Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi : बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा,बिछड़े इस रफ़्तार से मानो, मैं आसमान और वो टूट ता तारा. मैं हर उस पल टूट कर बिछड़ जाती हु,तेरा यूँ बिछड़ जाना,और फिर तेरा मुझे भुला देना.
इश्क के सहारे जिया नहीं करते,गम के प्यालों को पिया नहीं करते।कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते।
जीने की उसने हमें नयी अदा दी है,खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
कभी घमंड ना करना अपनी मोहब्बत पे, तुम से बेहतर मिलने पर तुम ठकरा दिए जाओगे
. ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती, दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त…मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले।
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में, कि हम ये जमाना ही भूल गये,
जाने क्यों लोग बदल जाते है,जाने क्यों मीठे रिश्ते कड़वे हो जाते है,जाने क्यों अनजान लोग दोस्त बनकर,जीवन भर साथ निभाते है।
वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।
एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है।
फूलो से क्या दोस्ती करते हो,फूल तो मुरझा जाते है, अगर दोस्ती करनी है तो कॅंटो से करो,क् यूकी वो चुभ कर भी याद आते है।
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की..!!
हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं, दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,दोस्तों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
मेरे दोस्त भी इतने वफादार हैं मैं न याद करूँ तो कमीने वो भी नहीं याद करते
कुछ कहते हैं की दोस्ती प्यार है,कुछ कहते हैं की दोस्ती जिंदगी है,हम कहते हैं की दोस्ती तो दोस्ती है,जिस से बढ़ कर ना प्यार है ना जिंदगी है।
अपनों को भी बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने होते हैं…!!! और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती…!!!
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये, लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
आप तो जिंदगी भर साथ निभाने की बात करते थे और अब तो आपको देखना भी नसीब नहीं होता।
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि,अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती..!!
पकड़ कर आसरा दीवार के एक कोने का, सोचता हूँ क्या तुझे भी फ़र्क़ पड़ता होगा मेरे होने ना होने का।
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं, अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है….पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है…#life
कितना फासला था हमारे दरमियान, उन्हें हमारा मिलना ज़रूरी नहीं था, हमें हमारा बिछड़ना मंज़ूर नहीं था।
दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं,दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं,तुम्हे फूल का ज़ख्म भी न आने पाए,अल्लाह से रोज बस ये ही दुआ करते है..!!
हसी की वजा तुम्हीं से मिलती हैआलम में राहत तुम्हीं से मिलती हैरूठना मत कभी हमसे ए दोस्तोंहमे जीने की चाहत सिर्फ तुम्ही से मिलती है
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
चाहे भाड़ में जाए ये दुनिया सारी,पर कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी।
जब तेरी याद आती है दिल में गमों की बिजली सी कौंध जाती है। में टूट कर भी खामोश रहता हूँ मेरे दिल की खनक दूर ताक जाती है।
अगर प्यार करना हो तो तन्हाइयो से करनाक्योकि बिछड़ जाने के बाद बस वही साथ देती है।
“भीगी भीगी सी ये जो मेरी लिखावट है,स्याही में थोड़ी सी, मेरे अश्कों की मिलावट है !!”#sad
जो समझ सके दूसरे का दर्द !!उसे ही इंसान लिखना है
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
वक्त के पन्ने पलटकर, फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है, कभी मुशाकराते थे सभी दोस्त मिलकर, अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है….
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,मिट जाते हैं कितनो के गम।मैसेज इसलिये भेजते है हम,ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम।
एक दुरिया ही है जो हमें सिखाती हैकी नज़दीकिया क्या होती है।
आपकी नज़रो से दूर चले जाएंगेफिर वापस लौटकर ना आएंगेअब और गम हम नहीं सह सकतेकिसी और को दिल में नहीं बसायेंगे।
आप से दूर हम रह नहीं सकतेऔर जुदाई आप से सह नहीं सक्तअब और नहीं रहा जाता आपके बेगैरदिल की बातें और किसी से कह नहीं सकते।
यूँ खाली पलकें झुकादेने से नींद नही आतीसोते वही लोग हैजिनके पास किसी की यादें नही होती
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,हम किसी का दिल दुखाया नही करते,आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते..!!
मै दोस्ती का फर्ज़ निभाना चाहता हूं,रिश्ते की गहराई आजमाना चाहता हूं,जो बारिश की बूंदों में मेरे आंसू पहचान ले,एक दोस्त ऐसा बनाना चाहता हूं।।
इक अजीब सी बेताबी है तेरे बिन, रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता।
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है, रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
दोस्ती रूह से जुड़ा हुआ रिश्ता है जनाब मुलाकातें कम होने से दोस्ती कम नहीं होती
उसने मेहंदी लगा राखी थी,हमने उसकी डोली उठा रखी थी,हमको पता था की वो बेवफा निकलेगी,इसीलिए हमने उसकी बेहेन व् पता रखी थी.
पीछे मुढ़ कर तुझे देखना तो चाहते थे पर तेरी बात याद आ गई की तू मुझे देखना भी नहीं चाहता।
कुछ वक्त का इंतजार मिला मुझको,जिंदगी से बढ़कर यार मिला मुझको,ना रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको।
यही तो ज़माने का उसूल है जरुरत हो तो खुदा वरना बंदा फ़िज़ूल है
बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुरा मान गए ,आईना सामने आया तो बुरा मान गए !उनकी हर रात गुज़रती है दिवाली की तरह ,हमने एक दीप जलाया तो बुरा मान गए !#sad
जिस दिन उस पर दिल आया था उस दिन मौत आ जाती तो ज़्यादा अच्छा था
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे, हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
एक दोस्त ही है जो हर वक्त साथ देता है
नसीब तो देखो दुरी भी उनसे मिलीजिनके करीब रहने की हमारी आदत थी।
ज़िंदगी में चाहे कैसे ही पल हो वो जीने ही होते है,दुनिया में चाहे कितने ही Gentlemanहो,लेकिन उनके दोस्तों के लिए वो भी कमीने ही होते है.
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया!
कितने अजीब होते है ये मोहब्बत के रिवाज़ भी लोग आप से तुम , तुम से जान और जान से अनजान बन जा
कल तक हमसे बात किये बिना, जिसे नींद तक नहीं आती थी, आज हमसे बात करने का, वक्त नहीं उसके पास !!
दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे, आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे, ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन …….. जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे।
जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदि हो जाये तो इन्हे आज़ाद कर देना चाहिए
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,दिल में अपने ना कोई सवाल रखना।देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।
मोहब्बत करनी हो तो दूरियो से करना क्योकिनज़दीकिया हर किसी को नसीब नहीं।
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,जीवन के वो हसीं पल मिल जाये।चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
जो कोई समझ न सके वो बात है हम,जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम..!!
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है..!!
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप।आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप।
वक़्त चाहे कितना भी बदल जाए,पर मेरी मोहब्बत तेरी लिए कभी नही बदलेगी..Waqt chahe kitna bhi badal jaye,Par meri mohabbat tere liye kabhi nahi badlegi…
बिगड़ी हुई ज़िंदगी की बस इतनी सी कहानी है,कुछ तो था में पहले से ही कमीना,बाकी मेरे दोस्तों की मेहरबानी है।
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है, आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
रोने की वजह भी न थी, न हंसने का बहाना था, क्यों हो गए हम इतने बडे, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था!
पक्की दोस्ती वही है जिसमें दोस्त आपके गिरने पर उठाए जरूर लेकिन हंसने के बाद।
जहाँ धूप है, वहाँ छांव भी होगी, मेरी हर खुशी, तेरी कामयाबी से होगी, कभी आजमा के देख लेना, तेरे लिए मेरे दोस्त, हर खुशी कुर्बान होगी।
कितने खुबसूरत थे बचपन के वो दिन, सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी