है💔

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है; ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है, हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

हमारे अपने हमे कभी भी नहींरुलातेरुलाते तो वो हैजिन्हे हम अपना समझने कीगलती करते है..!

भी है, वैसे तो लाखों है इस ज़माने में लेकिन तू जान भी है और खास भी है।

कहते हैं सच्चा प्यार जरूर मिलता है !!फिर मुझे मेरा प्यार क्यों नहीं मिला !!

ना आंसूओं से छलकते हैं,ना काग़ज़ पर उतरते हैं।दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस,भीतर ही भीतर पलते हैं।

आज किसी को तुम प्यार के लिएरुलाओगे तो याद रखनाएक दिन तुम्हें भीकिसी के प्यार के लिए रोना पड़ेगा..!

शायरी में कहाँ सिमटता है दर्द दिलों का, बहला रहे हैं खुद को जरा कागजों के साथ।

मशवरें तो खूब दिया करते होखुश रहा करो, कभी खुश रहनेकी वजह भी दे दिया करो।

कुछ पल का साथ देकर लोग जीवन भर के लिए बेचैन कर देते है Kuchh pal ka sath dekar log jiwan bhar ke liye bechain kar dete hai

दुआ करना अपनी माँ के लिए क्यूंकि, माँ के पेरो के नीचे ही जन्नत मिलेगी !!!

वो जिसे समझते थे ज़िन्दगी,मेरी धड़कनों का फरेब था;मुझे मुस्कुराना सिखा के,वो मेरी रूह तक रुला गए.

ज़िन्दगी मे कभी किसी कीखुशियां खराब मत करना क्यूंकिये भी तो हो सकता है वो खुशीउसकी आखिरी खुशी हो।

आज के बाद ये रात और तेरी बात नहीं होगी💔

गिर गया, जब से तेरी याद मेरे दिल में समायी है ए जान सच कहता हु मुझे नींद नहीं आई है।dard bhari shayari,

मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं,और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं,वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या,मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं.

जब्त कहता है कि खामोशी से बसर हो जाये, दर्द की जिद है कि दुनिया को खबर हो जाये।

ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं,क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है,आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं,दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है।

दर्द कितना है बता नहीं सकते,ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,आँखों से समझ सको तो समझ लो,आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।

ये जरूरी तो नहीं हर शख़्स मसीहा ही हो, प्यार के ज़ख़्म अमानत हैं दिखाया न करो।

हमारी मोहब्बत भले ही अधूरी है !!पर तेरी ख़ुशी मेरे लिए आज भी जरूरी है !!

ठोकर खाते हैं और मुस्कराते हैं,इस दिल को सब्र करना सिखाते हैं,हम दर्द लेकर भी लोगों को याद करते हैं,और लोग दर्द देकर भी लोगों को भूल जाते हैं.

फैसला ये भी मेरे यार बहुत मुश्किल है,तेरे ज़ुल्म सहें या कि फ़ना हो जाएँ।

यूंही नहीं याद आते हैं वो बचपन के दिन !!जिंदगी के बोझ से तो हल्का ही था वो स्कूल बैग !!

आज अलफ़ज़ नहीं मिल रहे थे,दर्द लिख दिया हूँ महसूस कीजिये।

मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी।

आँसू आ जाते है रोने से पहले ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले

लबों पे नाम है जिनका उन्हें कुछ भी खबर नहीं, गजल में दर्द है जिनका उन्हें कुछ भी खबर नहीं।

तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,मगर आँखों को तेरे इंतज़ार की आदत सी बन गयी है।

टूटे पत्ते का दर्द उसकी साख से पूछो धरती की बरसात से पूछो याद करते हैं हम आपको कितना यह हम से नहीं आप अपने आपसे पूछो

सुना है तुम्हारी फितरत है सब कुछ भूल जाने कीपर याद रखना हमें भी आदत है इश्क में जल जाने की।

अपना बनाकर फिर कुछ दिन मेंबेगाना बना दिया,भर गया दिल हमसे तो मजबूरीका बहाना बना दिया।

मज़ा चख लेने दो उसे गैरों की मोहब्बत का भी इतनी चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ वो औरों का क्या होगा।

आज बहुत तकलीफ में हूंदुआ करो सबर मिल जाएया कबर मिल जाए।

हमें जीते जी मार दिया उसने प्यार के बदले, उसने मुझे दर्द अपार दिया💔

लोग झूठे हो सकते हैंउनकी बातें भी झूठी हो सकती हैंलेकिन एक बात याद रखनाआँसूं कभी झूठे नहीं होते ।

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है, अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।

जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।

वो मुझे से बिछड़े तो जैसे बिछड़ गयी ज़िन्दगी,मैं ज़िंदा तो हूँ पर ज़िंदा नहीं रहा।

दर्द भी उनको मिलता है जो रिश्ते दिल से निभाते है💔

कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं, सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है.

अनजाने में यूं ही हम दिल गंवा बैठे !!इस प्यार में कुछ ऐसे धोखा खा बैठे !!उससे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी !!जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे !!

मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर में,हमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो।

देखा है मैंने यह आलम इस जमाने मे,बहुत जल्दी थक जाते है लोग रिश्ते निभाने मे।

Recent Posts