1365+ Dosti Sad Shayari In Hindi | सेड दोस्ती शायरी

Dosti Sad Shayari In Hindi , सेड दोस्ती शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 10, 2023 Post Updated at: August 17, 2024

Dosti Sad Shayari In Hindi : दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है। मुझ जैसे दोस्त बात मार सकते है, मगर कभी लात नहीं मार सकते

उनकी मोहब्बत का अब कैसे हिसाब करें…पगली गले लगा के कहती है…आप बड़े खराब हैं…!!#love

टाइमपास की यारी तो हर कोई करता है साहब,मजा तो तब है जब टाइम बदल जायेपर यार ना बदले।💯

सुरज कॆ सामने रात नही होती,सितारो सॆ दिल की बात नही होती,जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.

राते गुमनाम होती हैं।दिन किसी के नाम होता है।हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जिते हैं।कि हर लम्हा सिर्फ दोस्त के नाम होता है।

जरूर कुछ अच्छे काम हमने भी किये होंगे, तभी तो तेरे जैसा दोस्त मिला।

हसी की वजा तुम्हीं से मिलती है !!आलम में राहत तुम्हीं से मिलती है !!रूठना मत कभी हमसे ए दोस्तों !!हमे जीने की चाहत सिर्फ तुम्ही से मिलती है !!

दुख की बात है की तुझे दोस्ती करके,मैं अपना दुख भी गवा चुका हु….!

सच्चे दोस्त समय के साथ कभी नहीं बदलते लेकिन सच्चे दोस्त कभी भी खतरे के समय नहीं बदलते लेकिन दोस्तों को कभी नहीं छोड़ते dosti shayari 2 line

अपनी😇 तक़दीर में तो कुछ🤪 ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं,🤓किसी ने⏳ वक़्त गुज़ारने🤪 के लिए दोस्ती💝 कर ली,🤝तो किसी 🤝ने दोस्ती😱 कर के वक़्त⏳ गुज़ार लिया💯💯💯

मुझे नहीं पता कि कोई दोस्ती अंत तक जाती है, या नहीं लेकिन हर दिन बधाई देना दोस्ती को जीवंत कर देता है.!

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,हमने खुद को खुश नसीब पाया,तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया.

हज़ारों दोस्त बनाना बड़ी बात नहीं बड़ी बात तो ये है की दोस्त ऐसा बनाओ, जब लाखों तुम्हारे खिलाफ हो  तो वो अकेला तुम्हारे साथ हो;

कौन 🤔कहता है कि😜दोस्ती🙏 बराबरी में होती है😁सच✔️ तो ये है🤨दोस्ती में 💥सब बराबर होते है..☝️👍👍

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.

तेरी मेरी दोस्ती पर लाखों हँसि कुर्बान, एक तो तू बिन्दास उसमे हम तीनो जाकाश;

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का.

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.

चांद की दोस्ती रात से सुबह तक..!!सूरज की दोस्ती सुबह से रात तक..!!पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से,आखरी सांस तक..!!

की वो तेरी तकदीर थी !!तुझे ऐसा ही रहना था !!इतनी बड़ी दुनिया में !!छोटी सी दुनिया बसाए भी तो क्या

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.

दिए तो आँधी 🌪में भी जला 🔥करते हैं,गुलाब 🌹तो काँटो 🌵में भी खिला करते हैं,खुशनसीब बहुत होती है वो शाम🌄,दोस्त आप जैसे जब मिला 🤝करते हैं।

चाँद की 🌛हद 1 रात तक 🌃 है,सूरज ☀️ की हद सिर्फ 🔥 दिन तक है, हम दोस्ती😱 में दिन-रात😜 नहीं देखते, क्यूंकि 😍हमारी दोस्ती की🙃 हद आखरी…💯💯💯

हसरतों की निगाहों पे सख्त पहरा है न जाने किस उम्मीद पे यह दिल ठहरा है तेरी चाहतों की कसम, ए दोस्त अपनी दोस्ती का रिश्ता प्यार से भी गहरा है

पढ़ाई का 📚शौक तो मुझे था 😜 ही नहीं🤭बस तुम 🤨सब दोस्तों😊 के साथ ज़िन्दगी🤩जीनी थी🤗🤗

दोस्त का मतलब होता है नीले समंदर में गिरने वाली लहरें दोस्त का मतलब होता है कोई जिसे आप अपने मन में पाते हैं।

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे, तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे, रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर, वो बात और है, अगर जिंदगी वफ़ा ना करे.

हर दुआ मेरी कुबूल हो गयी है, तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।

मुफ्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,बदले में ज़िन्दगी की हर खुशी कुर्बान की है…!

ये दोस्ती का खेल भी शतरंज के खेल से कम नहीं साहब हर कोई यहाँ बस चाल चलता है।

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।

“मित्र वह है जिस पर विश्वास जमाया जा सकता है और दुख बांटे जा सकते हैं।”

पैसा ऐसी चीज है मेरे दोस्त,जिसके आने पर पुराने दोस्त भी साथ छोड़ जाते है…!

जब दोस्तों के साथ होता है जमाना,तब नहीं लगता कुछ भी अनजाना।जिंदगी के हर मोड़ पर साथ होते हैं दोस्त,इसी दोस्ती को सलाम हम करते हैं हमेशा।

खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है.

दम नहीं किसी में जो मिटा सके हमारी दोस्ती को, जंग तलवारों को लगती है, मजबूत इरादों को नहीं.

लोग पूछते है की क्या कुछ हुआ है !!बदली सी आज कल तेरी बात है !!ज्यादा कुछ नहीं पहले अकेला था !!लेकिन अब मेरे दोस्त मेरे साथ है !!

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

उनकी मोहब्बत का अब कैसे हिसाब करें…पगली गले लगा के कहती है…आप बड़े खराब हैं…!!#love

मेरी 🤔 मुट्ठी में सुलगती🔥 रेत रख कर चल 🤗दिया !!कितनी 🤔आवाज़ें दिया करता था ये🌉 दरिया मुझे !!!! बशीर बद्र !!

अमाथा हर समय आपको मनाती नहीं है, मेरे दोस्त, जब आप अंदर से टूटते हैं, तो मैं भी टूट जाता हूं !!dosti shayari in hindi 2 line

“छोटी सी बात पर नाराज मत होना,भूल हो जाए तो माफ कर देना,नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे,क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे।”

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था।#love_mom

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते,न किसी की नज़रों मेंऔर न किसी के क़दमों में..

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना,दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना,हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए,इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना.

ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है.

दोस्त एक भी होगा तो चलेगा पर ,Fake नहीं होना चाहिए !!जब भी सुकून की बात आती है यारकुछ दोस्तों की बहुत याद आती है ।

आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.

Tata के पास कारों की और मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं

वक्त के लम्हे परिंदे बन के उड़ जाएंगे।पर यादो के निशान छोड़ जाएंगे।दोस्त बन कर हम दोस्ती निभायेगें।पर आपके जैसा दोस्त कहाँ से पायेगे।

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे, उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..कभी जरूरत हो जिन्दगी में किसीअपने क हम अपने हैं ये भूल ना जाना

लोग 😱डरते हैं दुश्मनी😜 से तेरी🔥हम तेरी 🤔दोस्ती से 🤗डरते हैं🔥🔥🔥

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं, वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बादजैसे हकीकत मिली हो ख्यालों के बादमैं पूछता रहा उससे खताएं अपनीवो बहुत रोई मेरे ख्यालों के बाद

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझेआप जैसे दोस्त से मिला दिया.

लोग पूछते है की क्या कुछ हुआ है,बदली सी आज कल तेरी बात है,ज्यादा कुछ नहीं पहले अकेला था,लेकिन अब मेरे दोस्त मेरे साथ है..

कई दिन में एक बार नहीं एक दिन में कई बार याद आती है, मेरे दोस्तों की मुझे हर बात याद आती है।

सच्चे दोस्त औकात नहीं देखा करते साथ निभाने वाले कभी हालत नहीं देखा करते।

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,बाते रह जाती है कहानी बनकर,पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर.

ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत है, चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत है !

मिट्टी 🤔 का जिस्म ले के चले 🤗 हो तो सोच लो !!इस 🏞️ रास्ते में एक समंदर 🌉भी आएगा !!!! सलीम शाहिद !!

बुरे समयमें भी कुछ लोगों मुझे गिरने नहीं दिया,भाई से बढ़कर दोस्तों ने मुझे बिखरने नहीं दिया..

तेरी मेरी दोस्ती इतनी ख़ास हो की, दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो.

दोस्त💫 चाहे अलग 🤪अलग हो पर🤔दोस्ती के 🤨मायने सब के लिए🤩एक होतें हैं☝️💥💥💥

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,जिसे हम तोड़ भी नही सकते,और अकेला छोड़ भी नही सकते,अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा

शानदार दोस्ती शायरी, सच्ची दोस्ती शायरी, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, हमारी दोस्ती शायरी

लोग पुछते हैं इतने गम में भीखुश कैसे हो,मैने कहाँ दुनिया साथ दे या नादे मेरा दोस्त मेरे साथ है,

लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए, सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए।

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए, पक्की तो सड़क भी होती है।

तुम लोगों की कमी अधूरी याद से लगती है !!दोस्तों के बिना ज़िन्दगी बेकार से लगती है !!

Recent Posts