Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi : बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा,बिछड़े इस रफ़्तार से मानो, मैं आसमान और वो टूट ता तारा. मैं हर उस पल टूट कर बिछड़ जाती हु,तेरा यूँ बिछड़ जाना,और फिर तेरा मुझे भुला देना.
वो आजकल हमसे दुरी रखते हैंमोहब्बत कम ज्यादा नफ़रत रखते हैंउनकी खुशी का एहसास है मुझे आजकलक्योकि वो अब हमें अपने दिल के बाहर रखते हैं।
दोस्ती का तोफ़ा हर किसी को नहीं मिलताये वो फूल है जो हर बाघ में नहीं खिलताइस फूल को कभी टूटने मत देना क्यू केटूटा हुवा फूल किसी के काम नहीं आता
जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि शादी हो गयी।
हजारों महेफिल है,लाखों मेले है,पर जहां तुम👉👩नहींवहां हम अकेले 🚶♂️ है😔
एक दिन तुम मुझे इसलिए भी खो दोगे कि हमारी रोज़ बात नहीं होती
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।
लोगो को हद से जयादा इज़्ज़त और भरोसा दोगे वो उठाकर आपके मुँह पर बेइज़्ज़ती और धोखा ही मरेगा
एक इच्छा है भगवन मुझे सच्चा बना दो लौटा दो मेरा बचपन मुझे बच्चा बना दो।
कंजूसों की जिंदगी क्या जीना, कभी हमारी तरह भी जिया करो, रोज मेरे SMS पढ़ कर शरम नहीं आती, कभी खुद भी SMS किया करो।
“खुदा ना करे मेरा दोस्त,मुझसे रूठ जाए,हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो,लोगों की बातों में आकर टूट जाए।dosti shayari hindi”
उम्मीद ऐसी हो जो तोड़े से भी ना टूटे,सपने ऐसे हो जो जीवन जीने की उम्मीद दे,दोस्तों की दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करें।
गम को बेचकर ख़ुशी खरीद लूँगा,ख्वाबों को बेचकर जिंदगी खरीद लूँगा,अगर होगा इम्तिहान तो देखेगी दुनिया,खुद को बेचकर दोस्ती खरीद लूँगा…
“अपना तो बस एक असूल है,Smile करो दिल सेऔर दोस्ती निभाओ जिगर से।”
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है, पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको।
चाहे कोई चीज कितनी भी अच्छी होती है, पुराने दोस्तों की दोस्ती ही सच्ची होती है।
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है,दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है,जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है
उसे मैं याद आता तो हूँ फुरसत के लम्हों मे फराज़, मगर ये हकीकत है, के उसे फुरसत नहीं मिलती।
तुम लोगों की कमी अधूरी यादसे लगती है दोस्तों के बिनाज़िन्दगी बेकार से लगती है
हँसी खुशी से बिछड़ जा अगर बिछड़ना हैये हर मुक़ाम पे क्या सोचता हैं आख़िर तू
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,दोस्त कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।
कुछ लोगों के साथ खून का रिश्ता नहीं होता,लेकिन फिर भी उनसे अपनो वाली खुशबू आती।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी मेल है! बिक जाते हर रिश्ते दुनिया मे सिर्फ दोस्ती ही यहाँ Not_For_Sale है!
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है
. करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
देर तक हँसता रहा उन पर हमारा बचपना, जब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए।
बहुत कुछ खोया बहुत कुछ पाया,कसम से जिंदगी ने बहुत हसाया बहुत ही रुलायापर शिकवा नहीं जिंदगी से हमें कोई,क्योंकि इसी ने कुछ हसीन दोस्तों से भी मिलाया।
“एक चाहत है तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त वरना पता तो हमे भी है कि मरना तो अकेले ही है।”
दोस्ती का रंग सबको भरता है, इसलिए हमेशा दोस्तों के साथ रहना चाहिए।
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है..!!
मुझे नहीं पता कि कोई दोस्ती अंत तक जाती है, या नहीं लेकिन हर दिन बधाई देना दोस्ती को जीवंत कर देता है.!
दोस्त आसमान के चमकते तारों की तरह हैं, वो हर बार आपको दीखते नहीं पर होते जरूर हैं।
आज हम दर्द है उनके लिए, कभी हम उनका सुकून होया करते थे, आज वो दुर है हमसे, जिनकी हम जान होया करते थे।
यह कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त़ नासेह,कोई चारासाज होता कोई गमगुसार होता।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे..!!
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है..!!
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो.
हमारी दोस्ती की महक,तेरे ख्यालों की बगिया में आज भी महकती होगी।इतना आसान कहाँ है भूल पाना मुझे,मेरी यादें तेरे सीने में अब तलक धड़कती होंगी।
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे..!!
दोस्ती नहीं पहली आस हो तुम,रिस्तो में नहीं विश्वास हो तुम,प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम..!!
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,दोस्त कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते हैलोग दुनिया मे दोस्त देखते हैहम दोस्तो मे दुनिया देखते है
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,रास्तो की तरह कट जाये,दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये
वक्त ने छीन ली चेहरे की चमक,अब हम वैसे नही रहे जैसे पहले दिखते थे…!
हर दोस्ती दिल के करीब नही होती, गमो से ज़िंदगी दूर नही होती, ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना, हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती.
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
मै ही मनाऊ हमेशा तुझे कभी तू भी तो मना मुझे महसूस तो करू कैसा लगता है जब यार अपना मनाता है
खुशियों से तेरी झोली भरा जाएँ,जिंदगी की हर समस्या का हो हल,भगवान से मेरी यही प्रार्थना है किऐ दोस्त, तू जीवन में हो सफल। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
दोस्त वह होता है,जो आपके भुतकाल को समझता है।आपके भविष्य पर विश्वास रखता है,और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैंहर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैंहमें नहीं पता घर वाले बताते हैंहम निंद में भी आपसे बात करते हैं
बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया, चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे, मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे!!
सबसे महंगा उपहार जो आपको ज़िन्दगी में मिल सकता है, वो है ईमानदार दोस्त।
ज़िन्दगी भर एक बात याद रखना, दोस्ती में हमेशा नियत साफ़ रखना।
हमने कहा उनसे हम बहुत रोते हैं तुम्हारे लिए, वो बोले रोते तो सब हैं तो हम क्या सबके हो जाए
यारा तेरी मेरी यारी ऐसी हो कृष्ण सुदामा के जैसी हो ।
कुछ तो बात है दोस्ती मेंके कुछ तो बात है दोस्ती में..दूरियां में रिश्ते टूट जाते हैवही दोस्ती और गहरी हो जाती है
दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने क्या किया,रोज़ झूटी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते हैं।
किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है, सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
सच्चा दोस्त फूल की तरह होता है,जिसे न छोड़ सकते हैं और न ही तोड़ सकते हैं,यदि तोड़ा तो मुरझा जायेगाऔर छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
लाइफ बीत जाए मगर यारी कम न हो,दिलों में रखना भले ही हम पास न हो।आजीवन चलता रहे हमारा ये दोस्ताना सफर,दुआ करे रब से हमारी दोस्ती का रिश्ता खत्म न हो।
चाहे तकलीफ कितनी भी दे, फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है…!!!
रास्ते दोनों के अब बदल गए हैं, हम अभी भी बिखरे हुए हैं वो बिलकुल संभल गए हैं।
मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी ।
मुम्किन है मेरे किरदार में बहुत सी खामिया होंगी पर शुकर है किसी के जज़्बात से खेलने का हुनर नहीं आया
कहते है दिल की बात हर किसी को कही नहीं जाती…!!!
दोस्त के नाम का एक खत जेब में रखकर क्या चला,करीब से गुजरने वाले पूछते हैं इत्र का नाम क्या है..!!
नकली दोस्तों को असली कारणों से छोड़ा जाता है, नकली कारणों से असली दोस्तों को नहीं।
“खता मत गिन दोस्ती में, कि किसने क्या गुनाह किया.. दोस्ती तो एक नशा है, जो तूने भी किया और मैंने भी किया।”
लंबी है मंजिल दूर है किनाराये दोस्त क्यों नहीं अता आज कलSMS तुम्हारा। ……भूल गए हमे या मिल गएतुम्हे कोई हमसे भी कोई प्यारा
रौशनी के लिए दिया जलता हैं,शमा के लिए परवाना जलता हैं,कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.!
जिसका दुनिया में नही है कोई मोल, ऐसी हमारी दोस्ती है बेहद ही अनमोल।