1777+ Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi | अपनों से बिछड़ने की शायरी

Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi , अपनों से बिछड़ने की शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 2, 2023 Post Updated at: March 7, 2025

Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi : बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा,बिछड़े इस रफ़्तार से मानो, मैं आसमान और वो टूट ता तारा. मैं हर उस पल टूट कर बिछड़ जाती हु,तेरा यूँ बिछड़ जाना,और फिर तेरा मुझे भुला देना.

आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं,जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूँ मैं।

क्योंकि इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता.

कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते।लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते।

मित्रता का रिश्ता एक ऐसी चीज़ होती है, जो हमारे जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला देती है। – संत कबीर

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी ज़रुरी हैं साहब,कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है,अौर हम रिश्तेदारी निभाते रहते हैं..!!#life

सभी के नाम पर नहीं रूकती धड़कने दिलो के भी कुछ उसूल हुआ करते है

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

दुनिया में हूँदुनिया का तलबगार नहीं हूँबाज़ार से गुज़रा हूँ ख़रीदार नहीं हूँ

जिंदगी भर नहीं मिलते ऐसे दोस्त, जो हर सुख दुख में आपके साथ होंगे जो आपकी ताकत बनेंगे, जब आपकी कमज़ोरी दिखाई देगी तो।

महफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है।कभी उनके हम भी थे दोस्त,आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है।

कुछ पैसे बचा कर रक्खे है मैने,ख्वाब टूटे तो दोस्तो के साथ शराब पियूंगा…!

यूँ तो मसले और मुद्दे बहुत हैं लिखने को मगर,कमबख्त़ इन कागज़ों को आपका ही ज़िक्र अज़ीज़_है।😊#love

“एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…लेकिन एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।”

जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त, जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी।पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी।अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना।क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।

चाहने वालो को नहीं मिलते चाहने वाले हमने हर दगाबाज़ के साथ सनम देखा है

किस तरह की अच्छाई, किस तरह का भरोसा, किस तरह की दोस्ती, किस तरह के प्यार की आप दूसरों से उम्मीद करते हैं, इसकी शुरुआत सबसे पहले आपसे होनी चाहिए।

तोड़े बग़ैर संग तराशे न जाएँगेवो दिल ही क्या जोटूट के पत्थर न हो सके

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्त नहीं रखते,दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं।

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल हैकभी नफरत तो कभी दिलों का मेल हैबिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने मेंसिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है

रिश्तों की यह दुनिया है निराली, सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी, मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी, अगर आ जाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी.

कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन से, कहीं भी जाऊँ मेरे साथ-साथ चलते हैं

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।

दोस्त तो मेरे हजारपर कुछ कमीने मेरे यारये दिल के बहुत पासऔर यही सबसे खास।🥰

दोस्ती एक ऐसी कला होती है, जो आपको जीवन के सभी रंगों को समझने में मदद करती है। – जयशंकर प्रसाद

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

सारे दोस्त। … एक जैसे नहीं होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते, आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ , कौन कहता है ‘ तारे जमी पर ‘ नहीं होते।

जहाँ दुनिया निगाहें फेर लेगी,वहाँ ऐ दोस्त तुमको हम मिलेंगे।

#जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हु,,# #तो तेरी-मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं,#

आप दूसरे लोगो में रूचि लेकर दो महीने में ही बहोत से दोस्त बना सकते हो,लेकिन ऐसे लोग जिन्हें आपमें रूचि हो शायद उन्हें दोस्त बनाने में साल लग जाते है।

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

न वो दिन रहे न वो महफिले न वो दोस्त!ए वक़्त बता तुझे क्या मिलाहम यारों को जुदा करके

उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,उगते चमन में एक गुल हमारा हो,जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो।

कौन किस से चाहकर दूर होता है,हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,हम तो बस इतना जानते हैं,हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है..!!

नींदे बिछड़ गई आँखों से फिर आंसुओं का इनसे याराना हुआ, तेरे संग था तो ठीक था तेरे जाने के बाद देख क्या हुआ।

हैसियत मिट गई नाम कमाने में,उम्र बीत गई खुशियां पाने में,एक पल में दूर न हो जाना हमसे,हमे तो सालों लगे हैं आप जैसा दोस्त पाने में।

मिलना हमारी तक़दीर में था वरना, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए, यह दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए,

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है।कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,वो अफ़साना मौत तक याद रहता है।

मुस्कुराना हमेशा क्युकी मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ,

आधी रात को हम दोस्तों की सोई आत्मा को जगाते हैं,और उनके जागने के बाद, हम ख़ुद सो जाते हैं.

और दोस्ती का रिश्ता दिल से होता है और दिल तो वो चीज है जो सारे जिस्म को खून पहुंचाता है ।

तू क्या जाने क्या है तन्हाई, इस टूटे दिल से पूछो क्या है जुदाई, बेवफाई का इलजाम न दे ज़ालिम इस वक़्त, से पूछो किस वक़्त तेरे याद न आई !

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

तकलीफ़ तो बहुत हुयी, तुमसे दूर हो जाने पर, मै बंद कमरे मे खूब रोया, तुमसे बिछड़ जाने पर।

दुनिया चाहे कुछ भी कहती रहे, हमारी दोस्ती ऐसी ही बनी रहे।

अब दिल पे लग जाती है हमारी बातें,जो कहते थे,तुम कुछ भी कहो अच्छालगता है।#sad

ख़्वाबों की उम्र बहुत छोटी होती है दोस्तो आँखे खुल जाए तो मंज़र कुछ और ही होता है.

रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है.

जब हमें खुद पर भरोसा नहीं होता तब एक दोस्त ही होता है जो हम पर भरोसा करता है।

“भुला नहीं हूँ किसी को की मेरे भी बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने मे, बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में।” — Friendship Quotes

छु ना सकू आसमान को तो कोई गम नहीं,बस छु जाओ दोस्तों के दिल को ये भी तो आसमान से कम नही..!!

साहिल को किनारों की तलाश थी,दुनिया को एक दूसरे से आस थी,हमारे लिए तो बस आपकी,दोस्ती ही सबसे खास थी।

दोस्ती अधूरी है मोहब्बत के बिना,दोस्ती जिसके पास है वह शख्स अमीर है शोहरत के बिना..!!

भूल जाने की कोई तो वजह दे दोदूरिया ऐसे ही कबूल नहीं होती।

कभी रात में तारे गिन के देखना।जितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हो।ओर जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते है।

दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !!

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,ना हो दोस्त तो महफिल भी अंजान होती है,दोस्ती से ही जहां है कायम यारों,दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है।

मरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,वरना मेरी शादी में “नागिन डांस”कौन करेगा.

बहुत दिनों से कोई नया ज़ख्म नही मिला,पता करो अपने है कहाँ।#sad

काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था, खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में, वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी..!!

प्यार की महक भी मिलती ही रहती है, पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है.

कौन देता है उम्र भर का साथ लोग जनाज़े में भी कंधा बदलते है

खुदा ने कहा दोस्ती ना कर भीड़ में खो जाएगा,मैंने कहा ए खुदा जमीन पर आकर मेरे दोस्तो से मिल,तू वापस जाने का रास्ता भूल जायेगा…

खुशबूं की तरह मेरी सासो मे बसना,रक्त बनकर मेरी रग रग मे बहना।दोस्ती होती है रिश्तों का कीमती गेहना,अपनें यार को कभी अलविदा न कहना।

मित्रता का रिश्ता ऐसा होता है, जो जीवन को सुख-दुख से ऊपर उठा देता है। – रहीम

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगेरोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगेजब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देनाआसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे

सुरज कॆ सामने रात नही होती, सितारो सॆ दिल की बात नही होती, जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है, न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती।

तेरे ग़म से ऐ दोस्त अनजान नहीं हूं मैंतेरा अपना हूँ कोई मेहमान नहीं हूं मैंकहने को कहो कुछ भी सह लूँगा सब मगरइतना जरूर है दोस्त नादान नहीं हूं मैं।

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए, दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए, बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।

ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना, मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,

Recent Posts