1406+ Dr Shayari In Hindi | डॉक्टर शायरी

Dr Shayari In Hindi , डॉक्टर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Dr Shayari In Hindi : अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां कोई नहीं जाना चाहता, पर मजबूरी में सबको जाना पड़ता है। ऐ दोस्त, यूं ही कोई डॉक्टर नहीं बन जाता है, 10 सालों के लिए इक इंसान समाज से कट जाता है।

उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं….इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं..!

मुस्कुराने की अब वजह याद नहीं रहती, पाला है बड़े नाज़ से मेरे दर्द ने मुझे💔

तुमको छुपा रखा हे इन पलकों मे,पर इनको ये बताना नहीं आया।सोते हुए भीग जाती हे पलके मेरी,पलकों को अब तक दर्द छुपाना नहीं आया।

वो सिर्फ मोहब्बत नही जमाना थी मेरा,मैं उस से कुछ छुपाता ही नही था।

जन्म माता-पिता देते हैं, पर एक बच्चे का जन्म नहीं होता अगर एक डॉक्टर नहीं होता।

यहाँ महंगे है दिल के खिलौने भी मुरशद दिलों का जोड़ा मुझे कहीं आबाद नहीं मिलता नहीं मिलता वो जिसकी तलाश है मुझे सच्ची मोहब्बत का तोहफा सब को नहीं मिलता

अब भला छोड़ के घर क्या करते, शाम के वक्त सफ़र क्या करते, इश्क ने सारे सलीके बख्शे, हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते।

सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं! जीवन को ठीक करने और बचाने के लिए आपका समर्पण और करुणा ही दुनिया को एक बेहतर जगह बनाती है!

वो बावफ़ा न सही, पर बेवफ़ा नहीं दिल उसका भी टूटा है, मुझको छोड़कर

“😎 कुछ लोग इतने भयंकर कुँवारे होते है कि… ताश खेलते वक्त भी “”बेगम”” नहीं आती… कहते हैं। 😎”

जहाँ मैं कहता हूँ ये उधर नहीं जाता जाने क्यों ये दिल सुधर नहीं जाता आँखों में आंसूं अच्छे नहीं लगता तुमसे लड़कर मैं अपने भी घर नहीं जाता

खुद को हर बार झुका लेते थे हमउन्हें खुश करने के लिएअब हर बार वो समझते हैंकि गलती हमारी है🥺

तुने कभी भूल के भी याद न किया मुझे मैं कभी भूल के भी, भूल न पाया तुझे

जिंदगी में चैन की सांस यानी माँतपती धूप में ठंडी छांव यानी माँ

एक ही नद्दी के हैं ये दो किनारे दोस्तो दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो.

जिनकी किस्मत मे लिखा होरोनावो मुस्करा भी दे तोआंसू निकल आते है ।

सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे.

अब तो लोग भी डॉक्टर को भगवान् मानते हैं, तभी तो मंदिर जाने से पहले वो अस्पताल जाते हैं।

कभी कभी तुम ये किया करो छोड़ो मेरी शायरी दिल पढ़ लिया करो💔

मुझे छोड़ने वाले…मुझमें… मुझे तो छोड़ देते…!💔

जब तुम Doctor कार से चलोगे तो तुम्हारी degree और marks कोई नहीं पूछेगा लेकिन तुम्हारे दिमाग और मेहनत की तारीफ सभी करेंगे.

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,गलती हुई क्योकि इंशान थे हम।आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,कभी उसी सक्स की जान थे हम।

कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,मगर यू रूठा न करो हमसे..Koi galti ho jaye toh daat liya karo,Magar yu rutha na karo humse…

“एक डॉक्टर के दवा से कही ज्यादा उसके सुझाव कार्य करते है।”

उदास नहीं होना मुझे याद कर के,मांगना चाहता हूं तुझसे कुछ फरियाद कर के,ज़िन्दगी में मेरी फिर लौट के ना आना,मै जी नहीं पाऊंगा तुझे बर्बाद कर के.

कामयाबी का सबसे बड़ा मंत्र है हर दिन सुबह जल्दी उठना और खुद से कहना आज मेने वो सब करूँगा जो करना चाहता हूँ।

“सम्मान करिए हर चिकित्सक का क्यूंकि वह किरदार निभाता है एक रक्षक का।

गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है.

नज़र भर के तुमको देखा ही नहीं जितना भी देखा कम ही लगा खुदा से मैंने माँगा है तुम्हें और जितना भी माँगा कम ही लगा

कसूर तो बहुत किए ज़िन्दगी मेंमगर सज़ा वहा मिली जहांबेकसूर थे हम..!

जब बासी फीकी धुप समेटें , दिन जल्दी ढल जाता है ,जब सूरज का लश्कर , छत से गलियों में देर से जाता है ,

बोल तेरे दिल में क्या है क्या है तेरी रज़ा बता मैंने बस तुझे दिल से चाहा है ना क्या है मोहब्बत की सज़ा बता

कौन कहता है नफरतों मैं दर्द होता है, कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है !!

वैसे तो ठीक हूं मैबस दिल जरा उदास है😊🥀

हमें स्वस्थ और जोखिम मुक्त जीवन जीने का अवसर देने के लिए डॉक्टरों का धन्यवाद! हमारा समाज उनका बहुत ऋणी है! हैप्पी डॉक्टर डे!

“सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही, हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही, ये सोच के कि कोई मनाने नहीं आएगा, अब हमको रूठ जाने की आदत नहीं रही।”

मिटा कर दूरियों को दिल मे प्यार रखना,प्यार का ये रिश्ता यूँ ही बरकरार रखना,अगर किस्मत से हम आपसे बिछड़ भी जाएं,तो हमारा इंतज़ार आंखों में सजाएं रखना.

शहरों में तो बारुदों का मौसम है,गांव चलो अमरूदों का मौसम है,सूख चुके हैं सारे फूल फरिश्तों के,बागों में नमरूदों का मौसम है।

जिंदगी में प्यार क्या होता है…?वो उस शख्स से पूछो, 🙁जिसने दिल 💔टूटने के बाद भीइंतजार किया हो..😟

पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है, फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह।

ये जान गँवा दी, ये जुबां गँवा दी,हमने तेरे इश्क में दो जहान गँवा दी।सीने में पड़े थे दिल के हजार टुकड़े,एक नज़र से तूने उनमें आग लगा दी।

जो दर्द दिखते नहीवो दुखते बहुत हैं !💔🥀😔

जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं💔

दुख होता है बहुत ज्यादा मुझको,जब अपनों का साथ अचानक छूट जाता है,कुछ कर नहीं पाता कुछ कह नहीं पाता,हर बार ये दिल अकेला रह जाता है.

आखें बांद करु तो तु तजर आए तुझे सामने देखते ही दिल मचल जाए !! तेरे मौज़ुतगी मै वक़्त ठेहर जाए तुझे खोने के डर से मेरा दिल घबराए !!

मरीज़ के लिए दवा का इंतज़ाम भी करते है और दुआ का काम भी करते हैं, समझ नहीं आता एक डॉक्टर इतने से वक़्त में इतने सारे काम कैसे करते हैं।

सुना है कोई और भी चाहने लगा है,तुमको हमसे बढ कर अगर चाहे तोउसी की हो जाना.!

दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं, हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब, मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ💔

रात की गहराई आँखों में उतर आई, कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई, ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के, कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई.

जब देखता हु हस्ते हुए लोगो के चेहरे दुआ करता हु उन्हें कभी मोहब्बत न हो

इन उम्र से लम्बी सड़को को, मंज़िल पे पहुंचते देखा नहीं,बस दोड़ती फिरती रहती हैं, हम ने तो ठहरते देखा नहीं..!!

लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के सँभलते क्यूँ हैं,इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूँ हैं।

प्यार सभी को जीना सिखा देता है,वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.

हम इतने बेवकूफ है..जो लोग हमारी थोड़ी सी भीपरवाह नही करते हैहम उन्ही के पीछे पड़े रहते है….

कई बार ये सोचके दिल मेरारो देता है कीमुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंनेखुद को भी खो दिया।

“यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है, बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,

तुम थे तो खुशिया भी साथ थी तुम्हारे जाते ही इन्होने भी नाता तोड़ लिया Tum the to khushiya bhi sath thi tumhare jaate hi inhone bhi nata tod liya

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,वो हमसे ही अनजाने हो गए,उसे तलाश है नए साथी की,क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

दर्द देने का तुझे भी शौक़ था बहुत और देख हमने भी सहने की इन्तेहा कर दी💔

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर,तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर।सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर,क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर।

उसकी नफरत का जहर इतना चढ़ गया है , की अब किसी की भी मोहब्बत का स्वाद नहीं चढ़ता ।

इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए💔

कभी कभी मैं सोचता हूँ कीउसके नजरों के सामनेमेरी मौत हो और मुझे छूनेका हक सिर्फ उसे हो..!

मरीज़ के दर्द को लेकर वो हमेशा होते हैं एकरूप यूं ही नहीं कहते डॉक्टर को सभी, ईश्वर का दूसरा रूप

“एक डॉक्टर को कभी भी आपकी जाति या धर्म से मतलब नही होता उसके लिए सभीएक समान होते है।”

बोहुत तकलीफ देती हैं नामेरी बातें तुम्हे💔देख लेना एक दिन मेरी ख़ामोशीतुम्हे रुला देगी🥺

तू मिले या न मिले,पर तुझे इस संसार की,हर खुशी मिले..Tu mile ya na mile,Par tujhe is sansaar ki,Har khushi mile..

कभी तुम पूछ लिया करना,कभी हम भी ज़िक्र कर लिया करेंगे।छुपाकर दिल के दर्द को,एक दूसरे की फ़िक्र कर लिया करेंगे।

“हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।”

मोहब्बत को किताबों के पन्नों में सजाया.उसके लफ्जों ने हमें रुलाया,,

पूछता है जब कोई मुझसे किदुनिया में मुहब्बत अब बची है कहाँ ?मुस्कुरा देता हूँ मैंऔर याद आ जाती है “माँ”

आपको डॉक्टर्स दिवस की बहुत बहुत बधाई! मानवता के प्रति आपकी सेवा के लिए धन्यवाद! मैं तुम्हें सलाम करता हूं!

Recent Posts