Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi : बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा,बिछड़े इस रफ़्तार से मानो, मैं आसमान और वो टूट ता तारा. मैं हर उस पल टूट कर बिछड़ जाती हु,तेरा यूँ बिछड़ जाना,और फिर तेरा मुझे भुला देना.
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते।खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
रहमत बरसाई है खुदा ने,जिंदगी के सारे गम चुरा लिए तुमने,खुशियों से भर दिया मेरी जिंदगी का हर पल,ऐसी दोस्ती निभाई है तुमने।
दोस्ती का जो रिश्ता होता है, उसे तोड़ना मुश्किल होता है।
जरूरी नहीं के लड़कियां ही दिल तोड़ती हैं, कुछ अच्छे दोस्त भी दिल तोड़ देते हैं।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया,कर्ज़दार हूं मैं उस खुदा का जिसने,मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया।🥰
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
दोस्त वह नहीं जो मिट जाएरास्तों की तरह कट जाएदोस्तों वह प्यारा एहसास हैजिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
हम आज भी शतरंज नहीं खेलते क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें नहीं आता.
मित्रता एक ऐसा आभास होता है, जो हमें जीवन के समुद्र से उतारने में मदद करता है। – सुधा चन्द्रन
हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है , और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है!
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
हाथ मिला लेते है हम रखिबों से अक्सरछु लेना किसी को दोस्ती नहीं कहते जनाब
वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र,क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।
आपकी फ्रेडशिप हमारी सुरूर का नाज है,आप सरीके दोस्त पे हमे यकीन है।चाहे कुछ भी हो जाए फ्रेडशिप,वैसी ही रहेगी जैसी आज है।
“वह मौत भी कितनी सुहानी होगी,जो यारो की यारी में आनी होगी,खुदा करे हम पहले मर जाएं,क्योंकि यारो के लिए जन्नत भी तो सजा नहीं होगी।”Dosti Shayri
वादे भी दोस्त ने क्या खूब निभाएज़ख्म मुफ्त में और दर्द तोहफे में भिजवायेइस से बढ़कर वफ़ा की मिसाल क्या होगीमौत से पहले ही दोस्त कफन ले आये
अपनों को भी बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने होते हैं…!!! और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती…!!!
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा, उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है, जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त,मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले..!!
हम परवाह करते है यारा तुम्हारी, ऐसी बहुत ही खास है दोस्ती हमारी।
मिलना बिछड़ना जिंदगी का खेल है, हमारी दोस्ती का पुराना यही मेल है।
गुस्सा होकर भी केअर करना,यही तो होता हैं सच्चा प्यार..Gussa hokar bhi care karna,Yahi toh hota hain saccha pyaar..
मित्रता एक ऐसा संबंध होता है, जो जीवन में जीने का मजा देता है। – सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देख लो,बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,जितनी बार दिल करे आग लगा कर देख लो।
कुछ पल बिताया करो Friends के साथ,हर चीज नहीं मिलती Facebook या Instagram के पास..!!
औरो के लिए चाहे कुछ भी, लेकिन मेरे लिए तो हसीन तोफा है खुदा का…!!!
दोस्ती का रिश्ता ज़िन्दगी का सबसे अमूल्य तोहफ़ा है, जो हमेशा साथ रहता है।
बड़ी मिन्त्तो से मिलता है तेरा जैसा दोस्त,जो हर सुख दुःख में साथ रहता है,हर राह में साथ खड़ा होता है,सलाम है तेरी दोस्ती को।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती हैदोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैदोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैपर अगर दोस्ती अपने जैसी होतो इतिहास बनाती है.
गलती बस एक ही हुई मुझसे ज़िंदगी में.. जिसने मुड़कर भी ना देखा, मैंने उसका इंतज़ार किया
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटों में भी खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.
जिन लोगों में लज्जा का गुण न हो,जो किसी भी गलत कार्य को करने में संकोच न करें।और जो लज्जा हीन हो,उनसे मित्रता नहीं करनी चाहिए।
दोस्त एक ज़िन्दगी की दौड़ में साथ है, जैसे दाल के साथ भात है, ओर जो भी हो सच्चा दोस्त, वो हर मुसीबत में आपके साथ है।
अगर जाना ही था तो, मेरे इतना करीब क्यूँ आये !😒
“एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना, अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है।” — Friendship Quotes
एक शख्स जो इतना सताता है सुकून भी न जाने क्यों उसी के पास आता है
दोस्ती एक ऐसी खुशी होती है, जो आपको जीवन के सभी मुश्किल समयों से निकाल निकाल कर हमेशा साथ रहती है। – अहमद फ़राज़
दोस्ती का रंग सदैव भरा रहता है, चाहे दोस्त कितनी भी दूर हो, उसकी यादें हमेशा रहती हैं।
मोहब्बत की है तुम से, बेफिक्र रहो, नाराज़गी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नहीं होंगी
हमसे दोस्ती निभाते रहना, हर मोड़ पर आजमाते रहना,लेकिन दूर कभी मत जाना, चाहे सारी उम्र भर सताते रहना..!!
जो साथ रहकर भी साथ न हो वो दूर ही रहे तो अच्छा है
ये कह कर मुझे मेरे दुश्मन हँसता छोड़ गए,तेरे दोस्त काफी हैं तुझे रुलाने के लिए।
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा, तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ, वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है.
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें, हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।
दोस्ती एक ऐसा संगीत होता है, जो आपकी जिंदगी में सुख और समृद्धि का संगीत बनता है। – उमेश चंद्र तिवारी
मुस्कुराया करो इसलिए नहीं कि आपके पास मुस्कुराने का कारण है,इसलिए कि किसी को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओ से..!!
इतना भी न रूठो मेरे यार की .. मेरे दोस्त मेरा भी दिल टूट जाये,
जिंदगी के वो पल,मुझे अक्सर रुला जाते हैं।बिछड़े हुए दोस्त,जब यादों में लौट आते हैं।
मैंने तो समझा थाके मिल कर दास्तान पूरी हुई,वो बिछड़ कर औरभी लम्बी कहानी कर गए.
हमसे रिश्ता बनाये रखना हम वहाँ काम आते है जहाँ सब साथ छोड़ जाते है
किताब पर लिखा है नाम तेरा होगा,पोस्टर पर छपी हर तस्वीर तुम्हारी होगी,बस दुआओं में याद रखना है ए दोस्त,आखिरी सांस तक ये दोस्ती हमारी होगी।
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता, सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता, दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में, लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता.
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में, सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में, एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त।न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है,वक़्त को मरहम बनाना सीख लो।हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल,दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा, बिछड़े इस रफ़्तार से, मैं आसमान और वो टूटा तारा सा था।
दोस्ती कोई खोज नही होती, दोस्ती हर किसी से रोज नही होती…!!!
“तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।” — Friendship Quotes
टीचर सोचते थे उन्होंने सजा दिया है हमेंपर वह तो हमें ही पता है कि उस सजा में भी कितना मजा होता था
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई, ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है.
ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दोस्ती की बातें अनमोल होती हैं, जो दिल में बसती हैं और यादों में मुस्कुराती हैं।
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैंअपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैंजब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा सेतो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं
उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी
दोस्ती तो झोंका है एक हवा का, दोस्ती तो नाम है एक वफ़ा का…!!!
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है..!
दोस्त वो नहीं होता जो तकलीफ भरी यादें दे जाए । दोस्त तो वो है जो तकलीफ के वक्त हाथ दे जाए ।
दोस्ती एक ऐसी मीठी खुशबू है, जो जीवन में खुशियों को घोल देती है।