Dukh Shayari In Hindi : सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर, आज जो हम कफन में लिपटे हैं, तो वो रोता क्यों है !! कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा, जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना !!
ना कोई मंजिल है नाकोई किनारा है,ना हम किसी के ना कोईहमारा है..!!
कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैंहम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैंमोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली हैहम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं
कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना,जैसे पानी से पानी पे पानी लिखना।
हम तो उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे !!वो भी पल पल हमें आजमाते रहे !!जब मुहब्बत में मरने का वक्त आया !!हम मर गए और वो तो मुस्कुराते रहे !!
कश्ती का डूब जाना ही अच्छा थाकिनारे ने और बदनाम कर दियापुरानी गलतियां भूलने की कोशिश थीनए इश्क़ ने और बर्बाद कर दिया
खाली मैं अंदर से टूटा हुआ क़िस्मत से और खुद से रूठ हुआ रूहानी ज़ख्म हैं दिखते नहीं मैं यादों से ज़ख्मों को सीता हुआ
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं.
दर्द की दीवार पर फरियाद लिखा करते हैं हर रात तन्हाई को आवाज किया करते हैं ए खुदा उन्हें खुश रखना जैसे हम तुम्हारे बाद सबसे ज्यादा याद किया करते हैं
अगर हम आखरी बार साथ हैंतो बहुत करीब से देखेंगे तुम्हेधड़कने तुम्हे रोकना तो चाहेगी पर हम कैसे रोकेंगे तुम्हे
खामोशी बेसबब नहीं होती, दर्द आवाज छीन लेता है💔
तेरी बेवफाई का किस्सा जब जब याद आएगामेरे तन बदन में एक आग सी भड़काएगा,जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं करतादेख लेना एक दिन तू भी बोहत पछताएगा..!!
दर्द होता है उस पल का.जब अपनी पसंद कोई और ही चुरा लेता है.सपने हम देखते है.और हकीकत उसे कोई और बना लेता है.
कोई अभी जान से प्यारा नहीं लगता मेरी कश्ती को कोई किनारा नहीं लगता मतलब की बातें हैं मतलब के रिश्ते सब गैर है कोई सहारा नहीं लगता
यह नन्ही सी आँखों की पलके भी मुझसे रोज कहती हैं की अब मुझसे आसुओं में और नहीं भीगा जाता।
❝सोचते थे मिलेगा सुकून ऐ दिल उनसे मिलकर,पर दर्द और बढ़ जाता है उन्हें देखने के बाद।❜❜
ना जाने क्यों उनसे ही मोहब्बत कमाल की होती हैजिनका मिलना हमारे मुकद्दर में लिखा ही नहीं होता।
“हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।”
प्यार किया नादान थे हम,गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैकभी उसकी जान थे हम।
क्यों तुम्हें अब मुझसे मोहब्बत नहीं हैक्या तुम्हें अब मेरी ज़रुरत नहीं हैधोखे ही थे शायद वादे तेरेमुझे भी अब तेरी चाहत नहीं है
नसीहत अच्छी देती है दुनिया, अगर दर्द किसी ग़ैर का हो
उदास ना होना अगर मुलाक़ात ना हो;ख़फ़ा ना होना अगर आपसे बात ना हो;खुदा करे ज़िन्दगी खुशियों से सजे आपकी;भुला लेना उस वक़्त जब आपकी दिन से रात ना हो.
रोज़ उदास होते है हम,और रात गुजर जाती है,कहने को तो जी रहे है लेकिन,हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है.
लबों पर हर रोज एक नया झूठ सजाया जाता है !!जब से टूटा है दिल बेवजह ही मुस्कुराया जाता है !!
अखिर तुमने” अहसास” करा ही दियाकुछ नहीं हूँ मैं“तुम्हारे लिए”।
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से !!जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए !!
अब दर्द उठा है तो गज़ल भी है जरूरी,पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है।
रो पड़ा वो फकीर भीमेरे हाथों की लकीरें देखकरबोला तुझे मौत नहीकिसी की याद मारेगी।
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन #बचपन की जवानी….# वो कागज़ की,dard bhari shayari
चाहे कितना भी हंसो खेलो दुनिया के मेले में !!लेकिन जो दिल में बसा हो !!याद वही आता है अकेले में !!
मेरे हिस्से तो बस तेरी यादें ही आयी तू आया जिसके नसीब में उसे जन्नत मुबारक
हमने संभाले दर्द अपने, अश्क भी हमने बहाए मुस्कुरा के महफ़िलों में, उसने थे कुछ गीत गाये
रिश्ते कभी खत्म नही होते है साहबइस दुनिया में बस लोग कभी अपने तोकभी किसी और के मतलब के लिएउनका गला घोंट दिया करते है।
खत, ख़ामोशी व तेरी यादें यह सब है सिवाय तेरी मोहब्बत के।
काश यह जालिम जुदाई न होती ऐ खुदा तूने यह चीज बनायी न होती, #न हम,dard bhari shayari
वह हमसफ़र कैसे थे जो बीच सफर हमें छोड़ गए
दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना,अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना,कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना।
इस बहते दर्द को मत रोको,यह तो सज़ा है किसी के इंतज़ार की,लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी,पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की।
#आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,# किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये..
खामोश रहना ही बेहतर है,लफ्जों के अक्सर लोग गलतमतलब निकाल लेते हैं।
ये इश्क़ भी अजब के एक शख्स से मुझे लगा हुआ मगर हुआ नहीं
❝आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी,जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।❜❜
वो एक इंसान जो सोया नहीं कही रातों सेअगर उसकी वजा तुम हो तो किया तुमने ज़ुल्म नहीं किया
कि तुम्हें पसंद सीसीडी की कॉपी है लेकिन हमें तो लड़की चाय से प्यार हैpyar bhari dard bhari shayari
हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे,मगर ये भूल बैठे कि खुदाकिसी एक का नहीं होता।
❝हर नज़र में मुमकिन नहीं है,बेगुनाह रहना,कोशिश करता हूँ कि ख़ुद की नज़र में बेदाग रहूँ।❜❜
प्यार का एहसास तुझे दिला ना सका,मोहब्बत का फूल मै खिला ना सका,लेकिन तुमने भी मेरे प्यार में बेवफाई की,पर आज भी तुझे मै भुला ना सका.
सजता है,पर रोज मुलाकात नही हो पाती है।
♥फिर एक दिन आप आये हमारी जिन्दगी में♥
तेरी याद में आहें भर ता है दिल, बेतलब मोहब्बत तुझसे करता है दिल,फिर क्यों तू दगा दे गयी, अब प्यार के नाम से डरता है दिल.
तेरे दिये हर दर्द को चुनकरमैनें एक मकां बना लियाजरूरत ना रही अब किसी की,मैने अब मौत को गले लगा लिया।
तेरी यादों की महक इन हवाओं में है, प्यार ही प्यार बिखरा है इन फिजाओं में है ऐसा ना हो कि दुनिया दर्द बन जाए आजा के इंतजार इन निगाहों में है
ये इम्तिहान मेरे बड़े काम आ रहा हैथोड़ा और कहकर तुम्हारा और इंतज़ार करवा रहा है
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
चलो आज जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी,कि हम किसी के लिये हमेशा खास नही हो सकते।
किसी का साथ तभी तक होता है जब तक आप खास होते है Kisi ka sath tabhi Tak hota hai jab tak aap khas hote hai
मुझे रुलाने की कोशिश भी मत करना !!मेरी परवरिश ही दर्द ने की है !!
खुदा से बाहें फैलाकर मांगी थी तुम्हारी हर एक खुशी,शायद आज इसीलिए तुम मेरी ना हो सकी।
मेरे जिस्म को नहीं तूने मेरी रूह को सताया है !!आंखें तो बस जरिया है तूने दिल को रुलाया है !!
❝ये बुजदिलों की तरह आधा अधूरा इश्क़ हमसे नहीं होता,हम जब भी करेंगे मोहब्बत बेइन्तहां ही होगी।❜❜
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ ! प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ ! इस दिल में दर्द नहीं यादें है उसकी ! अब यादें ही मुझे दर्द दे तो उसे इलज़ाम क्या दूँ !
हर दर्द को दफ़न कर गहराई में कहीं, दो पल के लिए सब कुछ भुलाया जाए, रोने के लिए घर में कोने बहुत से हैं, आज महफ़िल में चलो सबको हँसाया जाए।
उसके जाने के बाद बोझ यूँ ही बढ़ गया, कि इतनी भीड़ में भी दिल हमारा अकेला पड़ गया।
दिल टूटा है संभलने मे कुछ वक़्त तो लगेगा, हर चीज इश्क़ तो नहीं की एक पल में हो जाए !
एक खूबसूरत एहसास बेआवाज हो गया इश्क #अब इश्क ना रहा जैसे रिवाज
मौत आएगी जान जाएगी मगर तेरा आना नहीं होगा ये मोहब्बत तुम्हारा काम नहीं तुमसे ये इश्क़ निभाना नहीं होगा
तू ज़ख़्म दे जाए और हम भर दे, बेवफ़ाई का सिला तूने मिल दिया। 😔💔
माना कि तुझको मै हासिल ना कर सका,मोहब्बत थी तुझसे बयां ना कर सका,लेकिन किसी को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होता,चाहे मै तेरे काबिल ना बन सका.
तुम सुकून से रहने की बात करते होमेरा सुकून तो तुझ से ही था।
चुप हूँ तो पत्थर न समझ मुझे, दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का
❝पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम,कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।❜❜
पगली तेरे लिए इस दिल नेकभी बुरा नहीं चाहाये और बात हैमुझे साबित करना नहीं आया..!