1932+ Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi | अपनों से बिछड़ने की शायरी

Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi , अपनों से बिछड़ने की शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 26, 2023 Post Updated at: January 18, 2025

Dost Se Bichadne Ki Shayari In Hindi : बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा,बिछड़े इस रफ़्तार से मानो, मैं आसमान और वो टूट ता तारा. मैं हर उस पल टूट कर बिछड़ जाती हु,तेरा यूँ बिछड़ जाना,और फिर तेरा मुझे भुला देना.

तेरी यादों में खोए रहते हैं,इस दुनिया से एक दूरी सी लगती है।हो सके तो लौट आ ए दोस्त,तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है।

जिंदगी में कुछ दोस्त बन गये,कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये।कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये,पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये।

दोस्ती का सफर अनजान होता है, जब तक साथ हो तब तक मुश्किलें कम होती हैं।

दोस्त तेरी दोस्ती खुशियों की सौगात है,तेरा मेरा जिंदगी भर का साथ है,ये दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है, सितारों की जरूरत आसमान को होती है, आप हमें भूल न जाना, क्योंकी दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है.

यूँ खाली पलकें झुकादेने से नींद नही आतीसोते वही लोग हैजिनके पास किसी की यादें नही होती

आपकी नज़रो से दूर चले जाएंगेफिर वापस लौटकर ना आएंगेअब और गम हम नहीं सह सकतेकिसी और को दिल में नहीं बसायेंगे।

छोटे से दिल में गम बहुत है,जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं।मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमकों,हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है।

एक शब्द है अभी मिले है,जो पुराने दोस्तों के लिए,,अभी तक वहाँ नही हैं।

नकली दोस्तों को असली कारणों से छोड़ा जाता है, नकली कारणों से असली दोस्तों को नहीं।

वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो, वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,

“कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है, सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।” — Friendship Quotes

सच्चा दोस्त वो है,जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है.

यह सफ़र दोस्ती का कभी खत्म न होगा,दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा,दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा।

कभी कभी दूर होना पड़ता हैमोहब्बत की गहराईयो को मापने के लिए।

दोस्त वह नहीं जो मिट जाएरास्तों की तरह कट जाएदोस्तों वह प्यारा एहसास हैजिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए

♥ शिवभक्त🧘‍♂:दोस्ती मोहताज़ हो सकती है दो-शख्स कीपर इश्क़..इश्क़ तो एकतरफ़ा ही काफी हैजनाब …✒ imAj

यूं असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनिया पर,सलाम भी करो तो लोग समझते है कि जरूर कोई काम होगा..!!

“सवाल पानी का नही प्यास का है सवाल मौत का नही साँसो का है दोस्त तो बहुत है दुनिया में मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है।”

तकलीफ़ तो बहुत हुयी, तुमसे दूर हो जाने पर, मै बंद कमरे मे खूब रोया, तुमसे बिछड़ जाने पर।

दोस्त नहीं पहली आस हो तुम,रिश्तो में नहीं विश्वास में हो तुम,प्यार भरे दिन की शुरुआत में हो तुम।

लंबी है मंजिल दूर है किनाराये दोस्त क्यों नहीं अता आज कलSMS तुम्हारा। ……भूल गए हमे या मिल गएतुम्हे कोई हमसे भी कोई प्यारा

दोस्ती की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,लगता है खुल के जिए ज़माना हो गया,काश कहीं मिल जाये वह काफिला दोस्तों का,अपनों से बिछड़े ज़माना हो गया.🤝🤝

मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नही जाती,हमसफर मिलने से दोस्ती मिटाई नही जाती,दोस्त की कमी हर पल रहती है यार,दूरियों से दोस्ती छुपाई नही जाती…

बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी, अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है।

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी, दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.

एक महबूब लापरवाह,एक मोहब्बत बेपनाह,दोनों काफी हैं सुकून बर्बाद करने को..!#sad #life

ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये, तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है.

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,वजन होता है लेकिन बोझ नही होती।

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो.

सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब…।।आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।

हम से बिछडोगे तो एहसास होगा तुम्हें, हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे..!!

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं, पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है, कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे..Alfaz toh jamane ke liye hain,Tumhe toh hum apne dil ki dhadkane sunayenge..

ऐ दोस्त यूँ तो हम तेरी हसरत को क्या कहें,लेकिन ये ज़िंदगी भी कोई ज़िंदगी नहीं।

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगीमुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे…!!”

इत्तेफ़ाक़ भी अजीब होता है,अय्याज मिलते है उसी से, जिनसे बिछड़ना होता है.अपनों की याद शायरी

अपने से नज़दीकिया बनाकर रखनाक्योकि दूरिया बोहोत तकलीफ देता है।

ज्यादा कुछ नहीं बस EK ऐसा दोस्त हो जो, जेब का वजन देख कर ना बदले…

दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं..!!

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ, आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ, खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे, कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।

“दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।”

कोई दौलत पर नाज़ करते हैं, कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं, जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो, वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।

“भरोसा नहीं है क्या मुझपे” ये लाइन बोलकर पता नहीं कितने लोग धोखा दे देते है

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकरबाते रह जाती है कहानी बनकरपर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैकभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर

चाहे भाड़ में जाए ये दुनिया सारी,पर कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी।

लोग डरते हैं दुश्मनी से तेरी,हम तेरी दोस्ती से डरते हैं।

सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे, रोना भी जरूरी  होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।

लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता, शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते।आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।

हँस के फ़रमाते हैं, वो देख के हालत मेरी;क्यूँ तुम आसान समझते थे, मोहब्बत मेरी!#sad

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है, जिसे हम तोड़ भी नही सकते, और अकेला छोड़ भी नही सकते, अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा, और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

किसी के दूर चले जाने सेमोहब्बत कुम नहीं होतीदिल में भी वही रहता है औरमोहब्बत में भी वही।

दोस्ती मेरी सच्चाई है, दोस्तों के बिना ना जीने की कसम खायी है, क्या पा लिया हमने इस दुनिया में, आज ही हुयी हमारे बीच छोटी सी लड़ाई है।

तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके,कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी,और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके।

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है, किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है, ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।

दोस्ती व्यापार से नहीं दिल से करो,आप का नाम चाहे कितना भी ऊँचा हो,लेकिन कदम हमेशा दोस्तों के साथ मिला के चलो।

हर तरीका आज़मा चुका हूँ तुम्हें मनाने का, कहाँ से सीख के आये हो ये अंदाज रूठ जाने का

सुदामा ने कृष्ण से पूछा “दोस्ती ” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ ”मतलब ” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !

अगर तेरी दोस्ती बिकी तो पहले खरीददार हम ही होंगे तुझे खबर भी ना होगी तेरी कीमत पर तुझे पाकर सबसे अमीर भी हम होंगे

मेरी हर पहेली का राज हो तुम,सुबह का पहला का आगाज हो तुम,ए-दोस्त तुम पूरी जिंदगी हो मेरी।

सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,क्योंकि मेरे पास तुम जैसा और कोई नही..Suno tum apna khyaal rakha karo,Kyuki mere paas tum jaisa aur koi nahi..

इश्क़ की अपनी ही बचकानी ज़िद होती है चुप करवाने के लिए भी वही चाहिए जो रुलाकर गया है

Ⓢⓐⓣⓘⓢⓗ Ⓑⓐⓑⓐ:कल हो तो आज जैसा…महल हो ताज जैसा…फूल हो तो गुलाब जैसा…और दोस्त हो तो oh.. Hello. मेरे जैसा…😊😊

उसने मेहंदी लगा राखी थी, हमने उसकी डोली उठा रखी थी, हमको पता था की वो बेवफा निकलेगी, इसीलिए हमने उसकी बेहेन व् पता रखी थी.

कोई क्या लगाएगा मेरे बरदास करने का अंदाजा,मैने मर जाने जैसा वक्त जी के गुजारा है…!

साथ जी नहीं पाओगे हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली,जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले।

Athar:दोस्त बहुत जरूरी है इस सफर-ए-जिंदगी में,रात में साथ चाय पीने महबूब नहीं आते…

मशवरा तो खूब देते हो की खुश रहा करो कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो

Recent Posts