Dukh Shayari In Hindi : सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर, आज जो हम कफन में लिपटे हैं, तो वो रोता क्यों है !! कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा, जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना !!
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी पल दो पल की मेहमान है मेरी ज़िन्दगी मेरे ज़ख्मों का इलाज कुछ नहीं बस मुझसे ही परेशान है मेरी ज़िन्दगी
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,जिस दिन जिंदगी में हमारी कमीपाओगे ।
दर्द इश्क का क्या खूब होता है न चुभता न दीखता बस महसूस होता है
तुम मेरी लाश पर रोने मत आना,मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना।दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं,जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना।
❝जो अन्दर से मर जाया करते हैं ना,वही औरो को जीना सिखाते हैं।❜❜
डूबी हैं मेरी उँगलियाँ खुद अपने लहू में,ये काँच के टुकड़ों को उठाने के सज़ा है।
❝मेरी चाहतो की शाम उस दिन हसीन हो जाए,जब मैं तुम्हे माँगू और हर तरफ आमीन-आमीन हो जाए।❜❜
अंदर कोई झाँके तो टुकडों में मिलुंगा ये हंसता हुआ चेहरा दिखाने के लिए। Andar Koei Jhake To Tumro Me Miluga,Ye Hasta Huaa Chehra Dikhane Ke Liye Hai.
खामोशियाँ कर दे बयां तो अलग बात है, कुछ दर्द ऐसे भी ही जो लफ्जो में नहीं उतारे जाते।
इस दुनिया में हर किसी की अपनी अपनी कहानी है, जिंदगी में दर्द मिलने किसी अपने की मेहरबानी है।
कुछ लिखना था मुझे मेरे इश्क़ के बारे में फिर देखा तो पाया इसमें तो बस दर्द ही है।
ये दर्द तो मोहब्बत को निभाने की सज़ा है !!हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं बहुत आँसू !!ये तो उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !!
सच तो ये है रोने से आँखों के रंग के अलावा कुछ नहीं बदलता💔
अब भला छोड़ के घर क्या करते, शाम के वक्त सफ़र क्या करते, इश्क ने सारे सलीके बख्शे, हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते। 💔
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए !!ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !!
“ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता हैसाथ कभी कभी,कुछ मजबूरियां मुहब्बत सेभी ज्यादा गहरी होती है।”
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो।इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।
मेरे इस दर्द की वजह भी तो वो हैं, और मेरे इस दर्द की दवा भी तो वो हैं, वो नमक मेरे ज़ख्मों पर लगाते हैं तो क्या, मेरी मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं।
एक बात सिखाई है ताजुर्वे ने हमें, एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है। Kya Baat Sikhai Hai Tajurve Ne Hame Ek Naya Dard Hi Purane Dard Ki Dawayi Hai.
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,वफा के नाम पे मरना सिखा देता है,प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
वक़्त ख़ुशी से काटने का मशवरा देते हुये, रो पड़ा वो ख़ुद ही मुझे हौंसला देते हुये।
किस कदर चाहना पड़ता है किसी को कि सिर्फ चाहे आपको Kis kadar chahna padta hai kisi ko ki chahe sirf apako
तुम गुज़र जाओ करीब से ये भी किसी मुलाकात से कम नहीं
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिलकिसी का, बड़ी सादगी सेकहते है मजबूर थे हम।
मैं तुमसे नफरत नहीं कर सकता , टूट कर चाहा था कभी तुम्हें तुम बावफ़ा न सही , मगर प्यार तो आज भी हो मेरा
कितना लुत्फ ले रहे हैं लोग मेरे दर्द-ओ-ग़म का,ऐ इश्क़ देख तूने तो मेरा तमाशा ही बना दिया।
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है💔
दिल से ना पूछो की अंदर दर्द कितना है,धड़कन से ना पूछो की बाकि खेल कितना है,पूछना ही है तो जलती हुई लाश पूछो,जिंदगी में गम और कफ़न में चैन कितना है।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है, मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
न कर तू इतनी कोशिशे मेरे दर्द की.पहले इश्क कर फिर चोट खा.फिर लिख दावा मेरे हर एक दर्द की.
अब तो हाथों से लकीरें भी मिटी जाती हैं,उसे खोकर मेरे पास रहा कुछ भी नहीं।
हो नजरें चुराते हो दिल बेकरार करते हो लाख छुपाओ दुनिया से मुझे खबर है लाख छुपाओ दुनिया से मुझे खबर है तुम मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हो आज
तू ज़िन्दगी मेरे साथ गुज़ार सकती थी मैं बुरा था ना तू सुधार सकती थी
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं, हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ, कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब, मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं💔💘
जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे, तो समझ लेना जीना आ गया।
मत सताओ मुझे तुम ज़माने की तरह मुझे बस तुम्हारा सहारा चाहिए ये दिल मेरा एक डूबती कश्ती है इस कश्ती को तुम्हारा किनारा चाहिए
प्यार तो किया था मैंने भीपर उन्हें किसी और की दोस्ती पसंद आईहमारा दिल जानता हैं ये मोहब्बत थीबस उनके हिसाब सेहमारी मोहब्बत दोस्ती नज़र आई
❝इश्क किया या ख़ता ख़ुदा जाने,तुम्हारे पास वक्त नहीं हमारे पास तुम नहीं।।❜❜
कोई उसे ठंडी हवा कहता है कोई उसकी पायल पे मरता है उसे सब सबसे बेहतर मानते हैं चाँद भी उसे सलाम करता है
मेहनत से उठा हूँ, मेहनत का दर्द जानता हूँ, आसमाँ से ज्यादा जमीं की कद्र जानता हूँ।
रब भला करे उनका जो तेरा हाल बताते हैं खुश है तू भी अब मुझे खाब आते हैं और मैं क्या करूँ मेरी औकात ही क्या है चूम लूँ वो पैर जो तेरे घर को जाते हैं
❝ यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हमन तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हमजिसको जितना याद करते हैंउसे भी उतना याद आयें हम! ❞
मै खाबो में खोया था तेरे ,तू मेरे सपनो में खोई थी क्याऔर ये जो मोहब्बत मोहब्बत करती होतुम्हे सच में मोहब्बत हुई थी क्या
❝ये ज़माना जल जायेगा किसी शोले की तरह,जब मेरे हाथ की उँगली में तेरे नाम की अँगूठी होगी।❜❜
तुमे लाख छुपाओ दिल में ख्वाइस हमरे चाहत की दिल जब भी तुमारा धडकता है आवाज यहाँ तक आई है।।
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,ज़ख्म का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नही।
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है, दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए💔
बगैर,# चुपचाप गुज़ार देगें तेरे #बिना भी ये ज़िन्दगी लोगो को सीखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है।shayari dard
जिंदगी में प्यार क्या होता है…?वो उस शख्स से पूछो, 🙁जिसने दिल 💔टूटने के बाद भीइंतजार किया हो..😟
आवाज़ में ठहराव था आँखों में नमी सी थी, और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया।
“मुझे तुझ से नही नही तेरे अंदर बैठे रब से मोहब्बत है,तुम तो बस एक ज़रिया हो मेरे इबादत का”
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,लोग बहुत तकलीफ देते है,अक्सर अपना बना कर।
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,खुद ही किया था पसंद अब सवाल क्या करें।
तू प्यार ना निभा सकी,मुझे तन्हा कर के छोड़ दिया।ज़िन्दगी में अकेला रह गया मै,दिल ने भी तुझसे अब रुख मोड़ लिया।
इंसान का मुकद्दर उतनी बार बदलता है, जितनी बार वो अपने रब से दुआ करता है,,,!!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने सेजिन्दगी अधूरी नहीं होती,लेकिन लाखों के मिल जाने सेउस एक की कमी पूरी नहीं होती है।
सुना दिए सभी किस्से हुए जो थे कभी नए कुछ ज़ख्म चाहिए चलो फिर इश्क़ करते हैं
दिल टूटा है तेरे इंतज़ार में, बेवफ़ाई की सज़ा भुगत रहे हैं हम। 😔💔
तुम मेरी लाश पर रोने मत आनामुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आनादर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूंजब सो जाऊं फिर जगाने मत आना
यह मोहब्बत का दर्द भी अजीब होता है !!दर्द तो बहुत होता है !!लेकिन ना सुना सकते हैं ना बता सकते हैं !!
ये दुनिया के दस्तूर है साहिब यहाँ सबका नम्बर आता है यहाँ जो जितना इतराता है वो उतना भुगत के जाता है
आप से दूर हो कर हम जाएगे कहा,आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा,दिल को कैसे भी संभाल लेंगे,पर आँखों के आंसू हम छुपाएगे कहा।
वतन का #बस जियो वतन के नाम पर..
किसी का दिल दुखाने के बाद माफी मांगना इसका कोई महत्व नही रहता है, इस मतलब सी दुनिया में दर्द भरी जिंदगी जीने का कोई अस्तित्व नही रहता है।
कब निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद जो पास होता है उसकी कदर नहीं होती कमी महसूस होती है दूर जाने के बाद
दर्द लेंगे ना हम दवा लेंगे, अपने हिस्से की कुछ सजा लेंगे💔
इतना गुरूर जो था, मुझे अपने प्यार पर,वो टूटना भी जरूरी था,कुछ ज्यादा ही प्यार से, जो थामा तेरा हाथ,वो छूटना भी जरूरी था।
कैसे मानूं उसे इश्क़ है मुझसेखुश देखा है मैंने उसे मुझसे जुदा होकरबहुत मुश्किल होता है खुदको समेटनादेखना तुम भी कभी खुद में तबाह होकर
सहने वाला ही जानता हैकि वो किस तकलीफ में हैदुनिया वाले तो सिर्फउसकी बाहर की हंसी देखते हैं..।
हम जिसे समझते रहे ज़िन्दगी !!मेरी धड़कनों का फरेब था वो !!मुझे मुस्कुराना सिखा के !!वो मेरी रूह तक रुला गए !!
उनकी जिद है हमे सताने की हमने भी ठानी है उन्हे चाहने की Unaki jid hai hame satane ki hamne bhi Thani hai unhe chahne ki
प्यार के उजाले में गम का अंधेरा आता क्यों है? जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है? अगर वह मेरा नसीब नही? तो खुदा ऐसे लोगों से मिलाता क्यों है।