Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi : बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा,बिछड़े इस रफ़्तार से मानो, मैं आसमान और वो टूट ता तारा. मैं हर उस पल टूट कर बिछड़ जाती हु,तेरा यूँ बिछड़ जाना,और फिर तेरा मुझे भुला देना.
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी कादोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने काये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं हैदोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे..!!
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं, और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो.
खुशबू में एक गहरा अहसास होता है,दोस्ती का रिश्ता खास होता है,हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं,इस लिए दोस्ती का दूसरा नाम विश्वास होता है।
“याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,यादों से दिल भर जाता है,कल साथ जिया करते थे मिलकरआज मिलने को दिल तरस जाता है”
सच्चे दोस्त औकात❤ नहीं देखा करतेसाथ निभाने वाले ❤कभी हालत नहीं देखा करते।
ये किस मोड़ पर तुम्हेबिछड़ने की सूझी,मुद्दतों के बाद तोसंवरने लगे थे हम…
हर दुआ कबूल नहीं होती,हर आरजू पूरी नहीं होती।जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं।
हम भले ही दूर है इस बात का हमें है गम, हमारी दोस्ती भी दुनिया में नही है किसी से कम।
दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं..!!
वो गिलास ही क्या जिसमे दारु छूट जाये और दोस्ती ही क्या जो लड़की की वजह से टूट जाए
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है,किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है,जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
“हमारा उठना बैठना उन दोस्तों के साथ है जिन्होंने न कभी परखा न कभी धोका दिया।”
रौशनी के लिए दिया जलता हैं ,शमा के लिए परवाना जलता हैं, कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं, और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं।
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है.
कितने कमाल की❤ होती है ना दोस्ती
छोटी सी दुआ हे खुदा से की,जिन लम्हों में आप हँसते हैं,वो कभी खत्म ना हो..!!#love
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,कि हम ये जमाना ही भूल गये,तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
दिल चाहता है की एक बार फिर बचपन जियूं पर उसके के लिए मेरा वही बचपन का दोस्त चाहिए
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से;हो सके तो लौट आ किसी बहाने से;तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख;कितना कचरा जमा है तेरे न आने से!
मुझसे धोखा दिया नहीं जाता मै साथ दुनिया के चलू कैसे
तेरी तो फितरत थी सबसे मुहब्बत करने की,हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।#sad
इंसान बिछड़ता है यादें याद रह जाती है, ज़ुबान बदल जाती हैं बस बातें याद रह जाती है।
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,एक मै हूँ और एक मेरा पागल दोस्त !!
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता।दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता।
सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वैसे दुनिया में आते है सभी मरने के लिए पर असल मौत उसकी है जिसका अफ़सोस ज़माना करे
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूं लगा,कुछ खास था मेरे हाथ की लकीर में।
. आप हमारे कितने पास हो, आप हमारे लिए कितने खास हो,
बड़े ही अजीब😬 हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,अनजाने मोड़🛣 पर कुछ लोग अपने 🤗बन जाते हैं,मिलने की खुशी दें या न दें,😶मगर बिछड़ने का ग़म😔 ज़रूर दे जाते हैं!
हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता,हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता।
गुनाह कर के सज़ा से डरते हैं,ज़हर पी के दवा से डरतें हैं ,दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,हम दोस्तों के खफा होने से डरते है..!!
“मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेत्रित्वएक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था।”
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।
मित्रता एक ऐसी आकांक्षा होती है, जो आपके जीवन को सुखी बनाती है। – महात्मा गांधी
खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,खैरात में चाहता हूँ महबूब को..Main isq ka fakeer hoon sahab,Khairat mein chahta hoon mahboob ko..
गुनाह करके सजा से डरते है,ज़हर पी के दवा से डरते है,दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,हम दोस्तों के खफा होने से डरते है।
“मुझे यह नहीं पतामैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,लेकिन ये मुझे पूरा यकीन है जो मेरा दोस्त है,वह सब बेहतरीन है।”
हम इतने बेदर्द दोस्त नहीं है की .. आपको दर्द देकर ये दोस्त चुप रह जाये
बहुत अच्छा चल रहा थायह रिश्ता हमारा,बिछड़े इस रफ़्तार से मानो,मैं आसमान और वो टूट ता तारा.
बातें तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना मोहब्बत तो सात फेरो के बाद भी नहीं होती
तुम ज़िन्दगी की छोड़ो अपनी बात करो,उस से कहीं ज्यादा तुमने सताया है मुझे..#sad
यह दिन यूं ही गुजर जाएंगे,दोस्त हम एक दिन बिछड़ जाएंगे,तू नाराज ना हो मेरी बातों से,एक दिन यही पल खुशी के साथ याद आएंगे।
जब तुझसे बिछड़े,तो दिन भी अजीब थे,दूर होकर एहसास हुआ,हम तेरे कितने करीब थे.
बड़ी हसरत से इंसाँ बचपने को याद करता है ये फल पक कर दोबारा चाहता है ख़ाम हो जाए।
गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है, दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.