Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi : बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा,बिछड़े इस रफ़्तार से मानो, मैं आसमान और वो टूट ता तारा. मैं हर उस पल टूट कर बिछड़ जाती हु,तेरा यूँ बिछड़ जाना,और फिर तेरा मुझे भुला देना.
बुरा वक़्त तो गुज़र ही जायेगा बस वही लोग नहीं गुज़रते जिनकी वजह से वो बुरा वक़्त आया है
मै सबका दिल रखता हूँ और सुनो मै भी एक दिल रखता हूँ
गमों में भी मुस्कराहट बिखेरी मेघा,याद नहीं हमनें कभी दोस्त रुलाएं है।
खता मत गिन दोस्ती में कि किसने क्या गुनाह किया,दोस्ती तो एक नशा है जो तूने भी किया और मैंने भी किया।
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला।
ये मुस्कुराहटें तेरी दास्ताये सुनाती है,मोहब्बत है तुझे भी किसीसे ये आंखे बता देती है।#love
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत, अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
उसने मुझसे पूछा आप क्या -क्या खाते है.. मेने भी बोल दिया की बस धोखा नहीं खा सकता और सबकुछ खा लूंगा तेरे हाथ का दिया..
मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..कभी जरूरत हो जिन्दगी में किसीअपने क हम अपने हैं ये भूल ना जाना
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।
वजन होता है लेकिन❤ बोझ नहीं होतीkitny kamal ki hoti hai na dosti
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
इतनी चाहत तो लाखो रुपए पाने की भी नहीं होती जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है।
दोस्ती बुरी हो तोह उसे होने मत दो,अगर हो गयी तोह उसे खोने मत दो
जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से, कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी !
साथ बीते लम्हें अब पुराने हो गए,यारों से मिले भी हमें ज़माने हो गए,कल तक सबसे जो मिलते थे बेफ़िक्री में,आज उन सबके पास ज़िम्मेदारी के बहाने हो गए
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.
हम जब भी किसी से बात करते है, हर बात मैं तेरा ही जिक्र करते है।
😉 अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमज़ोरी हैतो तुम दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान हो | 🤝
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी….!!
तन्हा दिल था, उदास मन था,दोस्त जब तू जिन्दगी में जब आयेतो जिन्दगी में बहार आयी।
भगवान ने हमें दोस्त बनाया, क्योंकि वो जानते थे एक माँ हम दोनों को संभाल नहीं सकती।
😉 ऐ खुदा रास्ते थोड़े आसान कर देनासाथ देने वाले मेरे दोस्त बिछड़ने लगे है | 🤝
खता मत गिन दोस्ती में,कि किसने क्या गुनाह किया..दोस्ती तो एक नशा है,जो तूने भी किया और मैंने भी किया..
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है.
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से, तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेबजह मत समझना…!!! क्योंकि पलके कभी आंखों पर बोझ नही होती।
सुबह हो या शाम हो तेरी दोस्ती आम नहीं खास हो,जिंदगी का हर तराना तेरे साथ हो,भूलू अगर तेरी दोस्ती को तो,फिर कोई और दोस्त ना हो।
हालात जो भी हो,तू मेरे आसपास ही रहना..Halat jo bhi ho,Tu mere aaspaas hi rahna…
उनकी मोहब्बत का अब कैसे हिसाब करें…पगली गले लगा के कहती है…आप बड़े खराब हैं…!!#love
साथ तेरे चलने की खातिर ज़माने से पिछड़ गए हैं, तूने अपनाया नहीं तेरे चक्कर में अपनों से भी बिछड़ गए।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,जब याद करें आप अपने दोस्तों को,उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
दोस्ती निभाते -निभाते पता ही ना चला जाने कब मोहब्बत हो गयी तुमसे
लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर,मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे,वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा,जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे।
तेरे बिछड़ने के बाद क्या हुआ इसका तुझे कुछ भी पता नहीं, तेरा कुछ गया नहीं और मेरा कुछ बचा नहीं।
पता नही कब खत्म होगी ज़िंदगी,सच में अब जीने का मन नहीं करता…!
नहीं आती खबर कोई जंग की दुह्मानो के सहर सेकहे रहे थे तुम निपट लो पहले दोस्तों से अपने
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे।न मिले कभी दर्द उनको,तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे।
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में है साहब,उदासिया चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं…!
सच्चा दोस्त साथ देता है, तब जब अपना साया भी साथ छोड देता है।
यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती,तो पहले ग्राहक हम होंगे।तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी,पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे।
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहनालहू बनके मेरी नस-नस में बहनादोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहनाइसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना
हम तो प्यार के सौदागर है,सौदा सच्चा करते हैं।लेकिन अगर खरीददार आप जैसा दोस्त हो तोहम मुफ्त में भी बिक जाया करते हैं।❤️
दिल के रिश्ते कभी खत्म नहीं होते,बस कभी-कभी खामोश हो जाते हैं…!!!#life
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,जब याद करें आप अपने दोस्तों को,उन नामों में एक नाम हमारा हो।
दुश्मनी जम कर करो मगर इतना याद रहे,जब भी फिर दोस्त बन जाये, शर्मिन्दा न हो।
अक्सर बीत जाते है दिन पुरानी यादें बनकर, जब दोस्तों की याद सताती है आंखों से पानी बनकर।
जुदा भी हो के वो एक पल कभी जुदा न हुआ, ये और बात है कि देखे उसे ज़माना हुआ। !
मित्रता एक ऐसी रौशनी होती है, जो जीवन के अँधेरों में उजाला लाती है। – जगदीश चंद्र बोस
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
अपने से नज़दीकिया बनाकर रखनाक्योकि दूरिया बोहोत तकलीफ देता है।
आप हमारे कितने पास हो, आप हमारे लिए कितने खास हो, काश आपको भी ये एहसास हो, आपकी यादो में हम भी खास हो.
ना जाने क्यों तुझसे मिलकर तेरा बिछड़ना याद आता है, जब भी पुरानी बाते यादें आती है तो रोना आता है।
न गिला है कोई हालात से ,न शिकायत किसी की ज़ात से ,खुद ही सारे वर्क जुदा हो रहे है ,मेरी ज़िन्दगी की किताब से …
बड़े अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्तेअनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते हैंमिलने की ख़ुशी दे या न दे बिछड़ने केगम जरुर दे जाते हैं
दोस्ती पैसे की तरह होती है, ये कमानी तो आसान है लेकिन सम्भालनि बेहद मुश्किल।
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे..!!
मै तुझे बार बार इसलिए समझता हूँ तुझे टुटा हुआ देखकर मै खुद भी टूट जाता हूँ
दोस्त भी कितने कमाल की होते है,कोई दूर हो तो भी पास लगता है,मन की हर एक बात को राज रखता है,इसीलिए दोस्तों का साथ अच्छा लगता है।
ये दिन यू ही गुज़र जायँगे।हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे।आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से।एक दिन ये पल याद आयगे।
शायरी उसी के लबों🗣 पर सजती है साहिब;जिसकी आँखों में इश्क रोता😫 हो!😔
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के,किसी को धोखा ना दो अपना बना के।कर लो याद जब तक हम जिंदा है,फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के।
दोस्ती एक ऐसी प्रकृति होती है, जो जीवन में सुख-दुख के समय भी साथ नहीं छोड़ती। – गोस्वामी तुलसीदास
तुम बदले तो हम भी कहाँ पुराने से रहे तुम आने से रहे तो हम भी बुलाने से रहे
मांगी थी दुआ रब से,यार तेरी दोस्ती के सिवाय कोई बन्दगी ना मिले।अगले जन्म में तुमसा ही यार मिले,या फिर दुबारा इंसान जन्म ही ना मिले।
अगर मैं दिल हूं तो तुम धड़कन हो,मैं चांद हूं तो तुम सितारे हो,मैं धरती हूं तो तुम आसमान हो,ए दोस्त तुम मेरे लिए खुदा की दुआ हो।
तुमने भले ही दूर जाने का फैसला कर लिया होमगर मुझे अपने दिल से मत निकलना कभी।
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है, यादों में भी गम की परछाई मिलती है, जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की, उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है !
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमकों,हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है।