109+ Dost Dost Na Raha Shayari In Hindi | दोस्त दोस्त ना रहा, प्यार प्यार ना रहा

Dost Dost Na Raha Shayari In Hindi , दोस्त दोस्त ना रहा, प्यार प्यार ना रहा
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: August 21, 2024

Dost Dost Na Raha Shayari In Hindi : मेरे पास कमीनो की फ़ौज है तभी तो ज़िन्दगी में मौज है नशा कोई और होता तो छूट जाता लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी

वो दोस्त ही क्या जिसको भाई का दर्ज़ा न दिया जाए

अच्छे दोस्त वो चमकते तारे हैं जो अँधेरी रात में चमक कर उजाला करते हैं।

दोस्त आसमान के चमकते तारों की तरह हैं, वो हर बार आपको दीखते नहीं पर होते जरूर हैं।

ख़ुशी आपकी कोई चुरा न पाए, कभी कोई आपको रुला न पाए, खुशिया का ऐसा दीप जले जिंदगी में, की कोई भी उसे बुझा न पाए । । good morning friend…

दोस्ती हो तो चन्दन की तरह हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए

सबसे महंगा उपहार जो आपको ज़िन्दगी में मिल सकता है, वो है ईमानदार दोस्त।

दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते दोस्तों एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना

मेरा दोस्त बनने के लिए तुम्हें पागल होने की जरूरत नहीं, मैं खुद तुम्हें पागल बना दूंगा। Happy Friendship Day.

ए दोस्त हम हर पल तुम्हे दिल से याद किया करते हैं, रहो हमेशा खुशहाल तुम बस यही God से फ़रियाद किया करते हैं। सुप्रभात दोस्त,,,

दोस्त से दूर हो कर हम जायेंगे कहा, आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा, दिल को कैसे भी संभाल लेंगे, पर आँखों के आंसू हम छुपायेंगे कहा || Good morning dost…

हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा

दोस्त पर जान देना इतना मुश्किल नहीं जितना मुश्किल उस दोस्त को ढूंढ़ना है, जिस पर जान दी जा सके

खुदा ने कहा दोस्ती न कर एक दिन पछताएगा मैंने कहा नीचे आकर दोस्तों से मिल फिर ऊपर नहीं जाएगा

Sachi Dosti Status in Hindi: एक सच्चा दोस्त हज़ारों रिश्तेदारों से बेहतर है

फूल भी खिलने लगे है, चहचहाने लगी है चिड़िया भी, जाग जाओ मेरे दोस्त, यह सुबह तुन्हें जगाने आई है || सुप्रभात दोस्त,,,

असली दोस्त हमेशा आपके साथ रहेंगे, यहां तक कि ऐसे समय में भी जब आप उन्हें जाने के लिए कह देते हैं।

हंसना हँसाना ये कौशिष है मेरी, सब को खुश रखना ये चाहत है मेरी, दोस्त याद करे या ना करे, हर किसी को याद करना आदत है मेरी । । गुड मोर्निंग दोस्त….

बिगड़ी हुई है ज़िन्दगी बस इतनी सी कहानी है कुछ तो हम पहले से ही बिगड़े थे बाकि दोस्तों की मेहरबानी है

मेरी ज़िन्दगी में गिने चुने दोस्तों से ही रिश्ते हैं, लेकिन सब के सब फ़रिश्ते हैं।

दोस्ती में हम उस दुनिया की सैर करते हैं जिसे हमने उस दोस्त के आने से पहले देखा ही नहीं होता।

सुबह का उजाला सदाय आपके साथ हो, हर रोज, हर घडी आपके लिए खास हो, दिलसे दुआ निकलती है आपके लिए, ढेर सारी खुशिया आपके पास हो । । सुप्रभात दोस्त…

जब हमें जिंदगी में अच्छे और सच्चे दोस्त मिलते हैं, असली रोमांच तभी शुरू होता है।

दोस्त वो है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाए।

यारी के बिना ज़िन्दगी प्यारी नहीं लगती

एक सच्चा दोस्त आपकी कमजोरियों को जानता जरूर है लेकिन आपको आपकी ताकत ही दिखाता है।

कहते हैं के दिल की बात किसी को बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने हैं आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती

LIFE में हम कभी दोस्त खोते नहीं हैं, हम केवल यही सीखते हैं कि सच्चे कौन हैं।

शरीफ दोस्तों को बिगड़ना भी एक कला होती है

नकली दोस्तों को असली कारणों से छोड़ा जाता है, नकली कारणों से असली दोस्तों को नहीं।

अच्छे दोस्तों को जितना मुश्किल ढूंढना है उतना ही मुश्किल उन्हें भूलना है।

ज़िन्दगी के एहम जरूरतों में से एक है सच्चा दोस्त।

पक्की दोस्ती वही है जिसमें दोस्त आपके गिरने पर उठाए जरूर लेकिन हंसने के बाद।

अकेला चलना पड़ता हैं इस दुनिया में कामयाबी के लिए… अक्सर काफिला, दोस्त और दुश्मन कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!! सुप्रभात दोस्त,,,

सच्चा दोस्त वो होता है जो तब आपसे प्यार करता है जब आप खुद से प्यार करना भूल जाते हैं।

जिंदगी ने सवाल बदल डाले है, वक्त ने हालात बदल डाले है, हम तो अब भी वही है, जैसे कल थे, बस लोगो ने अपने जस्बात बदल डाले है। good morning friend…

अपने दोस्त को कभी अकेला मत रहने दो, उसे परेशान करते रहो।

दोस्ती तो झोखा है हवा का, दोस्ती तो एक नाम है वफा का, औरो के लिए कुछ भी हो चाहे, मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तौफा है खुदा का । । सुप्रभात दोस्त…

New Dosti Status in Hindi: दुश्मनो का खौफ नहीं हमको हम दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं

ज़िन्दगी के मस्ती वाले दिन तो सिर्फ दोस्तों के साथ ही होते हैं

दौलत नही, शोहरत नही, ना वाह चाहिये.. “कैसे हो” बस दो शब्द की परवाह चाहिये !!! good morning friend,,,

कुछ दोस्त दोस्त नहीं सरदर्द होते हैं

सच्चे दोस्त वो हैं जो हेल्प करने से पहले दुनिया भर की गालियां निकालते हैं

दोस्ती का मतलब ये नहीं कि आपको किसी को लम्बे समय से जानते हो बल्कि Friendship वहां है जिसने कभी आपका साथ नहीं छोड़ा।

सौ नकली दोस्तों से एक सच्चा दोस्त अच्छा।

ज़िन्दगी भर एक बात याद रखना, दोस्ती में हमेशा नियत साफ़ रखना।

हमारा सबसे प्यारा दोस्त वही होता है जिसके लिए घर वाले बोले इसके साथ दोबारा दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे

Friendship का मतलब किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ़ना है जो आपकी तरह ही Crazy हो।

अगर आपको ज़िन्दगी में Friendship का तोहफा मिला है तो आप खुशनसीब हो।

ज़िन्दगी का सबसे अनमोल उपहार सच्ची दोस्ती होती है, किस्मत वालों को ही ये मिलती है।

वक़्त और हालात के साथ शोक बदलो दोस्ती नहीं

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते न किसी के क़दमों में और न किसी की नज़रों में

लोग कहते है, दोस्ती नशा बन जाती है, पर हम कहते है आपसे, दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो, तब दोस्ती ही जीने की असली वजह बन जाती है । । good morning fraind…

कभी कभी मैं सोचता हूँ कि अगर मेरे दोस्त न होते तो मेरा क्या होता।

जरूरी नहीं के लड़कियां ही दिल तोड़ती हैं, कुछ अच्छे दोस्त भी दिल तोड़ देते हैं।

दोस्ती बड़ी नहीं होती दोस्ती निभाने वाले बड़े होते हैं जनाब

सच्चा दोस्त वही है जो पहले ही आंसू को देख लेता है, दूसरे को पोछता है और तीसरे को आने ही नहीं देता।

मेरे दोस्त भी इतने वफादार हैं मैं न याद करूँ तो कमीने वो भी नहीं याद करते

अच्छे दोस्त का रूठना गर्लफ्रेंड रूठने से ज्यादा दर्द देता है।

हम आज भी शतरंज नहीं खेलते क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें नहीं आता.

सच्ची दोस्ती हो तो वो टूटने के बाद एक दिन फिर से हो जाती है

सच्चा दोस्त वो है जो उस वक़्त आपकी ज़िन्दगी में आता है जब सब छोड़ कर चले जाते हैं।

क्या हुआ जो मेरे दोस्त कम हैं लेकिन जितने भी हैं परमाणु बम हैं

जितनी ज्यादा एक दुसरे की बेइजत्ती उतनी पक्की दोस्ती

ए रब मेरी भी बस एक ही प्रार्थना है की, में रहू या ना रहूं मेरी दोस्त को सलामत रखना। good morning friend,,,

भगवान ने हमें दोस्त बनाया, क्योंकि वो जानते थे एक माँ हम दोनों को संभाल नहीं सकती।

मेरे फ्रेंड्स भी कुरकुरे जैसे हैं टेढ़े हैं पर मेरे हैं

सच्चा दोस्त आपकी पीठ पीछे भी आपके लिए अच्छी बात ही करता है।

जो तू चाहे वह तू पा सके, मस्त रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, सफल हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो || good morning friend,,,

दुनियादारी के मामले में थोड़े हम कच्चे हैं पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं

जब हमें खुद पर भरोसा नहीं होता तब एक दोस्त ही होता है जो हम पर भरोसा करता है।

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे तुम जैसे कमीने दोस्त न हो

जब दोस्त तरक्की करे तो कहना वो मेरा दोस्त है जब मुसीबत में हो तो कहना मैं उसका दोस्त हूँ

Recent Posts