Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi : बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा,बिछड़े इस रफ़्तार से मानो, मैं आसमान और वो टूट ता तारा. मैं हर उस पल टूट कर बिछड़ जाती हु,तेरा यूँ बिछड़ जाना,और फिर तेरा मुझे भुला देना.
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त, होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
इश्क़ की अपनी ही बचकानी ज़िद होती है चुप करवाने के लिए भी वही चाहिए जो रुलाकर गया है
वो सफर बचपन के अब तक याद आते है मुझे सुबह जाना हो कहीं, तो रात भर सोते न थे
एक चाहत है तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त,वरना पता तो हमे भी है कि मरना तो अकेले ही है।
चाहिए होता है एक यार सताने को,खुद से जुड़ी बातें बताने को,जो हरदम मेरी बेवकूफी सहने को हो तैयार,उसके साथ होने से ही दिल को आता क़रार।
दोस्ती की यादों में खोये रहना चाहिए, क्योंकि दोस्ती हमेशा यादों में रहती है।
पता नहीं हम क्यों बड़े हो गये,वो बालपन ही अच्छा था।जहाँ से किसी से बैर से नहीं,सबसे यारी वो लाइफ अच्छी थी।
जिंदगी रही तो दोस्ती निभाएंगे,दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,साथ रहेंगे हर सुख दुख में,लेकिन अगर कभी भूले हमें, तो कान के नीचे दो लगाएंगे..!!
आसान तो नहीं रहा बेशक बिछड़ना, पर बिछड़ना बेशक ज़रूरी था शायद।
इतने जल्द ना सारे राज बताया करो, बात अगर लंबी करनी हो तो कुछ राज छुपाया करो
दोस्ती एक ऐसा संबंध होता है, जो हमें जीवन में सबसे अच्छे और बुरे दिनों में भी समर्थ बनाता है। – अहमद फ़राज़
तेरी चाहत भी ए दोस्त बेमिसाल थी,मुझे मौत से पहले मारने की अच्छी चाल थी…!
तुम्हें मोहब्बत कहां थी तुम्हें तो सिर्फ़ आदत थी मोहब्बत होती तो हमारा पल भर का बिछड़ना भी तुम्हे सुकून से जीने नहीं देता।
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में
दोस्ती हो तो चन्दन की तरह हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए
जिस पर होता है खुशियों का पेहरा, ऐसा है हमारा दोस्ती का रिश्ता गहरा।
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ, उसी ने सदियों की जुदाई दी है !!
जरा सी बात पर सदियों के याराने गये,चलो इसी बहाने कुछ अजीज पहचाने तो गये।
वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं पर एक खास रखो जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको
दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं,दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं,इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं.
चाहते है वो हर रोज़ एक नया चाहने वाला ए खुदा मुझे हर रोज़ एक नई सूरत दे दे
ना समझ है वो अभी मेरी बात नहीं समझेगा मेरी जगह नहीं है न मेरे हालात नहीं समझेगा
मै वो क्यों बनू जो तुम्हे चाहिए तुम्हे वो कबूल क्यों नहीं जो मै हूँ
चंद लम्हों की जिंदगानी है, नफरतों से जिया नहीं करते, दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी, दोस्त तो अब याद किया नहीं करते.
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है, तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मित्रता एक ऐसी आस होती है, जो आपकी जिंदगी के हर मोड़ पर आपके साथ चलती है। – अटल बिहारी वाजपेयी
ज़िस्म से मेरे तड़पतादिल कोई तो खींच लो,मैं बगैर इसके भी जीलूँगा मुझे अब ये यकीन है।
सुलझा लेते थे मिल बाँट कर,सब यार अक्सर उलझनों को।अब तो सारी जद्दोजहद,हमारी जिंदगी पर भारी है।
एक प्यारी सी सुबह बोली उठ के देख क्या नज़ारा है।मैने कहा रुक पहले messenge भेजनें दे उसको जो इस सुबह से भी प्यारा है।
दोस्ती एक वो एहसास होता है,जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है..!!
में अपनी दोस्ती को सहर में रुसवा नहीं करतामोहब्बत में भी करता हूँ मगर चर्चा नहीं करता
2 अक्षर की मौत और 3 अक्षर के जीवन में,ढाई अक्षर का दोस्त हमेशा बाजी मार जाता है..!
दोस्ती को रौशनी की तरह बिखराओ,दोस्ती को फूलो की तरह महकाओ,हमे अपने दिल में बसाओ,हमारी यादो को अपने दिल में सजाओ.
जिनकी मंजिल एक होती है,वो रस्ते पे ही तो मिलते है.दूर जाने वाली शायरी
चांद की चांदनी में ये कैसा सुरूर होता हैहम जिसको चाहते हैं वो शक़्स हमसे दूर होता है।
मजबूरियां देर रात तक जगती है,और जिम्मेदारियां शुभा जल्दी उठा देती है…!
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जब स्कूल जाते थे तोस्कूल से परेशान हुआ करते थेअब स्कूल की यादें परेशान करती है
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है, तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,हमने खुद को खुश नसीब पाया,तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया..!!
इक तेरी याद का आलम है कि बदलता ही नहीं, वरना वक़्त आने पे हर चीज़ बदल जाती है।
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये, उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है
पता नही मेरी किस्मत किसने लिखी है,हर चीज अधूरी छोड़ रक्खी है…!
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी मेल है! बिक जाते हर रिश्ते दुनिया मे सिर्फ दोस्ती ही यहाँ Not For Sale है.
#चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक. सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक. हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक..
तुम हँसो तो खुशी मुझे होती हैं,तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती हैं..Tum hasho toh khusi mujhe hoti hain,Tum rutho toh ankhe meri roti hain..
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते हैं!❤️
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,मुनाफ़ा देखकर मैं.. रिश्तों की सियासत नहीं करता!
चलो बेवजह किसी को दोस्त बनाऐं उसे खूब खिलाए और बिल हम चुकाएं …
एक दो नही, सब जलते है…जब मेरे साथ मेरे यार चलते है
दोस्त एक ऐसा चोर होता है; जो आँखों से आँसू , चेहरे से परेशानी , दिल से मायूसी ,जिंदगी से दर्द , और बस चले तो हाथो की लकीरों से मोत तक चुरा ले।
दोस्त से कीमती कोई चीज़ नही होती है,दोस्त से खूबसूरत किसी की तस्वीर नही होती है,दोस्त यूं तो कच्चा धागा है, पर इस धागे सेमज़बूत कोई ज़ंज़ीर नही होती है
ना जाने कब जिंदगी की शाम आ जाए,ना जाने कब मौत का पैगाम आ जाए,ऐ मेरे दोस्त मुझे उस दिन का इंतजार है,जिस दिन ये ज़िन्दगी तुम्हारे काम आ जाए।
दोस्ती है हमारी जय और वीरू के जैसी, जिसने तोड़ने की कोशिश की उसकी ऐसी की तैसी।
बदलते नहीं जज़्बात😶 मेरे तारीखों🗓 की तरह;बेपनाह मोहब्बत❤️ पहले भी थी और आज भी है😣
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है।अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।
अगर किसी का साथ ना मिलेतो मेरे पास चले आना हममोहब्बत से ज्यादा दोस्तीका रिश्ता अच्छी तरह से निभाते है
याद रखना दर्द भी वही देते है जिन्हें हक दिया जाता है, वरना गैर तो धक्का लगने पर भी माफी माँग लिया करते है
आज कल उनके दिल में कोई और रहने लगा हैक्योकि उनको हमसे दूर रहना अच्छा लगने लगा है।
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,,इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही।
हमारा सबसे प्यारा दोस्त वही होता है जिसके लिए घर वाले बोले इसके साथ दोबारा दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे
हंसने की भी वजह ढूँढनी पड़ती है अब, शायद मेरा बचपन, खत्म होने को है!
दोस्ती तो झोंका है हवा का, दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का, और के लिए कुछ भी हो चाहे, मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोफा है खुदा का।
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता हैचाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता हैदोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहींक्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है
लोग तो प्यार में पागल होते हैं,हम तो दोस्ती में पागल हैं..!!
मित्रता एक ऐसी ताकत होती है, जो आपके हौसलों को बढ़ाती है। – हरिवंश राय बच्चन
ख़्वाबों की उम्र बहुत छोटी होती है दोस्तों आँखे खुल जाए तो मंज़र कुछ और ही होता है
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो. बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी।आँखे कुछ नम तो रहेगी।ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगेहमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी ।
सबने कहा दोस्ती एक दर्द हैहमने कहा दर्द कबूल हैसबने कहा इस दर्द के साथ जी न पाओगेहमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना कबूल है